Online Test

UPPCL ARO Solved Paper in Hindi

UPPCL ARO Solved Paper in Hindi

UPPCL द्वारा Assistant Reviewing Officer के लिए भर्ती हर साल निकली जाती है . जिसके लिए लाखों उम्मीदवार हर साल भर्ती के लिए तैयार रहते है . लेकिन हर उम्मीदवार को नौकरी नही मिलती . जिसका कारण यह है की वह पेपर अच्छे अंक प्राप्त नही कर पाते .इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अधिक से अधिक Solved Paper को देखना चाहिए .जिससे उनकी तैयारी अच्छे से हो जाएँ .इसलिए नीचे हमने इस पोस्ट में UPPCL ARO Solved Paper दिया गया है जिसे आप खुद करके भी देख सकते है .अगर आपको आंसर देखना है नीचे दिए गए चार ऑप्शन में से एक आंसर पर क्लिक करे नीचे आपको सही आंसर दिखा दिया जाएगा .

कम्प्यूटर में त्रुटि को निम्नलिखित भी कहा जाता है?
• डिबग
• बग
• कर्सर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
बग
MS-एक्सल में F11 निम्नलिखित के बराबर है?
• डॉक्यूमेंट खोलना
• हाइपरलिंक इंसर्ट करना
• हैल्प
• चयनित सेल रेंज से चार्ट सृजित करना
Answer
चयनित सेल रेंज से चार्ट सृजित करना
किसी डॉक्यूमेंट को नए नाम से सेव करने के लिए आप निम्नलिखित में से किसे चुनेंगे?
• टेक्स्ट
• करेक्टर्स
• सिम्बल
• इनमें से सभी
Answer
इनमें से सभी
एक औपचारिक भाषा, जिसका जानकारी या ज्ञान को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और जिसे अक्सर कम्प्यूटर प्रणाली के डिजाइन में इस्तेमाल किया जाता है, वह है?
• कमांड लैंग्वेज
• मशीन लैंग्वेज
• मार्कअप लैंग्वेज
• मॉडलिंग भाषा
Answer
मॉडलिंग भाषा
Database Management Systems निम् में से क्या है?
• Is A Collection Of System Programme
• Handles And Controls All Accesses To Thedatabase
• Maintains The Database And Allows Access Tothe Data By A Number Of Users.
• All Of These
Answer
All of these
Data (आंकड़ों) अनुक्रम (Hierarchy) का सही आरोही क्रम क्या है?
• Bit-Byte-Record-Field-Data Base-File
• Bit-Byte-Field-Record-File-Database
• Bit-Byte-File-Field-Record-Database
• Bit-Record-Byte-Field-Field-File-Database
Answer
bit-byte-field-record-file-database
कौन सा विकल्प वर्ड प्रोसेसर के फाइल मीनू में नहीं होता है?
• Save
• New
• Open
• Undo
Answer
Undo
कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले ब्लिकिंग सिम्बलको क्या कहते है?
• माउस
• हैंड
• कर्सर
• लोगो
Answer
कर्सर
ओएसआई नेटवकिंग मॉडल में कितनी परतें होती हैं?
• 13
• 11
• 9
• 7
Answer
7
मैक्रो क्या है?
• छोटे ऐड-ऑन प्रोग्राम जो आपको उनकी आवश्यकता पड़ने पर बाद मेंस्थापित किये जाते हैं
• उच्च लेवल प्रोग्रामिंग भाषा की एक किस्म
• निम्न लेवल प्रोग्रामिंग भाषा की एक किस्म
• VBA का प्रयोग करके पुनरावृत्तीय कार्यों को स्वचालित करनेके लिए MS वर्ड में तैयार किए गए छोटे ग्राम
Answer
VBA का प्रयोग करके पुनरावृत्तीय कार्यों को स्वचालित करनेके लिए MS वर्ड में तैयार किए गए छोटे ग्राम
एक आईपी एड्रेस को इंटरनेट प्रोटोकॉल के डिजाइनरों के एक ……. बिट संख्या के रूप में परिभाषित किया गया है।
• 8
• 16
• 32
• 64
Answer
32
टैक्स्ट को इटेलिक बनाने के लिए शॉर्टकट की कौनसी है?
• Ctrl + U
• Ctrl+T
• Ctrl + I
• Ctrl + P
Answer
Ctrl + I
निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प अलग है?
• लाइनक्स
• विन्डोज 98
• C+ +
• विन्डोज 7
Answer
C+ +
इनमें से कौन एक Data Structure Operation (ढांचागत आंकड़ा संचालन प्रक्रिया) नहीं है?
• अन्वेषण
• समावेशन
• विलोपन
• Twining
Answer
Twining
प्रोसेस है?
• एक उच्च भाषा का प्रोग्राम
• मुख्य मेमोरी का कान्टेन्ट
• विश्लेषण अवस्था में प्रोग्राम
• द्वितीयक मेमोरी का
Answer
विश्लेषण अवस्था में प्रोग्राम
सेलेक्ट किए गए टैक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए आप निम्नलिखित में से किसको चुनेंगे?
• मूव एंड पेस्ट
• कॉपी एंड पेस्ट
• कट एंड पेस्ट
• डिलीट एंड पेस्ट
Answer
कट एंड पेस्ट
माइक्रोप्रोसेसर के स्थापत्य ढांचे में Flag इगित करता है?
• माइक्रोप्रोसेसर की संख्या
• उत्पादनकर्ता का नाम
• CPU की अंदरूनी अवस्था
• माइक्रोप्रोसेसर की बिट आकार
Answer
CPU की अंदरूनी अवस्था
विंडोज एक्सप्लोरर खोलने के लिए शॉर्टकट की कौनसी है?
• विंडोज की + E
• विंडोज की +W
• विंडोज की + 0
• Ctrl + W
Answer
विंडोज की + E
एक बाइट निम्नलिखित के बराबर है?
• 8 बिट
• 16 बिट
• 32 बिट
• 64 बिट
Answer
8 बिट
निम्नलिखित में से कौन सी आउटपुट युक्ति नहीं है?
• प्रिंटर
• मॉनीटर
• कीबोर्ड
• प्लॉटर
Answer
कीबोर्ड
कम्प्यूटर के CPU में नहीं होता-
• Control Unit
• गणितीय तथा विवेचन इकाई
• Main Memory
• रजिस्टर्स
Answer
Main Memory
Financial Accounting And At AT Software प्रयुक्त होता है?
• Page Maker
• DBase III Plus
• COBOL
• Word Star
Answer
dBase III Plus
UDP क्या है?
• कनेक्शन अभिमुखी प्रोटोकोल
• कनेक्शन रहित प्रोटोकोल
• यूजर-डिफाइण्ड प्रोटोकोल
• सिक्योरिटी प्रोटोकोल
Answer
कनेक्शन रहित प्रोटोकोल
कर्सर के बाई ओर से करेक्टर डिलीट करने के लिए कौन सी की होती है?
• एंड
• बैकस्पेस
• होम
• डिलीट
Answer
बैकस्पेस
स्मृति प्रतिचित्रित I/0 से युक्त 8085 माइक्रोप्रोससर में निम्न में से कौन सही है?
• I/O उपकरणों में 16 बिट पर्ते होती हैं
• I/O उपकरणों तक IN तथा OUTअनुदेशों के दौरान पहुंचा जा सकता है
• अधिक से अधिक 256 निवेशऔर 256 निर्गम उपकरण हो सकते हैं
• तर्क प्रचालन निष्पादित नहीं किए जा सकते
Answer
I/O उपकरणों में 16 बिट पर्ते होती हैं

1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button