Online Test

UPSSSC VDO Study Material in hindi

UPSSSC VDO Study Material in hindi

VDO Study Material Notes In Hindi : अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसके लिए आपको पढ़ने के लिए अच्छा स्टडी मैटेरियल होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप के पास पढ़ने के लिए अच्छी सामग्री नहीं है तो आप किसी भी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से नहीं कर पाएंगे. तो इसीलिए जो उम्मीदवार UPSSSC VDO जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में हमने UPSSSC VDO Study Material से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए है जो कि पहले UPSSSC VDO की परीक्षाओं में पूछे जा चुके है. तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें

”लड़का दौड़ता है।” इस वाक्य में लड़का’ किस संज्ञा का उदाहरण है?
• व्यक्तिवाचक
• जातिवाचक
• भाववाचक
• समूहवाचक
Answer
जातिवाचक
इनमें से किस शब्द के पर्यायवाची गलत हैं?
• कमल – जलज, पंकज, सरोज
• पुष्प – कुसुम, फूल, सुमन
• सरस्वती – गिरा, भारती, वाणी
• सूर्य – दिवस, याम, वासर
Answer
सूर्य – दिवस, याम, वासर
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागों पाय।बलिहारी गुरु आपनो, गोविंद दियो बताय॥ उक्त पंद्यांश के रचयिता हैं?
• रहीमदास
• दादू
• कबीरदास
• तुलसीदास
Answer
कबीरदास
निम्न में से कौन सा ‘काटना’ का तत्सम है?
• कटन
• कटित
• कर्तन
• कट्टित
Answer
कर्तन
निम्नलिखित शब्दों में से ‘हनुमान’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
• रामभक्त
• पवनसुत
• बजरंगबली
• कपीश्वर
Answer
रामभक्त
‘विद्याभ्यास’ का सन्धि विच्छेद क्या होगा?
• विद्या + अभयास
• विद्य + अभ्यास
• विद्या + अभ्यास
• विद्या + भ्यास
Answer
विद्या + अभ्यास
‘रावण सिर सरोज बनचारी। चलि रघुवीर सिली-मुख धारी।’ सिली-मुख में अलंकार है?
• श्लेष
• लाटानप्रास
• वृत्यनुप्रास
• उपमा
Answer
श्लेष
वाक्य के अशुद्ध भाग (त्रुटिपूर्ण भाग) का चयन कीजिए, यदि कोई त्रटि न हो तो भाग (D) को चिह्नित कीजिए?
• महामहिम राष्ट्रपति
• हमारे संस्थान में स्वर्ण जयंती समारोह का
• उद्घाटन करेगा
• कोई त्रुटि नहीं
Answer
उद्घाटन करेगा
‘आवरण’ शब्द का विलोम है?
• अनावरण
• आचरण
• सुवरण
• अवज्ञा
Answer
अनावरण
अधिसूचना का अंग्रेजी अनुवाद है?
• Statement
• Endorsement
• Enclosed
• Notification
Answer
Notification
निम्न पंक्ति में सही अलंकार का चयन कीजिए। पानी विच मीन प्यासी। मोहि सुनि सुनि आवै हासी॥
• विभावना
• अतिशयोक्ति
• विशेषोक्ति
• उपमा
Answer
विशेषोक्ति
‘राजा सेवक को कम्बल देता है’, वाक्य में रेखांकित पद में कौन-सा कारक है?
• सम्प्रदान कारक
• कर्ता कारक
• कर्म कारक
• सम्बन्ध कारक
Answer
सम्प्रदान कारक
चौपाई छन्द में कितनी मात्रा होती है?
• ग्यारह
• बारह
• सोलह
• अठारह
Answer
सोलह
जहाँ उपमेय में उपमान की समानता की सम्भावना व्यक्त की जाती है, वहाँ अलंकार होता है?
• उत्प्रेक्षा
• उपमा
• रूपक
• सन्देह
Answer
उत्प्रेक्षा
खेत का सही तत्सम शब्द चुनिए –
• खलिहान
• क्षेत्र
• छेत्र
• इनमें से कोई नहीं
Answer
क्षेत्र
इनमें से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है?
• अन्वेषण
• अनवेषण
• अन्वेशण
• अन्वेश्ण
Answer
अन्वेषण
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?
• आय
• व्यय
• नहर
• लहर
Answer
व्यय
‘चिरजीवो जोरी जुरै क्यों न सनेह गैंभीर। को घटि ये वृषभानुजा वे हलधर के बीर॥ ‘विषभानुजा’ और ‘हलधर’ में कौन-सा अलंकार है?
• यमक
• प्रतीप
• श्लेष
• ब्याजस्तुति
Answer
श्लेष
लड़का जल्दी से लपक कर पहँचा। वाक्य में जल्दी से पद का कौन सा भेद है?
• योजक
• क्रिया-विशेषण
• विशेषण
• सर्वनाम
Answer
क्रिया-विशेषण
जहाँ वाक्य की गति अन्तिम रूप ले ले, विचार के तार टूट जाएँ, वहाँ किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
• योजक
• अल्पविराम
• उद्धरण चिन्ह
• पूर्ण विराम
Answer
पूर्ण विराम
हिन्दी साहित्य के किस कवि को ‘कवियों का कवि’ कहा गया है?
• अज्ञेय
• भवानी प्रसाद मिश्र
• हरिवंश राय बच्चन
• शमशेर बहादुर सिंह
Answer
शमशेर बहादुर सिंह
‘हंस’ पत्रिका के संस्थापक संपादक थे?
• प्रेमचंद
• निराला
• धर्मवीर भारती
• अज्ञेय
Answer
प्रेमचंद
‘जिसका जन्म पहले हुआ हो’ वाक्य के लिए एक उपयुक्त शब्द का विकल्प चुनिये :
• अग्रज
• ज्येष्ठ
• वरिष्ठ
• श्रेष्ठ
Answer
अग्रज
‘तल्लीन’ शब्द में सही उपसर्ग का विच्छेद है?
• तल् + लीन
• तद् + लीन
• तत + लीन
• तत् + लीन
Answer
तत् + लीन
“रीत्यनुसार” शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा?
• रीति + अनुसार
• रीत्य + अनुसार
• रीतु + अनुसार
• रीत + अनुसार
Answer
रीति + अनुसार
निम्नलिखित में से कर्तृ वाच्य का वाक्य बताइए –
• तुलसीदास ने रामचरित मानस लिखी
• राम द्वारा रावण को मारा गया
• आज टहलने चला जाए
• छात्रों द्वारा फुटबाल खेली जाती है।
Answer
तुलसीदास ने रामचरित मानस लिखी
कौन-सा वाक्य सही है?
• बैल और बकरी घास चरती हैं।
• बैल और बकरी घास चरते हैं।
• बैल और बकरी घास चरता है।
• बैल और बकरी घास चरती है।
Answer
बैल और बकरी घास चरते हैं।
‘वाचस्पति’ किस समास का समस्तपद है?
• नञ् तत्पुरुष
• अलुक् तत्पुरुष
• संबंध तत्पुरुष
• बहुव्रीहि
Answer
अलुक् तत्पुरुष
”यदि ए, ऐ, ओ तथा औ के बाद कोई भिन्न स्वर आता है। तो इनके स्थान पर क्रमशः ‘अय्’ ‘आय्’, ‘अव्’ ‘आव्’ हो जाता है।” यह संधि कौन-सी है?
• दीर्घ
• गुण
• वृद्धि
• अयादि
Answer
अयादि
‘मगही’ किस उपभाषा की बोली है?
• राजस्थानी
• पश्चिमी हिन्दी
• पूर्वी हिन्दी
• बिहारी
Answer
बिहारी

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button