Samanya Gyan

Physics Question and Answer in Hindi

Physics Question and Answer in Hindi

भौतिक विज्ञान प्रश्न और उत्तर इन हिंदी – भौतिक विज्ञान एक ऐसा विषय है जिसमें अगर विद्यार्थियों की तैयारी अच्छी न हो तो उनको परीक्षा के समय प्रश्नों को हल करने में मुश्किल होती है.आज विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भौतिक विज्ञान से रिलेटिड काफी प्रश्न पूछे जाते है . इसलिए अगर कोई उम्मीदवार भौतिक विज्ञान से जुड़े प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,तो उन्हें आज इस पोस्ट Physics Practice Question in Hindi दिए गए है . हमारी वेबसाइट Physics Online Quiz Test in Hindi भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी से रिलेटिड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है.

1.भौतिक मात्रा, संवेग की इकाई क्या है ?
(A) न्यूटन सेकंड
(B) जूल सेकंड
(C) अर्ग सेकंड
(D) पास्कल सेकंड

Answer
न्यूटन सेकंड
2.ऑटोमोबाइल की निम्नलिखित में से किस परिचालन स्थिति में एक्सहॉस्ट गैस में कार्बन मोनो ऑक्साइड का अंश अधिकतम होता है?
(A) त्वरण
(B) सामान्य चाल
(C) निष्क्रिय चालन
(D) वित्वरण

Answer
निष्क्रिय चालन
3.एक समान गति वाला पिंड :
(A) त्वरित नहीं होता
(B) त्वरित हो सकता है
(C) हमेशा त्वरित होता है
(D) एक समान वेग होता है

Answer
त्वरित नहीं होता
4.गैसों के दो विशिष्ट ताप इसके द्वारा सम्बंधित है:
(A) Cp + Cv = RJ
(B) Cp-Cv = R/J
(C) Cp-Cv = RJ
(D) Cp/Cv=R

Answer
Cp-Cv = R/J
5.कोई हवाई जहाज एकसमान रफ्तार से क्षैतिज उड़ान भर रहा है और उसमें से एक बैग नीचे फेंका जाता है। वायु के प्रतिरोध को नजरअंदाज करते हुए जब बैग भूमि पर गिरेगा तब हवाईजहाज कहाँ होगा?
(A) बैग के ठीक ऊपर
(B) बैग से आगे
(C) बैग से पीछे
(D) आँकड़े पर्याप्त नहीं हैं

Answer
बैग के ठीक ऊपर
6.कपड़े धोने की मशीन किस सिद्धान्त पर कार्य करती है? ।
(A) अपोहन
(B) विसरण
(C) उत्क्रम परासरण
(D) अपकेन्द्रीकरण

Answer
अपकेन्द्रीकरण
7.रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ा व्यक्ति तेजी से आती हुई ट्रेन की ओर खींचाव सा क्यों महसूस करता हैं ?
(A) ट्रेन और व्यक्ति के बीच गुरुत्वाकर्षण बल
(B) व्यक्ति का भ्रम
(C) अभिकेन्द्र बल
(D) उनके बीच तेजी से गतिमान वायु के कारण दाब में अंतर

Answer
उनके बीच तेजी से गतिमान वायु के कारण दाब में अंतर
8.एक समान वेग से चल रही गाड़ी में से एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर एक गेंद गिराता है। प्लेटफॉर्म पर खड़े एक प्रेक्षक द्वारा देखा जाने वाला गेंद का पथ कैसा होगा?
(A) ऋजु रेखा
(B) वृत्त
(C) परवलय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
परवलय
9.स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेक किस सिद्धांत पर कार्य करते हैं?
(A) प्वायज के सिद्धांत पर
(B) पास्कल के सिद्धांत पर
(C) आर्किमिडीज के सिद्धांत पर
(D) बरनौली के सिद्धांत पर

Answer
पास्कल के सिद्धांत पर
10.यदि एक बर्तन में तैरती हुई बर्फ पिघलती है तो उस बर्तन में पानी का स्तर है।
(A) बढ़ता है
(B) कोई परिवर्तन नहीं होता
(C) पहले बढ़ता है फिर घटता है
(D) घटता है

Answer
कोई परिवर्तन नहीं होता
11.पृथ्वी के पलायन वेग की अपेक्षा कम वेग पर एक मिसाइल को लॉन्च करने के लिए कुल ऊर्जा यह चाहिए।
(A) धनात्मक अथवा ऋणात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) धनात्मक

Answer
ऋणात्मक
12.कमानी तुला किस सिद्धांत पर काम करती है?
(A) बॉयल नियम
(B) हुक नियम
(C) बर्नोली सिद्धांत
(D) पास्कल नियम

Answer
हुक नियम
13.प्लैंक के अचर में किसका आयाम होता है?
(A) ऊर्जा
(B) रैखिक गति
(C) कोणीय गति
(D) बल

Answer
ऊर्जा
14.निम्नलिखित में से क्या अविम राशि है?
(A) गैस रचना
(B) प्रभेद
(C) श्यानता गुणांक
(D) फलक रचना

Answer
प्रभेद
15.त्वरण होता है:
(A) बल का व्युत्क्रमानुपाती
(B) मात्रा का व्युत्क्रमानुपाती
(C) मात्रा का समानुपाती
(D) बल का समानुपाती

Answer
बल का समानुपाती
16.कब्जेदार दरवाजा किसका उदाहरण है?
(A) तृतीय क्रम लीवर
(B) द्वितीय क्रम लीवर
(C) प्रथम क्रम लीवर
(D) कैंटीलीवर

Answer
द्वितीय क्रम लीवर
17.किसी पिंड का वजन पृथ्वी के केंद्र में कितना होता है ?
(A) सतह पर वजन से आधा
(B) शून्य
(C) सतह पर वजन से दुगुना
(D) असीमित

Answer
शून्य
18.यदि एक बर्तन में तैरती हुई बर्फ पिघलती है तो उस बर्तन में पानी का स्तर
(A) बढ़ता है
(B) कोई परिवर्तन नहीं होता
(C) पहले बढ़ता है फिर घटता है
(D) घटता है

Answer
कोई परिवर्तन नहीं होता
19.वक्रों पर रेलवे ट्रैक के किनारे बंधे हुए क्यों होते है?
(A) जिससे रेलगाड़ी अंदर की ओर न गिरे।
(B) जिससे रेलगाड़ी का वजन कम हो।
(C) जिससे ट्रैक के कारण सामान्य प्रतिक्रिया के क्षैतिज घटक से आवश्यक केन्द्राभिसारी बल प्राप्त किया जा सके।
(D) जिससे पहियों और ट्रैक के बीच कोई घर्षण बल उत्पन्न न हो।

Answer
जिससे ट्रैक के कारण सामान्य प्रतिक्रिया के क्षैतिज घटक से आवश्यक केन्द्राभिसारी बल प्राप्त किया जा
20.एक वस्तु उस समय स्थिर संतुलन में होती है, जब वह
(A) विश्राम की स्थिति में होती है।
(B) एक वृत्तीय मार्ग पर चलती रहती है।
(C) एक समान वेग से चलती रहती है।
(D) उच्च गति पर त्वरित होती है।

Answer
विश्राम की स्थिति में होती है।
21.अगर आकर्षण शक्ति ना हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा तरल पदार्थ के लिए लागू नहीं होगा?
(A) चिपचिपापन
(B) पृष्ठ तनाव
(C) दबाव
(D) ऊपरी दबाव

Answer
ऊपरी दबाव
22.खाना पकाते समय एक चुटकी नमक डाल देने से सब्जियाँ कम समय में पक जाती हैं क्योंकि:
(A) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है
(B) जल के वाष्पन की गुप्त ऊष्मा घट जाती है
(C) जल के वाष्पन की गुप्त ऊष्मा बढ़ जाती है
(D) जल का क्वथनांक कम हो जाता है

Answer
जल का क्वथनांक बढ़ जाता है
23.जब हम पंखे के नजदीक बैठते हैं, तो ठंडक महसूस क्यों करते हैं?
(A) पंखा ठंडी हवा देता है।
(B) पंखा आस-पास की हवा को ठंडा कर देता है।
(C) हवा हमारे शरीर के पसीने को वाष्पित कर देती है।
(D) जब हवा शरीर को स्पर्श करती है तो हम ठंडा महसूस करते हैं।

Answer
हवा हमारे शरीर के पसीने को वाष्पित कर देती है।
24.निम्नलिखित में से क्या रैखिक बल के संरक्षण के आधार पर कार्य करता
(A) जेट
(B) हेलीकॉप्टर
(C) रॉकेट
(D) विमान

Answer
रॉकेट
25.न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण कौन सी है?
(A) X – किरण
(B) D – किरण
(C) E- किरण
(D) J- किरण

Answer
D – किरण
26.बर्फ को बुरादे में पैक क्यों किया जाता है ?
(A) बुरादा आसानी से पिघलने नहीं देता।
(B) बुरादा ऊष्मा का कुचालक होता है।
(C) बुरादा ऊष्मा का सुचालक होता है।
(D) बुरादा बर्फ से चिपकता नहीं है।

Answer
बुरादा ऊष्मा का कुचालक होता है।
27.गैस भरे गुब्बारे का नाखून की तुलना में सूई से फटना आसान क्यों होता है ?
(A) नाखून सूई की तुलना में अधिक लंबा होता है।
(B) नाखून गुब्बारे पर सूई की तुलना में अधिक दाब डालता है।
(C) सूई गुब्बारे पर नाखून की तुलना में अधिक दाब डालती है।
(D) गैस सूई के साथ अधिक प्रतिक्रियाशील होती है।

Answer
सूई गुब्बारे पर नाखून की तुलना में अधिक दाब डालती है।
28.निम्नलिखित में से क्या सोपानी परिमाण है ?
(A) वेग
(B) बल
(C) कोणीय संवेग
(D) स्थिर वैद्युत विभव

Answer
स्थिर वैद्युत विभव
29.त्वरण होता है :
(A) बल का व्युत्क्रमानुपाती
(B) मात्रा का व्युत्क्रमानुपाती
(C) मात्रा का समानुपाती
(D) बल का समानुपाती

Answer
बल का व्युत्क्रमानुपाती
30.किसी वृत्ताकार वक्र मार्ग पर घूमने वाली कार पर किस प्रकार का बल काम करता है?
(A) अपकेंद्री बल
(B) ससंजक बल
(C) अभिकेंद्री बल
(D) गुरुत्वाकर्षण बल

Answer
अभिकेंद्री बल
31.एक ग्रह पर गुरुत्वाकर्षण के कारण के साथ त्वरण कम हो जाता
(A) ग्रह की त्रिज्या में घटने
(B) ग्रह की द्रव्यमान में वृद्धि
(C) ग्रह की मात्रा में कमी
(D) ग्रह की सतह से ऊँचाई में वृद्धि

Answer
ग्रह की सतह से ऊँचाई में वृद्धि
32.जब एक जहाज एक नदी से समुद्र में प्रवेश करता है तो इसका क्या प्रभाव होगा?
(A) वह नीचे की ओर जाता है
(B) वह हिलने लगता है
(C) वह थोड़ा-सा ऊपर उठता है
(D) वह हिचकोले मारता है

Answer
वह थोड़ा-सा ऊपर उठता है
33.आपेक्षिक घनत्व की इकाई क्या है?
(A) किग्रा/मीटर
(B) किग्रा/वर्ग मीटर
(C) किग्रा/घन मीटर
(D) इसकी कोई इकाई नहीं होती

Answer
इसकी कोई इकाई नहीं होती
34.तनाव को …………..की मात्रा के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।
(A) स्केलर
(B) वेक्टर
(C) फसर
(D) टेन्सर

Answer
टेन्सर
35.दो सदिश (वेक्टर) बराबर होते हैं यदि
(A) केवल उनके आकार एक समान है
(B) केवल उनकी दिशाएँ एक हो
(C) उनके आकार और दिशा दोनों एक हो
(D) आकार एक हो किन्तु दिशाएँ विपरीत हो

Answer
उनके आकार और दिशा दोनों एक हो
36.बारिश के दिनों में ध्वनि अधिक दूरी से भी क्यों सुनाई देती है?
(A) ध्वनि आर्द्र वायु में अधिक धीमी गति से यात्रा करती है।
(B) ध्वनि आर्द्र वायु में अधिक तेज गति से यात्रा करती है।
(C) आर्द्र वायु ध्वनि का अवशोषण नहीं करती।
(D) आर्द्र वायु ध्वनि का अवशोषण कर लेती है।

Answer
ध्वनि आर्द्र वायु में अधिक तेज गति से यात्रा करती है।
37.ब्रेक लगाने पर वाहन को रोकने वाले बल को क्या कहते हैं?
(A) गुरुत्वीय बल
(B) वान्डर-वॉल्स बल
(C) घर्षण बल
(D) सहसंयोजक बल

Answer
घर्षण बल
38.शरीर का वह भाग जिस पर शरीर का समस्त भार केंद्रित होता है, वह किस नाम से जाना जाता है?
(A) डेड सेंटर
(B) सेंटर ऑफ मास
(C) सेंटर ऑफ ग्रेविटी
(D) सेंटर ऑफ मोशन

Answer
सेंटर ऑफ मास
39.उस प्रक्रिया का नाम बताइए जिसके द्वारा तरल से बुलबलों का निर्माण होता है?
(A) उबाल
(B) पृष्ठ तनाव
(C) पृष्ठ ऊर्जा
(D) गैस निष्कासन

Answer
उबाल
40.जब किसी कण को ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर फेंका जाता है और जब वह सबसे ऊँचे बिन्दु तक पहुँच जाता है तो उसका
(A) त्वरण नीचे की ओर होता है
(B) त्वरण ऊपर की ओर होता है
(C) वेग नीचे की ओर होता है
(D) वेग क्षैतिज होता है

Answer
त्वरण नीचे की ओर होता है
41.गर्म जल-बैग में जल का उपयोग किया जाता है क्योंकि
(A) वह आसानी से मिलता है
(B) उसका विशिष्ट गुरुत्वाकर्षण ज्यादा है
(C) उसका विशिष्ट ऊष्मा ज्यादा है
(D) वह एक तरल पदार्थ है

Answer
उसका विशिष्ट ऊष्मा ज्यादा है
42.क्रिया तथा प्रतिक्रिया
(A) सदैव एक ही शरीर पर कार्यवाही होते हैं
(B) मात्रा में बराबर होते हैं
(C) एक ही दिशा में होते हैं
(D) सदैव स्वतंत्र रूप से कार्यवाही होते हैं

Answer
मात्रा में बराबर होते हैं
43.पृथ्वी की सतह से फायर किये गय प्रक्षेप्य की गति के दौरान,.
(A) उसकी गतिज ऊर्जा स्थिर रहती है
(B) उसका संवेग स्थिर रहता है
(C) उसके वेग का ऊर्ध्व घटक स्थिर रहता है
(D) उसके वेग का क्षैतिज घटक स्थिर रहता है।

Answer
उसके वेग का क्षैतिज घटक स्थिर रहता है।
44.एक ताजे अंडे को नमक के पानी में डालने पर क्या होता है?
(A) डूबकर तली में चला जाता है
(B) डूब जाता है लेकिन तली में नहीं जाता है
(C) तैरता है
(D) फट जाता है

Answer
तैरता है
45.स्थिर गति से गोलाकार मार्ग पर घूमने वाली बॉडी में होता है ……..
(A) स्थिर वेग
(B) स्थिर त्वरण
(C) स्थिर गतिज ऊर्जा
(D) स्थिर विस्थापन

Answer
स्थिर गतिज ऊर्जा
46.काँच की एक प्लेट पर पानी की बूंद फैलकर एक पतली परत बन जाती है जबकि पारे की बूंद गोलाकार बनी रहती है क्योंकि
(A) पारा एक धात है
(B) पारे का घनत्व, पानी के घनत्व से ज्यादा होता है
(C) काँच के साथ पारे की संबद्धता, इसकी अनुशक्ति से अधिक होती है
(D) काँच के साथ पानी की संबद्धता, इसकी अनुशक्ति से अधिक होती है

Answer
काँच के साथ पारे की संबद्धता, इसकी अनुशक्ति से अधिक होती है
47.एक उत्क्रम्य और एक अनुत्क्रम्य इंजन तापमान के समान सीमाओं के बीच कार्य कर रहे हैं, तो:
(A) उत्क्रम्य इंजन की दक्षता अनुत्क्रम्य इंजन से अधिक होगी
(B) प्रत्येक इंजन की दक्षता 100% होगी
(C) अनुत्क्रम्य इंजन की दक्षता उत्क्रम्य इंजन से अधिक होगी
(D) दोनों इंजनों की दक्षता समान होगी

Answer
उत्क्रम्य इंजन की दक्षता अनुत्क्रम्य इंजन से अधिक होगी
48.न्यूटन का पहला नियम के रूप में भी जाना जाता है।
(A) घर्षण का नियम
(B) आघूर्ण का नियम
(C) जड़त्व का नियम
(D) गति का नियम

Answer
जड़त्व का नियम
49.निम्नलिखित में से कौन सी मात्रा जड़त्व का माप है?
(A) गति
(B) त्वरण
(C) द्रव्यमान
(D) भार

Answer
द्रव्यमान
50.आर्द्र वायु में ध्वनि का वेग शुष्क वायु की तुलना में अधिक होता है क्योंकि आर्द्र वायु में:
(A) शुष्क वायु की तुलना में घनत्व कम होता है।
(B) शुष्क वायु की तुलना में दाब कम होता है।
(C) शुष्क वायु की तुलना में दाब अधिक होता है।
(D) शुष्क वायु की तुलना में घनत्व अधिक होता है।

Answer
शुष्क वायु की तुलना में घनत्व कम होता है।

इस पोस्ट में आपको physics questions in hindi ,physics question in hindi class 12 ,physics objective question in hindi pdf ,भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर, भौतिक विज्ञान के आंकिक प्रश्न ,भौतिक विज्ञान प्रश्न उत्तर,भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी ,physics question in hindi pdf, physics ke question answer ,physics question in hindi pdf download, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button