Samanya Gyan

Rajasthan High Court Group D General Hindi Mock Test 2020

Rajasthan High Court Group D General Hindi Mock Test 2020

राजस्थान हाईकोर्ट में ग्रुप डी सामान्य हिंदी के प्रश्न उत्तर – जो भी उम्मीदवार राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप-डी की तैयारी कर रहे है ,उन्हें बतादे की राजस्थान ग्रुप डी की परीक्षा में सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी व राजस्थान GK से समन्धित प्रश्न पूछे जाएँगे .और जिसमे General Hindi से संबंधित 40 प्रश्न पूछे जाएँगे .इसलिए आज की इस पोस्ट में हमने General Hindi Questions for Rajasthan HC Group D ,general hindi mock test pdf ,हिंदी के प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी राजस्थान ग्रुप-डी की परीक्षाओं में पूछे जा चुके है . इसलिए आप इन्हें अच्छे से याद करे और अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें .

निर्देश (प्र.सं. 1-3) निम्न विकल्पों में से किस विकल्प का अर्थ सही नहीं है ?
1.
(a) अन्न-अनाज
(b) अंगना-स्त्री
(c) अँगना-आँगन
(d) अन्य-मैं

Answer
अन्य-मैं

2.
(a) अब-इस समय
(b) अणु-कण
(c) अनु-पीछे
(d) अब-फिर कभी

Answer
अब-फिर कभी

3.
(a) अन्त-समाप्ति
(b) अंश-भाग
(c) अंस-कन्धा
(d) अंत्य-उच्च

Answer
अंत्य-उच्च
4. ‘मानव’ शब्द से विशेषण क्या बनेगा ?
(a) मानवता
(b) मनुष्य
(c) मानवीकरण
(d) मानवीय

Answer
मानवीय
5. मध्य, फर्क, व्यवधान, आकाश, छिद्र, अवधि, अन्तर्धान, अवसर इत्यादि किसके विभिन्न अर्थ हैं।
(a) अन्तर
(b) असाधारण
(c) प्रत्यक्ष
(d) अप्रत्यक्ष

Answer
अन्तर
6. ‘एक दिन का पाहुना दूजे दिन अनखावना’ का सन्देश क्या है|
(a) मेहमान थोड़े ही समय में शैतान बन जाते हैं
(b) दामाद को सुसराल में अधिक दिन नहीं रहना चाहिए
(c) अतिथि को कम समय में ही चले जाना चाहिए
(d) अतिथि ज्यादा दिन नहीं रहता

Answer
अतिथि को कम समय में ही चले जाना चाहिए
7. “मेखलाकार पर्वत अपार अपने सहस्र दृग सुमन फाड़, अवलोक रहा था बार-बार नीचे जल में निज महाकार।” प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
(a) श्लेष
(b) उत्प्रेक्षा
(c) रूपक
(d) उपमा

Answer
रूपक
8. ‘अन्धों में काना राजा’ का क्या अर्थ है ?
(a) दुष्टों की सभा में सज्जन का सम्मान होना
(b) विद्वानों की सभा में मूर्ख का सम्मान होना
(c) अज्ञानियों में अल्पज्ञान वाले का सम्मान होना
(d) मूर्खा द्वारा विद्या की पूजा करना

Answer
अज्ञानियों में अल्पज्ञान वाले का सम्मान होना
9. ‘लंगोटी में फाग खेलना’ का क्या अर्थ है ?
(a) पहलवानी करना
(b) ब्रहमचारी होना
(c) व्यायाम करना
(d) दरिद्रता में आनन्द लेना

Answer
दरिद्रता में आनन्द लेना

निर्देश (प्र.सं. 10-11) निम्न प्रश्नों में वाक्य के पहले और अन्तिम भागों को क्रमशः (1) और (6) की संख्या दी गई है। इनमें मध्य में आने वाले अंशों को चार भागों में विभाजित कर (य), (र), (ल) और (व) की संख्या दी गई है। ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं। इन्हें पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम का चयन कीजिए।

10.
(1) नखधर मनुष्य अब एटम पर भरोसा करके आगे की ओर चल पड़ा है
(य) अब भी वह याद दिला देती है कि
(र) अब भी प्रकृति मनुष्य को उसके भीतर वाले अस्र से वंचित नहीं कर सकी।
(ल) पर उसके नाखून अब भी बढ़ रहे हैं।
(व) तुम्हारे नाखून को भुलाया नहीं जा सकता।
(6) तुम वही लाख वर्ष पहले के नख-दन्तावलम्बी जीव हो, पशु के साथ एक सतह पर विचरने वाले।
(a) य ल व र
(b) ल र व य
(c) र य व ल
(d) ल र य व

Answer
ल र व य

11.
(1) वैसे देखा जाए तो
(य) प्रकृति स्वयं उस शक्ति का निर्माण करती है, जो
(र) नाना प्रकार के दाहक और पाचक रसों के रुप में
(ल) उदर के भीतर कोई अग्नि की ज्वाला नहीं है, किन्तु
(व) नाना भाँति के खाद्य पदार्थों अर्थात् भोज्य को
(6) पचा सकती है।
(a) य र ल व
(b) ल र य व
(c) र य ल व
(d) ल य र व

Answer
ल य र व
12. आपेक्ष का विलोम क्या है।
(a) निष्पक्ष
(b) अपेक्षा
(c) निरपेक्ष
(d) असापेक्ष

Answer
निरपेक्ष
13. संकीर्ण का विलोम क्या है |
(a) विस्तीर्ण
(b) विस्तार
(c) विकीर्ण
(d) संक्षेप

Answer
विस्तीर्ण
14. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।
प्रकारान्त्र से मेरे कथन का अभिप्रायः आपसे मिलता है |
(a) प्राकारान्तर
(b) प्राकारान्त्र
(c) प्रकारान्तर
(d) प्राकारनतर

Answer
प्राकारान्तर

निर्देश (प्र. सं. 15-16) दिए गए खण्ड़ों में से वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।

15. चन्द्रमा की स्वच्छ चाँदनी
(a) / जगती तल में,
(b) /पृथ्वी तल और
(c) /आकाश में फैली हुई है।
(d) .

Answer
/पृथ्वी तल और
16. मैं आज सुबह
(a) /आपके घर गया था,
(b) /किन्तु तुम घर
(c) /पर नहीं मिले।
(d)

Answer
/पर नहीं मिले।
17. अधिकरण तत्पुरुष में
(a) पहला पद प्रधान होता है
(b) दूसरा पद प्रधान होता है
(c) दोनों पद प्रधान होते हैं
(d) प्रथम एंव तृतीय पद प्रधान होते हैं

Answer
दूसरा पद प्रधान होता है
18. ‘राजपुत्र’ में कौन-सा समास है ?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
A (d) तत्पुरुष

Answer
तत्पुरुष

निर्देश (प्र.सं. 19-21) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।

19. वस्तुत: ………. मनुष्य वही है, जो मानवता का आदर करता है।
(a) चरित्रवान
(b) सम्पूर्ण
(c) यथार्थ
(d) सच्चा

Answer
सच्चा
20. उसने आगन्तुकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और भली प्रकार से उनका ……….. किया।
(a) अन्वेषण
(b) समाधान
(c) सम्मान
(d) समर्थन

Answer
समाधान
21. जैसे-जैसे अन्धेरा …. हमें आगे बढ़ने में कठिनाई होने लगी।
(a) चढ़ता गया
(b) आता गया
(c) फैलता गया
(d) निकलता गया

Answer
फैलता गया
22. जिन व्यंजनों के उच्चारण में मुख से अधिक हवा निकले, उसे क्या कहा जाता है ?
(a) महाप्राण
(b) अल्पप्राण
(c) प्राण
(d) निष्प्राण

Answer
महाप्राण

निर्देश (प्र.सं. 23-24) निम्नलिखित प्रश्नों में अनेक शब्दों के स्थान पर दिए हुए विकल्पों में से एक सही शब्द चुनिए।

23. ‘अच्छाई और बुराई की पहचान का गुण’ क्या कहलाता है |
(a) परिज्ञान
(b) विवेक
(c) विद्वता
(d) ज्ञान

Answer
विवेक
24. भारतीयों की बुरी दशा देखकर गाँधीजी का मन द्रवित हो गया। ‘बुरी दशा’ से क्या तात्पर्य है ?
(a) दीनता
(b) दुर्व्यवहार
(c) दुर्दिन
(d) दुर्दशा

Answer
दुर्दशा
25. छन्दशास्त्र में ‘दशाक्षर’किसे कहते हैं ?
(a) दस वर्गों के समूह को
(b) आठ वर्गों के समूह को
(c) नौ वर्णों के समूह को
(d) ल और ग वर्गों के समूह को

Answer
ल और ग वर्गों के समूह को
26. प्रश्न में दी गई पंक्तियों में प्रयुक्त रस/स्थायी भाव/संचारी भाव के सही भेद का चयन कीजिए।
अटपटी उलझी लताएँ, डालियों को खींच लाएँ, पैर को पकड़े अचानक, प्राण को कस लें, कँपाएँ, साँप-सी काली लताएँ।
(a) बीभत्स
(b) करुण
(c) रौद्र
(d) अद्भुत

Answer
बीभत्स

निर्देश (प्र.सं. 27-31) निम्न गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर का चयन कीजिए।

प्रेम और श्रद्धा में अन्तर यह है कि प्रेम स्वाधीन कार्यों पर उतना निर्भर नहीं, कभी-कभी किसी का रूप मात्र, जिसमें उसका कुछ भी हाथ नहीं, उसके प्रति प्रेम उत्पन्न होने का कारण होता है पर श्रद्धा ऐसी नहीं है। किसी की सुन्दर आँख या नाक देखकर उसके प्रति श्रद्धा नहीं उत्पन्न होगी, प्रीति उत्पन्न हो सकती है। प्रेम के लिए इतना ही बस यह है कि कोई मनुष्य हमें अच्छा लगे, पर श्रद्धा के लिए आवश्यक यह है कि कोई मनुष्य किसी बात में बढ़ा हुआ होने के कारण हमारे सम्मान का पात्र हो। श्रद्धा का व्यापार-स्थल विस्तृत है, प्रेम का एकान्त। प्रेम में घनत्व अधिक है और श्रद्धा में विस्तार। किसी मनुष्य से प्रेम रखने वाले दो या एक मिलेंगे, पर उस पर श्रद्धा रखने वाले सैकड़ों-हजारों, लाखों क्या करोड़ों मिल सकते हैं। सच पूछिए तो इसी श्रद्धा के आश्रय से उन कर्मों के महत्व का भाव दृढ़ । होता रहता है जिसे धर्म कहते हैं और जिनमें मनुष्य समाज की स्थिति है। कर्ता से बढ़कर कर्म का स्मारक दूसरा नहीं। कर्म की क्षमता प्राप्त करने के लिए बार-बार कर्ता ही की ओर आँख उठती है। कर्मों से कर्ता की स्थिति को जो मनोहरता प्राप्त हो जाती है उस पर मुग्ध होकर बहुत से प्राणी उन कर्मों की ओर प्रेरित होते हैं। कर्ता अपने सत्कर्म द्वारा एक विस्तृत क्षेत्र में मनुष्य की सद्वृत्तियों के आकर्षण का एक शक्ति केन्द्र हो जाता है। जिस समाज में किसी ज्योतिष्मान शक्ति केन्द्र का उदय होता है, उस समाज में भिन्न-भिन्न हृदयो से शुभ भावनाएँ मेघ-खण्डों के समान उठकर तथा एक ओर एक साथ अग्रसर होने के कारण परस्पर मिलकर इतनी घनी हो जाती हैं कि उनकी घटा-सी उमड़ पड़ती है और मंगल की ऐसी वर्षा होती है कि सारे दुःख और क्लेश बह जाते हैं।

27. इस गद्यांश का उपर्युक्त शीर्षक क्या है |
(a) श्रद्धा और प्रेम
(b) श्रद्धा और भक्ति
(c) प्रेम और भक्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer
श्रद्धा और भक्ति
28. श्रद्धा के कारण किन कर्मों का महत्व बढ़ जाता है ?
(a) जिन्हें अधर्म कहा जाता है
(b) जिन्हें धर्म कहा जाता है
(c) जिन्हें सत्पुरुष कहते हैं. .
(d) जिन्हें दुर्जन करते हैं

Answer
जिन्हें धर्म कहा जाता है
29. कर्म का सबसे बड़ा स्मारक लेखक किसे मानता है ?
(a) श्रद्धा को
(b) धर्म को
(c) कर्ता को
(d) इन सबको

Answer
कर्ता को
30. ज्योतिष्मान शक्ति केन्द्र का क्या अभिप्राय है |
(a) ज्ञानमार्गी
(b) प्रेममार्गी
(c) कृष्णमार्गी
(d) राममार्गी

Answer
प्रेममार्गी
31. अपने सत्कर्म द्वारा मनुष्य की सवृत्तियों के आकर्षण का केन्द्र कौन बन जाता है ?
(a) कर्ता
(b) भक्त
(c) श्रद्धालु
(d) प्रेमी

Answer
श्रद्धालु
32. दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा के संस्थापक कौन थे ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) महात्मा गाँधी
(c) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(d) पट्टाभि सीतारामय्या

Answer
महात्मा गाँधी
33. ‘नैसर्गिक’ किसका पर्यायवाची है ?
(a) चतुर्दिक
(b) प्राकृतिक
(c) चमत्कृत
(d) सत्कृत

Answer
सत्कृत
34. ‘जनार्दन’ किसका पर्यायवाची है ?
(a) विष्णु
(b) ब्रह्मा
(c) कृष्ण
(d) राम

Answer
कृष्ण
35. इनमें तद्भव शब्द का चयन कीजिए |
(a) मर्म
(b) प्रलाप
(c) बैंक
(d) मुँह

Answer
मुँह
36. श्रीलंका में कौन-सी भाषा को ‘मागधी’ कहा जाता है ?
(a) पालि
(b) प्राकृत
(c) संस्कृत
(d) शौरसेनी

Answer
पालि
37. निम्न में से कौन सा ‘यौगिक’ शब्द है ?
(a) योगी
(b) विद्यालय
(c) पुस्तक
(d) लेखक

Answer
विद्यालय
38. ‘मनोयोग’ का सही सन्धि -विच्छेद कौन-सा है ?
(a) मनः + योग
(b) मनह + योग
(c) मनोः + योग
(d) मनः + अयोग

Answer
मनः + योग
39. ‘गायक’का सही सन्धि-विच्छेद कौन-सा है ?
(a) गा + अक
(b) गे + यक
(c) गै + यक
(d) गै + अक

Answer
गै + अक

 

40. अक्ल मारी जाना
(a) बुद्धि भ्रष्ट होना
(b) द्विविधा में पड़ना
(c) घमण्ड होना
(d) बुद्धिमान होना

Answer
बुद्धि भ्रष्ट होना

इस पोस्ट में Rajasthan High Court Group D General Hindi question हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरी सामान्य हिन्दी व्याकरण ,हिंदी व्याकरण प्रश्न उत्तर pdf  राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी एग्जाम जनरल हिंदी ,हाई कोर्ट ऑफ़ राजस्थान चतुर्थ क्लास परीक्षा हिंदी क्वेश्चन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button