Samanya Gyan

राजस्थान में स्थित प्रमुख शिलालेख (Rajasthan ke Pramukh Shilalekh)

राजस्थान में स्थित प्रमुख शिलालेख (Rajasthan ke Pramukh Shilalekh)

Rajasthan ke Pramukh Shilalekh in Hindi – इसलिए आज इस पोस्ट में हम जानेंगे राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले (Rajasthan ke Pramukh Shilalekh) राजस्थान के प्रमुख शिलालेख एवं स्त्रोत से संबंधित महत्वपूर्ण वन लाइन प्रश्न उत्तर बताएँगे .जोकि राजस्थान में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है

शिलालेख/अभिलेख – पत्थर की शिलाओं, दीवारों, स्तंभों आदि पर किसी भी प्रकार की जानकारी लिखी हुई मिलती हैं, उन्हें शिलालेख कहते है.

राजस्थान में स्थित प्रमुख शिलालेख निम्नलिखित है

• सचिया माता की प्रशस्ति कहां से प्राप्त हुई। – ओसियां जोधपुर
• भाब्रू अभिलेख किस शासक से संबंधित है। – अशोक
• घोसुंडी शिलालेख को सर्वप्रथम किसके द्वारा पढ़ा गया। – डीआर भंडारकर
• वेदनाथ प्रशस्ति रचनाकार कौन है। – रूप भद्र
• किस अभिलेख में परमाणु की उत्पत्ति ऋषि वशिष्ठ आबू पर्वत यज्ञ से बताई है। – किराडू का लेख
• किस प्रशस्ति में गोहिल को बप्पा रावल का पुत्र बताया गया है। – रणकपुर प्रशस्ति
• चौहानों को वत्स गोत्री ब्राह्मण कहा गया है। – बिजोलिया शिलालेख
• हल्दीघाटी युद्ध का विशुद्ध वर्णन मिलता है। –जगन्नाथ राय प्रशस्ति में
• अभिलेखों का अध्ययन क्या कहलाता है। – एपीग्राफी
• हरि अकेली नाटक के रचयिता कौन है। – विग्रहराज-4
• इस शिलालेख से पता चलता है कि विराज ग्रह -4 ने दिल्ली को अपने अधीन किया। – बिजोलिया शिलालेख
• चौहानों को सूर्यवंशी बताया गया है। – हरि केली नाटक में
• सुंड़ा पर्वत अभिलेख जिले में स्थित है। – जालौर
• बिजोलिया शिलालेख के रचयिता कौन है।- गुड भद्र
• जूनागढ़ प्रशस्ति के रचयिता है। – जेता
• समी देवेश्वर शिलालेख राजस्थान में कहां स्थित है। –चितौड़गढ़
• मिहिर भोज प्रशस्ति के रचयिता कौन है। – बाल आदित्य
• सोमेश्वर रचयिता है। – नेमिनाथ प्रशस्ति का
• समी देवेश्वर शिलालेख राजस्थान में कहां स्थित है। –चितौड़गढ़
• अशोक का शिलालेख राजस्थान में कहां से प्राप्त हुआ। – बैराठ से
• बप्पा रावल और काल भोज दोनों अलग अलग है यह किस अभिलेख में बताया है।- रणकपुर प्रशस्ति में
• अभिलेखों का अध्ययन क्या कहलाता है। – एपीग्राफी
• किसानों से वसूली जाने वाली विभिन्न लालबाग का उल्लेख किसमें प्राप्त होता है। – चिकली ताम्रपत्र
• वह प्रशस्ति जिसमें अमर सिंह और जहांगीर के मध्य संधि का उल्लेख है। – राज प्रशस्ति
• फारसी का सबसे पुराना अभिलेख किस जिले में है। – अजमेर
• राजस्थान में सर्वप्रथम किसके द्वारा पुरातात्विक सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया। – ए .सी .एल कार्लाइल
• भ्रमर माता का अभिलेख कहां स्थित है। – प्रतापगढ़
• किस अभिलेख को कर्नल जेम्स टॉड ने इंग्लैंड जाते समय समुद्र में फेंक दिया था। – मान मोरी का अभिलेख
• पाली जिले से प्राप्त हुआ है।- सांडेराव का लेख और रणकपुर प्रशस्ति
• अरथुना कि शिव मंदिर प्रशस्ति का संबंध है। – बांसवाड़ा से
• बिजोलिया शिलालेख के रचयिता कौन है।- गुड भद्र
• किस प्रशस्ति में गोहिल को बप्पा रावल का पुत्र बताया गया है। – रणकपुर प्रशस्ति
• नगरी शिलालेख कौन से जिले से प्राप्त हुआ। – चित्तौड़गढ़
• अशोक के शिलालेख की खोज बीजक डूंगरी पर सबसे पहले किसने व कब की। – कैप्टन बर्ट 1837
• राजस्थान का सबसे प्राचीनतम शिलालेख कहलाता है। – बड़ली का शिलालेख
• वह प्रशस्ति जिसमें अमर सिंह और जहांगीर के मध्य संधि का उल्लेख है। – राज प्रशस्ति
• गोहिल शासक शिलादित्य के समय का शिलालेख है। – सांमोली का शिलालेख
• मिहिर भोज प्रशस्ति के रचयिता कौन है। – बाल आदित्य
• गुलों की धार्मिक सही उष्णता का पता कौन से शिलालेख से चलता है। – चित्तौड़ के शिलालेख से
• राज प्रशस्ति के रचयिता कौन है। – रणछोड़ भट्ट तेलंग
• फारसी का सबसे पुराना अभिलेख किस जिले में है। – अजमेर
• रणकपुर प्रशस्ति का सूत्रधार था। – दीपा (देपाक)
• हरि अकेली नाटक के रचयिता कौन है। – विग्रहराज-4
• सोमेश्वर रचयिता है। – नेमिनाथ प्रशस्ति का
• जूनागढ़ प्रशस्ति के रचयिता है। – जेता
• चौहानों को वत्स गोत्री ब्राह्मण कहा गया है। – बिजोलिया शिलालेख
• अमृत मंथन का उल्लेख मिलता है।- मान मोरी के शिलालेख में
• घोसुंडी शिलालेख को सर्वप्रथम किसके द्वारा पढ़ा गया। – डीआर भंडारकर
• नाथ प्रशस्ति के रचयिता है। – आम्र कवि
• अपराजित शिलालेख के रचयिता हैं।- दामोदर
• श्रृंगी ऋषि शिलालेख कौन से जिले को प्राप्त हुए। – उदयपुर
• आदीवाराहा मंदिर के लेख प्राप्त हुए हैं। – उदयपुर में
• रणकपुर प्रशस्ति का सूत्रधार था। – दीपा (देपाक)
• बड़वा गांव में कितने मोखेरी यू पी भूलेख प्राप्त हुए। – 3 (मोखेरी यू अभिलेख)
• कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति के रचनाकार कौन थे। – अत्रि व महेश भट्ट
• कच्छ बाहों का रघुवंश तिलक कहां है। – आमेर की प्रशस्ति में
• जैन कीर्ति स्तंभ की स्थापना किसने की थी। – जीजा शाह
• एकलिंग जी के मंदिर की दक्षिण द्वार की प्रशस्ति लिखवाई गई। – महाराणा रायमल
• राणा हम्मीर को विषम घाटी पंचानन कहा गया। – कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति में
• सचिया माता की प्रशस्ति कहां से प्राप्त हुई। – ओसियां जोधपुर
• भाब्रू अभिलेख किस शासक से संबंधित है। – अशोक
• शाहजहानी मस्जिद का लेख कहां मिला। – अजमेर
• गोहिल शासक शिलादित्य के समय का शिलालेख है। – सांमोली का शिलालेख
• अशोक का शिलालेख राजस्थान में कहां से प्राप्त हुआ। – बैराठ से
• भ्रमर माता का अभिलेख कहां स्थित है। – प्रतापगढ़
• जामी मस्जिद लेख स्थित है।- नागौर में
• राजस्थान में सर्वप्रथम किसके द्वारा पुरातात्विक सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया। – ए .सी .एल कार्लाइल
• वह अभिलेख जो प्राचीन राजस्थान में भागवत संप्रदाय के प्रभाव की पुष्टि करता है। – घोसुंडी अभिलेख
• किस शिलालेख में जेत्रासिंह, तेज सिंह, समर सिंह, उपलब्धियों का वर्णन करते हुए अति पराक्रमी बताया है। – चीरवा का शिलालेख
• भीलवाड़ा जिले के लेख है। – नांदसा यूप स्तंभ लेख और बिजोलिया लेख

इस पोस्ट में आपको राजस्थान का सबसे प्राचीन शिलालेख राजस्थान के शिलालेख ,राजस्थान का सबसे प्राचीन शिलालेख कौन सा है राजस्थान स्थित प्रमुख शिलालेख राजस्थान के प्रमुख शिलालेख,Chief inscriptions of Rajasthan rajasthan mein ashok ke abhilekh kahan se milte hain rajasthan ka sabse prachin shilalekh ,Rajasthan ke Pramukh Shilalekh से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button