Online Test

Rajsthan Jail Prhari Exam Practice Test In Hindi

Rajsthan Jail Prhari Exam Practice Test In Hindi

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार rajasthan परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में rajasthan jail prahari परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं rajasthan jail prahari की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.

‘हुरड़ा सम्मेलन’ का उद्देश्य था?
• अंग्रेजों के बढ़ते प्रभाव को रोकना।
• मुस्लिम आक्रांताओं से राज्य को बचाना।
• मराठों के बढ़ते हस्तक्षेप को रोकना।
• इनमें से कोई नहीं।
Answer
मराठों के बढ़ते हस्तक्षेप को रोकना।
हरिजन सेवा समिति की स्थापना किसने की?
• माणिक्य लाल वर्मा ने
• भोगीलाल पाण्ड्या ने
• सागरमल गोपा ने
• जमनालाल बजाज ने
Answer
भोगीलाल पाण्ड्या ने
गरासिया महिलाओं द्वारा किया जाने वाला वृत्ताकार नृत्य-
• मांदल नृत्य
• गौर-नृत्य
• मोरिया नृत्य
• लूर नृत्य
Answer
मांदल नृत्य
पाईंट कालीमीर कहाँ है ?
• जम्मू एवं कश्मीर
• तमिलनाडु
• दादरा एवं नागर हवेली
• केरल
Answer
तमिलनाडु
स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत चयनित राजस्थान के चार शहरों में निम्नलिखित में से किसे शामिल नहीं किया गया है?
• अजमेर
• उदयपुर
• जोधपुर
• जयपुर
Answer
जोधपुर
राजस्थान के एकीकरण के अंतर्गत सबसे अंतिम समय में सम्मिलित होने वाला क्षेत्र था?
• अजमेर-मेरवाड़ा
• सिरोही
• उदयपुर
• उपरोक्त सभी
Answer
अजमेर-मेरवाड़ा
निम्नलिखित में से किन्होंने भारत के उपराष्ट्रपति का पद अभी तक नहीं संभाला है?
• डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
• भैरो सिंह शेखावत
• डॉ. जाकिर हुसैन
• डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Answer
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
‘खातौली’ किस जिले में है?
• लोहावट में
• धौलपुर में
• भरतपुर में
• बूंदी में
Answer
बूंदी में
निम्न में से कौन-सा रसायन साल्टपीटर के नाम से जाना जाता है?
• कैल्शियम नाइट्रेट
• पोटैशियम नाइट्रेट
• सोडियम नाइट्रेट
• पोटैशियम नाइट्रेट
Answer
पोटैशियम नाइट्रेट
आधुनिक कालीन हिंदी साहित्य में कन्हैयालाल सेठिया, मेघराज चतुर्वेदी तथा सत्यप्रकाश जोशी का संबंध है?
• कविता साहित्य से
• लघु साहित्य से
• नाटक से
• कथा साहित्य से
Answer
कविता साहित्य से

(4) जैसलमेर

आईटी नीति-2015 के तहत 5 करोड़,5 करोड़ से 25 करोड़ एवं 25 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले विनिर्माण उद्यमियों को कितने प्रतिशत निवेश सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है?
• क्रमशः 30 प्रतिशत, 60 प्रतिशत और 70 प्रतिशत
• क्रमश: 20 प्रतिशत, 40 प्रतिशत और 50 प्रतिशत
• क्रमशः 40 प्रतिशत, 50 प्रतिशत और 60 प्रतिशत
• क्रमशः 10 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 30 प्रतिशत
Answer
क्रमशः 30 प्रतिशत, 60 प्रतिशत और 70 प्रतिशत
‘रावलौ तेल पल्लै में ई खटै’ से तात्पर्य है?
• राज का आदेश सर्वोपरि होता है।
• रुपया और औजार तो अपना रंग बता ही देते हैं।
• रूढ़ियों का अंधानुकरण करना।
• अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखना।
Answer
राज का आदेश सर्वोपरि होता है।
राजस्थान का जलियां वाला बाग हत्याकांड माना जाता है?
• अलवर के निकट नीमूचाणा में घटित कांड को
• गोविंदपुरा कांड को
• 1 तथा 2 दोनों को
• उपर्युक्त कोई नहीं
Answer
अलवर के निकट नीमूचाणा में घटित कांड को
‘खाटू श्यामजी’ का मंदिर स्थित है?
• खाटू (सीकर जिले में)
• फलौदी (जोधपुर जिले में)
• रेवासा (सीकर जिले में)
• रामगढ़ (सीकर जिले में)
Answer
खाटू (सीकर जिले में)
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने झालावाड़ जिले के किस गाँव का विकास करने के लिए उसे गोद ले लिया है?
• चकेरी गाँव
• वछलाव गाँव
• कुण्डेरा गाँव
• खिलचीपुर गाँव
Answer
वछलाव गाँव
कर्नल टॉड ने किस युद्ध को ‘मेवाड़ का मैराथन’ कहा था?
• हल्दीघाटी का युद्ध
• पानीपत का युद्ध
• दिवेर का युद्ध
• खातोली का युद्ध
Answer
दिवेर का युद्ध
चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण के संबंध में कौन सा सही है?
• यह धरती के समान ही है।
• धरती से अधिक है।
• धरती से कम है।
• चंद्रमा के वातावरण में कोई गुरुत्वाकर्षण नहीं है
Answer
धरती से कम है।
हीरे की खान राजस्थान में कहाँ है?
• लगुमान
• टिरबी
• दादिया
• केसरपुरा
Answer
केसरपुरा
‘पृथ्वीराज विजय’ की रचना किसने की?
• जयानक
• मलिक मोहम्मद जायसी
• चंदबरदाई
• उपर्युक्त कोई नहीं
Answer
जयानक
जयपुर शहर का नक्शा किस वास्तुविद् की देखरेख में तैयार किया गया है?
• मण्डन
• पंडित विद्याधर
• कर्नल टॉड
• उपर्युक्त कोई नहीं
Answer
पंडित विद्याधर
राजस्थान में भोपों का मुख्य वाद्ययंत्र है?
• तंदूरा
• रावणहत्था
• अलगोजा
• कमायचा
Answer
रावणहत्था
राज्य में संगमरमर का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
• उदयपुर में
• राजसमंद में
• डूंगरपुर में’
• नागौर में
Answer
राजसमंद में
आदिवासी जातियों में पत्नी अपने पति को छोड़कर दूसरे पुरुष के साथ रहने लग जाती है। यह कौन-सी प्रथा है?
• नाता प्रथा
• डावरिया प्रथा
• जौहर प्रथा
• फूल पदराना
Answer
नाता प्रथा
गोपाल योजना में सामुदायिक स्वावलंबन की भावना है, इसका मुख्य उद्देश्य है?
• कृत्रिम गर्भाधान द्वारा पशु नस्ल संवर्धन।
• राज्य में पशुओं की संख्या में वृद्धि करना।
• राज्य में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करना।
• गायों की नस्ल में सुधार
Answer
कृत्रिम गर्भाधान द्वारा पशु नस्ल संवर्धन।
पूर्वी राजस्थान के मध्य पूर्व भाग की प्रधान बोली है?
• रांगडी
• ढूंढारी
• मेवाती
• बागड़ी
Answer
ढूंढारी
‘यदि मैं राज्य की नौकरी करूंगा तो अंग्रेजों को बाहर निकाल फेंकने का काम कौन करेगा?’ यह कथन है?
• जमनालाल बजाज का
• प्रतापसिंह बारहठ का
• अर्जुनसिंह सेठी का
• केसरी सिंह बारहठ का
Answer
अर्जुनसिंह सेठी का
संविधान ने हमें कितने मौलिक अधिकार दिया है?
• 7
• 11
• 12
• 23
Answer
7
पेट्रोलियम क्षेत्र से संबंधित कौशल विकास केन्द्र कहाँ स्थापित किया जाएगा?
• कोटा
• अजमेर
• झालावाड़
• बाड़मेर
Answer
बाड़मेर

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button