Samanya Gyan

राजस्थान सामान्य ज्ञान के नए प्रश्नोत्तरी इन हिंदी

राजस्थान सामान्य ज्ञान के नए प्रश्नोत्तरी इन हिंदी

Rajasthan general knowledge quiz in Hindi – राजस्थान डिपार्टमेंट हर साल अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकलता रहता है जिसमें लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं और परीक्षा की तैयारी करते हैं इसलिए जो भी उम्मीदवार राजस्थान की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए राजस्थान के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि राजस्थान की परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान सामान्य ज्ञान 2020 राजस्थान सामान्य ज्ञान Pdf ,राजस्थान जीके भारत सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं इसलिए जो भी उम्मीदवार राजस्थान की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट राजस्थान सामान्य ज्ञान में से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए हैं तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें.

1. लोकदेवता तेजाजी महाराज का पवित्र तीर्थस्थल बाँसी दुगारी कहाँ स्थित है?

(a) नागौर
(b) बूंदी
(c) बीकानेर
(d) झालावाड़
उत्तर. बूंदी

2. मथैरण किस जिले की प्रसिद्ध लोक कला है?

(a) जोधपुर
(b) चुरू
(c) बीकानेर
(d) उदयपुर
उत्तर. बीकानेर

3. राजस्थान में गौड़ीय सम्प्रदाय का प्रमुख मंदिर स्थित है

(a) नाथद्वारा
(b) कोटा
(c) सलेमाबाद
(d) जयपुर
उत्तर. जयपुर

4. राजस्थान के वे लोक संत जिनकी भेंट अकबर महान से हुई?

(a) मीरा
(b) दादू
(c) रामचरण
(d) दरियावजी
उत्तर. दादू

5. राज्य में प्रचलित कौन-सा सम्प्रदाय सगुण एवं निर्गुण भक्ति मार्ग का मिश्रण है?

(a) लालदासी
(b) चरणदासी
(c) रामस्नेही
(d) जसनाथी
उत्तर. चरणदासी

6.सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?

(a) भाकर
(b) भोराट
(c) गिरवा
(d) सांगलिया
उत्तर. भाकर

7. सवाई जयसिंह द्वारा निमति वेधशालाएँ (जन्तर-मन्तर) निम्न में से किस शहर में नहीं है?

(a) दिल्ली
(b) मथुरा
(c) उज्जैन
(d) भोपाल
उत्तर. भोपाल

8. भील-गरासिया जनजाति में ‘दापा’ का क्या अर्थ है?

(a) कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष से कन्या के बदले में धनराशि लेना
(b) वर पक्ष द्वारा कन्या पक्ष से भोज एवं धनराशि लेना
(c) दोनों पक्षों द्वारा मिलकर विवाह का खर्च वहन करना
(d) कन्या पक्ष द्वारा पुत्र जन्म पर आयोजित होने वाले उत्सव का खर्च वहन करना
उत्तर. कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष से कन्या के बदले में धनराशि लेना
9. निम्न में से किस शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति का सम्बन्ध राजस्थान से है?

(a) कथकलि
(b) कुचिपुड़ि
(c) कथक
(d) भरत नाट्यम
उत्तर. कथक

10. थाल मरूस्थल का विस्तार किन राज्यों तक है?

(a) राजस्थान
(b) राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश
(c) राजस्थान, पंजाब
(d)) राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा
उत्तर. राजस्थान, पंजाब, गुजरात, हरियाणा

11. बीकानेर में प्रवाहित होने वाली नदी कौन सी है?

(a) घग्घर
(b) कंकाती
(c) खारी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. उपरोक्त में से कोई नहीं

12. राजस्थान की स्थलीय सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती है?

(a) 4
(b) 6
(c)7
(d) 5
उत्तर. 5

13. ‘पीले पत्थरों का शहर’ उपनाम से राज्य का कौन-सा नगर प्रसिद्ध है?

(a) जालौर
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) भरतपुर
उत्तर. जैसलमेर

14.चौहानों ने राज्य के किस क्षेत्र पर शासन किया –

(a) अजमेर, रणथंभौर
(b) कोटा-बूंदी
(c) सिरोही, जालौर-सिवाणा
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर. उपर्युक्त सभी

15.यादव वंश का शासन राजस्थान के किस भू-भाग पर था?

(a) करौली
(b) जैसलमेर
(c) हनुमानगढ़
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर. उपर्युक्त सभी

16. राजस्थान गठन के बाद एक समय ऐसा आया जब यहाँ की लोकप्रिय सरकार (हीरालाल शास्त्री मंत्रिमंडल) के त्यागपत्र देने के बाद एक आई. सी. एस. अधिकारी को सरकार का मुखिया बनाया गया। वह आई.सी. एस. अधिकारी थे

(a) श्री वी. पी. मेनन
(b) श्री सी. एस. वेंकटाचारी
(c) श्री वी. टी. कृष्णमाचारी
(d) श्री एन. बी. खरे
उत्तर. श्री सी. एस. वेंकटाचारी

17. राजस्थान गठन के पश्चात् सरकार के वास्तविक मुखिया प्रधानमंत्री का पदनाम मुख्यमंत्री कब किया गया?

(a) 30 मार्च, 1949
(b) 1 जनवरी, 1949
(c) 26 जनवरी, 1949
(d) 26 जनवरी, 1950
उत्तर. 26 जनवरी, 1950

18. राजस्थान में प्रथम आम चुनावों के बाद बनने वाले प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री थे?

(a) श्री जयनारायण व्यास
(b) श्री हीरालाल शास्त्री
(c) श्री मोहनलाल सुखाड़िया
(d) श्री टीकाराम पालीवाल
उत्तर. श्री टीकाराम पालीवाल

19. सुमेलित कीजिए- प्रशस्ति संबंधित शासक

(अ) कीतस्तिम्भ 1. महाराणा प्रशस्ति कुंभा
(ब) जूनागढ़ प्रशस्ति 2. महाराणा जगत सिंह
(स) जगन्नाथराय 3. महाराजा प्रशस्ति रायसिंह
(द) बिजौलिया 4. चौहान वंश शिलालेख
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-3, स-2, द-1
(c) अ-1,ब-3,स-2,द-4
(d) अ-1, ब-4, स-2, द-3
उत्तर. अ-1,ब-3,स-2,द-4

20. ‘मैं एक मुट्ठी भर बाजरे के लिए सारे हिन्दुस्तान की बादशाहत खो देता’ यह वाक्य किसके थे?

(a) बाबर के
(b) हुमायूँ के
(c) शेरशाह के
(d) अकबर के
उत्तर. शेरशाह के

21. कौन-सा कथन असत्य है?

(a) राणा प्रताप – 9 मई, का जन्म 1540 ई.
(b) राणा प्रताप – 19 जनवरी, का देहान्त 1597 ई.
(c) हल्दी घाटी – 18 जून, का युद्ध 1576 ई.
(d) राणा प्रताप – 25 फरवरी, का राज्याभिषेक 1571 ई.
उत्तर. राणा प्रताप – 25 फरवरी, का राज्याभिषेक 1571 ई.

22. दिवेर का युद्ध किन-किन के मध्य हआ था?

(a) महाराणा प्रताप एवं मुगल किलेदार सुल्तान खाँ के बीच
(b) महाराणा उदयसिंह एवं मुगल सेना के बीच
(c) महाराणा अमरसिंह एवं शहजादा खुर्रम की सेना के बीच
(d) महाराणा प्रताप एवं शहजादा सलीम की सेना के बीच
उत्तर. महाराणा प्रताप एवं मुगल किलेदार सुल्तान खाँ के बीच

23. मुगल बादशाह अकबर ने राणा प्रताप को मुगल अधीनता स्वीकार करने के लिए संधि प्रस्ताव लेकर अंतिम प्रयास के रूप में किसे भेजा था?

(a) महाराजा भगवन्त दास
(b) पृथ्वीराज राठौड़
(c) मानसिंह
(d) राजा टोडरमल
उत्तर. राजा टोडरमल

24. महाराणा प्रताप ने अपना अंतिम स्थायी जीवन कहाँ व्यतीत किया?

(a) गोगुन्दा
(b) कुंभलगढ़
(c) उदयपुर
(d) चावण्ड
उत्तर. चावण्ड

25. हल्दीघाटी युद्ध के बाद महाराणा प्रताप कहाँ गये थे?

(a) कुंभलगढ़
(b) चावण्ड
(c) चित्तौड़गढ़
(d) उदयपुर
उत्तर. कुंभलगढ़

26. राजस्थान की किस रियासत ने अंग्रेजों से सबसे पहले लॉर्ड हॉडजि द्वारा प्रारम्भ अधीनस्थ संधि की?

(a) भरतपुर
(b) टोंक
(c) अलवर
(d) करौली
उत्तर. करौली

27.वह शासक जिसके शासन काल को चौहान शासनकाल का स्वर्णकाल कहा जाता है

(a) अजयराज
(b) अीराज
(c) बीसलदेव चतुर्थ
(d) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
उत्तर. बीसलदेव चतुर्थ

28. राजस्थान में क्षेत्रफ़ाल की दृष्टि से सबसे छोटी रियासत शाहपुरा को माना जाता था। सबसे बड़ी रियासत कौन थी?

(a) जैसलमेर
(b) जोधपुर
(c) मेवाड़
(d) जयपुर
उत्तर. जोधपुर

29. ‘झाड़शाही’ चाँदी के सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?

(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) झालावाड़
(d) बीकानेर
उत्तर. जयपुर

30. डूंगरपुर रियासत का वह शासक जिसे अंग्रेजी सत्ता द्वारा बर्खास्त कर वृन्दावन भेज दिया गया था

(a) जसवन्तसिंह (द्वितीय)
(b) सामन्त सिंह
(c) डूंगरसिंह
(d) लक्ष्मण सिंह
उत्तर. जसवन्तसिंह (द्वितीय)

31. महात्मा गाँधी ने 1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान रियासतों में स्वतंत्रता सेनानियों को संघर्ष के लिए कौन-सा नारा सुझाया था?

(a) अंग्रेजों भारत छोडो
(b) राजाओं अंग्रेजों का साथ छोड़ो
(c) राजाओं शासन छोड़ो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. राजाओं अंग्रेजों का साथ छोड़ो

32. मेवाड़ में प्रजामंडल के संस्थापक एवं प्रमुख कार्यकर्ता श्री माणिक्यलाल वर्मा को 1939 ई. में गिरफ्तार कर मेवाड़ में किस स्थान पर बन्दी बनाकर रखा गया?

(a) टॉडगढ़ दुर्ग
(b) कुंभलगढ़ दुर्ग
(c) उदयपुर
(d) आगरा जेल
उत्तर. कुंभलगढ़ दुर्ग

33. किस स्थान के विद्यायिों ने अर्जुनलाल सेठी की बग्घी को अपने हाथ से खींचा था?

(a) अजमेर
(b) पूना
(c) जयपुर
(d) इंदौर
उत्तर. इंदौर

34. मेवाड़ प्रजा मंडल के नवम्बर, 1941 में हुए प्रथम वार्कि अधिवेशन का उद्घाटन किस राष्ट्रिय राजनेता ने किया था?

(a) पं. जवाहरलाल नेहरू
(b) कस्तूरबा गाँधी
(c) आचार्य जे.बी. कृपलानी
(d) माणिक्यलाल वर्मा
उत्तर. आचार्य जे.बी. कृपलानी

35. वह प्रथम स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों ने फांसी पर लटकाया था

(a) राव गोपालसिंह खरवा
(b) गोविन्द गिरी
(c) अमरचन्द बाँठिया
(d) लाला जयदयाल भटनागर
उत्तर. अमरचन्द बाँठिया

36. हटूण्डी (अजमेर) में 1945 में महिला शिक्षा सदन की स्थापना की –

(a) कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी ने
(b) कर्पूरचन्द पाटनी ने
(c) हरिभाऊ उपाध्याय ने
(d) ज्वाला प्रसाद शर्मा ने
उत्तर. हरिभाऊ उपाध्याय ने

37. शाहपुरा के लोकप्रिय मंत्रिमंडल से मुख्यमंत्री बने –

(a) कन्हैयालाल मित्तल
(b) गोकुललाल असावा
(c) मांगीलाल भव्य
(d) रमेशचन्द्र ओझा
उत्तर. गोकुललाल असावा

38. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई एवं तात्या टोपे को अपनी संचित धनराशि सहायतार्थ दी थी?

(a) अमरचन्द बाँठिया ने
(b) ऋषिदत्त मेहता ने
(c) स्वामी केशवानन्द ने
(d) मास्टर आदित्येन्द्र ने
उत्तर. अमरचन्द बाँठिया ने

39. चित्रकला की तकनीकी शब्दावली के संबंध में से कौन-सा असंगत है?

(a) चेराई : चेहरे का रंग
(b) वसली : दो-तीन कागज आपस में ऊपर-नीचे चिपके हुए
(c) परदाज : सब रंग भरना
(d) चरबा : पतले कागज पर सादा या सूई से गोदा हुआ रेखांकन
उत्तर. परदाज : सब रंग भरना

40. हिन्दुस्तान की पहली चित्रकार जिनके चित्रों को जापान की प्रतिष्ठित कला दीर्घा ‘फुकोका संग्रहालय’ ने अपनी कला दीर्घा में स्थान दिया

(a) अमृता शेरगिल
(b) सुरजीत कौर चोयल
(c) सुचित्रा सान्याल
(d) विभा रामास्वामी
उत्तर. सुरजीत कौर चोयल

41. जैन विश्व भारती लाडनूं (नागौर) की स्थापना की गई

(a) 1965
(b) 1968
(c) 1971
(d) 1974
उत्तर. 1971

42. मेवाड़ में कलीला दमना कथा पर आधारित चित्र बने

(a) महाराणा संग्रामसिंह (द्वितीय) के काल में
(b) महाराणा कुंभा के काल में
(c) महाराणा राजसिंह के काल में
(d) महाराणा जगतसिंह के काल में
उत्तर. महाराणा संग्रामसिंह (द्वितीय) के काल में

43. निम्न में से असंगत है- म्यूजियम उद्घाटनकर्ता

(अ) विक्टोरिया हॉल – वायसराय म्यूजियम, गुलाब लॉर्ड बाग, उदयपुर लैंसडाउन
(ब) राजपूताना – श्री कॉल्विन म्यूजियम, अजमेर
(स) गंगा गोल्डन – लॉर्ड जुबली लिनलिथगो म्यूजियम
(द) सिटी पैलेस – प्रिंस संग्रहालय अलबर्ट
उत्तर. सिटी पैलेस – प्रिंस संग्रहालय अलबर्ट

44. मवेशी के विक्रय के समय वसूली जाने वाली लाग थी?

(a) सिंगोटी
(b) डाण
(c) खिचड़ी लाग
(d) सीख
उत्तर. सिंगोटी

45. आदिवासियों द्वारा दिया जाने वाला मृत्यु भोज क्या कहलाता है?

(a) नतारा
(b) लोकायी /कांदिया
(c) पीथल
(d) फू
उत्तर. लोकायी /कांदिया

46. राजस्थान में जीवित-मौसर प्रथा प्रचलित है, इसे किस नाम से पुकारा जाता है?

(a) बारहवाँ
(b) क्रिया-कर्म
(c) जोसर
(d) जोगर
उत्तर. जोसर

47. राजस्थान में सर्वप्रथम वर्ष 1833 में किस राज्य ने कन्या वध को अवैध ठहराया?

(a) जयपुर
(b) बीकानेर
(c) कोटा
(d) उदयपुर
उत्तर. कोटा

48. राजस्थान में प्रचलित प्रथा ‘मृत्यु भोज’ को कहते हैं –

(a) मोसर
(b) सोग
(c) शोक
(d) त्रयोदशी संस्कार
उत्तर. मोसर

49. बनास नदी पर कौन-सा बाँध है?

(a) रामगढ़ बाँध
(b) मेजा बाँध
(c) बीसलपुर बाँध
(d) जवाई बाँध
उत्तर. बीसलपुर बाँध

50. श्रीनाथ जी का मंदिर किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित है?

(a) नाथ
(b) निम्बार्क
(c) वल्लभ
(d) वैष्णव
उत्तर. वल्लभ

इस पोस्ट में आपको Rajasthan GK Questions  for Competitve Exams ,rajasthan gk important question, rajasthan gk 50 questions with answers in hindi ,rajasthan gk objective questions in hindi pdf राजस्थान का नवीनतम सामान्य ज्ञान ,राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf ,Rajasthan GK Questions with Answers in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button