ITI

ऊर्जा के स्थानांतरण से क्या निष्कर्ष प्राप्त किए जा सकते हैं?

ऊर्जा के स्थानांतरण से क्या निष्कर्ष प्राप्त किए जा सकते हैं ?

आहार श्रृंखला में उत्पादक से उपभोक्ता तक ऊर्जा का स्थानांतरण होता है। इस ऊर्जा स्थानांतरण से निम्नलिखित परिणाम प्राप्त होते हैं
(1) ऊर्जा एक रूप से दूसरे रूप में रूपांतरित हो जाती है। प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा को पौधे रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं। केवल पौधे ही ऊर्जा को एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित करते हैं, इसीलिए इन्हें परिवर्तक कहा जाता है।
(2) आहार श्रृंखला में किसी पोषण रीति से अगली पोषण रीति तक ऊर्जा के स्थानांतरण से ऊर्जा में लगातार कमी आती रहती है। कुछ ऊर्जा पोषण रीति के प्रत्येक स्तर पर जीव अपनी वृद्धि के लिए उपयोग करते हैं तथा कुछ ऊष्मा के रूप में मुक्त हो जाती है।
(3) पोषण रीति के प्रत्येक अगले चरण के लिए उपलब्ध ऊर्जा की मात्रा उत्पादक स्तर पर उपलब्ध ऊर्जा की मात्रा में क्रमशः कम होती रहती है।

हमारे पर्यावरण के बारे में सवाल और जवाब

प्रश्न 29. कौन-से रसायन ओजोन छिद्र के लिए प्रमुख कारण बने हुए हैं?
उत्तर- (i) एयरोसोल दहन
(ii) आधुनिक अग्निशामक
(iii) नाभिकीय विस्फोट
(iv) हैलोजन ।
(v) सल्फेट एयरोसोल
(vi) CFCs (क्लोरोफ्लोरो कार्बन), CBC (क्लोरो ब्रोमो कार्बन आदि जिनका प्रशीतकों में उपयोग किया जाता है।

 प्रश्न . रेलगाडियों में चाय/कॉफी जैसे पेय पदार्थों को अब प्रायः मिट्टी के कुल्हड़ों और कागज़ के । डिस्पोजेबल कपों में दिया जाता है ? इनके दूरगामी दुष्परिणाम क्या हैं ?
उत्तर- रेलगाडियों में चाय/कॉफी जैसे पेय पदार्थ मिट्टी के बने कुल्हड़ों में बेचे जाते हैं। ऐसा दो कारणों से किया जाता है-स्वच्छता और सुविधा। लेकिन कुल्हड़ बनाने के लिए प्रायः उपजाऊ मिट्टी का उपयोग किया जाता है जो कृषि क्षेत्र के लिए बहुत हानिकारक कार्य है। जब यही कार्य कागज के बने डिस्पोजेबल कपों में किया जाता है तब यात्री इन कपों का उपयोग करने के पश्चात् फेंक देते हैं। इसलिए पुनः चक्रण के लिए इनको इकट्ठा करना सरल काम नहीं है। कागज़ के कप बनाने के लिए पेड़ों को काटना पड़ता है जिससे पर्यावरण को बहुत हानि पहुँचती है।

प्रश्न  . ऐसे दो पदार्थों के नाम लिखिए जिनका पुनः चक्रण किया जाता है।
उत्तर- प्लास्टिक एवं कागज़ ऐसे दो पदार्थ हैं जिनका पुनः चक्रण किया जाता है।

प्रश्न  . पदार्थों के चक्रण में अपघटकों की भूमिका संक्षेप में बताइए।
उत्तर– जीव-मंडल के सभी जैव-जीवों को पोषण के आधार पर उत्पादक, उपभोक्ता तथा अपघटक के रूप में बांटा गया है। अपघटक सूक्ष्म जीव हैं जिनमें जीवाणु तथा फंगस या कवक प्रमुख हैं। ये मृतक पौधों एवं जंतु शरीरों के अपघटन में सहायता करते हैं। ये परपोषी जीव हैं।

पौधों द्वारा मिट्टी से पानी के साथ खनिज प्राप्त किए जाते हैं तथा वायु से CO, प्राप्त की जाती है जिसका उपयोग प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में होता है। मुख्य तत्त्व या पदार्थ जो इस प्रक्रिया में भाग लेते हैं वे C, N, 0, S तथा P हैं। ये पदार्थ उत्पादक स्तर के पश्चात् दूसरे स्तरों में चले जाते हैं। अपघटकों की सहायता से पौधों तथा जंतुओं के मृत शरीर को अपघटित किए जाने पर ये पदार्थ फिर पोषक भंडार से मुक्त कर दिए जाते हैं। पौधों द्वारा अवशोषित किए। जाने पर ये तत्व फिर परिवहन में आ जाते हैं।

प्रश्न . प्लास्टिक पर किन भौतिक प्रक्रमों का प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर-ऊष्मा और दाब का प्रभाव।
प्रश्न . जैव निम्नीकरणीय’ पदार्थ किसे कहते हैं ?
उत्तर-वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रमों द्वारा अपघटित हो जाते हैं उन्हें जैव निम्नीकरणीय’ कहते हैं।
प्रश्न . किन्हीं चार जैव निम्नीकरणीय पदार्थों के उदाहरण दीजिए।
अथवा
उस पदार्थ का नाम बताएं जिसे जैविक विधि द्वारा विखंडित किया जाता है।
उत्तर-सब्जी-फलों के छिलके, कागज, भूसा, चारा।
प्रश्न . अजैव निम्नीकरणीय पदार्थ किसे कहते हैं ?
उत्तर-वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रमों द्वारा अपघटित नहीं हो पाते उन्हें अजैव निम्नीकरणीय कहते हैं।
प्रश्न . अजैव निम्नीकरणीय पदार्थों के दो उदाहरण दीजिए।
उत्तर- प्लास्टिक, काँच।
प्रश्न . प्रकृति में संतुलन स्थापित किस प्रकार संभव हो पाता है ?
उत्तर– सभी जीवों तथा भौतिक कारकों में परस्पर अन्योन्य क्रियाओं से।
प्रश्न . पारितंत्र कौन बनाते हैं ?
उत्तर- किसी क्षेत्र के सभी जीव तथा वातावरण के अजैव कारक।

प्रश्न . हमारे द्वारा खाए गए भोजन का पाचन किन की सहायता से होता है ?
उत्तर-विभिन्न एंजाइमों की सहायता से।
प्रश्न . कौन-से पदार्थ अपनी क्रिया में विशिष्ट होते हैं ?
उत्तर-एंजाइम।
प्रश्न . किस मानव निर्मित पदार्थ का अपघटन जीवाणुओं और मृतजीवियों के द्वारा नहीं हो पाता ?
उत्तर-प्लास्टिक का।
प्रश्न . पारितंत्र के अजैव कारकों के उदाहरण दीजिए।
उत्तर- ताप, वर्षा, वायु, मिट्टी, खनिज आदि
प्रश्न . जीवन निर्वाह के आधार पर जीवों को किन तीन वर्गों में बांटा गया है?
उत्तर- उत्पादक, उपभोक्ता और अपघटक
प्रश्न . उत्पादक किसे कहते हैं ?
उत्तर- जो प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया से सूर्य के प्रकाश और क्लोरोफिल की उपस्थिति में अकार्बनिक पदार्थों से कार्बनिक पदार्थ का निर्माण पर सकते हैं, उन्हें उत्पादक कहते हैं।

इस पोस्ट में आपको यांत्रिक ऊर्जा के प्रकार विद्युत ऊर्जा के स्रोत यांत्रिक ऊर्जा के उदाहरण ऊर्जा परिभाषा ऊर्जा स्थानांतरण ऊर्जा का रूपान्तरण ऊर्जा के परिवर्तन के विभिन्न उदाहरणों का निष्कर्ष conclusion of energy project conclusion of energy conservation conclusion of transformation of energy conclusion on energy conclusion of various instances of transformation of energy reference of energy conservation पर्यावरण और पारिस्थितिकीय पर सामान्य ज्ञान प्रश्न पर्यावरण पर प्रश्नोत्तरी current पर्यावरण प्रश्नोत्तरी 2017 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .अगर यह प्रश्न उत्तर पसंद आए तो दूसरों को शेयर करना ना भूलें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button