आईटीआई फिटर ट्रेड में क्या करवाया जाता है

आईटीआई फिटर ट्रेड में क्या करवाया जाता है

इससे पहले फिटर थ्योरी में हमने आपको बताया था कि फिटर मैकेनिक क्या होता है और उसका काम क्या होता है. किसी भी फैक्ट्री कारखाने में मशीनों को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए फिटर मकैनिक का हाथ होता है. अगर किसी भी मशीन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ या खराबी आ जाती है तो उसे 1 फीट मकैनिक ही ठीक कर सकता है. वैसे तो कारखाने में और भी अलग अलग विभाग में अलग-अलग मकैनिक कार्य करते हैं लेकिन फिटर मकैनिक का कार्य सबसे अहम होता है.

तो अगर आप भी फिटर ट्रेड से आईटीआई करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में हमारी वेबसाइट पर काफी जानकारी मिल जाएगी आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि फिटर थ्योरी के अंतर्गत आपको किस किस विषय पर क्या-क्या पढ़ाया जाता है.

आईटीआई फिटर ट्रेड में क्या करवाया जाता है

फिटर ट्रेड 10 वीं कक्षा पास क्या हुआ विद्यार्थी ही कर सकता है अगर आपने दसवीं कक्षा पास कर ली है तो ही आप फिटर ट्रेड ले सकते हैं. फिटर ट्रेड का कोर्स 2 साल का होता है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं कुछ संस्थानों में सेमेस्टर सिस्टम नहीं होता जहां पर इसे 2 साल में ही बिना सेमेस्टर के पूरा करवा दिया जाता है. लेकिन सभी संस्थानों में फिटर ट्रेड के अंतर्गत जो जो टॉपिक करवाए जाते हैं उसकी सूची पूरी नीचे दी गई है.

1.परिचय : व्यवसाय एवं सुरक्षा साधन

सबसे पहले ही चैप्टर में आपको फिटर ट्रेड के बारे में कुछ विशेष जानकारी बताई जाती है और उसके बाद में आपको 1 सीटर मकैनिक के क्या क्या कार्य होते हैं के बारे में बताया जाता है और उसको अपने कार्य करते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसे क्या करना चाहिए कि बारे में पूरी जानकारी दी जाती है.

• प्राथमिक चिकित्सा का महत्व
• औद्योगिक दुर्घटना एवं सुरक्षा
• सिम्बल्स

2.माप-तौल एवं मात्रकों की पद्धतियाँ

दूसरे चैप्टर में आपको मेजरमेंट करने के टूल और तरीकों के बारे में बताया जाता है कि कौन सी वस्तु या मशीन को किस प्रकार मापना है और उसे मापने के लिए किस टूल का उपयोग किया जाएगा. क्योंकि मशीन में कई चीजों को मापा जा सकता है जैसे कि बिजली , प्रेशर , पानी इत्यादि.

• मात्रकों की पद्धतियाँ F.P.S., C,G.S. तथा M.K.S.
• कोण मापन की इकाई तथा औजार

3.मापक यंत्र एवं औजार

तीसरे चैप्टर में आपको मापने के सभी औजारों और तरीकों के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है और सभी औजारों की भी जानकारी आप को दी जाती है.

• विभिन्न प्रकार के रूल
• मार्किंग औजार
• कैलीपर्स के विभिन्न प्रकार
• विभिन्न प्रकार के औजार
• कम्बीनेशन सैट, ट्राई-स्क्वायर
• विभिन्न प्रकार के गेज

4.सूक्ष्म मापक यंत्र

तो फिर चैप्टर में आपको छोटी वस्तुओं को मापने के लिए इस्तेमाल होने वाले औजारों की जानकारी दी जाती है और इन औजारों को कैसे इस्तेमाल किया जाता है और इस्तेमाल करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि बारे में पूरी जानकारी दी जाती है.

• माइक्रोमीटर
• वर्नियर
• अन्य सूक्ष्म मापक यंत्र तथा प्रयोग

5.वेल्डिंग

चेप्टर 5 में आपको वेल्डिंग के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी की वेल्डिंग कैसे किया जाता है वेल्डिंग करने के लिए किन-किन विधियों का इस्तेमाल किया जाता है और वेल्डिंग कितने प्रकार का होता है और कौन से प्रकार की वेल्डिंग कहां पर की जाती है और वेल्डिंग करते समय किन किन बातों का ध्यान आपको रखना चाहिए.

• वेल्डिंग प्रक्रम
• वेल्डिंग के प्रकार
• वेल्डिंग उपकरण
• वेल्डिंग ज्वाइंट
• सोल्डरिंग तथा ब्रेजिंग

6.फोर्जिग
• फोर्जन तथा उसके प्रकार
• फोर्जिंग टूल-हैमर, स्वेज ब्लाक, एनविल एवं अन्य औजार

7.धातु विज्ञान

चैप्टर 7 में आपको धातुओं के बारे में बता जाता है. कि कौन सी धातु का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है और किन-किन धातुओं को मिलाकर कौन सी धातु बनाई जाती है और उस मिली हुई धातु का इस्तेमाल कहां किया जाता है और धातुओं को आपस में मिलाने का क्या कारण होता है और उसके क्या फायदे और क्या नुकसान होते हैं के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.

• धातु के गुण (भौतिक गुण, रासायनिक गुण, यांत्रिक गुण)
• धातु के एलॉय
• लौह तथा अलौह धातु
• स्टील एवं एलॉय स्टील
• भट्टियाँ

8.ऊष्मा उपचार
• केस हार्डनिंग तथा केस हार्डनिंग की विधियाँ
• एनीलिंग एवं नॉर्मेलाइजिंग
• हार्डनिंग तथा टैम्परिंग
• फेराइट, सीमेण्टाइट, पियरलाइट, ऑस्टेनाइट, मार्टेनसाइट
• विविध प्रश्न

9.खराद मशीन

चैप्टर 9 में आपको खराद की मशीन के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी दी जाती है कि खराद की मशीन के कौन कौन से भाग होते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इसका इस्तेमाल करते समय किन किन सावधानियों को आपको बरतना चाहिए और खराद की मशीन कितने प्रकार की होती है और कौन सी मशीन किस काम के लिए इस्तेमाल की जाती है

• खराद मशीन के भाग एवं उनके कार्य
• खराद कटिंग टूल तथा कोण
• खराद पर प्रयुक्त वर्क होल्डिंग व वर्क सपोर्टिंग डिवाइस
• खराद मशीन पर की जाने वाली क्रियायें
• मशीन तथा मशीन क्रियायें

10.ग्राइंडिंग व्हील एवं ग्राइंडिंग मशीन
• ग्राइंडिंग का वर्गीकरण
• बांड्स तथा ग्रीट

11.शक्ति पारेषण
• ड्राइव की किस्मे
• कपलिंग तथा पुली की किस्में
• गियर का वर्गीकरण

12.बंधक
• बंधक का वर्गीकरण
• लॉकिंग डिवाइस

13.इंटरचेंजबिलिटी और सरफेस
• परिचय
• टॉलरेंस एवं टॉलरेंस के प्रकार
• अलाउंस तथा क्लीयरेंस के प्रकार
• लिमिट एवं फिट्स
• घर्षण की किस्में

14. स्क्रू और थ्रेड
• थ्रेड का वर्गीकरण
• थ्रेड कोण तथा सूत्र
• स्क्रू का वर्गीकरण

15. शीट मेटल
• शीट मेटल का वर्गीकरण
• शीट मेटल का जोड़
• रिवेट के प्रकार तथा रिवेट ज्वाइंट

16.पाइप तथा पाइप फिटिंग
• पाइप का वर्गीकरण
• पाइप की सामग्री तथा प्रयोग
• वाल्व के प्रकार – गेट वाल्व नोन रिटर्न वाल्व

17. लैपिंग एवं होनिंग
• होनिंग का वर्गीकरण
• लैपिंग का वर्गीकरण

18. डाई तथा टैप
• डाई का वर्गीकरण
• टैप का वर्गीकरण

19. ड्रिलिंग एवं बोरिंग

चैप्टर 19 में आपको ड्रिलिंग और बोरिंग के बारे में बताया जाता है. ड्रिल करने के लिए कौन-कौन सी मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है और कहां पर किस प्रकार की ड्रिल बिट का इस्तेमाल किया जाता है और कितनी बड़ी ड्रिल और कितनी बड़ी बिट का इस्तेमाल कहां किया जाता है कि बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी साथ ही आपको बताया जाएगा कि ड्रिल कितने प्रकार की होती है और ड्रिल को चलाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

• ड्रिल का वर्गीकरण
• ड्रिलिंग प्रोसेस और कौण
• बोरिंग का वर्गीकरण

20. जिग तथा फिक्सचर
• जिग तथा फिक्सचर का वर्गीकरण

21. फाइल और हेक्सा
• फाइल का वर्गीकरण
• फाइल का कट ग्रेड और मटेरियल
• आरी और हेक्सा का वर्गीकरण

22. वॉइस

किसी भी वस्तु पर कार्य करने के लिए अगर उसे पकड़ना पड़ता है तो उसे Vice की मदद से पकड़ा जाता है. वह कई प्रकार के होते हैं और अलग-अलग वस्तुओं पर कार्य करने के लिए अलग-अलग प्रकार के वॉइस का इस्तेमाल किया जाता है.तो चैप्टर 22 में आपको वॉइस के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी कि यह कितने प्रकार के होते हैं और कौन से वॉइस का इस्तेमाल कहां किया जाता है.

• वॉइस का वर्गीकरण

23. कूलिंग एवं लुब्रिकेशन
• लुब्रिकेंट का वर्गीकरण
• कॉलिंग का वर्गीकरण

24. बियरिंग
• बियरिंग के प्रकार तथा उपयोग
• बियरिंग स्पेसिफिकेशन

25.ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
• परिचय
• आंतरिक दहन इंजन
• डीजल और पेट्रोल इंधन प्रणाली
• सस्पेंशन सिस्टम
• एयर फिल्टर और कार्ब्यूरेटर
• व्हाईल और टायर्स
• क्लच सिस्टम
• ब्रेक सिस्टम तथा गियर बॉक्स
• रियल एक्शन और स्टेरिंग सिस्टम
• प्रोपेलर शाफ्ट और डिफरेंशियल
• इंजन कूलिंग और लुब्रिकेशन सिस्टम
• प्रश्न उत्तर

26. प्रीवेंटिव मेंटिनेस
• मेंटेनेंस का कार्य एवं विधियां
• इक्विपमेंट रिकॉर्ड
• हिस्ट्री शीट

27. प्रशीतन तथा वातानुकूल

इस पोस्ट में हमने आपको फिटर थ्योरी में क्या-क्या पढ़ाया जाता है के बारे में काफी जानकारी दी है और आगे आने वाली पोस्ट में हम आपको फिटर आईटीआई सैलरी आईटीआई फिटर थ्योरी आईटीआई फिटर बुक्स फिटर का मतलब फिटर नौकरी फिटर टूल्स नाम आईटीआई ट्रेड लिस्ट in hindi फिटर थ्योरी मॉडल पेपर से संबंधित काफी जानकारी देने वाले हैं अगर इस पोस्ट के बारे में अभी भी आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.