Online TestSamanya Gyan

Rajasthan High Court Group D GK Practice Test in Hindi

Rajasthan High Court Group D GK Practice Test in Hindi

राजस्थान उच्च न्यायालय ग्रुप डी जीके प्रैक्टिस टेस्ट – राजस्थान ने अब हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप-डी की भर्ती के लिए नौकरी निकाली है .और अब जल्द ही इसकी परीक्षा होने वाली है .जो भी उम्मीदवार राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप-डी की तैयारी कर रहे है ,उन्हें बतादे की राजस्थान ग्रुप डी की परीक्षा में Rajasthan GK से समन्धित 20 प्रश्न पूछे जाएँगे .इसलिए आज की इस पोस्ट में हमने Rajasthan GK Mock Test ,Rajasthan High Court Group D GK Practices Notes in Hindi PDF Rajasthan High Court Group D GK Question Answer दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी राजस्थान की परीक्षाओं में पूछे जा चुके है .हमारी वेबसाइट पर राजस्थान उच्च न्यायालय ग्रुप-डी के लिए राजस्थान जीके और भी टेस्ट दिए जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

Rajasthan High Court Syllabus & Exam Pattern 
The Exam Will Be Objective Type Of 85 Marks/ Questions. General Hindi – 40 Question/ Marks
The Time Duration Will Be 02 Hours. General English – 25 Question/ Marks
The Exam Will Be Matric Standard. Rajasthan’s Culture & Language – 20 Question/ Marks

Rajasthan High Court Group D GK Mock Test 2020

1. वनस्थली विद्यापीठ (डीम्ड विश्वविद्यालय) किस जिले में है?

(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) टोंक
(d) सवाई माधोपुर
उत्तर. टोंक

2. निम्नलिखित में असत्य युग्म का चयन करें : सम्प्रदाय प्रमुख पीठ

(a) वल्लभ सम्प्रदाय : नाथद्वारा (पुष्टिमार्ग)
(b) रामानन्दी सम्प्रदाय : गलता (जयपुर)
(c) गौड़ीय सम्प्रदाय : जयपुर
(d) गूदड़ सम्प्रदाय : रेवासा (सीकर)
उत्तर. गूदड़ सम्प्रदाय : रेवासा (सीकर)

3. निम्नलिखित में असत्य युग्म का चयन करें : संत गुरु

(a) रामचरण जी: कपाराम
(b) चरणदास जी : शुकदेव मुनि
(c) धन्ना जी : वृद्धानन्द
(d) हरिराम दास जी : जैमलदास
उत्तर. धन्ना जी : वृद्धानन्द

4. निम्न में से किस सूफी संत को उदार एवं सहिष्णु दृष्टिकोण के कारण ‘महबूब-ए-इलाही’ कहा जाता था?

(a) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(b) बहाउद्दीन जकारिया
(c) निजामुद्दीन औलिया
(d) शेख सलीम चिश्ती
उत्तर. निजामुद्दीन औलिया

5. निम्न चार सिद्धान्तों का किस संत से संबंध है?

(अ) हवन करना चाहिए
(ब) जीवों पर दया करनी चाहिए
(स) प्रात:काल स्नान करना चाहिए
(द) सायं ईश्वर की आरती एवं भजन करना चाहिए
(a) धन्ना जी
(b) जांभो जी
(c) जसनाथ जी
(d) संत पीपा जी
उत्तर. जांभो जी

6. वह संत जिसने ‘राम’ में ‘रा’ को राम का एवं ‘म’ को मुहम्मद का प्रतीक बताया

(a) रामानन्द
(b) कबीर
(c) रामदास
(d) दरियावजी
उत्तर. दरियावजी

7. किस विश्वविद्यालय का नाम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है?

(a) राष्ट्रिय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(b) राष्ट्रिय आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) केन्द्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर
(d) राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्व-विद्यालय, जयपुर
उत्तर. राष्ट्रिय आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

8. गेट इण्डिन बस्टर्ड किसे कहते हैं?

(a) कुरजा
(b) साइबेरियन सारस
(c) गोडावण
(d) चिंकारा
उत्तर. गोडावण

9. राजस्थान में शीतकाल में होने वाली वर्षा (मावठ) किन कारणों से होती है?

(a) दक्षिणी-पश्चिमी मानसूनी हवाओं के कारण
(b) पश्चिमी विक्षोभ के कारण
(c) पछुआ हवाओं के कारण
(d) हिमालय से टकराकर वापस लौटती मानसूनी हवाओं के कारण
उत्तर. पश्चिमी विक्षोभ के कारण

10. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर राजस्थान के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) सर्वाधिक महिला साक्षरता जयपुर में है।
(b) न्यूनतम महिला साक्षरता जालोर में है।
(c) महिला साक्षरता में सर्वाधिक वृद्धि दूंगरपुर में हुई।
(d) न्यूनतम पुरुष साक्षरता प्रतापगढ़ में है।
उत्तर. सर्वाधिक महिला साक्षरता जयपुर में है

11. ‘बातां री फुलवारी’ नामक ग्रन्थ के रचयिता कौन है?

(a) विजयदान देथा
(b) विजय सिंह पथिक
(c) माणिक्य लाल वर्मा
(d) शिवचंद भरतिया
उत्तर. विजयदान देथा

12. निम्न में कौनसा युग्म असंगत है?

(a) थूथौ-छोटे कानों वाला बकरा
(b) थेगल-फटे वस्त्र पर लगाया जाने वाला पैबंद
(c) थेपड़ी- एक प्रकार का वस्त्र
(d) थूली-गेहूँ का गाढ़ा दलिया
उत्तर. थेपड़ी- एक प्रकार का वस्त्र

13. वह कौन सा अभिलेख है जो महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता है?

(a) जगन्नाराय शिलालेख (1652ई०)
(b) राज प्रशस्ति (1676ई०)
(c) कुम्भलगढ़ शिलालेख (1460ई०)
(d) कीतस्तिम्भ प्रशस्ति (1460ई०)
उत्तर. कीतस्तिम्भ प्रशस्ति (1460ई०)

14. राजस्थान का एकीकरण कितने चरण में सम्पन्न हुआ?

(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 6
उत्तर. 7

15. राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे?

(a) सरदारा सिंह
(b) सरदार गुरुमुख निहाल सिंह
(c) सरदार जोगेंद्र सिंह
(d) श्री दरबारा सिंह
उत्तर. सरदार गुरुमुख निहाल सिंह

16. राज्य की प्रथम महिला मंत्री थी?

(a) महारानी गायत्री देवी
(b) श्रीमती रानी देवी भार्गव
(c) डॉ. गिरिजा व्यास
(d) श्रीमती कमला बेनीवाल
उत्तर. श्रीमती कमला बेनीवाल

17. राजस्थान में प्रथम गैर-कांगेसी सरकार बनी थी?

(a) जून, 1977 में
(b) मार्च, 1978 में
(c) मार्च, 1977 में
(d)) अक्टूबर, 1977 में
उत्तर. जून, 1977 में

18. ‘वेलि किसन रुक्मणी री ‘ की रचना की थी?

(a) महाराजा रायसिंह
(b) पृथ्वीराज राठौड़
(c) दुरसा आढ़ा
(d) वीठू सूजा
उत्तर. पृथ्वीराज राठौड़

19.गिरी-समेल के युद्ध में बीकानेर के किस शासक ने शेरशाह की सहायता की थी?

(a) राव जैतसी
(b) राव कल्याणमल
(c) राव लूणकरण
(d) रायसिंह
उत्तर. राव कल्याणमल

20. राजस्थान की निम्न में से कौन सी रियासत ब्रिटिश काल में मराठों एवं पिण्डारी आक्रमण से बची रही?

(a) कोटा एवं उदयपुर
(b) बूंदी एवं जयपुर
(c) जयपुर एवं जोधपुर
(d) बीकानेर एवं जैसलमेर
उत्तर. बीकानेर एवं जैसलमेर

21. पृथ्वीराज चौहान की अल्पायु में शासन का प्रबन्ध कौन करता था?

(a) उनकी माँ कर्पूरी देवी
(b) उनका मित्र चन्दरबरदाई
(c) उनका भाई नागार्जुन
(d) उनका प्रधानमंत्री
उत्तर. उनकी माँ कर्पूरी देवी

22. बेगम मरियम उज्जमानी के नाम से कौन प्रसिद्ध थी?

(a) राजा भारमल की पुत्री जो अकबर की पत्नी थी
(b) राजा पृथ्वीराज की पत्नी
(c) राजा भगवन्तदास की पुत्री जो सलीम (जहाँगीर) की पत्नी थी
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर. राजा भारमल की पुत्री जो अकबर की पत्नी थी

23. औरंगजेब ट्वारा ‘माही मरातिब’ की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया?

(a) महाराजा रायसिंह
(b) महाराजा अनूपसिंह
(c) महाराजा कर्णसिंह
(d) महाराजा सूरसिंह
उत्तर. महाराजा अनूपसिंह

24. चित्तौड़गढ़ की किस रानी ने बादशाह हुमायूं से सहायता मांगी थी?

(a) रानी कर्णवती
(b) रानी पद्मिनी
(c) रानी प्रेमल देवी
(d) रानी सलह कुँवर
उत्तर. रानी कर्णवती

25. कुंभा किसका परम भक्त था?

(a) कृष्ण
(b) विष्णु
(c) राम
(d) शिव
उत्तर. विष्णु

26. महाराणा उदयसिंह ने उदयपुर की नींव डाली

(a) 1567 ई. में
(b) 1565 ई. में
(c) 1559 ई. में
(d) 1555 ई. में
उत्तर. 1559 ई. में

27. महाराणा उदयसिंह (द्वितीय) का राज्याभिषेक किया गया?

(a) चित्तौड़
(b) कुंभलगढ़
(c) गोगन्दा
(d) राजसमंद
उत्तर. कुंभलगढ़

28. 1570 ई. के नागौर दरबार के बाद अकबर द्वारा जोधपुर का शासन किसे सौंपा गया?

(a) राव उदयसिंह
(b) रायसिंह
(c) राव चन्द्रसेन
(d) राव रामसिंह
उत्तर. रायसिंह

29. राजस्थान स्थापत्य कला का जनक किसे कहा जाता है?

(a) वास्तुविद् मण्डन
(b) महाराणा कुंभा
(c) नरेश भूपत
(d) चित्रांगद मौर्य
उत्तर. महाराणा कुंभा

30. औरंगजेब के शासन काल में वृन्दावन से राजस्थान लाई गई मूतयिों में से कौन सी नहीं है?

(a) मथुरेशजी (कोटा)
(b) द्वारकाधीश (काँकरोली)
(c) जाज बाबा की मूर्ता (भरतपुर)
(d) मदन मोहन जी (करौली)
उत्तर. जाज बाबा की मूर्ता (भरतपुर)

31. किस शासक के प्रश्रय में वृंदावन से लाई गई श्रीनाथ जी की मूर्ता सीहड़ गाँव (नाथद्वारा) में स्थापित की गई थी?

(a) सवाई जयसिंह
(b) मिर्जा राजा जयसिंह
(c) महाराणा कर्ण सिंह
(d) महाराणा राजसिंह (प्रथम)
उत्तर. महाराणा राजसिंह (प्रथम)

32. 22 अक्टूबर, 1870 को भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल और वायसराय लॉर्ड मेयो ने राजपूताना के सभी राजाओं एवं महाराजाओं का दरबार किस स्थान पर आयोजित किया?

(a) नागौर
(b) अजमेर
(c) उदयपुर
(d) दिल्ली
उत्तर. अजमेर

33. स्वतंत्रता सेनानी केसरी सिंह बारहठ ने ‘चेतावनी रा चंगट्या’ के 13 सोरठों के माध्यम से 1 जनवरी, 1903 को आयोजित लॉर्ड कर्जन के दरबार में जाने से किसे रोका था?

(a) मेवाड़ महाराणा फतहसिंह को
(b) अलवर महाराजा जयसिंह को
(c) भरतपुर महाराजा कृष्णसिंह को
(d) बीकानेर महाराजा गंगासिंह को
उत्तर. मेवाड़ महाराणा फतहसिंह को

34. बीकानेर राज्य में राजनैतिक चेतना लाने का श्रेय जाता है?

(a) बाबू मुक्ता प्रसाद
(b) वैद्य मंघाराम
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) हरिनारायण शर्मा
उत्तर. 1 एवं 2 दोनों

35.स्वतंत्रता सेनानी श्री ठक्कर बापा अमृतलाल पायक संबंधित हैं?

(a) धौलपुर
(b) प्रतापगढ़
(c) बीकानेर
(d) उदयपुर
उत्तर. प्रतापगढ़

36. नरेन्द्र मंडल के प्रथम चांसलर थे?

(a) अलवर नरेश जयसिंह
(b) बीकानेर के महाराजा गंगासिंह
(c) धौलपुर महाराजा उदयसिंह
(d) जयपुर नरेश माधोसिंह (द्वितीय)
उत्तर. बीकानेर के महाराजा गंगासिंह

37. किस आयोग की सिफारिशों पर आबू दिलवाड़ा तहसीलों एवं अजमेर मेरवाड़ा क्षेत्र को राजस्थान में मिलाया गया?

(a) शंकर राव समिति
(b) राज्य पुनर्गठन आयोग
(c) सत्यनारायण समिति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. राज्य पुनर्गठन आयोग

38. राजस्थान का एकीकरण कब सम्पन्न हुआ?

(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 30 मार्च, 1949
(c) 26 जनवरी, 1950
(d) 1 नवम्बर, 1956
उत्तर. 1 नवम्बर, 1956

39. वृहत् राजस्थान के मुख्यमंत्री थे?

(a) जयनारायण व्यास
(b) माणिक्यलाल वर्मा
(c) हीरालाल शास्त्री
(d) गोकुललाल असावा
उत्तर. हीरालाल शास्त्री

40. राजस्थान एकीकरण के अंतर्गत अंतिम समय में शामिल होने वाला क्षेत्र था?

(a) जैसलमेर
(b) उदयपुर
(c) सिरोही
(d) अजमेर – मेरवाड़ा
उत्तर. अजमेर – मेरवाड़ा

41. राज्य के एकीकरण के दौर में सिरोही को राजस्थान में कब शामिल किया गया?

(a) पंचम चरण
(b) सप्तम चरण
(c) चतुर्थ चरण
(d) षष्ठम् चरण
उत्तर. षष्ठम् चरण

42. ‘रसराज’ ग्रंथ पर आधारित 62 चित्रों की एक महत्त्वपूर्ण श्रृंखला बनी

(a) जोधपुर महाराजा मानसिंह के समय
(b) जयपुर नरेश जगतसिंह के समय
(c) बूंदी नरेश भावसिंह के समय
(d) मेवाड़ नरेश संग्रामसिंह के समय
उत्तर. जोधपुर महाराजा मानसिंह के समय

43. जनजाति संग्रहालय की स्थापना कहाँ की गई है?

(a) डूंगरपुर
(b) उदयपुर
(c) बाँसवाड़ा
(d) चित्तौड़गढ़
उत्तर. उदयपुर

44. महाकवि पद्माकर किसके दरबार की शोभा थे

(a) ओरछा के राजा रामशाह
(b) मेवाड़ नरेश महाराणा कुंभा
(c) जोधपुर नरेश राव उदयसिंह
(d) जयपुर नरेश जगतसिंह
उत्तर. जयपुर नरेश जगतसिंह

45. राज्य में ‘हैप्पी वैली’ कहाँ स्थित है?

(a) अलवर
(b) भरतपुर
(c) जयपुर
(d) अजमेर
उत्तर. अजमेर

51. वह रामलीला जिससें धनुष राम द्वारा नहीं तोड़ा जाकर दर्शकों की भीड़ द्वारा तोड़ा जाता है, आयोजित होती है?

(a) मांगरोल, बारा
(b) कामां, भरतपुर
(c) अटरू, बारा
(d) पार्दा कोटा
उत्तर. अटरू, बारा

52. ‘बढ़ार’ का भोज निम्न में से किस मौके पर रखा जाता है?

(a) जन्म
(b) मृत्यु
(c) तीर्थ यात्रा
(d) विवाह
उत्तर. विवाह

53. जनजातियों में ‘कटकी वस्त्र’ किसके द्वारा पहना जाता है?

(a) विवाहित स्त्रियों द्वारा
(b) अविवाहित युवतियों द्वारा
(c) विवाहित पुरुषों द्वारा
(d) अविवाहित युवकों ट्वारा
उत्तर. अविवाहित युवतियों द्वारा

54. निम्नलिखित किस प्रथा को अपनाकर कोई पत्नी अपने पति को छोड़कर किसी अन्य पुरुष के साथ रह सकती है?

(a) सामेला
(b) डावरिया
(c) नाता
(d) मोसर
उत्तर. नाता

55. विश्नोई जाति के लोग किस वृक्ष की पूजा करते हैं?

(a) रोहिड़ा
(b) बबूल
(c) शमी (खेजड़ी)
(d) नीम
उत्तर. शमी (खेजड़ी)

इस पोस्ट में आपको Rajasthan High Court Group D GK Quiz in Hindi, Rajasthan High Court Group D GK Important Question with Answer in Hindi Rajasthan High Court 4th Class GK Question Answer Notes Raj High Court 4th Class Important Question Model Paper PDF Hindi राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी एग्जाम जनरल नॉलेज जीके हाई कोर्ट ऑफ़ राजस्थान चतुर्थ क्लास परीक्षा जीके क्वेश्चन मॉडल पेपर  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button