Samanya Gyan

अम्ल और क्षार में क्या अंतर है

अम्ल और क्षार में क्या अंतर है

अम्ल तथा क्षार में निम्नलिखित अंतर हैं

अम्ल क्षार (क्षारक)
1. अम्ल नीले लिटमस को लाल करते हैं।

2. अम्लों का स्वाद खट्टा होता है।

3. अम्ल धातुओं के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस पैदा करते हैं।

 

4. अम्ल, फिनॉल्फथेलिन के घोल का रंग नहीं बदलते।

5. अम्ल हल्दी के कागज का रंग नहीं बदलते।

6. अम्ल मैथिल औरेंज के घोल को नारंगी कर देते हैं।

7, अम्ल स्पर्श करने पर चिकने नहीं लगते

8. अम्ल तेलों के साथ अभिक्रिया नहीं करते।

9. अम्ल कार्बोनेटों और बाइकार्बोनेटों के साथ अभिक्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड गैस पैदा करते हैं।

1. क्षारक लाल लिटमस को नीला करते हैं।

2. क्षारकों का स्वाद कड़वा होता है।

3. क्षारक धातुओं के साथ क्रिया करके हाइड्रॉक्साइड उत्पन्न करते हैं।

4. क्षारक फिनॉल्फथेलिन के घोल का रंग गुलाबी कर देते हैं।

5. क्षारक हल्दी के कागज़ का रंग भूरा लाल कर देते हैं।

6. क्षारक मैथिल औरेंज के घोल को पीला कर  देते हैं

7. क्षारक स्पर्श करने पर चिकने लगते हैं।

8. क्षारक तेलों के साथ अभिक्रिया करके साबुन बनाते हैं।

9. क्षारक कार्बोनेटों और बाइकार्बोनेटों के साथ कोई  क्रिया नहीं करते।

अम्ल किसे कहते है  Amla Kise Kahate Hain

 ऐसे पदार्थ जो स्वाद में खट्टे होते हैं तथा नीले लिटमस पेपर को लाल कर देते हैं अम्ल कहलाते हैं।

 ऐसे पदार्थ जो जलीय विलियन में H+ आयन देते हैं अम्ल कहलाते हैं

  ऐसा यौगिक जो जल में घुलकर हाइड्रोजन एच प्लस आयन देता है तथा जो किसी दूसरे पदार्थ को प्रोटान प्रदान करने की क्षमता रखता है अम्ल कहलाता है अम्ल स्वाद में खट्टे होते हैं तथा अम्ल का जलीय विलयन नीले लिटमस पेपर को लाल कर देता है।

उदहारण – HNO3, HNO2, H3PO4, HCL , H2SO4, CH3COOH, H2CO3

अम्ल किसमें किसमें पाया जाता है

  •  शराब———- एसिटिक अम्ल
  •  बैटरी———– सल्फ्यूरिक अम्ल
  •  खट्टा दूध———– सिट्रिक अम्ल
  •  सेब———– मौलिक
  •   जठर रस———- गैस्ट्रिक अम्ल
  •  पेट———- गैस्ट्रिक अम्ल
  •  अमाशय ———-हाइड्रोक्लोरिक एसिड
  •  शराब व  सिरका——— एसिटिक अम्ल
  •   पाचन  रस———- अमीनो अम्ल
  •   आशु———- सियालिक अम्ल
  •  मक्खन———- ब्यूटीरिक अम्ल
  •  दूध एवं दही——— लैक्टिक अम्ल
  •  खट्टे दूध———- सिट्रिक अम्ल
  •  गन्ने की रस———एकॉनिटरीक अम्ल
  •  सोडा वाटर——— कार्बनिक अम्ल
  •  चींटी चींटी के डंक लाल चींटी और बिच्छू——– फार्मिक एसिड
  • चाय———- टैनिक अम्ल
  •  अंगूर और इमली———- टार्टरिक अम्ल
  •  अमरूद———- सिट्रिक अम्ल
  •  प्याज और लहसुन——– एलिसिन अम्ल
  •  पालक———-  ऑक्जेलिक अम्ल
  •  पके फलों———- लैक्टिक अम्ल
  •   समुद्री  सेवाल ——- एलजीनिक अम्ल
  •  गेहूं——— ग्लूटामिक अम्ल
  •  मूत्र———- यूरिक अम्ल
  •  फोटोग्राफ——— ऑक्जेलिक अम्ल
  •  नारंगी———- सिट्रिक अम्ल
  •  नींबू——— सिट्रिक अम्ल
  •  कच्चा आम——— सिट्रिक अम्ल
  •  आंवला——— सिट्रिक अम्ल
  •  टमाटर और टोमेटो सॉस——— सिट्रिक अम्ल

क्षार किसे कहते है

ऐसे पदार्थ जो स्वाद में कड़वे  होते हैं तथा लाल लिटमस पेपर को नीला कर देती हैं क्षार कहलाते है

ऐसे पदार्थ जो जलीय विलियन में OH – आयन देते हैं क्षार कहलाते हैं।

उदहारण – NaOH, KOH, NH4OH, Ca(OH)2, Mg(OH)2

क्षार किसमें किसमें पाया जाता है –

केलशियम हाईड्राक्साइड – चुने का पानी
अमोनियम हाईड्राक्साइड – सर्फ
सोडियम / पोटेशियम – साबुन
मेग्शिनियम हाईड्राक्साईड – दूधिया

अम्ल तथा क्षार के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
टार्टरिक अम्ल पाया जाता है। यह सफेद रंग क्रिस्टलीय होता है। तथा यह ईमली के साथ – साथ कई अन्य फलो में में भी पाया जाता है। जैसे – अँगूर ,केला आदि।

चींटी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
फॉर्मिक अम्ल पाया जाता है। यह अम्ल लाल चीटियों में होता है तथा लाल चीटियों के कटाने पर फॉर्मिक अम्ल त्वचा के अंदर जाने पर उसके आस – पास त्वचा फूल जाती है। तथा हल्का – हल्का दर्द भी होता है।

मानव शरीर किस पीएच परास के बीच कार्य करता है?
मानव शरीर 7.0 से 7.8 पीएच परास के बीच कार्य करता है।

अम्लराज का रासायनिक नाम क्या है ?
नाइट्रो हाइड्रोक्लोरिक अम्ल , अम्ल राज ( HNO₃+3 HCl ) का रासायनिक नाम है। तथा नाइट्रिक एसिड एवं हाइड्रोक्लोरिक एसिड का 1: 3 आणविक अनुपात में मिश्रण मिलाने पर अम्ल राज बनता है।

मधुमक्खी के डंक में कौन सा अम्ल होता है ?
मधुमक्खी के डंक में मेथनोइक अम्ल पाया जाता है।

इस पोस्ट में आपको Amal Aur Chhar Mein Antar अम्ल और क्षार में अंतर बताइए अम्ल और क्षार में समानताएं अम्ल और क्षार उदाहरण अम्ल और क्षार के रासायनिक गुण अम्ल और क्षार किसे कहते है ? अम्ल और क्षार के उदाहरण क्या हैं? क्षार किसे कहते हैं? क्षार कितने प्रकार के होते हैं? अम्ल और क्षार में ट्रिक से अंतर,Acid base difference trick Difference Between Acid and Baseअम्ल और क्षार आपस में अभिक्रिया कर बनाते हैं से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button