Online Test

Television से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Television से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

television questions and answers in hindi – टेलीविजन के बारे में हमे आईटीआई इलेक्ट्रिकल ,इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में पढ़ाया जाता है .इस विषय से संबंधित कई बार परीक्षाओं में भी प्रश्न पूछ लिए जाते है. इसलिए जो उम्मीदवार Television से रिलेटिड जानकारी ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में Television से संबंधित जानकारी प्रश्न उत्तरों में दी गई है .यह प्रश्न पहले RRB ALP में  इलेक्ट्रीशियन परीक्षा में भी पूछे जा चुके है .इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे .RRB Loco Pilot, ITI  परीक्षाओं के साथ साथ  Interview में भी इसके प्रश्न पूछे जाते है .अगर कोई उम्मीदवार इलेक्ट्रिकल ,इलेक्ट्रॉनिक्स से आईटीआई कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत उपयोगी है .

टी.वी. एन्टेना में निम्नलिखित भाग होते हैं?
• डाइपोल तथा डाइरेक्टर
• डाइपोल, डाइरेक्टर तथा रिफ्लेक्टर
• डाइपोल तथा रिफ्लेक्टर
• डाइपोल, डारेक्टर, रिफ्लेक्टर तथा बूस्टर्स
Answer
डाइपोल, डारेक्टर, रिफ्लेक्टर तथा बूस्टर्स
टी.वी. रिसीवर में डैम्पर डायोड का कार्य है?
• अनावश्यक ऑसिलेशन्स को समाप्त करना
• निम्न वोल्टेज की डी सी तैयार करना
• EHT, DC तैयार करना
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
अनावश्यक ऑसिलेशन्स को समाप्त करना
‘संतृप्तता’ से तात्पर्य है?
• रंग की शुद्धता
• रंग की मिलावट
• रंग की अधिकता
• रंग की कमी
Answer
रंग की शुद्धता
‘रास्टर’ नीचे से कटता है इसका मुख्य कारण है
• ‘हाईट कन्ट्रोल’ की सेटिंग ठीक नहीं है
• ‘बूस्टर’ कैपेसिटर कमजोर है
• ‘वर्टिकल’ आई सी कमजोर है
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
CCTV का अर्थ है?
• कॉमन कलर टी.वी.
• क्लोज्ड सर्किट टी.वी.
• क्लोज्ड कलर टी.वी.
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
रंगीन पिक्चर ट्यूब में इलेक्ट्रॉन-गन की संख्या होती है?
• एक
• दो
• तीन
• चार
Answer
तीन
टी.वी. रिसीवर में ‘ब्राइटनेस कन्ट्रोल’ को किस परिपथ मेंसंयोजित किया जाता है?
• पिक्चर ट्यूब के कैथोड परिपथ में
• पिक्चर ट्यूब के कन्ट्रोल-ग्रिड परिपथ में
• पिक्चर ट्यूब के फोकसिंग परिपथ में
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
पिक्चर ट्यूब के कन्ट्रोल-ग्रिड परिपथ में
एक प्रारूपिक माइक्रो कम्प्यूटर के स्मृति तंत्र में 65536 पंजीयन होते हैं। इसे निम्नलिखित में से किस रूप में व्यक्त किया जाएगा?
• 655.526k स्मृति
• 63k स्मृति
• 65 K स्मृति
• 64k स्मृति
Answer
64k स्मृति
टी.वी. एन्टेना तथा फीडर लाइन का ए सी प्रतिरोध होता है?
• 5Ω
• 25Ω
• 50Ω
• 75Ω
Answer
75Ω
यदि टी.वी. रिसीवर में ध्वनि तथा पिक्चर नहीं है, केवल रास्टरउपस्थिति है तो सम्भावित दोषयुक्त खण्ड है?
• आर एफ ट्यूनर
• कॉमन आई एफ तथा वीडियो खण्ड
• वीडियो डिटेक्टर तथा AGC खण्ड
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
SAW फील्टर का अर्थ है?
• Save And Wave फील्टर
• Surface Acoustic Wave फील्टर
• Semiconductor And Wave फील्टर
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
Surface Acoustic Wave फील्टर
साउण्ड आई एफ खण्ड की पहचान के लिए निम्नलिखित मेंसे कौनसा पुर्जा सहायक हो सकता है?
• कन्ट्रास्ट कन्ट्रोल
• वोल्यूम कन्ट्रोल
• ब्राइटनेस कन्ट्रोल
• वर्टिकल होल्ड कन्ट्रोल
Answer
वोल्यूम कन्ट्रोल
टी.वी. रिसीवर में व्यक्तियों के चेहरे लम्बे अथवा चपटे दिखाई दे रहे हैं, इसका कारण है?
• वर्टिकल आउटपुट ट्रांसफॉर्मर ‘वीक’ हो जाना
• वर्टिकल आई सी ‘वीक’ हो जाना
• ‘टॉप’ तथा ‘बॉटम’ लीनिएरिटी प्री सेट्स की सेटिंग गलत होना
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
निम्नलिखित में किसकी प्रतिरोधकता सामान्य तापक्रम पर निम्नतम होती है?
• चांदी
• जर्मेनियम
• सिलिकॉन
• अभ्रक
Answer
चांदी
शुद्ध अर्द्धचालक तत्व में पंचसंयोजी अथवा त्रिसंयोजी अशुद्धिमिलाना कहलाता है?
• संयोजन
• पुर्नसंयोजन
• अपमिश्रण
• अवक्षय
Answer
अपमिश्रण
वैरेक्टर डायोड का उपयोग परिवर्ती ……… के रूप में किया जा सकता है?
• संधारित्र
• प्रतिरोध
• प्रेरक
• धारा स्रोत
Answer
संधारित्र
निम्नलिखित में से किस संधारित्र से उच्च धारिता प्राप्त होती है?
• कागज संधारित्र
• सैरामिक संधारित्र
• पॉलिएस्टर संधारित्र
• वायु अचालक संधारित्र
Answer
कागज संधारित्र
यदि टी.वी. रिसीवर के पर्दे पर केवल क्षैतिज लाइन दिखाई देती है तो सम्भावित दोष है?
• हॉरिजॉन्टल योक परिपथ खुला हुआ है
• हॉरिजॉन्टल आई सी दोषयुक्त है
• हॉरिजॉन्टल आई सी को एचटी नहीं मिल रही है
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
किस तकनीक के द्वारा केबिल प्रचालित टी.वी. रिसीवर में 72 से अधिक चैनल्स देखने की व्यवस्था की जाती है?
• सुपर बैण्ड तकनीक
• हाइपर बैण्ड तकनीक
• अन्डर बैण्ड तकनीक
• क्रॉस बैण्ड तकनीक
Answer
हाइपर बैण्ड तकनीक
यदि रंगीन टी.वी. रिसीवर में ध्वनि, पिक्चर आदि ठीक है परन्तुरंग कमजोर है, तो सम्भावित होता है?
• क्रोमा एम्पलीफायर
• VIF खण्ड का अलाइमेन्ट ठीक नहीं है
• वीडियो आउटपुट ट्रांजिस्टर ‘वीक’ है
• उपरोक्त सभी
Answer
क्रोमा एम्पलीफायर

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button