Online Test

RSCIT Exam Paper Pdf Download

RSCIT Exam Paper Pdf Download

RSCIT की परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर काफी जानकारी दी गई है. अगर आप RSCIT की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको इसकी पुराने एग्जाम पेपरों को पढ़ना चाहिए. इससे आपकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसे आप अच्छे से याद करें ,ताकि आपको एग्जाम के समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. आज इस पोस्ट में आपको आरएससीआईटी की परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं. इसे हल करके आप अपनी आरएससीआईटी की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं.

विण्डोज10 के किस फिचर का प्रयोग बायोमैट्रिक प्रमाणिकरण हेतू किया जाता है?
• कॉर्टना
• स्क्रीन कास्ट
• विण्डोज हैलो व विण्डोज पासपोर्ट
• स्नैप असिस्ट
Answer
विण्डोज हैलो व विण्डोज पासपोर्ट
………….एक अतिरिक्त क्षमता, उच्च घनत्व की ऑप्टिकल डिस्क है जिसकी स्टोरेज क्षमता 50GB से 500GB तक होती है।
• Blue Ray Disk
• DVD-RW
• DVD-RDL
• None Of The Above
Answer
Blue Ray Disk
पेज़ ओरिएंटेशन ऑप्शन पेज लेआउट टैब में उपलब्ध होता है। निम्न में कौन पेज ओरियन्टेशन का प्रकार है।
• पोर्टेट
• लैंडस्केप
• अ व ब दोनों
• कोई नहीं
Answer
अ व ब दोनों
कम्प्यूटर वर्गीकरण के आधार पर कौन कम्प्यूटर का एक प्रकार नहीं है?
• मैट्रिक्स कम्प्यूटर
• एनालॉग कम्प्यूटर
• डिजिटल कम्प्यूटर
• हाईब्रिड कम्प्यूटर
Answer
मैट्रिक्स कम्प्यूटर
निम्न में भामाशाह योजना के सम्बंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
• महिला सदस्य को परिवार के प्रमुख के रूप में माना जाता है।
• सरकार द्वारा सभी नकद/गैर नकद के लिए उपयोग किया जाता है।
• आधार कार्ड अनिवार्य है
• शून्य बैलेंस
Answer
आधार कार्ड अनिवार्य है
निम्न में कौन सा कथन असत्य है?
• सम-विषम पेजों पर अलग-अलग हैडर–फुटर सैट कर सकते हैं।
• अलग-अलग सेक्शन पर अलग-अलग पेज नम्बर सैट कर सकते हैं।
• प्रथम पेज के लिए अलग-अलग हैडर-फुटर सैट कर सकते हैं।
• अंतिम पेज के लिए अलग-अलग हैडर-फुटर सैट कर सकते हैं
Answer
अंतिम पेज के लिए अलग-अलग हैडर-फुटर सैट कर सकते हैं
एक स्लाइड शो के दौरान स्लाइड्स चेन्ज होने पर प्रदर्शित इफेक्ट कहलाता है।
• स्लाइड एनीमेशन
• कस्टम एनीमेशन
• कस्टम ट्रांजीशन
• स्लाइड ट्रांजीशन
Answer
स्लाइड ट्रांजीशन
निम्न में कौन सा कथन सत्य है।
• SMTP के लिए डिफॉल्ट पोर्ट 25 और HTTP के लिए 80 होती है।
• एक कम्प्यूटर में पंजीकृत पोर्ट्स की रेन्ज 1024 से 49151 होती है।
• IPv4 इन्टरनेट एड्रेस 32 बिट का होता है जबकि IPv6 इन्टरनेट एड्रेस 128 बिट का होता है।
• उपरोक्त सभी सत्य हैं
Answer
उपरोक्त सभी सत्य हैं
वर्ड 2010 में आपको कौन सा मेन्यू टेब फॉण्ट शैली बदलने की अनुमति देता है?
• होम टेब
• फॉण्ट टेब
• फॉर्मेट टेब
• रिव्यू टेब
Answer
फॉण्ट टेब
निम्न में किस ऑप्शन द्वारा मोबाइल में इन्टरनेट चलाया जा सकता है?
• Mobile Data
• WiFi
• Hotspot
• All Of The Above
Answer
All of the above
एक बाइट 8 बिट के बराबर होता है जबकि एक निब्बल………के बराबर है।
• 2 बिट
• 4 बिट
• 8 बिट
• 16 बिट
Answer
4 बिट
निम्न में कौन निजी नौकरी सम्बंधित वेबसाईट है?
• Naukri.Com
• Timesjobs.Com
• Monster.Com
• All Of The Above
Answer
All of the above
हार्ड डिस्क में 0 ट्रैक होता है।
• बाहर की ओर
• अन्दर की ओर
• पूर्णतः मशीन पर आधारित
• उपरोक्त में कोई नहीं
Answer
पूर्णतः मशीन पर आधारित
निम्न में कौन सॉफ्टवेयर घटक है?
• कम्प्यूटर प्रोग्राम
• मेमोरी में संग्रहित डेटा
• वेब एप्लिकेशन
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
एक्सेल 2010 में किस प्रकार के चार्ट बनाये जा सकते है?
• Column, Line, Bar, Pie, Area
• XYScatter, Surface, Stock
• Bubble, Doughnut, Radar
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
RSRTCपर टिकट बुक हो जाने के पश्चात् आपको किस माध्यम से प्राप्त होगा?
• ईमेल द्वारा
• SMS द्वारा
• अ और ब दोनों
• कोई नहीं
Answer
अ और ब दोनों
निम्न में कौन राजस्थान सम्पर्क में शिकायत निवारण प्रक्रिया का चरण नहीं है?
• रजिस्ट्रेशन (Registration)
• मॉडरेशन (Moderation)
• स्क्रूटीनाइजेशन (Scrutinization)
• एलोकेशन (Allocation)
Answer
स्क्रूटीनाइजेशन (Scrutinization)
निम्न में कौन ऑनलाइन बैकिंग का एक फायदा नहीं है?
• समय बचत
• लागत बचत
• इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता
• खाते की सुरक्षा,
Answer
इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता
एक्सेल में B1, B2और B3 सेल का औसत निकालने का सही सूत्र है।
• = AVERAGE(B1:B3)
• = COUNT(B1,B2,B3)/3
• = AVG(B1,82,83)
• उपरोक्त सभी
Answer
= AVERAGE(B1:B3)
निम्न में कौन सा क्रेडिट कार्ड की एक विशेषता नहीं है?
• बैंक द्वारा छोटे प्लास्टिक कार्ड जारी करना
• भुगतान की एक इलेक्ट्रानिक फॉर्म
• पहले खरीदें, बाद में भुगतान करें
• खरीदें और तुरंत भुगतान करें।
Answer
खरीदें और तुरंत भुगतान करें।
TCP/IP का उपयोग किया जाता है।
• फाइल ट्रांसफर के लिए
• ईमेल के लिए
• रिमोट लॉगिन के लिए
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
टेक्सट के प्रारूप को बदलने के लिए……….कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है।
• फॉर्मेट
• फॉण्ट
• स्पेलिंग
• चेन्ज केस
Answer
फॉण्ट
निम्न में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग नहीं है?
• विंडोज 98
• विंडोज एनटी
• विंडोज एक्सपी
• एमएस डॉस
Answer
एमएस डॉस
विंडोज में, स्टार्ट बटन का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
• एप्लिकेशन लॉन्च करने
• डिवाइस सेटिंग्स
• सिस्टम को बंद करने
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
ईपीडीएस (E-PDS) प्रणाली के संदर्भ में बीपीएल (BPL) का पूरा रूप है।
• Below Poverty Line
• Below Power Line
• British Physical Line
• None Of The Above
Answer
Below Poverty Line
यूपीआई में पुश (Push) टेक्नोलॉजी का उपयोग कब किया जाता है?
• पैसा भेजने के लिए
• भुगतान प्राप्त करने के लिए
• अ और ब दोनों
• उपरोक्त में कोई नहीं
Answer
पैसा भेजने के लिए
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की शुरूवात कब की गई थी?
• जनवरी 2012
• जून 2015
• जनवरी 2015
• जून 2012
Answer
जनवरी 2015
विण्डोज 10 में अनसेफ कन्टेन्ट से सुरक्षा करने के लिए किस फिचर (जो |• माइक्रोसॉफ्ट ऐज ब्राउजर का भाग है) का उपयोग किया जाता है?
• कॉर्टना
• स्मार्ट स्क्रीन फिल्टर
• विण्डोज हैलो व विण्डोज पासपोर्ट
• स्नैप असिस्ट
Answer
स्मार्ट स्क्रीन फिल्टर
विण्डोज 10 का कौन सा फीचर आपको अपने कॉन्टेक्ट व दोस्तों के साथ वाई-फाई नेटवर्क शेयर करने की अनुमति प्रदान करता है।
• वाई-फाइ सेन्स
• माई वाई-फाई
• विण्डोज हैलो
• उपरोक्त सभी
Answer
वाई-फाइ सेन्स
RSRTCपर टिकट बुकिंग करते समय किसकी आवश्यकता होगी?
• यूजरनेम और पासवर्ड
• पहचान-पत्र
• ऑनलाइन भुगतान विकल्प
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
एक माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस दस्तावेज को PDA फॉर्मेट में सेव करने के लिए किस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है?
• Save
• Save As
• Save As PDF
• Exportas PDF
Answer
Save as
किस प्रिन्टर में इंक की छोटी बूंदो के छिड़काव (Spray) द्वारा प्रिन्ट किया जाता है?
• लेजर जेट प्रिन्टर
• इंकजेट प्रिन्टर
• डॉट मैट्रिक्स प्रिन्टर
• थर्मल प्रिन्टर,
Answer
इंकजेट प्रिन्टर
विण्डोज 10 का कौन सा फीचर आपके सिस्टम को वायरस से सुरक्षित करता है?
• विण्डोज डिफेन्डर
• विण्डोज फायरवाल
• अ और बे दोनों
• उपरोक्त में कोई नहीं
Answer
अ और बे दोनों
निम्न में कौन सैकेण्डरी मैमोरी का एक प्रकार है।
• Hard Disk, Floppy Disk
• CD, DVD
• Pen Drive, Memorycard
• All Of The Above
Answer
All of the above
पिक्चर मैनेजर में चित्र एडिट करने के लिए किस टूल का उपयोग किया जाता है?
• Rotate, Flip
• Crop, Size
• Brightness & Contrast
• All Of The Above
Answer
All of the above
इलैक्ट्रॉनिक रूप में अश्लीलता फैलाना, जानकारी छुपाना किस धारा में आता है?
• 65
• 66
• 43
• 67
Answer
67
एक सामान्य पर्सनल कम्प्यूटर की Word Length होती है।
• 4 बिट
• 8 बिट
• 16 बिट
• 32 बिट
Answer
8 बिट
ड्राईंग को सही आकार देने हेतू माउस के साथ किसका प्रयोग किया जाता है?
• Ctrl
• Spacebar
• Alt
• Shift
Answer
Shift
निम्न में किस विकल्प द्वारा आप मोबाईल स्कीन पर लॉक सैट कर सकते हैं?
• स्वाइप
• पैटर्न और पिन
• पासवर्ड
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
मोबाइल या मैप (नेविगेशन) में आपकी या मोबाईल की वर्तमान स्थिति का पता लगाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
• GPS
• Bluetooth
• WiFi
• Mobile Data
Answer
GPS

1 2Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button