Online Test

Turner Trade Question and Answer

Turner Trade Question and Answer

आज कोई भी कॉम्पीटिशन परीक्षा हो उसमे आईटीआई ट्रेडो से रिलेटिड प्रश्न अक्सर पूछे जाते है.जिसमे टर्नर भी एक महत्वपूर्ण ट्रेड है. RRB की परीक्षा में Turner Trade से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार टर्नर ट्रेड से आईटीआई कर रहे है या RRB की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो उन्हें इस पोस्ट में  turner trade question paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न RRB के एग्जाम में पहले भी आ चुके है .इसलिए जो उम्मीदवार RRB या Turner ITI एग्जाम की तैयारी कर रहे है उन्हें इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे ,यह प्रश्न आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी होंगे .

स्प्रिट लेवल का प्रयोग किसी उप–साधन को किस पोजीशन में चैक व सेट करने के लिए करते हैं?
• वर्टिकल
• हॉरिजॉटल
• तिरछी
• इनमें से कोई नहीं
Answer
हॉरिजॉटल
निम्नलिखित में से किस माइक्रोमीटर को थिम्बल व स्लीवग्रेजुएशनें आउटसाइड माइक्रोमीटर की ग्रेजुएशनों के विपरीत दिशा में होती हैं?
• इनसाइड माइक्रोमीटर
• डेप्थ माइक्रोमीटर
• ट्यूब माइक्रोमीटर
• फ्लैंज माइक्रोमीटर
Answer
डेप्थ माइक्रोमीटर
निम्नलिखित में से कौनसा फिक्स्चर मशीनिंग ऑपरेशन करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
• मिलिंग फिक्स्चर
• टर्निग फिक्स्चर
• ग्राइंडिंग फिक्स्चर
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
निम्नलिखित में से किस धातु के पार्ट की सरफेस को हार्ड करने के लिए कार्बुराइजिंग करते हैं?
• कास्ट आयरन
• लो कार्बन स्टील
• एलॉय स्टील
• हार्ड कार्बन स्टील
Answer
लो कार्बन स्टील
एक Φ80H7 शाफ्ट को चेक करने के लिए स्नैप गेज को बनायाहै। इसे फिनिश करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी विधि का प्रयोग करेंगे?
• लैपिंग
• होनिंग
• ग्राइंडिंग
• पॉलिशिंग
Answer
लैपिंग
निम्नलिखित में से कौनसा स्ट्रक्चर अधिक स्ट्रॉग होता है?
• फेराइट
• पीयरलाइट
• सिमेंटाइट
• आस्टेनाइट
Answer
पीयरलाइट
माइक्रोमीटर के किस भाग पर डेटम लाइन और ग्रेजुएशनें बनी होती हैं?
• स्लीव
• थिम्बल
• स्पिण्डल
• फ्रेम
Answer
थिम्बल
किसी सुराख में वोल्ट/स्टड के टूटने के कारण है?
• स्टड को कसते समय अधिक ताकत लगाना
• श्रेड्स पर जंग आदि लगा होना
• परस्पर मिलने वाली थ्रेड्स की बनावट सही न होना
• उपरोक्त में कोई एक
Answer
उपरोक्त में कोई एक
निम्नलिखित में से कौनसा Ra मान सरफेस रफनैस के ग्रेड N12 को प्रकट करता है?
• 6.3μm
• 25.0μm
• 12.5μm
• 50 Μms
Answer
50 μms
डायल टेस्ट इण्डिकेटर के कांटेक्ट प्लंजर को किस आकार में बनाया जाता है?
• फ्लैट
• कोनिकल
• गोलाकार
• कॉनवेक्स
Answer
गोलाकार
माइल्ड स्टील के वर्कपीस के होल में 10 मिमी. गहराई में टेप टूट गया है। निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करके उसे बाहर निकाला जाएगा?
• पंच और हैमर द्वारा
• चीजल और हैमर द्वारा
• प्रत्यक्षतः ड्रिलिंग द्वारा
• एनीलिंग, ड्रिलिंग और एक्सट्रैक्टर के प्रयोग द्वारा
Answer
प्रत्यक्षतः ड्रिलिंग द्वारा
पतले सेक्शनों की कटिंग के लिए सुनिश्चित करना चाहिए कि
• ब्लेड का केवल एक दाँते जॉब के संपर्क में रहे
• ब्लेड के 2 या 3 दाँते जॉब के सम्पर्क में रहे
• फ्रेम में ब्लेड को इस प्रकार बाँटे कि दाँतों का मुँह हैंडलकी ओर रहे
• उपयुक्त हेक्सांग स्पीड को बनाए रखें
Answer
ब्लेड के 2 या 3 दाँते जॉब के सम्पर्क में रहे
ड्रिल रॉकेट का प्रयोग तब किया जाता है जब मशीन के टेपरबोर की अपेक्षा ड्रिल की टेपर शैंक
• छोटी होती है
• बड़ी होती है
• बराबर होती है
• उपरोक्त में कोई नहीं
Answer
बड़ी होती है
माइल्ड स्टील के जॉब पर ड्रिलिंग करते समय निम्नलिखित में से कौनसा कुलेंट प्रयोग करते हैं?
• साधारण पानी
• डिस्टिल्ड वाटर
• सोल्युबल आयल
• कम्प्रेस्ड ऐअर
Answer
सोल्युबल आयल
निम्नलिखित में से किस गुण के द्वारा धातु को शीट के रूप मेंरोलिंग किया जा सकता है?
• इलास्टिसिटी
• मेलिएबिलिटी
• डक्टिलिटी
• टेनासिटी
Answer
मेलिएबिलिटी
आयरन और कार्बन के मिश्रण को कहते हैं?
• पिग आयरन
• कास्ट आयरन
• रॉट आयरन
• स्टील
Answer
स्टील
निम्नलिखित में से यूनिवर्सल सरफेस गेज का कौनसा पार्ट डेटमऐज के साथ-साथ समानांतर लाइनें खींचने के लिए सहायक होता है?
• स्क्राइबर
• रॉकर आर्म
• गाइड पिने
• फाइन एडजस्टिंग स्क्र
Answer
गाइड पिने
जिग्स एवं फिक्स्चर्स प्रोडक्शन डिवाइसिस है जिनका प्रयोगडुप्लीकेट पार्ट्स को परिशुद्धता में उत्पादन करने के लिए किया जाता है। जिग से सम्बंधित निम्नलिखित में से कौनसी टिप्पणी सही नहीं है?
• यह टूल को पकड़ता है
• यह टूल और वर्कपीस को लोकेट करता है
• यह वर्कपीस को पकड़ता है
• यह टूल को गाइड करता है
Answer
यह टूल को पकड़ता है
होल बेसिस सिस्टम के अन्तर्गत कौन सा क्लीयरेंस फिट है?
• 20 H7/P6
• 20 H7/Z11
• 20 E8/P11
• 20 H7/G11
Answer
20 H7/g11
लेथ पर अनियमित आकार के जॉब की फेसिंग करने के लिए उसे पकड़ा जाता है?
• सेंटरों के मध्य
• फेस प्लेट पर
• थ्री-जाँ चक में
• मेंडुल पर
Answer
फेस प्लेट पर
पैरेलल ब्लॉकों का प्रयोग कहाँ पर किया जाता है?
• जॉब को हॉरिजांटल सेट करने के लिए
• मशीन वाइस को लेवल करने के लिए
• समानांतर लाइनों की मार्किंग करने के लिए
• आयताकार स्लॉट की चेकिंग करने के लिए
Answer
जॉब को हॉरिजांटल सेट करने के लिए
निम्नलिखित में से कोरोजन रोकने वाली किस विधि के द्वारा किसी सरफेस पर क्रोमियम को चढ़ाया जाता है?
• गेल्वेनाइजिंग
• इलेक्ट्रोप्लेटिंग
• शेरारडाइजिंग
• क्रोमाइजिंग
Answer
क्रोमाइजिंग
सिंगल प्वाइंट कटिंग टूल का प्रयोग करते हुए लेथ पर श्रेड काटते समय टूल द्वारा चले गए रास्ते को कहते हैं?
• इपिसायक्लाइड
• सायक्लाइड
• रेक
• हेलिक्स
Answer
हेलिक्स
स्टैण्डर्ड मीट्रिक टेपर पिने ………… की रेंज में पाई जाती है।
• 1.0 मिमी. से 40 मिमी
• 1.5 मिमी. से 50 मिमी.
• 2.0 मिमी. से 40 मिमी.
• 2.5 मिमी. से 50 मिमी.
Answer
1.5 मिमी. से 50 मिमी.
कम्पोनेंट की सरफेस को स्केल फ्री बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी हीट ट्रीटमेंट विधि का प्रयोग करते हैं?
• फ्लेम हार्डनिंग
• केस हार्डनिंग
• नाइट्राइडिंग
• इंडक्शन हार्डनिंग
Answer
इंडक्शन हार्डनिंग

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button