Online Test

UPTET Online Set Practice In Hindi

UPTET online set practice in hindi

Uttar Pradesh TET की भर्ती के लिए हर साल लाखों में द्वार तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन हर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाता है तो जो उम्मीदवार UP TET भर्ती की तैयारी कर रहा है. उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी टेस्ट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी कर सकता है आज की इस पोस्ट में भी आपको UP TET की परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 1 मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते हैं.

बाल मनोविज्ञान का केन्द्र बिन्दु है?
• अच्छा शिक्षक
• बालक
• शिक्षण प्रक्रिया
• विद्यालय
Answer
बालक
निम्न में से कौन-सा मत अन्तर्दृष्टि द्वारा सीखने की व्याख्या करता है?
• मनोविश्लेषणवाद
• व्यवहारवाद
• सम्बन्धवाद
• गेस्टाल्टवाद
Answer
गेस्टाल्टवाद
किस मनोवैज्ञानिक ने सीखने की सामग्री के रूप में निरर्थक शब्दों का प्रयोग किया?
• विलियम जेम्स
• स्किनर
• एबिंगहॉस
• बार्टलेट
Answer
एबिंगहॉस
संवेगात्मक विकास को प्रभावित करने वाले कारक हैं?
• शारीरिक स्वास्थ्य
• मानसिक योग्यता
• थकान
• ये सभी
Answer
ये सभी
बाल विकास का अध्ययन क्षेत्र है?
• बाल विकास की विभिन्न अवस्थाओं का अध्ययन
• वातावरण का बाल विकास पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन
• वैयक्तिक विभिन्नताओं का अध्ययन
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
प्राथमिक स्तर पर मूल्यों की शिक्षा देने की सर्वोत्तम विधि है?
• मूल्यों के महत्व को बताना
• मूल्यों के पालन न करने पर दण्डित करना
• अध्यापक के व्यवहार में मूल्य स्थापन
• उपरोक्त सभी
Answer
अध्यापक के व्यवहार में मूल्य स्थापन
मूल्यों के वर्गीकरण में सम्मिलित नहीं है?
• आध्यात्मिक मूल्य
• येन केन प्रकारेण धनार्जन का मूल्य
• नैतिक मूल्य
• सांस्कृतिक मूल्य
Answer
येन केन प्रकारेण धनार्जन का मूल्य
मानसिक आयु के प्रत्यय का सर्वप्रथम प्रयोग किया
• थॉर्नडाइक
• गिल्फर्ड
• स्पीयरमैन
• बिने-साइमन
Answer
बिने-साइमन
सीखने के नियम दिए हैं?
• पावलॉव ने
• स्किनर ने
• थॉर्नडाइक ने
• कोहलर ने
Answer
थॉर्नडाइक ने
बाल विकास में
• प्रक्रिया पर बल है
• वातावरण और अनुभव की भूमिका पर बल है
• गर्भावस्था से किशोरावस्था तक का अध्ययन होता है
• उपरोक्त सभी पर
Answer
उपरोक्त सभी पर
बाल मनोविज्ञान के आधार पर कौन-सा कथन सर्वोत्तम है?
• सारे बच्चे एक जैसे होते हैं
• कुछ बच्चे एक जैसे होते हैं।
• कुछ बच्चे विशिष्ट होते हैं
• प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है।
Answer
प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है।
वाणी दोष नहीं है?
• ध्वनि परिवर्तन और अस्पष्ट उच्चारण
• धीमी या तेज गति से बोलना
• हकलाना और तुतलाना
• तीव्र अस्पष्ट वाणी
Answer
धीमी या तेज गति से बोलना
कक्षा 4 का एक बच्चा सदैव चिन्तित और कुण्ठित रहता है, आप
• उसके अभिभावक से शिकायत करेंगे
• मनोचिकित्सक के पास ले जाएँगे
• स्वयं परामर्शदाता की भूमिका का निर्वाह करेंगे
• उसे उसके भाग्य पर छोड़ देंगे
Answer
स्वयं परामर्शदाता की भूमिका का निर्वाह करेंगे
शारीरिक वृद्धि और विकास को कहते हैं?
• तत्परता
• अभिवृद्धि
• गतिशीलता
• आनुवंशिकता
Answer
अभिवृद्धि
अच्छी स्मृति की विशेषताएँ हैं?
• शीघ्र पुन:स्मरण
• शीघ्र पहचान
• अच्छी धारणा
• ये सभी
Answer
ये सभी
बिने-साइमन परीक्षण द्वारा मापन किया जाता है?
• सामान्य बुद्धि का
• विशिष्ट बुद्धि का
• अभिवृत्ति का
• अभिक्षमता का
Answer
विशिष्ट बुद्धि का
सीखने की प्रक्रिया में ‘सीखने का स्थानान्तरण’ हो सकता है?
• सकारात्मक
• नकारात्मक
• शून्य
• ये सभी
Answer
ये सभी
अभिप्रेरणा का वर्गीकरण होता है?
• स्वाभाविक और कृत्रिम
• कम महत्त्वपूर्ण तथा अधिक महत्त्वपूर्ण
• जन्मजात तथा अर्जित
• अभिप्रेरणा तथा प्रलोभन
Answer
जन्मजात तथा अर्जित
‘सर्वाधिक उपयुक्त जीवित (Survival Of The Fittest) रहता है’ का सिद्धान्त है?
• लेमार्क का
• हॅरिसन का
• डार्विन का
• मैक्डूगल का
Answer
डार्विन का
आत्मकेन्द्रित व्यक्ति होता है?
• अन्तर्मुखी
• बहिर्मुखी
• उभयमुखी
• सामाजिक निर्भर
Answer
अन्तर्मुखी
‘चिन्तन संज्ञानात्मक पक्ष में एक मानसिक क्रिया है।’ यह कथन दिया गया है?
• डिवी द्वारा
• गिल्फर्ड द्वारा
• क्रूज द्वारा
• रॉस द्वारा
Answer
रॉस द्वारा
सीखना है?
• व्यवहार में परिवर्तन
• अनुभव तथा अभ्यास का परिणाम
• व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
अपने ऊर्जाबल (Libido) को बाहर की ओर अभिव्यक्त करने वाले व्यक्ति का प्रकार होता है?
• ज्ञानात्मक व्यक्तित्व
• कलात्मक व्यक्तित्व
• बहिर्मुखी व्यक्तित्व
• धार्मिक व्यक्तित्व
Answer
बहिर्मुखी व्यक्तित्व
”सामाजिक प्रत्याशाओं के अनुरूप व्यवहार की योग्यता का अधिगम सामाजिक विकास कहा जाता है।” उक्त कथन है?
• हरलॉक का
• टी पी नन का
• मैक्डूगल का
• राँस का
Answer
हरलॉक का
व्यक्तित्व के संगठन का स्वरूप है?
• सामाजिक-आर्थिक
• मनोवैज्ञानिक-शारीरिक
• सामाजिक-राजनीतिक
• मनोवैज्ञानिक-आध्यात्मिक
Answer
मनोवैज्ञानिक-शारीरिक
सीखने का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ है?
• कौशल अर्जन
• ज्ञानार्जन
• व्यवहार में परिमार्जन
• वैयक्तिक समायोजन
Answer
व्यवहार में परिमार्जन
शैशवावस्था के लिए उत्तम शिक्षण विधि है?
• मॉण्टेसरी विधि
• खेल विधि
• किण्डरगार्टन विधि
• ये सभी
Answer
ये सभी

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button