Samanya Gyan

राजस्थान पुलिस समान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

राजस्थान पुलिस समान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

कोई भी परीक्षा हो ,उसमे सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को उस परीक्षा के सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . आज हम इस पोस्ट में राजस्थान पुलिस सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के बारे में बताएँगे . जो उम्मीदवार rajasthan police के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है . क्योंकि यह प्रश्न rajasthan police की परीक्षा में हर बार पूछे जाते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

राजस्थान पुलिस समान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

1. राजस्‍थान की आकति है
उतर विषमकोण चतुर्भुज.
2.राजस्‍थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे ज्‍यादा है
उतर जैसलमेर.
3.राज्‍य की कुल स्‍थलीय सीमा की लम्‍बाई है
उतर 5920 किमी.
4. राजस्‍थान का सबसे पूर्वी जिला है
उतर धौलपुर.
5.राजस्‍थान का सागवान कौनसा वक्ष कहलाता है
उतर रोहिङा.
6.राजस्‍थान के किसा क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते है
उतर दक्षिणी
7.जून माह में सूर्य किस जिले में लम्‍बत चमकता है
उतर बॉसवाङा.
8. राजस्‍थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैंा
उतर जैसलमेर, बाडमेर.
9.राजस्‍‍थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है
उतर दक्षिणीउतर पूर्वी
10.राजस्‍थान में सर्वाधिक तहसीलोंकी संख्‍या किस जिले में है
उतर जयपुर.

11.राजस्‍थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है
उतर धौलपुर.
12. मारवाड का प्रताप किसे माना जाता हैं?
उतर चन्द्रसेन.
13. राजस्थान में किसान आन्दोलन का जनक माना जाता है?
उतर विजय सिंह पथिक.
14. उत्तर भारत का एकमात्र रावण मंदिर कहाँ है ?
उतर जोधपुर.
15. राजस्थान की मीरा बाई की जन्मभूमि है ?
उतर मेडता सिटी.
16. राजस्थान में भक्ति आन्दोलन प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है
उतर घन्नाजी.
17. राजस्थान के किस लोकदेवताने मुस्लिम आक्रमणकारी महमूद गजनवी के साथ युद्व किया था
उतर गोगा जी.
18. ढोल नृत्य किस क्षैत्र में किया जाता है ?
उतर जालौर.
19. राजस्थान का शासन सचिवालय कहॉ स्थित है ?
उतर जयपुर.
20. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है ?
उतर जोधपुर.

21. एशिया की सबसे बडी ऊन की मण्डी कहा लगती हैं ?
उतर बीकानेर.
22. उङिया पठार किस जिले में स्थित है
उतर सिरोही.
23.राजस्‍थान में किन वनोंका अभाव है
उतर शंकुधारी वन.
24. राजस्‍थान के क्षेत्रफल का कितना – भाग रेगिस्‍तानी है
उतर लगभग दो तिहाई.
25. राजस्‍थान के पश्चिम भाग में पाये जाने वाला सर्वाधिक विषैला सर्प
उतर पीवणा सर्प.
26. राजस्‍थान के पूर्णतया वनस्‍पतिरहित क्षेत्र
उतर समगॉव (जैसलमेर).
27. राजस्‍थान के किस जिले में सूर्यकिरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है
उतर श्रीगंगानगर.
27. राजस्‍थान का क्षेतफल इजरायल से कितना गुना है
उतर 17 गुना बङा है.
28. राजस्‍थान की 1070 किमी लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगीसिमा रेखा का नाम
उतर रेडक्लिफ रेखा.
29. कर्क रेखा राजस्‍थान केकिस जिले से छूती हुई गुजरती है
उतर डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर.
30. राजस्‍थान में जनसंख्‍या की द़ष्टि से सबसे बङा जिला
उतर जयपुर.

31. थार के रेगिस्‍तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्‍थान में है
उतर 58 प्रतिशत.
32. राजस्‍थान के रेगिस्‍तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्‍या कहते है
उतर धोरे.
33. राजस्‍थान का एकमात्र जीवाश्‍म पार्क स्थित है
उतर आकलगॉव (जैसलमेर).
34 राजस्‍थान का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है?
उतर भरतपुर
35 महुआ के पेङ पाये जाते है?
उतर अदयपुर व चितैङगढ.
36 राजस्‍थान में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा
उतर 1956 वि स .
37.राजस्‍थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है
उतर दक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पूर्व.
38.राजस्‍थान में गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है
उतर 1722 मीटर.
39. राजस्‍थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है
उतर Jodhpur .
40 . राजस्थान दिवस मनाया जाता है
उतर 30 मार्च|

41.राष्ट्रीय उद्यान और सरिस्का टाइगर रिजर्व किस लिए प्रसिद्ध हैं?
उत्तर टाइगर्स
42.भारत के तेल बीज का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है?
उत्तर राजस्थान
43.क्या Kalibanga के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष
44.ताजमहल के लिए सफेद संगमरमर खनन कहाँ से किया गया था?
उत्तर मकराना टाउन
45.नॅशनल पार्क रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?
उत्तर सवाई माधोपुर
46.सरिस्का टाइगर रिजर्व कहां है?
उत्तर अलवर रणथंबोर
47. राजस्थान में एक प्रसिद्ध जैन तीर्थयात्रा क्या है?
उत्तर दिलवाड़ा मंदिर
48.राजस्थान नाम का पहला उल्लेख कहां पाया गया था?
उत्तर जेम्स टॉड के प्रकाशन ने एनाल्स एंड एंटीक्विविटी ऑफ़ राजस्थान या द वेस्टर्न एंड सेंट्रल राजपूत स्टेट्स ऑफ इंडिया को 1829 में प्रकाशित किया था
49. भरतपुर राजस्थान में कौन सा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?
उत्तर केओलादेव

हमने इस पोस्ट में राजस्थान पुलिस में पूछे जाने वाले प्रश्न राजस्थान पुलिस जीके 2019 राजस्थान पुलिस मॉडल पेपर इन हिंदी पीडीएफ राजस्थान जीके प्रश्न  rajasthan police gk in hindi pdf rajasthan police gk download rajasthan police gk notes in hindi pdf rajasthan police g.k 2017 rajasthan police notes in hindi pdf rajasthan police gk tricks rajasthan police notes pdf download rajasthan police gk 2019 राजस्थान पुलिस पेपर 2017 राजस्थान सामान्य ज्ञान pdf से संबंधित  प्रश्न दिए गये  है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button