Online Test

UPPCL ARO Previous Paper Pdf in Hindi

UPPCL ARO Previous Paper Pdf in Hindi

UPPCL द्वारा हर साल ARO के लिए नौकरियां निकली जाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .लेकिन बहुत से उम्मीदवार हर साल तैयारी भी करते है लेकिन वह पेपर में अछे अंक प्राप्त नही कर पाते .इसलिए UPPCL ARO की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को पिछले Question Paper को देख तैयारी करनी चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको UPPCL ARO Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर UPPCL ARO के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को भीतर बना सकते है .

पावर प्वाइंट में ऐसा कौन सा फीचर है जिससे प्रयोगकर्ता बहुत अधिक समय न खर्च करके सरल प्रस्तुति बना सकता है?
• ऑटो कन्टैंट विजार्ड
• एनीमेशन
• कलर स्कीम्स
• चार्ट विजार्ड
Answer
ऑटो कन्टैंट विजार्ड
OSI का पूरा नाम क्या है?
• Open Systems Interconnection
• Organization Of System Interface
• Operational Systems Interface
• Open Systems Interface
Answer
Open systems interconnection
निम्नलिखित में से कौन सा/से मूल ऑप्रेशन कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है/किये जाते हैं?
• अंकगणितीय ऑप्रेशन
• तार्किक ऑप्रेशन
• संचय और पुनर्घाप्ति
• इनमें से सभी
Answer
इनमें से सभी
निम्नलिखित में से कौन सा फाइल नाम एक्सटेंशन इंगित करता है कि फाइल किसी अन्य फाइल की बैकअप कॉपी है?
• .Txt
• .Com
• .Bas
• .Bak
Answer
.bak
की बोर्ड प्रयोग किया जाता है?
• शब्द और संख्याएँ डालने और कम्प्यूटर को कमांड देने के लिए
• आपके कम्यूटर के साथ प्रयोग करने के लिए नयी कुंजी बनाने के लिए
• कम्प्यूटर खोलने के लिए
• इनमें से सभी के लिए
Answer
शब्द और संख्याएँ डालने और कम्प्यूटर को कमांड देने के लिए
कम्प्यूटर प्रोसेसिंग में ……… पूल से प्रक्रमों को चुनता है और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए मेमोरी में लोड करता हैं?
• जॉब शेड्यूलर
• रिसोर्स शेड्यूलर
• सी.पी.यू. शेड्यूलर
• प्रोसेस शेड्यूलर
Answer
जॉब शेड्यूलर
निम्नलिखित में कौन सी एक सर्वर साईड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है?
• एच टी एम एल
• डी एच टी एम एल
• जावा स्क्रिप्ट
• पी एच पी
Answer
पी एच पी
एक ऐसा निकाय जो दो अलग-अलग कम्पाइल किए गये प्रोग्राम को जोड़ता है कहलाता है?
• असेम्बलर
• लिंकिंग लोडर
• क्रास कम्पाईलर
• लोड एण्ड गो
Answer
लिंकिंग लोडर
किसी नेटवर्क पर कम्प्यूटर का पता कहलाता है?
• URL
• IP पता
• पोषी
• प्रक्षेत्र नाम
Answer
IP पता
रीडू निम्नलिखित द्वारा किया जाता है?
• Ctrl + Z
• Ctrl + Y
• Y
• Z
Answer
Ctrl + Y
Bode Plot निम्न में से किस पर लागू होता है?
• Minimum Phase Network
• All Phase Network
• Maximum Phase Network
• None Of These
Answer
Minimum phase network
एक 4 बिट तुल्यकालिक फ्लिप का उपयोग कर काउंटर 15 नैनो सेकंड प्रत्येक के प्रचार में देरी समय के साथ फ्लॉप अवस्था के परिवर्तन के लिए अधिकतम कम समय हो जाएगा?
• 15 नैनो सेकंड
• 30 नैनो सेकंड
• 45 नैनो सेकंड
• 60 नैनो सेकंड
Answer
60 नैनो सेकंड
कम्प्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कम्प्यूटेशन, स्टोरेज और यहां तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है?
• क्लाउड कम्प्यूटिंग
• डिस्ट्रीब्यूटिड कम्प्यूटिंग
• पैरलल कम्प्यूटिंग
• वर्चुअल कम्प्यूटिंग
Answer
क्लाउड कम्प्यूटिंग
……… दो पक्षों के बीच सम्प्रेषण करने का एक ऐसा समझौता है जो यह बताता है|• कि संप्रेषण कैसे किया जाए?
• पाथ
• एस.एल.ए
• बॉन्ड
• प्रोटोकॉल
Answer
प्रोटोकॉल
निम्नलिखित में से कौन सी बैंकिंग ऐसी तकनीक है। जो मोबाइल डिवाइस से आपको अपने बैंक खाते को एक्सेस करने की अनुमति देती है?
• होम बैंकिंग
• मोबाइल बैंकिंग
• इंटरनेट बैंकिंग
• टेली बैकिंग
Answer
मोबाइल बैंकिंग
एक IP एड्रेस में कितने बिट्स होते हैं?
• 64 बिट्स
• 32 बिट्स
• 128 बिट्स
• 256 बिट्स
Answer
32 बिट्स
कम्प्यूटर के संदर्भ में ‘वेट वेयर’ क्या होता है?
• कम्प्यूटर प्रोग्राम
• सर्किटरी
• मानव-मस्तिष्क
• रासायनिक संग्रहण यंत्र
Answer
मानव-मस्तिष्क
MS-पावर प्वाइंट में नई स्लाइड के प्रवेशन के लिए शॉर्ट की कौन सी है?
• Ctrl + Insert
• Ctrl+N
• Ctrl + 0
• Ctrl +M
Answer
Ctrl +M
C एक ……… स्तरीय क्रमादेशन भाषा है?
• उच्च निम्न
• निम्न
• कोडांतरक
• मशीन
Answer
उच्च निम्न
माउस, ट्रैकबॉल और जॉयस्टिक निम्नलिखित के उदाहरण है?
• संकेतन युक्तियां
• पेन इनपुट युक्तियां
• डाटा एकत्रण युक्तियां
• मल्टीमीडिया युक्तियां
Answer
संकेतन युक्तियां
माइक्रोप्रोससर में
• एक यंत्र चक्र एक कालद चक्र के समतुल्य होता है
• एक कालद चक्र में अनेक यंत्र चक्र होते हैं
• एक यंत्र चक्र में अनेक कालद चक्र होते हैं
• एक यंत्र चक्र सदैव एक कालद चक्र सेकम होता है
Answer
एक यंत्र चक्र में अनेक कालद चक्र होते हैं
कॉपी करने के लिए शॉर्टकट की कौन सी है?
• Ctrl + B
• Ctrl + C
• Ctrl + A
• Ctrl+D
Answer
Ctrl + C
निम्नलिखित में से कौन सा/से कम्प्यूटर चिप्स का/के मुख्य प्रकार है/हैं?
• प्राइमरी मैमोरी चिप
• माइक्रोप्रोसेसर चिप
• 1 और 2 दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
1 और 2 दोनों
2 मेगाबाईट (2048 Kb) मेमोरी के Address के निर्धारण हेतु कितनी Adress लाइनों की आवश्यकता होगी?
• 20
• 21
• 19
• 11
Answer
21
WIMAX का क्या अभिप्राय है?
• Wireless Interoperability For MicrowaveAccess
• Wired Interoperability For Microwave Access
• Worldwide Interoperability For MicrowaveAccess
• Worldwide Infrastructure For MicrowaveAccess
Answer
Worldwide Interoperability for MicrowaveAccess
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रस्तुति आलेख सॉफ्टवेयर है?
• MS – विंडोज
• MS – पावर प्वाइंट
• MS – एक्सल
• MS – वर्ड
Answer
MS – पावर प्वाइंट
कौन से देश सर्वाधिक इन्टरनेट उपयोग कर्ता हैं?
• संयुक्त राज्य अमरीका
• चीन
• भारत
• रूस
Answer
चीन
Personal Computer’s Ao Basic Input Output System (BIOS) को निम्न में कहाँ संचित करते हैं?
• RAM Chips
• ROM Chips
• Registers
• Magnetic Tape
Answer
ROM chips
टेक्स्ट और रंग योजना का पूर्व-अभिकल्पित प्रारूप निम्नलिखित में से कौन सा है?
• टेम्पलेट
• प्रस्तुतीकरण
• स्लाइड
• इनमें से कोई नहीं
Answer
टेम्पलेट
डाटा स्ट्रक्चर में प्रत्येक रिकार्ड की केवल एक बार संचारण एवं प्रसंस्करण कहलाती है?
• Sorting
• Searching
• Traversing
• Inserting
Answer
Traversing

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button