Online Test

UPPCL ARO Model Question Paper in Hindi

UPPCL ARO Model Question Paper in Hindi

UPPCL ने ARO के लिए नौकरी निकाली है . इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार इस भर्ती की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और  सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार UPPCL ARO exam paper दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर सभी भर्ती के पेपर दिए गए है .इसलिए आप किसी भी परीक्षा तैयारी हमारी वेबसाइट से कर सकते है .

माइक्रोसॉफ्ट पावर प्वाइंट में स्लाइड शो के लिये कौन सी फंक्शन की का उपयोग होता है?
• F5
• F6
• F1
• F2
Answer
F5
VDU का प्रयोग के रूप में होता है?
• इनपुट उपकरण
• आउटपुट उपकरण
• प्रोसेसिंग
• संचयनकर्ता उपकरण
Answer
आउटपुट उपकरण
सिंटेक्स एनालिसिस किससे पहले किया जाता है?
• लेक्सिकल एनालिसिस
• सिम्बॅल एनालिसिस
• इंस्ट्रक्शन एनालिसिस
• डाटा एनालिसिस
Answer
लेक्सिकल एनालिसिस
MSIC का अर्थ है?
• Medium Scale Integrated Circuits
• Medium System Integrated Circuits
• Medium Scale Intelligent Circuit
• Medium System Intelligent Circuit
Answer
Medium Scale Integrated Circuits
विन्डोस इंटरनेट एक्सप्लोरर के फाइल मेनू में ‘न्यू टेब” का दूसरा तरीका है?
• Ctrl +K
• Ctrl + 0
• Ctrl + T
• Ctrl + W
Answer
Ctrl + T
C++ है?
• A Procedure-Oriented Language
• A Problem-Oriented Language
• An Object-Oriented Language
• A Program-Oriented Language
Answer
an object-oriented language
…….. की (Key) से स्टार्ट बटन का शुभारम्भ होता है।
• Esc
• Shift
• Windows
• Ctrl
Answer
Windows
निम्नलिखित में से कौन मॉड्युलेशन और डीमॉड्युलेशनका कारक होता है?
• उपग्रह
• मॉडम
• फाइबर ऑप्टिक
• एम्प्लीफायर
Answer
मॉडम
लायनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का मेस्कॉट क्या है?
• भालू
• पेग्विन
• सिंह
• व्हेल
Answer
पेग्विन
इम्पैक्ट प्रिंटर
• कागज पर अक्षरों की आकृति की छपाई करने के लिए एकरिबन पर मार करता है
• इसमें इंकजेट और थर्मल उपकरण (Device) होते हैं
• लेजर प्रिंटर से अधिक महंगे होते हैं
• ऑप्टिकल तकनीक का प्रयोग करते हैं
Answer
कागज पर अक्षरों की आकृति की छपाई करने के लिए एकरिबन पर मार करता है
एक वर्कशीट में (Worksheet) में पूरे स्तंभ का चयन करने के लिए निम्न में किसकी (Key) का चयन किया जाता है?
• Shift+Space
• Ctrl+Space
• Alt+Space
• Ctrl+ Shift +Space
Answer
ctrl+space
SMTP, FTP और DNS ……… लेयर की एप्लीकेशन हैं?
• डाटा लिंक
• नेटवर्क
• ट्रांसपोर्ट
• एप्लीकेशन
Answer
एप्लीकेशन
भारत के पहले सुपर कंप्यूटर PARAM 8000 की स्थापना कब हुई थी?
• 1988
• 1991
• 1995
• 1982
Answer
1991
निम्न में से कौन सा आपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
• Windows XP
• Windows NT
• Windows 7
• Windows 90
Answer
Windows 90
Daisy Wheel प्रिंटर ….. का टाइप है।
• मैट्रिक्स प्रिंटर
• इम्पैक्ट प्रिंटर
• लेजर प्रिंटर
• मैनुअल प्रिंटर
Answer
इम्पैक्ट प्रिंटर
एक डिस्क की प्रत्येक फाइल का सम्बन्ध …….. डिस्क में संचयित होता है।
• फाइल विनियोजन सारिणी
• रूट विनियोजन सारिणी
• सम्बन्धित करने वाली डायरेक्टरी
• रूट डायरेक्टरी
Answer
फाइल विनियोजन सारिणी
कम्प्यूटर द्वारा उपयोग की जाने वाली निर्देशों की सूची को कहा जाता है?
• प्रोग्राम
• सीपीयू
• टेक्स्ट
• आउटपुट
Answer
प्रोग्राम
MICR बैंकों के द्वारा चेकों की पुष्टि करने की तकनीकहै, जो ……. से सम्बन्धित है?
• Magnetic Ink Character Recognition
• Magnetic Intelligence Character Recognition
• Magnetic Information Cable Recognition
• Magnetic Insurance Cases Recognition
Answer
Magnetic Ink Character Recognition
निम्नलिखित में से इनपुट डिवाइस नहीं है?
• स्केनर
• माउस
• प्रिन्टर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रिन्टर
निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
• विंडोज विस्टा
• लायनक्स
• माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
• एप्पल का मैक ओएस
Answer
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
माइक्रोसॉफ्ट उदाहरण है :
• एक ऑपरेटिंग सिस्टम है
• एक प्रोसेसिंग उपकरण
• एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
• एक इनपुट उपकरण
Answer
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
VGA है?
• Video Graphics Array
• Visual Graphics Array
• Volatile Graphics Array
• Video Graphics Adapter
Answer
Video Graphics Array
एक …….. में लगभग एक अरब बाइट होती हैं?
• किलोबाइट
• बाइट
• गीगाबाइट
• मेगाबाइट
Answer
गीगाबाइट
एक्सेल (Excel) में फार्मूला की शुरुआत होती है?
• %
• =
• +
• –
Answer
=
एक हार्डवेयर डिवाईस जो निर्देशों के अनुक्रम को एक्सीक्युट करने में सक्षम है, ………….कहलाती है?
• सीपीयू
• एएलयू
• प्रोसेसर
• इनमें से कोई भी नहीं
Answer
प्रोसेसर
‘सी’ प्रोग्रामिंग भाषा में ‘Char’ डेटा टाईप के लिए ……. बाईट (एस) जरूरी है?
• 1
• 2
• 4
• इनमें से कोई भी नहीं
Answer
1
Integrated Circuits से बने होते हैं?
• Si
• Al
• Mn
• Mg
Answer
Si
एक विशिष्ट नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली कम्प्यूटर होता है?
• डेस्कटॉप
• नेटवर्क क्लाइंट
• नेटवर्क सर्वर
• नेटवर्क स्टेशन
Answer
नेटवर्क सर्वर
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के व्यू मेनू में नहीं होता है?
• फुल स्क्रीन
• जूम
• स्पिलिट
• टेक्स्ट टू कॉलम
Answer
टेक्स्ट टू कॉलम
सीपीयू का परफॉरमेन्स मापा जा सकता है –
• बीपीएस में
• एमआईपीएस में
• वीएलएसआई में
• इनमें से कोई भी नहीं
Answer
एमआईपीएस में

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button