Samanya Gyan

RPSC ACF FRO Question Paper 18 February 2021 – Shift 1 (Answer Key)

51. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ प्रकाशिक लेन्स बनाने हेतु प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
(1) जल
(2) काँच
(3) प्लास्टिक
(4) चिकनी मिट्टी
उत्तर. – 4

52. निम्न में से कौन सा राजस्थान के तेल-क्षेत्र का नाम नहीं है ?
(1) ऐश्वर्या
(2) सरस्वती
(3) लक्ष्मी
(4) रागेश्वरी
उत्तर. – 3

53. निम्नलिखित में से कौन सा गुण सुमेलित है ?
(1) ऐस्कारिस लम्ब्रीकोइडीज – विषाणु
(2) पाल्मोनेला टाइफी – माइकोप्लाजा
(3) एन्टअमीबा हिस्टोलाइटिका – प्रोटोजोआ
(4) प्लाज्मोडियम वाइवेक्स – जीवाणु
उत्तर. – 3

54. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
(1) श्वेताणु केन्द्रकरहित होते हैं।
(2) वृद्ध व क्षतिग्रस्त लाल रुधिर कणिकाएं प्लीहा में नष्ट होती हैं।
(3) बिम्बाणु का उत्पादन यकृत में होता है।
(4) अकणीश्वेतकोशिकाएँ हिस्टामिन, सेरोटोनिन एवं हीपेरिन स्त्रावित करती हैं।
उत्तर. – 2

55. हवा में पराश्रव्य तरंगों की चाल
(1) हवा में श्रव्य ध्वनि तरंगों की चाल से बहुत कम होती है।
(2) हवा में श्रव्य ध्वनि तरंगों की चाल से बहुत अधिक होती है।
(3) हवा में प्रकाश तरंगों की चाल से अधिक होती है।
(4) हवा में श्रव्य ध्वनि तरंगों की चाल के समान होती है।
उत्तर. – 2

56. भारत के द्वारा विकसित किया गया सबसे बड़ा उपग्रह प्रमोचक वाहन है :
(1) GSLV MK-II
(2) GSLV-I
(3) PSLV-XL
(4) PSLV-CA
उत्तर. – 1

57. राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति 2018 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन सा नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड अभियान) का भाग नहीं है ?
(1) भारत नेट
(2) ग्राम नेट
(3) नगर नेट
(4) जनता नेट
उत्तर. – 4

58. निम्नलिखित में से कौन सा एक क्रिस्टलीय ठोस है ?
(1) रबर
(2) प्लास्टिक
(3) सादा नमक
(4) मोम
उत्तर. – 3

59. निम्नलिखित में से कौन सा तत्त्व-युग्म वायुमण्डलीय दाब एवं 25 °C ताप पर द्रव अवस्था में रहता है ?
(1) ब्रोमीन एवं सीजियम
(2) ब्रोमीन एवं मरकरी
(3) मरकरी एवं लीथियम
(4) मरकरी एवं ऑर्गन
उत्तर. – 2

60. PSLV-C45 से 1 अप्रैल, 2019 को EMISAT व चार देशों के 28 अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। चार देश व उनके उपग्रहों की संख्या (कोष्ठक में) हैं :
(1) अमेरिका (24), लिथुआनिया (2), स्पेन (1) व स्विट्जरलैण्ड (1)
(2) अमेरिका (24), लिथुआनिया (2), स्पेन (1) व स्वीडन (1)
(3) फ्रांस (24), अमेरिका (2), स्पेन (1) व स्विट्जरलैण्ड (1)
(4) अमेरिका (24), स्विट्जरलैण्ड (2), स्पेन (1) व लिथुआनिया (1)
उत्तर. – 1

61. श्वेत फुफ्फुस कैंसर का मूल कारण है
(1) ऐस्बेस्टॉस
(2) कपास के रोएँ
(3) सिलिका
(4) कागज की लुगदी
उत्तर. – 1

62. उत्तरोत्तर पोषक स्तरों में आविषाक्त की सान्द्रता में वृद्धि कहलाती है
(1) जैव-संचयन
(2) जैव-आवर्धन
(3) जैव-उत्पादकता
(4) जैव-संश्लेषण
उत्तर. – 2

63. निम्न में से विद्युत शक्ति का मात्रक नहीं है
(A) जूल/सेकण्ड
(2) वॉट
(3) किलो वॉट घण्टा
(4) अश्वशक्ति (हॉर्स पॉवर)
उत्तर. – 3

64. अधिकांश Bt आविष कीट-समूह-विशिष्ट होते हैं। इस आविष को कोडित करने वाले जीन का नाम है
(1) cry
(2) dry
(3) fty
(4) gry
उत्तर. – 1

65. निम्नलिखित में से कार्बन के अपररूपों का चयन कीजिए:
A. ग्रेफीन
B. फुलेरीन
C. कार्बोरन्डम
D. डायमंड
E. कार्बाइन
(1) A, B, D व E
(2) A, C व D
(3) A, B, C, D
(4) A, B व C
उत्तर. – 1

66. निम्नलिखित में से कौन सा एक अम्लीय लवण है ?
(1) सोडियम क्लोराइड
(2) सोडियम कार्बोनेट
(3) अमोनियम क्लोराइड
(4) पोटैशियम सल्फेट
उत्तर. – 3

67. पदार्थ की चौथी अवस्था माना जाना संदर्भित है
(1) शुष्क बर्फ से
(2) एलपीजी से
(3) पारे से
(4) प्लाज्मा से
उत्तर. – 4

68. प्राकृतिक रबर बहुलक है
(1) इथाइलीन का
(2) आइसोप्रीन का
(3) स्टाइरीन का
(4) विनाइल क्लोराइड का
उत्तर. – 2

69. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से कीजिए:
सूची-I सूची-II
A. पावागढ़ सौर पार्क (i) गुजरात
B. चरका सौर पार्क (ii) राजस्थान
C. भड़ला सौर पार्क (iii) तमिलनाडु
D. कामुथी सौर पार्क (iv) कर्नाटक
कूट: A B C D
(1) (i) (iii) (iv) (ii)
(2) (ii) (iv) (iii) (i)
(3) (iii) (ii) (i) (iv)
(4) (iv) (i) (ii) (iii)
उत्तर. – 4

70. निम्नलिखित कथनों पर विचार कर नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही कथन का चयन कीजिए:
A. ग्रेफाइट ऊष्मा व विद्युत का अच्छा चालक है।
B. ग्रेफाइट ऊष्मा का अच्छा चालक, परन्तु विद्युत का कुचालक है।
C. डायमण्ड ऊष्मा का अच्छा चालक, परन्तु विद्युत का कुचालक है।
D. डायमण्ड ऊष्मा व विद्युत का कुचालक है
कूट
(1) A व D
(2) A व C
(3) B व C
(4) B व D
उत्तर. – 1

71. अप्रैल से सितम्बर 2020 तक राजस्थान की अर्थव्यवस्था के अर्द्धवार्षिक समीक्षा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(1) राजकोषीय घाटा 33,109 करोड़ रुपये था।
(2) कर राजस्व 11.87 प्रतिशत गिर गया।
(3) गैर-कर राजस्व 45 प्रतिशत गिर गया।
(4) राज्य जीएसटी 25.48 प्रतिशत नीचे चला गया।
उत्तर. – 3

72. FM प्रसारण के लिए आवृत्ति बैंड होता है :
(1) 540-1600 kHz
(2) 74-216 MHz
(3) 5.925-6.425 GHz
(4) 88-108 MHz
उत्तर. – 4

73. वर्ष 2020 के लिए गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
(1) कॉपर प्राइवेट लिमिटेड को
(2) एयरपोर्ट ऑथोरिटि ऑफ इंडिया को
(3) लैड और जिंक माइन्स लिमिटेड को
(4) स्टील ऑथोरिटि ऑफ इंडिया लिमिटेड को
उत्तर. – 4

74. किशन बाग एक नवनिर्मित रेगिस्तान पार्क ____ में स्थित है।
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) बाड़मेर
(4) जैसलमेर
उत्तर. – 1

75. आजीविका पर एक मिशन की स्थापना करने वाला भारत का पहला राज्य है
(1) मध्यप्रदेश
(2) ओडिशा
(3) राजस्थान
(4) बिहार
उत्तर. – 3

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button