Online Test

UP Assistant Teacher Previous Year Question Paper In Hindi

UP Assistant Teacher Previous Year Question Paper In Hindi

UP Assistant Teacher के लाखों उम्मीदवार हर साल तैयारी करते है .उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के पेपरों से करनी चाहिए .इससे उम्मीदावर की तैयारी अच्छे से हो जाती है .और इस से उम्मीदवार को पता चल जाता है कि इस एग्जाम में पिछली बार कैसे प्रश्न पूछे गए थे . इसलिए UP Assistant Teacher की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में UP Assistant Teacher परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .इन्हें आप अच्छे से याद करे.यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे.

‘कवयित्री’ का पुल्लिग है?
• लेखक
• कवयित्र
• कवि
• लेखका
Answer
कवि
‘कर्म कारक’ का चिह्न है?
• ने
• से, द्वारा
• को
• को, के लिए, हेतु
Answer
को
‘लाल चेहरा है नहीं फिर लाल किसके’ में अलंकार है?
• श्लेष
• यमक
• अनुप्रास
• रूपक
Answer
यमक
‘उसका मुख चन्द्रमा के समान सुन्दर है इस वाक्य में साधारण धर्म है?
• सुन्दरता
• के समान
• चन्द्रमा
• मुख
Answer
सुन्दरता
‘हिमालय’ का पर्यायवाची है?
• हिमगिरि
• पाणि
• पटु
• कुरंग
Answer
हिमगिरि
तालव्य व्यंजन हैं?
• ट, ठ, ड, ढ
• च, छ, ज, झ
• त, थ, द, ध,
• प, फ, ब, भ
Answer
च, छ, ज, झ
‘खरी मजूरी चोखा काम’ का अर्थ है?
• लोग मजदूरी की परवाह करते हैं, कार्य की नहीं
• पूरी मजदूरी देने पर अच्छा कार्य होता है।
• सामान्य कार्य के अधिक पैसे माँगना
• बिना काम के दौलत चाहना
Answer
पूरी मजदूरी देने पर अच्छा कार्य होता है।
निर्देश (प्रश्न संख्या 8 से 11 तक) गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए
समस्याओं का हल ढूंढने की क्षमता पर एक अध्ययन किया गया। इसमें भारत में तीन तरह के बच्चों के बीच तुलना की गई–एक तरफ वे बच्चे जो दुकानदारी करते हैं पर स्कूल नहीं जाते, दूसरे ऐसे बच्चे जो दुकान सँभालते हैं और स्कूल भी जाते हैं। और तीसरा समूह उन बच्चों का था जो स्कूल जाते हैं पर दुकान पर कोई मदद नहीं करते।
उनसे गणना के वे इबारती सवाल पूछे गए। दोनों ही तरह के सवालों में उन स्कूली बच्चों ने जो दुकानदार नहीं हैं, मौखिक गणना या मनगणित का प्रयोग बहुत कम किया, वनिस्पत उनके जो दुकानदार थे। स्कूली बच्चों ने ऐसी गलतियाँ भी कीं, जिनका कारण नहीं समझा जा सका। इससे यह साबित होता है। कि दुकानदारी से जुड़े हुए बच्चे हिसाब लगाने में गलती नहीं कर सकते, क्योंकि इसका सीधा असर
उनके काम पर पड़ता है, जबकि स्कूलों के बच्चे वही हिसाब लगाने में अक्सर भयंकर गलतियाँ कर देते हैं।
इससे यह स्पष्ट होता है कि जिन बच्चों को रोजमर्रा की जिंदगी में इस तरह के सवालों से जूझना पड़ता है, वे अपने जिए जरूरी गणितीय क्षमता हासिल कर लेते हैं।
लेकिन साथ ही इस बात पर भी गौर करना महत्वपूर्ण है कि इस तरह की दक्षताएँ एक स्तर तक
और एक कार्य क्षेत्र तक सीमित होकर रह जाती हैं। इसलिए वे सामाजिक व सांस्कृतिक परिवेश जो कि ज्ञान को बनाने व बढ़ाने में मदद करते हैं, वही उस ज्ञान को संकुचित और सीमित भी कर सकते हैं।
अनुच्छेद के आधार पर कहा जा सकता है। कि
• बच्चे रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली दक्षताओं को स्वतः ही हासिल कर लेते हैं।
• सिर्फ दुकानदार बच्चे ही गणित सीख सकते हैं।
• बच्चों को गणित सीखना चाहिये।
• बच्चों को गणित सीखने के लिए दुकानदारी करनी चाहिये।
Answer
बच्चे रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली दक्षताओं को स्वतः ही हासिल कर लेते हैं।
समस्याओं का हल खोजने पर आधारित अध्ययन किस विषय से जुड़ा हुआ था?
• सामाजिक विज्ञान
• गणित
• भाषा
• दुकानदारी
Answer
गणित
दुकानदार बच्चे हिसाब लगाने में प्रायः गलती नहीं करते, क्योंकि
• वे कभी भी गलती नहीं करते।
• गलती का असर उनके काम पर पड़ता है।
• इससे उन्हें माता-पिता से डॉट पड़ेगी
• वे जन्म से ही बहुत ही दक्ष हैं।
Answer
गलती का असर उनके काम पर पड़ता है।
किन बच्चों ने सवाल हल करने में मौखिक गणना का ज्यादा प्रयोग किया?
• जो सिर्फ स्कूल जाते हैं।
• जो बच्चे न तो दुकानदारी करते हैं और न ही स्कूल जाते हैं।
• जो स्कूली बच्चे दुकानदारी नहीं करते
• जो दुकानदारी करते हैं।
Answer
जो दुकानदारी करते हैं।
शुद्ध वाक्य कौन – सा है?
• माँ ने तुम्हे घर बुलाया है
• माँ ने तुम को घर बुलाया है
• माँ ने तुझे घर बुलाया है
• माँ ने तेरे को घर बुलाया है
Answer
माँ ने तुम्हे घर बुलाया है
संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध होता हो, उसे कहते हैं?
• लिग
• वचन
• समास
• उपरोक्त सभी
Answer
वचन
नगेश शब्द के समानार्थक शब्द का चयन कीजिए?
• हिमालय
• विन्धयाचल
• अरावली
• सतपुड़ा
Answer
अरावली
निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द छाँटिए
• अग्नी
• अग्नि
• अगिन
• अगनी
Answer
अग्नि
इनमें से कौन-सा शब्द नित्य बहुवचन है?
• सामग्री
• सोना
• दर्शन
• जनता
Answer
सोना
Identify The Voice In The Following Sentence: Must We Cut This Tree.
• Passive Voice
• Active Voice
• Both (A) And (B)
• None Of These
Answer
Active voice
Is ‘Physician’ In The Following Sentence A Part Of Subject Or Predicate. Nature Is The Best Physician.
• Predicate
• Subject
• Both (A) And (B)
• None Of These
Answer
Predicate
Complete The Following Sentence With An Appropriate Article: He Is Unfortunate Enough To Lose …….. Few Friends He Made During His Stay At Agra.
• The
• A
• An
• None Of These
Answer
the
Use The Suitable Conjunction To Complete The Following Sentence : He Was Not So Well Versed In English ………… We Had Expected.
• Than
• As
• Yet
• Then
Answer
as
Put In The Correct Connector In The Reported Speech Of The Following Sentence: She Said To Me, ”Have You Finished Your Work ?” She Asked Me ………… I Had Finished My Work.
• That
• If
• As
• None Of These
Answer
if
Mention A Common Suitable Suffix To The Following Words : Hard, Friend, Lord.
• Ship
• Ment
• Ly
• Ish
Answer
ship
Write The Masculine Form Of:Doe
• Filly
• Colt
• Buck
• Duck
Answer
Buck
Complete The Following Sentence:Let Us Sit …………. The Table And Sort Out Our Differences.
• Round
• Around
• Beside
• On
Answer
around
वर्धमान’ पद में कौन-सा प्रत्यय है?
• तव्यत्
• तव्य
• शानच्
• अनीयर्
Answer
शानच्
‘अत्युत्कृष्टः’ पद में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त है?
• अत्यु
• अ
• त्यु
• अति
Answer
अति
‘ऐ’ को उच्चारण स्थान क्या है?
• तालु
• कण्ठ-तालु
• कण्ठ-ओष्ठ
• ओष्ठ
Answer
कण्ठ-तालु
‘अक्ष्णा काणः’ वाक्य में ‘अक्ष्णा’ पद में किस विभक्ति का प्रयोग हुआ है?
• तृतीया
• चतुर्थी
• पञ्चमी
• षष्ठी
Answer
तृतीया

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button