Online Test

RRB Fitter Trade Question Paper in Hindi

RRB Fitter Trade Question Paper in Hindi

रेलवे विभाग में अलग अलग क्षेत्र में नौकरियां निकलती रहती है .और इनके लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .रेलवे में आईटीआई फिटर से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार रेलवे विभाग या फिटर ट्रेड से आईटीआई कर रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में RRB Fitter Trade Question Paper दिया गया .यह प्रश्न पहले भी RRB की परीक्षा में पूछे जा चुके है .इसलिए आईटीआई फिटर और RRB एग्जाम की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रश्न बहुत उपयोगी है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करें .

हैंड फाइलें किस मेटीरियल से बनाई जाती हैं?
• केस हार्ड की हुई माइल्ड स्टील
• हार्ड कार्बन स्टील
• हाई स्पीड स्टील
• लो कार्बन स्टील
Answer
हार्ड कार्बन स्टील
इंजन असेम्बली में कनेक्टिंग रॉड के बड़े सिरों को जोड़ने केएंटीफटीग बोल्टों का प्रयोग क्यों किया जाता है?
• मोशन के दौरान असेम्बली के झटकों को सहन करना
• जब असेम्बली आल्टरनेटिंग लोड कंडीश्नों में हो तो लोड्सलेना
• असेम्बली के मूवमेंट के दौरान अच्छी ग्रिप के लिए
• असेम्बली के पास को ढीला होने से बचाना
Answer
जब असेम्बली आल्टरनेटिंग लोड कंडीश्नों में हो तो लोड्सलेना
सेकण्ड कट फाइल होती है?
• कट के अनुसार
• ग्रेड के अनुसार
• आकार के अनुसार
• साइज के अनुसार
Answer
ग्रेड के अनुसार
ब्रास एक प्रकार का है?
• फेरस मेटल
• नॉन फेरस मेटल
• फेरस एलॉय
• नॉन फेरस एलॉय
Answer
नॉन फेरस एलॉय
वर्नियर केलिपर के किस भाग पर मेन स्केल डिवीजन बने होते है?
• फिक्स्ड जॉ
• मूवेबल जॉ
• वर्नियर
• बीम
Answer
बीम
यूनिवर्सल सरफेस गेज के निम्नलिखित पार्ट्स में से कौनसा पार्टडेटम ऐज के समानान्तर लाइनें खींचने में सहायक होता है?
• फाइन एडजस्टिंग स्क्र
• गाइन पिने
• बेस
• रॉकर आर्म
Answer
गाइन पिने
किसी टूल की ब्रिटलनेस कम करके टफनैस बढ़ाने को
• हाईनिंग कहते हैं
• केस हार्डनिंग कहते हैं
• टेम्परिंग कहते हैं
• नॉर्मलाइजिंग कहते हैं
Answer
टेम्परिंग कहते हैं
फाइलिंग के लिए एलाउंस होता है?
• 0.025 से 0.5 मिमी.
• 0.6 से 1.00 मिमी.
• 0.8 से 0.9 मिमी.
• 1.00 से 1.5 मिमी.
Answer
0.025 से 0.5 मिमी.
अप कट दांते पाये जाते हैं?
• डबल कट फाइल पर
• सेकण्ड कट फाइल पर
• हाफ राउण्ड फाइल पर
• राउण्ड फाइल पर
Answer
डबल कट फाइल पर
फिनिश रीमिंग के द्वारा धातु कटती है?
• 0.02 से 0.05 मिमी.
• 0.06 से 0.08 मिमी.
• 0.1 से 0.15 मिमी.
• 0.2 से 0.25 मिमी.
Answer
0.02 से 0.05 मिमी.
स्क्रेपिंग के लिए एलाउंस रखा जाता है?
• 0.01 से 0.04 मिमी.
• 0.1 से 0.04 मिमी.
• 0.5 से 0.8 मिमी.
• 1.0 से 1.5 मिमी.
Answer
0.1 से 0.04 मिमी.
बी.ए. थ्रेड का शीर्ष कोण होता है?
• 45°
• 471/2°
• 55°
• 60°
Answer
471/2°
यदि पुराने कट में नया ब्लेड प्रयोग करेंगे तो वह
• फंस-हंस कर चलेगा
• जल्दी घिस जायेगा
• तेज कटिंग करेगा
• धीमी कटिंग करेगा
Answer
फंस-हंस कर चलेगा
इंडियन स्टैण्डर्ड स्क्रू ग्रेड की सिंगल डेप्थ होती है?
• .6403 P
• .613 P
• .6P
• .6495 P
Answer
.613 P
चीजेंल की धातु होती है?
• कास्ट आयरन
• कोबाल्ट स्टील
• माइल्ड स्टील
• हाई कार्बन स्टील
Answer
हाई कार्बन स्टील
एक रेल ट्रैक की ड्रिलिंग करनी है जहाँ पर इलेक्ट्रिक सप्लाई नहीं है। निम्नलिखित में से कौनसी ड्रिलिंग मशीन का प्रयोग करेंगे?
• पिलर ड्रिलिंग
• बेंच ड्रिलिंग
• रैचेट ड्रिलिंग
• रेडियल ड्रिलिंग मशीन
Answer
रैचेट ड्रिलिंग
ड्रिल का कटिंग ऐंगल निर्भर करता है?
• ड्रिल की धातु पर
• जॉब की धातु पर
• ड्रिल के साइज पर
• मशीन के साइज पर
Answer
जॉब की धातु पर
ड्रिल स्लीव का प्रयोग तब किया जाता है जब मशीन केस्पिण्डल के टेपर बोर की अपेक्षा ड्रिल
• छोटा होता है
• बड़ा होता है
• बराबर होता है
• इनमें कोई नहीं
Answer
छोटा होता है
ट्रेन ऑफ गियर के लिए सही है?
• यह सीरीज में दो या दो से अधिक गियर होते हैं
• इसके टीथ आपस में मिले रहते हैं
• इसका प्रयोग पॉवर को एक जगह से दूसरी जगह ले जानेमें होता है
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
होल बेसिस पद्धति में
• शाफ्ट का साइज होल से बड़ा होता है
• होल का साइज शाफ्ट से बड़ा होता है
• होल का साइज स्थिर रहता है तथा स्वीकृत टॉलरेंस शाफ्टपर दी जाती है
• शाफ्ट का साइज स्थिर रहता है तथा स्वीकृत टॉलरेंस होल पर दी जाती है
Answer
होल का साइज स्थिर रहता है तथा स्वीकृत टॉलरेंस शाफ्टपर दी जाती है
ऐक्मी स्क्रू ग्रेड का कोण होता है?
• 60°
• 29°
• 55°
• 471/2°
Answer
29°
माइक्रोमीटर किस रेन्ज तक मिलते हैं?
• 0-1”
• 1-2”
• 2-3”
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
फिटिंग पार्ट्स के बीच जानबूझ कर रखे जाने वाले अन्तर को कहते हैं।
• हाई लिमिट
• टॉलरेंस
• एलाउंस
• लिमिट
Answer
एलाउंस
सबसे भारी धातु होती है?
• टिन
• कास्ट आयरन
• सीसा
• जिंक
Answer
सीसा
डाई नट कुछ नहीं है बल्कि
• डाई द्वारा फोजिंग किया हुआ एक नट है
• नट के आकार की डाई है
• डाई स्टॉक पर लगा हुआ नट है
• नट में चुड़ियाँ काटने वाली डाई है
Answer
नट के आकार की डाई है

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button