Online Test

Rajasthan High Court Group D Question Paper Pdf Download In Hindi

Rajasthan High Court Group D Question Paper Pdf Download In Hindi

Rajasthan High Court द्वारा हर साल अलग -अलग पदों पर नौकरियां निकली जाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है . जो उम्मीदवार Rajasthan High Court Group D की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को पिछले Question Paper को देख तैयारी करनी चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको Rajasthan High Court Group D Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है .हमारी वेबसाइट पर Rajasthan HigC  Group D के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

1. निम्न में से कौनसा वाक्य अशुद्ध है
(1) प्रत्येक मनुष्य को आत्मनिर्भर होना चाहिए।
(2) तुम्हारा भावी जीवन सुखमय रहे।
(3) हाथी चिंघाड़ रहे थे।
(4) दुश्मनों ने हथियार रख दिये।

Answer
दुश्मनों ने हथियार रख दिये।
2. ‘कविपुंगव’ सामासिक पद का समास विग्रह है- .
(1) कवियों का पुंगव
(2) कवियों में पुंगव .
(3) कवियों के लिए पुंगव
(4) कवियों पर पुंगव

Answer
कवियों में पुंगव .
3. किस क्रम में प्रश्नवाचक सर्वनाम नहीं है
(1) कौन
(2) कैसे
(3) तुम
(4) क्या

Answer
तुम
4. ‘रमेश को जंगल में बहुत तीव्र ध्वनि सुनाई दी।’ रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(1) अवसान
(2) गूंज
(3) निर्घोष
(4) स्वर

Answer
अवसान
5. ‘पेड़-पौधों की कमी के चलते अनावृष्टि, सूखा और भूमि-क्षरण की समस्या पैदा हो गई हैं।’ इस वाक्य में काल है
(1) सामान्य भूत
(2) आसन्न भूत
(3) पूर्ण भूत
(4) अपूर्ण भूत

Answer
आसन्न भूत
6. ‘पराधीन सपनेहुँ सुख नाही’ लोकोक्ति का अर्थ है
(1) पराधीन व्यक्ति सुखी रहते हैं।
(2) जरूरत अनुसार कार्य करना
(3) आश्रयदाता पर रौब जमाना
(4) पराधीनता में सुख नही मिलता

Answer
पराधीनता में सुख नही मिलता
7. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चुनाव कीजिए।
(1) केंद्रिय
(2) उर्मि
(3) कार्यक्रम
(4) आइना

Answer
कार्यक्रम
8. निम्न में से कौनसा उदाहरण तत्पुरूष समास का नहीं है
(1) राजमाता
(2) रेखांकित
(3) आवेदन पत्र
(4) धर्माधर्म

Answer
धर्माधर्म
9. ‘प्रस्तावना’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है.
(1) आमुख
(2) प्रभात
(3) भूमिका
(4) प्राक्कथन

Answer
प्रभात
10. कर्मधारय समास का उदाहरण है
(1) सानंद
(2) प्रत्यंग
(3) सुपाच्य
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
सुपाच्य
11. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चुनाव कीजिए।
(1) उर्जा
(2) इंदोर
(3) करुणा
(4) गोरव

Answer
करुणा
12. निम्न में से किस विकल्प में समास विग्रह गलत है
..
(1) वायुयान – वायु में चलता है जो यान
(2) सावधान – अवधान के साथ
(3) मंत्रिपरिषद् – मंत्रियों के लिए परिषद्
(4) जलकुम्भी – जल में उत्पन्न होती है जो कुम्भी

Answer
मंत्रिपरिषद् – मंत्रियों के लिए परिषद्
13. निम्न में से भाववाचक संज्ञा है
(1) भूखा
(2) गरीब
(3) सर्द
(4) उदासी

Answer
उदासी
14. निम्न में से कौनसा वाक्य अशुद्ध है
(1) महादेवी वर्मा हिन्दी की प्रसिद्ध कवयित्री हैं।
(2) रविवार को सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहता है।
(3) इस कक्ष के भीतर प्रवेश करना निषेध हैं।
(4) यह अनूदित ग्रन्थ है।

Answer
इस कक्ष के भीतर प्रवेश करना निषेध हैं।
15. ‘ईश्वर-प्रदत्त’ शब्द में कौनसा समास है
(1) अव्ययीभाव
(2) कर्मधारय
(3) तत्पुरूष
(4) द्वन्द्व

Answer
तत्पुरूष
16. ‘बाल की खाल निकालना’ मुहावरे का अर्थ है
(1) असंभव कार्य करना
(2) कलंकित करना
(3) सूक्ष्म अन्वेषण करना
(4) बहुत परिश्रम करना

Answer
सूक्ष्म अन्वेषण करना
17. निम्न में से कौनसा उदाहरण द्वन्द्व समास का है
(1) नील-लोहित
(2) शूलपाणि
(3) रक्त दान
(4) रातोंरात

Answer
नील-लोहित
18. ‘मैं नहा-धोकर नाश्ता करूँगा।’ वाक्य में क्रिया है
(1) नामधातु
(2) प्रेरणार्थक
(3) पूर्णकालिक
(4) सार्वकालिक

Answer
पूर्णकालिक
19. किस क्रम में निश्चयवाचक सर्वनाम का सही उदाहरण है
(1) अरे नालायक! तू इधर क्या कर रहा है
(2) इस पुस्तक को देखो, यह कितनी उपयोगी है
(3) कोई कुछ भी कहे, हमें क्या
(4) आपका शुभ नाम क्या है

Answer
इस पुस्तक को देखो, यह कितनी उपयोगी है
20. ‘शक्कर से बना हुआ है जो पारा’ में कौनसा समास है
(1) तत्पुरूष
(2) अव्ययीभाव
(3) बहुव्रीहि
(4) कर्मधारय

Answer
कर्मधारय
21. इनमें सर्वनाम से बनी भाववाचक संज्ञा कौनसी है
(1) अपनापन
(2) परायापन .
(3) नैतिकता
(4) समता

Answer
अपनापन
22. गोपनीय रूप से परामर्श करना कहलाता है
(1) परामर्श
(2) वार्तालाप
(3) बातचीत
(4) मंत्रणा

Answer
मंत्रणा
23. निम्न में से कौनसा विकल्प सही है
(1) तथैव – दीर्घ संधि
(2) पुत्रैषणा – वृद्धि संधि
(3) स्त्र्युपयोगी – गुण संधि
(4) यथेच्छा – यण् संधि

Answer
पुत्रैषणा – वृद्धि संधि
24. स्वीकार शब्द का विलोम क्या होगा
(1)अंतर्द्वन्द्व
(2) अजेय
(3) अस्वीकार
(4) अतल1

Answer
अस्वीकार
25. ‘हितैषी’ शब्द में कौनसी संधि है
(1) दीर्घ संधि
(2) वृद्धि संधि
(3) यण संधि
(4) गुण संधि

Answer
वृद्धि संधि
26. संज्ञा शब्द से बना विशेषण है …….
(1) चालू
(2) हँसोड़
(3) भुलक्कड़
(4) लखनवी

Answer
लखनवी
27. उच्चारण के आधार पर व्यंजन वर्गों को कितने भागों में बांटा गया है
(1) 4
(2) 6
(3) 8
(4) 10

Answer
8
28. निम्न में से किस विकल्प में संधि और संधि विच्छेद सही है
(1) एकेक = एक + एक
(2) नवोढ़ा = नव + उढ़ा
(3) घृतौदन = घृत + ओदन
(4) कटूक्ति = कटू + उक्ति

Answer
घृतौदन = घृत + ओदन
29. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चुनाव कीजिए।
(1) तियालीस
(2) गीतांजलि
(3) दीयासलाइ
(4) निरिक्षण

Answer
गीतांजलि
30. ‘बिल्ली के भाग से छींका टूटना’ लोकोक्ति का अर्थ है
(1) शिक्षित किन्तु अनुभवहीन।
(2) भलाई करके भूल जाना।
(3) बिना प्रयास के अयोग्य व्यक्ति को श्रेष्ठ वस्तु मिलना।
(4) परिश्रम का फल किसी ओर को मिलना।

Answer
बिना प्रयास के अयोग्य व्यक्ति को श्रेष्ठ वस्तु मिलना।
31. ‘भूखे भजन न होय गोपाला’ लोकोक्ति का अर्थ है
(1) भूखे रहने पर कोई काम नहीं हो सकता
(2) अपनी इच्छा से ही सब कुछ नहीं होता
(3) किसी से कोई मतलब नहीं होना।
(4) थकने पर सभी को विश्राम करना चाहिए

Answer
भूखे रहने पर कोई काम नहीं हो सकता
32. निम्न में से ‘देह’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(1) शरीर
(2) काया
(3) कलेवर
(4) कमानी

Answer
कमानी
33. निम्न में से कौनसा वाक्य शुद्ध है
(1) हमारे सैनिक जान मुट्ठी में रखकर कार्य करते हैं।
(2) पानी पीकर जात पूछना निरर्थक है।
(3) मेरे तो सांस में दम आ गया।
(4) वह तो कोल्हू की गाय है।

Answer
पानी पीकर जात पूछना निरर्थक है।
34. ‘अंधकार’ का विलोम शब्द है- .
(1) अंदरूनी
(2) प्रकाश
(3) अनिवार्य
(4) अधिकांश

Answer
प्रकाश
35. ‘मुक्ता ने खाना पकाया’ इस वाक्य में कौनसा काल है
(1) सामान्य भूत
(2) अपूर्ण भूत
(3) संदिग्ध भूत
(4) पूर्ण भूत

Answer
सामान्य भूत
36. य, व, र, ल किस प्रकार के व्यंजन है
.
(1) स्पर्श
(2) अन्तस्थ
(3) उष्म
(4) संयुक्त

Answer
अन्तस्थ
37. निम्न में से किस विकल्प में स्वर संधि का सही प्रयोग नहीं हुआ है
(1) राजा + इन्द्र = राजेन्द्र
(2) मिथिला + ईश = मिथिलेश
(3) द्वारका + ईश = द्वारकेश
(4) महा + उर्जा = महोर्जा

Answer
महा + उर्जा = महोर्जा
38. अं, अ: वर्ण क्या कहलाते हैं
(1) उत्क्षिप्त
(2) अयोगवाह
(3) अन्तस्थ
(4) उष्म

Answer
अयोगवाह
39. ‘मैं अपने लेखन को इस कसौटी पर रखता हूँ।’ वाक्य में काल का कौनसा रूप है
(1) सामान्य वर्तमान काल
(2) अपूर्ण वर्तमान काल
(3) संभाव्य वर्तमान काल
(4) आज्ञार्थ वर्तमान काल

Answer
सामान्य वर्तमान काल
40. निम्न में से किस विकल्प में वृद्धि संधि का प्रयोग सही नहीं है
(1) वसुधा + एव
(2) महा + ओदार्य
(3) स्व + ऐच्छिक
(4) जल + ओघ

Answer
महा + ओदार्य
41. राजस्थान के प्रसिद्ध पखावज वादक कौन हैं, जिन्हें भारत सरकार पद्मश्री से नवाज चुकी है
(1) पंडित पुरुषोत्तम दास
(2) मनरंग
(3) पुण्डरीक विट्ठल
(4) इनमें से कोई नहीं

Answer
पंडित पुरुषोत्तम दास
42. मुर्किया पहनी जाती है
(a) हाथ में
(2) कान में
(3) गला में
(4) नाक में

Answer
कान में
43. चौहान वंश की कुलदेवी है
(1) चामुण्डा माता
(2) करणी माता
(3) शाकम्भरी माता
(4) शीतला माता

Answer
शाकम्भरी माता
44. राजस्थान की सबसे प्राचीन ख्यात है
(1) मुहणोत नैणसी री ख्यात
(2) मारवाड़ परगना री विगत्त
(3) बांकीदास री ख्यात
(4) दयालदास री ख्यात

Answer
मुहणोत नैणसी री ख्यात
45. राजस्थान में एक मात्र ऐसी कौनसी लोकदेवी है जिसकी पीठ की पूजा की जाती है
(1) भुवाल पाता
(2) ब्रह्माणी माता
(3) सुगाली माता
(4) चौथमाता

Answer
ब्रह्माणी माता
46. ‘निर्जला एकादशी’ कब मनाई जाती है
(1) ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी
(2) ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी …
(3) आषाढ़ शुक्ल एकादशी
(4) आषाढ़ कृष्ण एकादशी

Answer
ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी
47. गरासिया महिलाओं द्वारा किया जाने वाला वृत्ताकार नृत्य है
(1) मांदल नृत्य
(2) लूर नृत्य
(3) गौर नृत्य
(4) मौरिया नृत्य

Answer
मांदल नृत्य
48. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है
लोक देवता मुख्य स्थल
(1) तेजाजी परबतसर
(2) पाबूजी कोलू
(3) गोगाजी गोगामेड़ी
(4) मल्लिकानाथ पिचियाक

Answer
मल्लिकानाथ पिचियाक
49. निम्नलिखित में से कौनसा पहाड़ी क्षेत्र सही सुमेलित नहीं हैं
(1) जसवन्तपुरा की पहाड़ियाँ – जालौर
(2) रायसीना की पहाड़ियाँ – उदयपुर
(3) मालखेत की पहाड़ियाँ – सीकर
(4) कुकरा की पहाड़ियाँ – अजमेर

Answer
रायसीना की पहाड़ियाँ – उदयपुर
50. निम्नांकित में से सही सुमेलित नहीं है
(1) बांसी दुगारी – बूंदी
(2) फतेह प्रकाश महल – उदयपुर
(3) पटवों की हवेली – जैसलमेर
(4) राणीसती का मंदिर – झुन्झुनूं

Answer
फतेह प्रकाश महल – उदयपुर
51. प्रसिद्ध भर्तृहरि मेला आयोजित होता है•
(1) अलवर
(2) दौसा
(3) भरतपुर
(4) जयपुर

Answer
अलवर
52. निम्न में से किस लोकगीत को विवाह के अवसर पर गाया जाता है
(1) दुपट्टा
(2) सीठणे.
(3) जला
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
53. राजस्थान में कर्क रेखा की कुल ल. कितनी है
..
(1) 36 किमी.
(2) 46 किमी.
(3) 56 किमी.
(4) 26 किमी.

Answer
26 किमी.
54. पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश में बालुका स्तूप रहित क्षेत्र कौनसा है
(1) ऑकल वुड फॉसिल पार्क
(2) सीकर की पहाड़ियाँ
(3) नाग पहाड़
(4) बिचून की पहाड़ियाँ

Answer
ऑकल वुड फॉसिल पार्क
55. ‘मारवाड़ का भूला-बिसरा राजा’ किसे कहा जाता है
(1) गंगा सिंह
(2) मालदेव
(3) राव चन्द्रसेन
(4) महाराणा प्रताप

Answer
राव चन्द्रसेन
56. चाँदबावड़ी का निर्माण किस शताब्दी में करवाया गया था
(1) 8 वीं शताब्दी
(2) 9 वीं शताब्दी
(3)7 वीं शताब्दी .
(4) 10 वीं शताब्दी

Answer
8 वीं शताब्दी
57. ‘कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति’ किस भाषा में लिखा गया
(1) मालवी
(2) मेवाड़ी .
(3) मेवाती
(4) मारवाड़ी

Answer
मेवाड़ी
58. राजशेखर किस प्रतिहार शासक के दरबार में कवि थे
(1) महिपाल प्रथम
(2) मिहिर भोज
(3) नागभट्ट प्रथम
(4) वत्स राजा

Answer
महिपाल प्रथम
59. ‘मारवाड़ी’ की उत्पत्ति किससे मानी जाती है
(1) ब्रज अपभ्रंश
(2) गुजराती अपभ्रंश
(3) मालवी अपभ्रंश
(4) गुर्जरी अपभ्रंश

Answer
गुर्जरी अपभ्रंश
60. पगडी को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है
(1) पाग
(2) पेंचा
(3) बागा
(4) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी

इस पोस्ट में आपको Rajasthan HC Group D Driver Exam Papers Pdf ,Rajasthan High Court Group D Previous Papers ,Rajasthan High Court Class IV Question Papers राजस्थान हाईकोर्ट चतुर्थ श्रेणी के प्रश्नपत्र ,राजस्थान उच्च न्यायालय ग्रुप डी प्रश्न पत्र ,राजस्थान एचसी ग्रुप डी ड्राइवर पुराने प्रश्न ,राजस्थान ग्रुप डी नमूना प्रश्न पत्रों ,Rajasthan High Court Group D Driver Solved Papers with Answers Rajasthan High Court Peon Driver Bharti Model Papers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button