Samanya Gyan

Uttarakhand Forest Guard Question Paper 14 February 2021 – (Answer Key)

51. निम्नलिखित झंगोरा फसल है :
(A) खरीफ की
(B) रबी की
(C) जायद की
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – A

52. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) लोकसभा का अध्यक्ष
(B) उपराष्ट्रपति
(C) दोनों सदनों के निर्वाचित सांसदों में से सर्वाधिक वयोवृद्ध सदस्य
(D) राष्ट्रपति
उत्तर. – A

53. अल्मोड़ा मुद्राएँ संबंधित हैं :
(A) कत्यूरी राजवंश से
(B) पौरव राजवंश से
(C) वर्मन राजवंश से
(D) कुणिन्द राजवंश से
उत्तर. – D

54. उत्तराखण्ड का सबसे कम वन क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है?
(A) पिथौरागढ़
(B) पौड़ी गढ़वाल
(C) हरिद्वार
(D) ऊधम सिंह नगर
उत्तर. – D

55. बिर्थी जल प्रपात स्थित है :
(A) पिथौरागढ़ जिले में
(B) अल्मोड़ा जिले में
(C) उत्तरकाशी जिले में
(D) चमोली जिले में
उत्तर. – A

56. भारत का प्रथम पर्यावरणीय अनुकूल जैव ईंधन का प्रयोग करते हुए विमान किन दो शहरों के बीच उड़ा?
(A) शिमला और दिल्ली
(B) चेन्नई और हैदराबाद
(C) देहरादून और दिल्ली
(D) चेन्नई और बैंगलुरू
उत्तर. – C

57. उत्तराखण्ड में कौन-सा एक वन प्रकार नहीं पाया जाता
(A) अल्पाइन
(B) उष्ण सदाबहार
(C) शीतोष्ण पतझड़
(D) कोणधारी
उत्तर. – B

58. दिये गए विकल्पों में से कौन-सा असंगत संख्या युग्म है?
(A) 343-7
(B) 516-8
(C) 216-6
(D) 729-9
उत्तर. – A

59. ब्रिटिश गढ़वाल की राजधानी श्रीनगर से पौड़ी स्थानान्तरित की गई:
(A) 1839 ई० में
(B) 1842 ई0 में
(C) 1841 ई0 में
(D) 1840 ई0 में
उत्तर. – D

60. निम्नलिखित में से कौन-सा सेकेण्डरी स्टोरेज युक्ति का उदाहरण नहीं है :
(A) मैगनेटिक टेप
(B) हार्ड डिस्क
(C) आर०ए०एम०
(D) सी०डी०
उत्तर. – C

61. जोशीमठ औली रज्जु मार्ग कब शुरु किया गया था :
(A) नवम्बर, 1994 में
(B) सितम्बर, 1993 में
(C) अक्टूबर, 1993 में
(D) सितम्बर, 1992 में
उत्तर. – C

62. मुद्रा का कार्य है :
(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य की माप
(C) मूल्य का संचय
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. – D

63. उत्तराखण्ड में ‘सिडकुल’ मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) नैनीताल में
(B) देहरादून में
(C) हरिद्वार में
(D) हल्द्वानी में
उत्तर. – B

64. स्वर्णिम चतुर्भुज है :
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना
(B) प्रमुख हवाई मार्ग
(C) मेट्रो शहर को जोड़ने वाली रेलवे लाईन
(D) सोना व्यापार मार्ग
उत्तर. – A

65. ‘गढ़वाल का प्रथम नृजातीय समूह’ किसे माना जाता है ?
(A) कुणिंद
(B) कोल
(C) बन राजि
(D) हूण
उत्तर. – B

66. बिम्बिसार का संबंध था :
(A) लिच्छिवी वंश से
(B) हर्यक वंश से
(C) गुप्त वंश से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. – B

67. भारतीय सैन्य अकादमी कार्य करना प्रारंभ किया
(A) 02 अक्टूबर, 1931 ई0 से
(B) 02 अक्टूबर, 1932 ई0 से
(C) 01 अक्टूबर, 1932 ई० से
(D) 02 अक्टूबर, 1933 ई० से
उत्तर. – C

68. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई थी
(A) जेनेवा में
(B) पेरिस
(C) हेग
(D) सैन फ्रांसिस्को
उत्तर. – D

69. हरिद्वार पर आधारित ‘न्यूज इन इंडिया’ पुस्तक के लेखक हैं ?
(A) जॉब फ्रांसिस व्हाईट
(B) जे० विल्सन
(C) एच०जी० वॉल्टन
(D) पी० बैरन
उत्तर. – A

70. हिन्दी के किस महीने में फूलदेई त्यौहार मनाया जाता है ?
(A) श्रावण
(B) चैत्र
(C) बैसाख
(D) भाद्रपद
उत्तर. – B

71. दसवाँ ‘ब्रिक्स’ शिखर सम्मेलन, 2018 आयोजित हुआ था।
(A) मास्को (रुस) में
(B) दिल्ली (भारत) में
(C) बीजिंग (चीन) में
(D) जोहान्सबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) में
उत्तर. – D

72. उत्तराखण्ड में, ‘स्पर्श गंगा अभियान’ प्रारम्भ किया गया :
(A) 2006 ई0 में
(B) 2013 ई0 में
(C) 2011 ई0 में
(D) 2009 ई0 में
उत्तर. – D

73. राकेश की तीन पुत्रियाँ हैं और प्रत्येक पुत्री का एक भाई है। परिवार में कुल कितने पुरुष हैं :
(A) 4
(B) 5
(C) 2
(D) 6
उत्तर. – C

74. गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी :
(A) 1973 ई0 में
(B) 1979 ई0 में
(C) 1976 ई0 में
(D) 1978 ई0 में
उत्तर. – A

75. माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील का प्रयोग किया जाता है :
(A) स्क्राल करने के लिये
(B) वेब पृष्ठों पर क्लिक करने के लिये
(C) शट डाउन करने के लिये ।
(D) चयनित आइटम्स को क्लिक करने के लिये
उत्तर. – A

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button