Samanya Gyan

Physics Objective Question In Hindi For Class 9th

physics objective question in hindi For class 9th

कक्षा 9 भौतिकी विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – भौतिक विज्ञान विषय एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है .इसके बारे में हमे 9th क्लास से पढ़ाया जाता है .इस विषय से संबंधित कई बार परीक्षाओं में भी प्रश्न पूछ लिए जाते है.इसलिए जो उम्मीदवार 9th Class Physics के प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में 9th class ka objective question 2020 mcq questions for class 9 hindi with answers physics mcq in hindi pdf से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है . इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे . हमारी वेबसाइट पर physics के और भी काफी पशन उतर दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

1.गर्म लोहे के धातु कर्म में धीमे एवं सम शीतन को क्या कहते हैं?
(A) शमन
(B) मृदुकरण
(C) द्रुतशीतन
(D) तापनुशीतन

Answer
तापनुशीतन
2.पर्वतीय क्षेत्रों में जल का क्वथनाक क्या होगा?
(A) वही जो समुद्र तल पर होता है
(B) जितना समुद्र तल पर होता है, उससे कम
(C) जितना समुद्र तल पर होता है, उससे अधिक
(D) बर्फ के गलनांक के बराबर

Answer
जितना समुद्र तल पर होता है, उससे कम
3.निम्नलिखित में से सूर्य तथा पृथ्वी से विकिरित ऊष्मा के अवशोषण के लिए सबसे आवश्यक क्या है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

Answer
कार्बन डाइऑक्साइड
4.निम्नोक्त में से किसका प्रयोग बन्द-चूल्हे (ओवन) में किया जाता है?
(A) एक्स-किरणें (एक्स-रे)
(B) पराबैंगनी किरणें
(C) सूक्ष्म तरंगें (माइक्रो-वेव)
(D) रेडियो-तरंगें

Answer
सूक्ष्म तरंगें (माइक्रो-वेव)
5.एक ऊष्माशोषी प्रतिक्रिया क्या होती है?
(A) प्रतिक्रिया जिसमें ऊष्मा विमोचित होती है।
(B) प्रतिक्रिया जिसमें ऊष्मा अवशोषित होती है।
(C) प्रतिक्रिया जिसमें न तो ऊष्मा विमोचित होती है और न ही अवशोषित होती
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्रतिक्रिया जिसमें ऊष्मा अवशोषित होती है।
6.’प्रिज्म’ में प्रकाश के विभिन्न रंगों का विभाजन. ………होता है।
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का परिक्षेपण
(C) प्रकाश का विवर्तन
(D) प्रकाश का अपवर्तन

Answer
प्रकाश का परिक्षेपण
7.साफ रातें, बादल वाली रातों से ठंडी क्यों होती हैं?
(A) प्रवाहकत्व
(B) संक्षेपण
(C) विकिरण
(D) तापरोधन

Answer
विकिरण
8.यदि एक तरल पदार्थ का तापमान 32°F है तो सेलसियस में उसका तापमान कितना है?
(A) 32°C
(B) 0°C
(C) 100°C
(D) 212°C

Answer
0°C
9.निम्नलिखित में से कौन सा कपड़ा आसानी से आग पकड़ता है?
(A) सूती कपड़ा
(B) पॉलिएस्टर का कपडा
(C) ऐक्रिलिक का कपडा
(D) नाईलोन का कपड़ा

Answer
सूती कपड़ा
10.भिन्न-भिन्न तारों के भिन्न-भिन्न रंग निम्नलिखित में से किसकी विविधता के कारण होते हैं?
(A) तापमान
(B) दाब
(C) घनत्व
(D) इनसे विकिरण

Answer
तापमान
11.किसी पदार्थ में ताप परिवर्तन के दौरान संभारित उष्मा ऊर्जा किस रूप से संग्रहित रहती है?
(A) उष्मा ऊर्जा
(B) गतिज ऊर्जा
(C) विभव ऊर्जा
(D) गतिज तथा विभव ऊर्जा दोनों

Answer
गतिज ऊर्जा
12.प्रेशर कुकर से भोजन पकाने का समय कम क्यों हो जाता है?
(A) उष्मा अधिक समान रूप से वितरित होती है
(B) जल का भीतरी क्वथनांक बढ़ जाता है
(C) यह अपनी ज्वाला से उष्मा को अधिक सोख लेता है
(D) मुलायम बना देता है

Answer
जल का भीतरी क्वथनांक बढ़ जाता है
13.’परमशून्य’ ताप की वह स्थिति है जिस पर …
(A) गैसों में आण्विक गति घटने लगती है
(B) जल जमने जगता है
(C) सभी गैसें तरलीय हो जाते हैं
(D) सभी गैसें ठोस में परिवर्तित हो जाते हैं

Answer
गैसों में आण्विक गति घटने लगती है
14.ध्वनि की प्रबलता किस पर निर्भर करती है?
(A) आवृत्ति
(B) तरंगदैर्ध्य
(C) आयाम
(D) ओवरटोन्स

Answer
आयाम
15.°K किसके बराबर है ?
(A) 273°C
(B) -273°C
(C) 0°C
(D) 100°C

Answer
-273°C
16.एक वास्तविक गैस किस परिस्थिति में एक आदर्श गैस के रूप में क्रिया कर सकती है?
(A) उच्चदाब तथा निम्नताप
(B) निम्नदाब तथा उच्चताप
(C) उच्चदाब तथा उच्चताप
(D) निम्नदाब तथा निम्नताप

Answer
निम्नदाब तथा उच्चताप
17.सौर ऊर्जा, रासायनिक ऊर्जा में किस समय बदलती है?
(A) ज्वलन
(B) संक्रमण
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) विलयन

Answer
प्रकाश संश्लेषण
18.लकड़ी की एक चम्मच को आइसक्रीम के प्याले में डुबोया गया है। इसका दूसरा सिरा……………… ।
(A) चालन प्रक्रिया के द्वारा ठंडा हो जाएगा
(B) संवहन प्रक्रिया के द्वारा ठंडा हो जाएगा
(C) विकिरण प्रक्रिया द्वारा ठंडा हो जाएगा
(D) ठंडा नहीं होगा

Answer
ठंडा नहीं होगा
19.जब हम इन्द्रधनुष देखते हैं तो निम्नलिखित में से कौन-सी बात सही होती
(A) सूर्य और वर्षा की बूंदे हमारे ठीक सामने होती हैं
(B) सूर्य हमारे पीछे होता है तथा वर्षा की बूंदें हमारे सामने होती हैं
(C) जब वर्षा की हल्की फुहार होती है हम सूर्य के सामने होते हैं
(D) आसमान साफ होता है तथा सूर्य आसमान में नीचे होता है

Answer
सूर्य हमारे पीछे होता है तथा वर्षा की बूंदें हमारे सामने होती हैं
20.ऊर्जा सूर्य से पृथ्वी की ओर किस प्रकार यात्रा करती है?
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) नियमन

Answer
विकिरण
21.पानी का क्वथनांक ऊंचाई पर कम क्यों हो जाता है?
(A) उच्च तापमान के कारण
(B) कम वायुमंडलीय दबाव के कारण
(C) कम तापमान के कारण
(D) उच्च वायुमंडलीय दबाव के कारण

Answer
कम वायुमंडलीय दबाव के कारण
22.निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में अणुओं की वास्तविक गति के माध्यम से उच्च तापमान से निम्नतर तापमान को ऊष्मा का संचरण होता है?
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) चालन और संवहन दोनों

Answer
संवहन
23.निर्वात में ऊष्मा विकिरण का वेग होता है
(A) प्रकाश के बराबर
(B) प्रकाश से कम
(C) प्रकाश से अधिक
(D) ध्वनि के बराबर

Answer
प्रकाश के बराबर
24.निम्नलिखित में से ध्वनी स्वरमान (पिच) को कौन निर्धारित करता है?
(A) आयाम
(B) आवृत्ति
(C) प्रबलता
(D) तरंगदर्य

Answer
आवृत्ति
25.जब जल जम जाता है तो उसका घनत्व …………………।
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) समान रहता है
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer
घटता है
26.ऊष्मागतिकी का प्रथम सिद्धांत निम्नलिखित में से किस के संरक्षण से संबंधित है?
(A) ऊर्जा
(B) अणुओं की संख्या
(C) मोल की संख्या
(D) तापमान

Answer
ऊर्जा
27.ऊष्मा के प्रवाह की दिशा…………… पर निर्भर होती है।
(A) घनत्व
(B) ऊर्जा
(C) द्रव्यमान
(D) तापमान

Answer
तापमान
28.गतिज ऊर्जा किस पर निर्भर करती है?
(A) गतिशील/चलनशील पिण्ड के वेग पर
(B) गतिशील पिण्ड के भार पर
(C) गतिशील पिण्ड के दाब पर
(D) गतिशील पिण्ड के वेग तथा भार दोनों पर

Answer
गतिशील पिण्ड के वेग तथा भार दोनों पर
29.एक स्वतंत्र रूप से गिरने वाला कोई वस्तु अंतत:जमीन तक पहुँच कर रूक जाता है तब……………………
(A) इसकी स्थितिज ऊर्जा घट जाती है
(B) इसकी स्थितिज ऊर्जा बढ़ जाती है
(C) इसकी स्थिजित ऊर्जा घट जाती है और इसकी गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है
(D) कोई विकल्प सही नहीं है

Answer
इसकी स्थिजित ऊर्जा घट जाती है और इसकी गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है
30.प्रतिध्वनि सुनने के लिए न्यूनतम दूरी (मीटर में) कितनी होनी चाहिए?
(A) 10
(B) 13
(C) 17
(D) 21

Answer
17
31.एक पतीले में पानी के स्तर में क्या परिवर्तन आएगा जब उसमें तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा पिघल जायेगा?
(A) कम होगा
(B) अधिक होगा
(C) समान रहेगा
(D) पहले बढ़ेगा तथा फिर कम होगा

Answer
समान रहेगा
32.सौर ऊर्जा किसके द्वारा उत्पन्न होती है?
(A) संलयन प्रक्रिया
(B) विखंडन प्रक्रिया
(C) दहन प्रक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
संलयन प्रक्रिया
33.दो निकायों के मध्य ऊष्मा के प्रवाह की दिशा निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करती है?
(A) उनकी विशिष्ट ऊष्मा पर
(B) उनकी गुप्त ऊष्मा पर
(C) उनके ताप पर
(D) उनके स्पर्श के क्षेत्रफल पर

Answer
उनके ताप पर
34.वातावरण के भीतर क्षैतिज ऊष्मा अंतरण को क्या कहते हैं?
(A) प्रवाहन
(B) संवहन
(C) अभिवहन
(D) अवशोषण

Answer
अवशोषण
35.जब नेट टॉर्क शून्य है, तब………………… स्थिर हो जाएगा।
(A) बल
(B) कोणीय वेग
(C) रेखीय वेग
(D) त्वरण

Answer
कोणीय वेग
36.किसी ऐसे ठंडे दिन में जब कक्ष का तापमान 15° सें. होता है, पेन की धातु की कैप प्लास्टिक की तुलना में अधिक ठंडी क्यों हो जाती है भले ही दोनों 15° सें. के समान तापमान में रखे गए हों?
(A) धातु में प्लास्टिक से अधिक ताप क्षमता होती है
(B) प्लास्टिक में धातु से कम घनत्व होता है
(C) धातु ऊष्मा का सुचालक है
(D) प्लास्टिक में धातु से अधिक ताप चालकता होती है।

Answer
धातु ऊष्मा का सुचालक है
37.’होलोग्राफी’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित तकनीक है?
(A) एक स्थायी, शार्प द्विविम (द्वि आयामी)श्वेत और श्याम या बहुरंगी फोटोग्राफ रिकार्ड करना।
(B) एक स्थायी त्रिविम बहुरंगी फोटोग्राफ रिकार्ड करना।
(C) एक स्थायी त्रिविम श्वेत और श्याम फोटोग्राफ रिकार्ड करना।
(D) निर्धारित एक रंग या बहु रंगों का एक स्थायी त्रिविम फोटोग्राफ रिकार्ड करना।

Answer
निर्धारित एक रंग या बहु रंगों का एक स्थायी त्रिविम फोटोग्राफ रिकार्ड करना।
38.स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए मूल ध्वनि तथा परावर्तित ध्वनि के मध्य समय का अंतराल कम से कम……………… अवश्य होना चाहिए।
(A) 0.1 सेकण्ड
(B) 0.2 सेकण्ड
(C) 0.3 सेकण्ड
(D) 0.4 सेकण्ड

Answer
0.1 सेकण्ड
39.निम्नलिखित में से किस तरंग की आवृत्ति सबसे अधिक है?
(A) रेडियो
(B) अवरक्त
(C) सूक्ष्म तरंगें
(D) गामा किरणें

Answer
गामा किरणें
40.पानी का क्वथनांक निर्भर करता है
(A) वायुमंडलीय दाब
(B) आयतन
(C) घनत्व
(D) द्रव्यमान

Answer
वायुमंडलीय दाब
41.’कूलिज-नलिका’ (ट्यूब) का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता
(A) रेडियो तरंगें
(B) सूक्ष्म तरंगें
(C) एक्स किरणें
(D) गामा किरणें

Answer
एक्स किरणें
42.जब एक गेंद को ऊपर की ओर फेंका जाता है तब किस स्थान पर उसकी स्थितिज ऊर्जा अधिकतम होती है?
(A) फेंकने के समय
(B) जमीन पर
(C) जमीन पर टकराने से ठीक पहले
(D) सबसे ऊँचे स्थान पर

Answer
सबसे ऊँचे स्थान पर
43.एक तोप फाइरिंग के बाद पीछे क्यों हटती है?
(A) ऊर्जा का संरक्षण
(B) उत्सर्जित गैसों का पीछे की ओर धक्का लगने से
(C) न्यूटन का गति का तीसरा नियम
(D) न्यूटन का गति का प्रथम नियम

Answer
न्यूटन का गति का तीसरा नियम
44.यदि किसी वस्तु पर लगाए गए बल की दिशा वस्तु की गति की विपरीत दिशा में होती है तो वस्तु की गति
(A) बढ़ती है
(B) रुक जाती है
(C) कम होती है
(D) कोई प्रभाव नहीं

Answer
कम होती है
45.अतिशीतलन (सुपर कूलिंग) किसी द्रव को…. ….शीतल करना होता है।
(A) गलनांक से नीचे
(B) हिमांक से नीचे
(C) गलनांक पर
(D) गलनांक से ऊपर

Answer
हिमांक से नीचे
46.निम्नलिखित में से कौन सी उष्माक्षेपी प्रतिक्रिया की विशेषता है?
(A) उष्मा का उत्सर्जन
(B) उष्मा का अवशोषण
(C) तापमान में कोई परिवर्तन नहीं
(D) कोई भी विकल्प सही नहीं है

Answer
उष्मा का उत्सर्जन
47.जब कोई वस्तु पृथ्वी से चंद्रमा पर स्थानांतरित किया जाता है तो………………………
(A) इसका द्रव्यमान बढ़ता है
(B) इसका वजन बढ़ता है
(C) इसका द्रव्यमान घटता है
(D) इसका द्रव्यमान अपरिवर्तित रहता है

Answer
इसका द्रव्यमान अपरिवर्तित रहता है
48.ठोस में किस प्रकार का तरंग संचरण करता है?
(A) केवल अनुदैर्ध्य तरंग
(B) केवल आड़ी तरंगें
(C) या तो अनुदैर्ध्य या अनुप्रस्थ तरंग
(D) केवल गैर-यांत्रिक तरंगें

Answer
या तो अनुदैर्ध्य या अनुप्रस्थ तरंग
49.एक घड़ी की कमानी में………………ऊर्जा होती है।
(A) विद्युत
(B) गतिज
(C) स्थितिज
(D) दोनों गतिज तथा स्थितिज

Answer
स्थितिज
50.शुद्ध जल किस तापमान (फारेनहाइट में) पर जम जाता है?
(A) 32
(B) 0
(C) 48
(D) 37

Answer
32

इस पोस्ट में आपको Physics MCQ Questions Class 9 , 9th Class Physics Objective Questions in Hind , भौतिक विज्ञान प्रश्न उत्तर 9 भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 9th ,9th physics objective questions and answers in hindi physics question in hindi pdf physics objective question in hindi pdf physics questions in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button