Samanya Gyan

इंटरनेट का आविष्कार किसने किया

इंटरनेट का आविष्कार किसने किया

सबसे पहले इन्टरनेट का अविष्कार सन , 1969 में DOD (डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स) द्वारा किया गया था यह इंटरनेट अमेरिकी रक्षा विभाग के द्वारा UCLA के तथा स्टैनफोर्ड अनुसंधान संस्थान कंप्यूटर्स का नेटवर्किंग करके इंटरनेट की संरचना की गई और इन्टरनेट पर सूचना को आदान  प्रदान करने के लिए जिस नियम का उपयोग होता है उसे TCP (ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल) या IP (इन्टरनेट प्रोटोकॉल) कहते है और यह सारी इन्टरनेट  और सन , 1979′ ब्रिटिश डाकघर पहला अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटर नेटवर्क बना कर नये प्रौद्योगिकी का उपयोग करना आरम्भ किया।

इस नेटवर्क को ARPN (एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट इन एजेंसी ) ने बाद में इसको करीब 1980 में लॉन्च किया  और सन ,1980 में ही बिल गेट्स का आईबीएम के कंप्यूटर्स पर एक माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम लगाने के लिए सौदा हुआ और इन्टरनेट  का सही से इस्तेमाल करने के लिए 1984 एप्पल ने पहली बार फ़ाइलों और फ़ोल्डरों, ड्रॉप डाउन मेनू, माउस, ग्राफिक्स का प्रयोग आदि से युक्त “आधुनिक सफल कम्प्यूटर” लांच किया.

आविष्कार और आविष्कारक

आविष्कार वर्ष आविष्कारक
वायुयान 1903 ऑरविल और विल्बर राइट
हवाई पोत (गैर कठोर) 1852 हेनरी गिफ्फार्ड
हवाई पोत (कठोर) 1900 जी.एफ. वॉनज़ेपलिन
गर्म हवा के गुब्बारे 1783 जैक्स और जोसेफ मॉन्टगोल्फियर
ग्लाइडर 1853 सर जॉर्ज केयले
हेलीकाप्टर 1924 एटीन ओमिचन
हुवरक्रफ़्ट 1955 क्रिस्टोफर कॉकरल
जेट इंजन 1937 सर फ्रैंक विठ्ल
पैराशूट 1797 ए जे गारनेरिन
राकेट 1926 रॉबर्ट गोडार्ड
साइकिल 1839-40 किर्कपैट्रिक मैकमिलन
साइकिल टायर 1888 जॉन बॉयड डनलप
पेट्रोल कार 1888 कार्ल बेंज
कार्बुरेटर 1876 गोट्लियब डेमलर
डीजल इंजन 1895 रुडोल्फ डीजल
जहाज (भाप) 1775 जे.सी. पेरियर
जहाज (टरबाइन) 1894 सर सी. पार्सन्स
पनडुब्बी 1776 डेविड बुशनेल
मोटर साइकिल 1885 कांस्टाट के जी० डेमलर
परमाणु बम 1945 जे० रोबर ओप्पेन्हेइमेर
स्वचालित राइफल 1918 जॉन ब्राउनिंग
बैलिस्टिक मिसाइल 1944 वेर्नहर वॉन्ब्रॉन
बोल्ट एक्शन राइफल 1889 पी वॉन मौसर
नियंत्रित मिसाइल 1942 वेर्नहर वॉन्ब्रॉन
हाइड्रोजन बम 1952 एडवर्ड टेलर
न्यूट्रॉन बम 1958 सामेल कोहेन
टैंक 1914 सर अर्नेस्ट डी स्विंगटन
मशीनगन 1718 जेम्स पकल
रिवाल्वर 1836 शमूएल कोल्ट
बॉल पोइंट कलम 1888 जॉन जे लाउड
मैकेनिकल घड़ी 1725 आई० सिंग और लियांग टिंग सान
पेंडुलम घड़ी 1656 क्रिसस्टियन हागन्‌स
इलेक्ट्रिक लैंप 1879 थॉमस अल्वा एडीसन
फ़ाउंटेन पेन 1884 लुईस ई वाटरमैन
ग्रामोफ़ोन 1878 थॉमस अल्वा एडीसन
माचिस 1826 जॉन वाकर
फ्रिज 1850 जेम्स हैनसन और एलक्सैंडर कैटलिन
सिलाई की मशीन (चैन स्टिच) 1841 बार्थेलेमी थिमोनियर
सिलाई की मशीन (लॉक स्टिच) 1846 इलियास होवे
टीवी (मैकेनिकल) 1926 जे० एल० बेयर्ड
टीवी (इलेक्ट्रॉनिक) 1927 पी० टी० फार्नसवर्थ
टाइपराइटर 1867 क्रिस्टोफर एल० शोल्स

 

इस पोस्ट में आपको इंटरनेट का आविष्कार किसने किया टीका का आविष्कार किसने किया भारत की खोज किसने किया था दूरबीन का आविष्कार किसने किया है दूरबीन की खोज चश्मे का आविष्कार किसने किया टेलिस्कोप के आविष्कारक का नाम Cpu का आविष्कार किसने किया Www का आविष्कार किसने किया बिजली का आविष्कार किसने किया मोबाइल का आविष्कार किसने किया कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया था से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button