Online Test

RRB Electronics Question Paper with Answer

RRB Electronics Question Paper with Answer

RRB रेलवे विभाग में तो हर साल इलेक्ट्रॉनिक्स से संबधित छात्रों की भर्ती निकलती है .आज बहुत सी कंपनियों और सरकारी विभागों में Electronics से संबंधित काफी नौकरियां निकलती है .इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है . इसलिए जो उम्मीदवार इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड से आईटीआई कर रहे है या RRB की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो उन्हें इस पोस्ट में RRB Electronics trade question paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .इसलिए जो उम्मीदवार RRB या Electronics ITI एग्जाम की तैयारी कर रहे है उन्हें इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे ,यह प्रश्न आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी होंगे .

ऑटों-ट्रान्सफॉर्मर अधिकतर कहाँ प्रयोग किया जाता है?
• S.O.T. (साउण्ड आउटपुट ट्रान्सफार्मर) के रूप में टेलीविजन में
• बैटरी एलीमिनेटर में स्टैप डाउन ट्रान्सफॉर्मर के रूप में
• E.H.T. (एक्स्ट्रा हाई टेंशन) ट्रान्सफॉर्मर के रूप में
• इनमें से कोई नहीं
Answer
E.H.T. (एक्स्ट्रा हाई टेंशन) ट्रान्सफॉर्मर के रूप में
शंट रेजिस्टेन्स को जब मिलीमीटर में प्रयोग करते हैं, तब
• रेन्ज को कम करता है
• रेन्ज को बढ़ाता है
• रेन्ज को कम करता है, लेकिन मीटर के रेजिस्टेन्स को बढ़ाता है
• इनमें से कोई नहीं
Answer
रेन्ज को बढ़ाता है
जर्मेनियम डायोड में फॉरवर्ड नामक वोल्टेज होती है?
• 2.0V
• 1.0V
• 0.3 V
• 0.05 V
Answer
0.3 V
धारा को प्रत्यावर्ती कहते हैं जब
• धारा की माप समय के साथ बदलती है
• धारा की माप व दिशा समय के साथ बदलती है
• पूरे समय में धारा की माप समान रहती है
• धारा की दिशा समय के साथ बदलती रहती है
Answer
धारा की माप व दिशा समय के साथ बदलती है
कण्डक्टर में कॉपर का अधिकतर प्रयोग होता है, क्योंकि
• इसका मेल्टिंग प्वाइंट 1200°C है
• इसकी थर्मल कण्डक्टिविटी अधिक है
• इसकी इलेक्ट्रिकल कण्डक्टिविटी अच्छी है, जिसका मान 0.64×108 वाट/ओम/मीटर है
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इसकी इलेक्ट्रिकल कण्डक्टिविटी अच्छी है, जिसका मान 0.64×108 वाट/ओम/मीटर है
साउण्ड (Sound) में प्रयोग होने वाली सिगनल मोडुलेशन किस प्रकार की होती है जो रिसीवर में प्रचलित होती है?
• AM
• FM
• PM
• इनमें से कोई नहीं
Answer
AM
जब 10 वोल्ट, 2 ऐम्पियर करंट उत्पन्न होता है तब रेजिस्टेन्स बराबर है?
• 1.5 ᘯ
• 2ᘯ
• 4ᘯ
• 10ᘯ
Answer
1.5 ᘯ
टीवी ऑन करने पर आवाज, तस्वीर तथा रास्टर नहीं मिलता, तब दोष है?
• पॉवर सप्लाई में
• EHT सर्किट में
• हीरोजेन्टल तथा वर्टिकल डिफ्लैक्शन सर्किट में
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
पॉवर सप्लाई में
फ्रीक्वेन्सी मोडुलेशन, एम्प्लीट्यूड मोडुलेशन की तुलना में
• शोर को अच्छी प्रकार रोकता है
• अधिक बैंड विथ प्रदान करता है
• इसमें पेंचीदे डिटेक्टर प्रयोग होते हैं
• सभी ठीक हैं
Answer
सभी ठीक हैं
बैट्री को चार्ज करते समय कौनसी सावधानी बरतनी चाहिए?
• चार्ज करते समय बैट्री को उचित वोल्टेज नहीं देना चाहिए
• तापक्रम को हमेशा 70°C बनाये रखना चाहिए
• तापक्रम को हमेशा 60°C बनाये रखना चाहिए
• इनमें से कोई नहीं
Answer
तापक्रम को हमेशा 60°C बनाये रखना चाहिए
निम्नलिखित में से कौनसा ट्रांजिस्टर टेस्ट करने का तरीका है।
• डायनामिक (Dynamic)
• माइक्रो वे फ्रीक्वेंसी
• (A) और (B) दोनों
• इनमें कोई नहीं
Answer
डायनामिक (Dynamic)
निम्नलिखित में से कौनसा एम्प्लीफायर के डिस्टोरशन का कारण
• कपलिंग या बाईपास कैपेसिटर का लीक होना
• नान लीनियर डिस्टोरशन
• फीड बैक सर्किट
• इनमें कोई नहीं
Answer
कपलिंग या बाईपास कैपेसिटर का लीक होना
इलेक्ट्रोमैगनेट प्रयोग होता है?
• लेड ऐसिड एक्यूमूलेटर में
• पॉवर एम्प्लीफायर में
• इलेक्ट्रिक बेस में
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इलेक्ट्रिक बेस में
एन टाइप सेमी-कण्डक्टर पदार्थ में मे जोरिटी कैरियर होते हैं?
• फ्री इलेक्ट्रॉन्स
• फ्री होल्स
• होल्स एवं इलेक्ट्रॉन की संख्या बराबर होती है
• इनमें से कोई नहीं
Answer
फ्री इलेक्ट्रॉन्स
ध्वनि सुनने की कौनसी शर्त है?
• ध्वनि के प्रसारण के लिए माध्यम
• ध्वनि को सुनने के लिए कोई यंत्र नहीं है
• (A) व (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
ध्वनि के प्रसारण के लिए माध्यम
ओसीलेटर की मौलिक आवश्यकताएँ क्या हैं?
• एम्प्लीफायर
• फीडबैक नेटवर्क
• एम्प्लीट्यूड नियंत्रित करने का साधन
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
C.W. (कैरियर वेब) ट्रान्समीटर से सूचना भेजी जाती है?
• ऑडियो सिगनल की फ्रीक्वेंसी को बदलकर
• रेडियो सिगनल के बीच में रूकावट पैदा करके
• माइक्रोफोन के प्रयोग द्वार
• कैमरे का प्रयोग करके
Answer
रेडियो सिगनल के बीच में रूकावट पैदा करके
यदि फीड बैक वोल्टेज सिगनल के 180° आउट ऑफ फेज हैं,तो फीड बैक कहलाती है?
• नेगेटिव
• पाजिटिव
• (A) तथा (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
नेगेटिव
चार्ज को मापने का मात्रक है?
• मी./से.
• ओम
• कूलॉम
• उपरोक्त सभी
Answer
कूलॉम
सोलनोयड (Solenoid) क्या होता है?
• इकहरी पर्त वाली क्वायल
• दोहरी पर्त वाली क्वायल
• चौहरी पर्त वाली क्वायल
• उपर्युक्त सभी
Answer
इकहरी पर्त वाली क्वायल
जर्मेनियम डायोड में फॉरवर्ड वाइस वोल्टेज होती है?
• 2.0 V
• 1.0 V
• 0.3 V
• 0.05 V
Answer
0.3 V
इलेक्ट्रो-एचिंग क्या है?
• प्रिन्टेड सर्किट बोर्ड (P.C.B.) बनाने की प्रक्रिया
• विद्युत धारा प्रवाहित करने की प्रक्रिया
• सेलों का मिश्रित समूह
• इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रिन्टेड सर्किट बोर्ड (P.C.B.) बनाने की प्रक्रिया
ट्रांजिस्टर में काला बिन्दु दर्शाता है?
• कलेक्टर
• बेस
• एनोड
• उत्सर्जक
Answer
उत्सर्जक
रिसीवर में केवल ताकतवर सिगनल पर डिस्टोर्शन मिलती है, तब खराबी कहाँ है?
• AGC सेक्शन में
• लाउडस्पीकर में
• ऑडियो सेक्शन में
• वैल्यूम कन्ट्रोल में
Answer
AGC सेक्शन में
एमीटर कहते हैं?
• कॉमन बेस को
• कॉमन एमीटर को
• कॉमन कलेक्टर को
• इनमें से कोई नहीं
Answer
कॉमन एमीटर को

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button