Online Test

SSC CPO Mock Test 2019 in Hindi

SSC CPO Mock Test 2019 in Hindi

SSC CPO द्वारा हर साल की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे SSC CPO की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.

जर्मनी में बी.एन.डी. किस क्षेत्र से जुड़ी संस्था है?
• फुटबॉल
• खुफिया संस्थान
• राजनीतिक पार्टी
• इनमें से कोई नहीं
Answer
खुफिया संस्थान
गदर आन्दोलन का संस्थापक कौन था?
• अजीत सिंह
• लाला हंसराज
• लाला हरदयाल
• सोहन सिंह भाकना
Answer
लाला हरदयाल
पृथ्वी की सतह से अंदर की ओर जाने पर पृथ्वी की निम्न परतों का सही अनुक्रम क्या है? 1. मैन्टल (Mantle) 2. क्रस्ट (Crust) 3. कोर (Core)
• 1, 2, 3
• 1, 3, 2
• 2, 1, 3
• 3,1, 2
Answer
2, 1, 3
निम्नाकित में से कौनसा मीडिया कम्प्यूटर प्रयोगकर्ता एक से अधिक बार पुनर्लेखन में प्रयोग कर सकता है?
• सी.डी.आर.डब्ल्यू. डिस्क
• सी.डी.आर. डिस्क
• ऑप्टीकल डिस्क
• जिप डिस्क
Answer
सी.डी.आर.डब्ल्यू. डिस्क
वह ग्रह कौनसा है जिसके चारों ओर वलय (रिंग) हैं?
• प्लूटो
• नेप्च्यून
• मंगल
• शनि
Answer
शनि
मूल रूप से किस प्रदेश के लोग ओणम पर्व मनाते हैं?
• कर्नाटक
• आन्ध्र प्रदेश
• केरल
• तमिलनाडु
Answer
केरल
‘गेटवे ऑफ इण्डिया’ किस शहर में है?
• नई दिल्ली
• कोलकाता
• मुम्बई
• चेन्नई
Answer
मुम्बई
बैडमिन्टन कोर्ट की लम्बाई-चौड़ाई क्या होती है?
• 44 फुट X 23 फुट
• 40 फुट X 22 फुट
• 44 फुट X 22 फुट
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
महाराणा प्रताप की सेना का हराबल दस्ता (कमाण्डो टुकड़ी) का कमाण्डर कौन था?
• हाकिगम सूर
• इब्राहिम गार्दी
• शक्ति सिंह
• अमर सिंह राठौर
Answer
हाकिगम सूर
सूखा रोग (रीकेट्स) की बीमारी किस विटामिन की कमी से होती है?
• विटामिन ए
• विटामिन बी
• विटामिन सी
• विटामिन डी
Answer
विटामिन डी
वायरस (Virus) का पूरा नाम क्या है?
• वर्चुअल इनफॉरमेशन रिसोर्स अण्डर सीज
• वेरी इम्पोर्टेन्ट रिसोर्स अण्डर सर्च
• वेरी इम्पोर्टेन्ट रिकार्ड अण्डर सर्च
• वेरीफाइ इन्टरचेंज जल्ट अन्टील सोर्स
Answer
वर्चुअल इनफॉरमेशन रिसोर्स अण्डर सीज
सूर्य को उसकी ऊर्जा कैसे मिलती है?
• गुरुत्वाकर्षीय दबाव से
• परमाणु विखण्डन से
• परमाणु संलयन (Fusion) से
• विद्युत धाराओं से
Answer
परमाणु विखण्डन से
INSAT-1A का किस वर्ष में प्रक्षेपण किया गया था?
• 1975
• 1965
• 1982
• 2002
Answer
1982
कम्प्यूटर से हटाया गया डाटा, डिस्क पर तब तक रहता है जब तक कि
• उसे ओवरराइट न किया जाये
• रीसायकल बिन को खाली न किया जाये
• फाइल कम्प्रैशन यूटिलिटी का प्रयोग न किया जाये
• डिस्क स्कैन न की जाये
Answer
रीसायकल बिन को खाली न किया जाये
मौर्य प्रशासन में ‘सन्नीधाता’ कहलाने वाला अधिकारी कौन था?
• राजस्व कलेक्टर जनरल
• मुख्य कोषाधिकारी
• मुख्य न्यायाधीश
• कृषि पर्यवेक्षक
Answer
मुख्य कोषाधिकारी
महान भक्ति संत, कबीर किसके शिष्य थे?
• रामानन्द
• रामानुज
• चैतन्य
• इनमें से कोई नहीं
Answer
रामानन्द
शरद जोशी सम्मान किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये दिया जाता है?
• समाज सेवा
• कार्टून
• व्यंग्य एवं निबन्ध लेखन
• ट्रेड यूनियनों में क्रियाशीलता
Answer
व्यंग्य एवं निबन्ध लेखन
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
• सरोजिनी नायडू
• सुचेता कृपलानी
• राजकुमारी अमृत कौर
• ऐनी बेसण्ट
Answer
ऐनी बेसण्ट
उत्तर-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
• जयपुर में
• हाजीपुर में
• इलाहाबाद में
• हुबली में
Answer
जयपुर में
पुलिट्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने के लिए प्रदान किया जाता है?
• पर्यावरण अध्ययन
• विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
• अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध सुधार प्रयास
• साहित्य एवं पत्रकारिता
Answer
साहित्य एवं पत्रकारिता
वायुमण्डल की हवा में गैसों का जो मिश्रण है उसमें सबसे अधिक प्रतिशत किस गैस का है?
• ऑक्सीजन
• नाइट्रोजन
• कार्बन डाइआक्साइड
• हीलियम
Answer
नाइट्रोजन
‘शुंग राजवंश’ की स्थापना किसने की थी?
• अशोक
• शुगमित्र
• वासुमित्र
• पुश्यमित्र
Answer
पुश्यमित्र
बुद्ध के उपदेश मुख्यतया किससे सम्बन्धित थे?
• एक ईश्वर में विश्वास
• धार्मिक अनुष्ठान करना
• विचारों और आचरण की शुद्धता
• मूर्ति पूजा और अहिंसा
Answer
विचारों और आचरण की शुद्धता
भारत के निम्नांकित राष्ट्रपतियों में से कौन महान विधिवेत्ता थे?
• डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
• डॉ.एस. राधाकृष्णन
• डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
• डॉ.वी.वी. गिरि
Answer
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
स्वर्गीय श्रीमती एम.एस. सुबुलक्ष्मी, कला के किस क्षेत्र में लब्धप्रतिष्ठित हुई?
• कंठ संगीत
• कथक नृत्य
• भरतनाट्यम नृत्य शैली
• वीणा वादन
Answer
कंठ संगीत
निम्नांकित में से कौन भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम की प्रसिद्ध तिकड़ी लाल-बाल-पाल में नहीं था?
• लाला लाजपत राय
• विपिन चंद्र पाल
• बाल गंगाधर तिलक
• लाला बालेन्दु पाल
Answer
लाला बालेन्दु पाल
शिवाजी के प्रशासन में निम्नतम प्रादेशिक इकाई ‘ग्राम’ का अध्यक्ष कौन होता था?
• सरपंच
• मुखिया
• प्रधान
• पटेल
Answer
पटेल

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button