Online Test

TGT Biology Online Free Mock Test in Hindi

TGT Biology Online Free Mock Test in Hindi

TGT की भर्ती हर साल अलग अलग राज्यों में निकलती रहती है .आज हम Biology के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आया है जो पिछले वर्ष TGT की परीक्षा में पूछे गए थे. जो उम्मीदवार TGT Biology के प्रश्न पत्र की तलाश कर रहे .उन सभी उम्मीदवार के लिए इस पोस्ट में TGT Biology Online paper दिया गया है .जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा. हमारी वेबसाइट पर TGT Biology के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

वृक्क का प्रकार्यात्मक यूनिट है?
• तंत्रिकाकोशिका
• ग्लोमेरुलस
• वृक्काणु (नेफ्रोन)
• मूत्रवाहिनी
Answer
वृक्काणु (नेफ्रोन)
निम्नलिखित में से कौनसा तना अपरिवर्तित भूमिगत तना है?
• मूली
• गाजर
• शकरकंद
• आलू
Answer
आलू
निम्नलिखित में से ‘ऊतक’ का उदाहरण कौनसा है?
• मस्तिष्क
• रक्त
• यकृत
• आमाशय
Answer
रक्त
खाद्य परिरक्षी के रूप में पोटैशियम मेटाबाईसल्फाइट का प्रयोग किया जाता है?
• स्कवाश के लिए
• टमाटर की चटनी के लिए
• फलों के रस के लिए
• अचार के लिए
Answer
फलों के रस के लिए
खाद्य पदार्थों के परिरक्षक के रूप में निम्नलिखित में से किसकाप्रयोग किया जाता है?
• फेरिक क्लोराइड
• फिटकरी
• सोडियम बेन्जोएट
• सेलिसिलिक एसिड
Answer
सोडियम बेन्जोएट
निम्नलिखित में से कौनसा प्रक्रम वायु में कार्बन डाइऑक्साइडकी मात्रा को नहीं बढ़ाता है?
• श्वसन
• प्रकाश-संश्लेषण
• पेट्रोल का जलना
• वनस्पति का वायवीय क्षय
Answer
प्रकाश-संश्लेषण
3-4 वर्ष के बच्चे के दूध के दाँतों में शामिल नहीं होते हैं?
• कृतंक (दंत)
• रदनक
• चर्वणक (मोलर
• अग्रचर्वणक (प्रीमोलर)
Answer
अग्रचर्वणक (प्रीमोलर)
आयोडीन की कमी के कारण होता है?
• अवटु अतिक्रियता
• घेघा
• मिजेट
• मधुमेह
Answer
घेघा
मानव हृदय में कितने वाल्व होते हैं?
• चार
• तीन
• दो
• एक
Answer
तीन
कीटों द्वारा परागित फूलों के परागकण ……… होते हैं?
• चिकने और शुष्क
• रूक्ष और चिपचिपे
• रूक्ष और शुष्क
• बड़े और दिखने वाले
Answer
रूक्ष और चिपचिपे
नाइट्रोजनी आहार है?
• कार्बोहाइड्रेट
• लिपिड
• प्रोटीन
• लवण
Answer
प्रोटीन
पादपों में मूल रोमों द्वारा जल जिस प्रक्रिया से अवशोषित कियाजाता है, वह कहलाती है?
• वाष्पोत्सर्जन
• श्वसन
• स्वेदन
• परासरण
Answer
परासरण
डायस्टेस एन्जाइम का स्रोत है?
• ‘लार-ग्रंथि
• आमाशय
• यकृत
• अग्न्याशय
Answer
‘लार-ग्रंथि
निम्नलिखित जोड़ों में से किसका मेल सही बैठा है?
• टिटेनस-बी.सी.जी
• राजयक्ष्मा-(टी.बी.)- ए.टी.एस.
• मलेरिया- क्लोरोक्वीन
• स्कर्वी- थायेमीन
Answer
मलेरिया- क्लोरोक्वीन
बाइरल संक्रमण से होने वाला रोग है?
• टाइफाइड
• विषूचिका
• जुकाम
• मलेरिया
Answer
जुकाम
निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ पौधों के लिए एक सूक्ष्म पोषक होता है?
• कार्बन
• ऑक्सीजन
• नाइट्रोजन
• बोरॉन
Answer
बोरॉन
माइक्रोप्लाज्मा जिस रोग से सम्बद्ध है, वह निम्नलिखित में से किस अन्वयवों को प्रभावित करता है?
• श्वास सम्बन्धी
• उत्सर्जन सम्बन्धी
• प्रजनन सम्बन्धी
• पाचन सम्बन्धी
Answer
श्वास सम्बन्धी
नारा “दो बूंद जिन्दगी की” किस कार्यक्रम के साथ संबंधित है?
• रक्त दान
• जल बचाओ
• पल्स पोलियो
• प्रदूषण नियंत्रण
Answer
पल्स पोलियो
कुकुरमुत्ता (मशरूम) की खेती उपयोगी नहीं होती है?
• बायोगैस के उत्पादन में
• शस्य रोगों के जैविक नियंत्रण में
• कृषि अपशिष्ट के पुनश्चक्रण में
• कैंसर के निवारण में
Answer
शस्य रोगों के जैविक नियंत्रण में
जोड़ पर यूरिक एसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना कारण है?
• गठिया का
• अस्थिसुषिरता का
• अस्थिमृदुता का
• रिकेट्स
Answer
गठिया का
पादप कोशिका में प्लाज्मा मेम्ब्रेन पाया जाता है?
• कोशिका भित्ति एवं केन्द्रक के बीच में
• कोशिका भित्ति एवं साइटोप्लाज्म के बीच में
• कोशिका भित्ति तथा रिक्तिका के बीच में
• एन्डोप्लाज्मिक जालिका एवं क्लोरोप्लास्ट के बीच में
Answer
कोशिका भित्ति एवं साइटोप्लाज्म के बीच में
मनुष्य में मरकरी के विषाक्त से कौनसा रोग होता है?
• ब्लैक लंग
• ऐरसेनिकोसिस
• मीनामाता
• इटाई-इटाई
Answer
मीनामाता
भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक है?
• बैक्टीरिया
• शैवाल
• आर्सेनिक
• विषाणु
Answer
आर्सेनिक
निम्नलिखित में से वह कौनसा है जिससे पानी, वसा तथा विभिन्नअपचय (कैटाबोलिक) अपशिष्ट उत्सर्जित होते रहते हैं?
• वृक्क
• त्वचा
• प्लीहा
• लार ग्रंथि
Answer
वृक्क
निम्नलिखित में से कौनसी वास्तविक मछली नहीं है?
• शार्क
• स्टारफिश
• ईल
• सी-हॉर्स
Answer
स्टारफिश

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button