Online Test

TGT Biology Online Practice Test in Hindi

TGT Biology Online Practice Test in Hindi

हर साल किसी न किसी राज्य में TGT की परीक्षा होती है .जिसमे लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी करते है .TGT के लिए उम्मीदवार किसी एक विषय में परीक्षा देनी पड़ती है .जो उम्मीदवार TGT Biology के प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है .उन्हें इस पोस्ट में tgt biology question paper tgt biology old question paper tgt biology question paper 2015 से संबंधित प्रश्न उत्तर एक ऑनलाइन टेस्ट में दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी TGT के एग्जाम में पूछे जा चुके है .और इन प्रश्नों में से आगे भी पूछे जा सकते है .इसलिए इस टेस्ट को आप ध्यान से करे ,यह आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगा .

प्रपर्ण है एक
• कलिका
• पर्ण
• पर्णवृन्त
• कंटक
Answer
पर्ण
निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा गुणसूत्र होता है?
• X-गुणसूत्र
• पालीटीन गुणसूत्र
• बहुपट्टीय गुणसूत्र
• लैम्पब्रश गुणसूत्र
Answer
लैम्पब्रश गुणसूत्र
ब्यूबोनिक प्लेग नामक रोग का स्थानान्तरण किसके काटने से होता है?
• जीनोप्साइला चियोपिस
• पेडिकुलस ह्युमेनस
• ग्लोसिना पाल्पैलिस
• एडिस ईजिप्टी
Answer
जीनोप्साइला चियोपिस
हरित लवक में किसकी मात्रा सर्वाधिक पायी जाती है?
• पाइरुविक कार्बोक्सीलेज
• हेक्सोकाइनेज
• आर. यू. डी. पी. कार्बोक्सीलेज
• इनमें से कोई नहीं
Answer
आर. यू. डी. पी. कार्बोक्सीलेज
लीशमैनिया डोनोवेनाई से कौन-सा रोग होता है?
• निद्रालु व्याधि
• प्राच्य व्रण
• कालाजार
• पेचिश
Answer
कालाजार
शहद की मक्खी में ‘वैगल नृत्य’ का अर्थ है।
• प्रजनन
• संदेश पहुँचाने का कार्य
• भोज्य पदार्थ के स्रोत की ओर जाना
• विदेशी (बाह्म) तत्वों को मारना
Answer
भोज्य पदार्थ के स्रोत की ओर जाना
इक्विसिटम के तने में कूटकी नलिकायें ( कैरीनल कैनाल्स) पायी जाती हैं।
• संवाहन पूल में
• वल्कुट में
• पिथ में
• इनमें से सभी में
Answer
संवाहन पूल में
ट्यूबरकुलर तथा कैपिटुलर सिरे भाग होते हैं।
• कशेरुकाओं के
• पसलियों के
• रडियो-आलना के
• टीबियो-फिबुला के
Answer
पसलियों के
निम्नलिखित में कौन एकलिंगाश्रयी जाति है?
• आर क्रिस्टलीना
• आर. ग्लाका
• आर. पठानकोलेन्सिस
• आर. हिमालयेन्सिस
Answer
आर. हिमालयेन्सिस
कौन-सा हार्मोन वृषण के द्वारा स्रावित होता है?
• टेस्टोस्टीरॉन
• प्रोजोस्टीरॉन
• T.S.H.
• इन्सुलिन
Answer
टेस्टोस्टीरॉन
सिलेजिनेला के तने में ट्रेबीकुली है।
• अंतस्त्वचा
• बाह्यत्वचा
• परिरम्भ
• वल्कुट
Answer
अंतस्त्वचा
उपापचयी जल किस क्रिया का उपोत्पाद है?
• पाचन
• ‘उत्सर्जन
• पेशी सक्रियता
• ऊतकीय श्वसन
Answer
ऊतकीय श्वसन
कालाजार तथा ‘ओरियन्टल सॉर’ रोग निम्न में से किसके द्वारा फैलता है?
• सैण्ड मक्खी
• घरेलू मक्खी
• ड्रेगन मक्खी
• टिड्डा
Answer
सैण्ड मक्खी
पूर्ण भेदन नहीं पाया जाता है।
• ऐम्फिआक्सस
• मंढक में
• चूजा में
• चूजा और एम्फीऔक्सस में
Answer
चूजा में
जायांग प्रदर्शित करता है?
• संयुक्त वर्तिकाग्न युक्त अण्डाशय
• संयुक्त वर्तिका युक्त अण्डाशय
• एक अकेला अण्डम
• अन्ड़पो का चक्र
Answer
संयुक्त वर्तिकाग्न युक्त अण्डाशय
नवजात शिशु से यदि थाइमस ग्रन्थि निकाल दी जाए तो जिस कोशिका का निर्माण रुक जायेगा, वह है।
• मोनोसाइट्स
• बी-लिम्फोसाइट्स
• टी-लिम्फोसाइट्स
• इयासिनोफिल
Answer
टी-लिम्फोसाइट्स
केचुएँ में वृषण किस खण्ड में स्थित होते हैं?
• 11 तथा 12
• 12 तथा 13
• 14 तथा 15
• 10 तथा 11
Answer
10 तथा 11
निम्न में से द्विलिंगी जन्तु है।
• जॉक
• एस्केरिस
• मधुमक्खी
• घरेलू मक्खी
Answer
जॉक
पाइनस में परागण का प्रकार है।
• वायु परागण
• जल परागण
• जंतु परागण
• करियोप्टेरस
Answer
वायु परागण
साइकस के सूक्ष्म जीजाणुपर्णो पर लघु वीजाणुधानियाँ उपस्थित होती हैं।
• अध्यक्ष तल पर
• अपाक्ष तल पर
• किनारों पर
• जिम्नोस्पर्म
Answer
अपाक्ष तल पर
विश्व की प्रमुख खाद्य फसल है।
• गेहूँ
• मक्का
• चावल
• जो
Answer
गेहूँ
हाथी पाँव अथवा फाइलेरिया का रोग स्थानान्तरित होता है।
• घरेलू मक्खी द्वारा
• मच्छर द्वारा
• खटमल द्वारा
• फूट मक्खी द्वारा
Answer
मच्छर द्वारा
किस सिद्धान्त द्वारा हरित लवक व माइटोकॉन्ड्रिया में ए टी पी निर्माण का वर्णन होता है?
• लिपमान एवं लाहमान के सिद्धान्त द्वारा
• फिशर के ताला-चाभी सिद्धान्त द्वारा
• कोशलैन्ड के प्रेरित आसंजन सिद्धान्त द्वारा
• मिशैल के रसायन-परासरण सिद्धान्त द्वारा
Answer
मिशैल के रसायन-परासरण सिद्धान्त द्वारा
पिथ रहित रम्भ को कहते हैं।
• मेरीस्टील
• प्रोटोस्टील
• युस्टील
• डिक्टियोस्टील
Answer
प्रोटोस्टील
निम्न में कौन मादा लिंग हार्मोन है?
• एण्ड्रोजेन्स
• प्रोजेस्टीरॉन
• इस्टेडियॉल
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इस्टेडियॉल

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button