Online Test

Rajasthan BSTC Hindi Question Answer

Rajasthan BSTC Hindi Question Answer

राजस्थान बीएसटीसी हिंदी के प्रश्न उत्तर – ऐसे छात्र जो Rajasthan BSTC की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहां हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। हिंदी के प्रश्न-उत्तर Rajasthan BSTC परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक हो सकते है . क्योंकि Rajasthan BSTC exam में हिंदी का अपना महत्वपूर्ण स्थान है.इसलिए जो छात्र Rajasthan BSTC परीक्षा की तैयारी कर हें .उन्हें हमारी वेबसाइट पर BSTC Important Questions 2020  दिए गए है. ताकि छात्र आसानी से अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सके .नीचे आपको हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .

1. नीचे लिखे वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?
(A) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
(B) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
(C) मैं तेरे को एक घड़ी दूंगा।
(D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी।

उत्तर.मैं तेरे को एक घड़ी दूंगा।


2. 'जंगला' शब्द का तत्सम रूप चुनिए
(A) जंगल
(B) वन
(C) बात
(D) वातायान

उत्तर.वातायान


3. उत्पत्ति के अनुसार शब्द के प्रकार -
(A) चार
(C) छः
(D) आठ

उत्तर.चार


4. निम्नांकित में देशज शब्द है -
(A) अनार
(B) दोना
(C) भौंरा
(D) गिरगिट

उत्तर. गिरगिट


5. वचन सम्बन्धी अशुद्धि वाले वाक्य को पहचानिए -
(A) साहित्य दो प्रकार का होता है
(B) इस समय चार बजे हैं
(C) वहाँ सभी श्रेणी के लोग थे
(D) श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं

उत्तर.वहाँ सभी श्रेणी के लोग थे


6. "हर एक ने जूते पहन रखी है" इस वाक्य में है -
(A) वर्तनी सम्बन्धी अशुद्धि
(B) वचन सम्बन्धी अशुद्धि
(C) लिंग सम्बन्धी अशुद्धि
(D) वाक्य रचना सम्बन्धी अशुद्धि

उत्तर.वचन सम्बन्धी अशुद्धि


7. कहना शब्द का भाववाचक संज्ञा है -
(A) कथन
(B) कथनीय
(C) कहावत
(D) कथानक

उत्तर.कथन


9. वह शब्दांश, जो शब्द के पहले जुड़कर अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) निपात
(B) प्रत्यय
(C) उपसर्ग
(D) संधि

उत्तर.संधि


10. 'कमल के समान नयन' में समास है -
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय

उत्तर.कर्मधारय


11. निम्नलिखित में कौन-सा अव्ययीभाव समास
(A) रण में कौशल
(B) पीला है वस्त्र जिसका
(C) समय के अनुसार
(D) सत्य के लिए आग्रह

उत्तर.समय के अनुसार


12. निम्न में कौन-सी भाववाचक संज्ञा है ?
(A) भारत
(B) लड़का
(C) कायर
(D) मित्रता

उत्तर.मित्रता


13. 'शिव' का विशेषण है
(A) शिवेष
(B) शंकर
(C) शैव
(D) शिवालिक

उत्तर. शैव


14. 'खर' का पर्यायवाची शब्द है
(A) खरगोश
(B) शशक
(C) मूर्ख
(D) गधा

उत्तर.गधा


15. 'अथ' का विलोम है
(A) अन्त
(B) इति
(C) अर्थ
(D) अध

उत्तर.इति


16. वाच्य कितने प्रकार के होते हैं?
(A) तीन
(B) चार
(D) छः
(C) पाँच

उत्तर.तीन


17. 'हर्ष' शब्द के विलोम के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। सही विलोम शब्द का चयन कीजिए
(A) खेद
(B) वेदना
(C) दु+ख
(D) विषाद

उत्तर.दु+ख

निर्देश- (प्रश्न 18 से 19 तक) दिए गए वाक्यों के लिए एक शब्द का चयन कीजिए
18. जो पहले कभी न हुआ हो
(A) अद्भुत
(B) अभूतपूर्व
(C) अनुपम
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर.अभूतपूर्व


19. जो सब कुछ जानता हो
(A) सर्वज्ञ
(B) अज्ञ
(C) विशेषज्ञ
(D) कृतज्ञ

उत्तर.सर्वज्ञ


20. बिना घर का
(A) अनाथ
(B) अनिकेत
(C) अनाहत
(D) अनिग्रह

उत्तर.अनिकेत

निर्देश- ( प्रश्न 21) दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य रूप का चयन कीजिए
21.
(A) फल बच्चे को काटकर खिलाओ।
(B) बच्चे को काटकर फल खिलाओ।
(C) बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
(D) काटकर फल बच्चे को खिलाओ।

उत्तर.बच्चे को फल काटकर खिलाओ।


22. 'माथा ठनकना' मुहावरे का अर्थ है ?
(A) भेद खोलना
(B) भय से घबरा जाना
(C) शक होना
(D) पराजित होना

उत्तर.शक होना


23. 'गागर में सागर' मुहावरे का अर्थ है -
(A) गगरी को सागर में डुबोना
(B) अपनी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना
(C) संक्षेप में गहरी बात करना
(D) छोटी बात को बहुत शब्दों में व्यक्त करना

उत्तर.संक्षेप में गहरी बात करना


24. निम्नलिखित में से कौन-सी लोकोक्ति नहीं है ?
(A) अक्ल बड़ी या भैंस
(B) अंधा क्या चाहे दो आँखें
(C) एक अनार सौ बीमार
(D) सिर ओखली में देना

उत्तर.सिर ओखली में देना


25. निम्न में से कौन एक तत्सम शब्द है ?
(A) अनजान
(B) सच
(C) पत्ता
(D) घोटक

उत्तर.घोटक

इस पोस्ट में आपको bstc hindi grammar ke question answer 2020 ,Rajasthan BSTC Hindi Quiz ,Rajasthan BSTC Hindi Important Question Answer bstc hindi question answer bstc hindi question 2019 bstc hindi grammar question bstc ke hindi question bstc hindi vyakaran question bstc 2020 hindi question ,bstc hindi question in hindi pdf download बीएसटीसी हिंदी 2020 bstc 2020 hindi vyakaran question answer paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button