Online Test

PGT Biology Previous Year Paper with Answers

PGT Biology Previous Year Paper with Answers

PGT (Post Graduate Teachers) के लिए भारत के सभी राज्यों में भर्ती निकलती रहती है .और लाखों उम्मीदवार इनके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .लेकिन बहुत से उम्मीदवार तैयारी भी करते है लेकिन वह पेपर में अछे अंक प्राप्त नही कर पाते .जो उम्मीदवार PGT विज्ञान की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें Biology के बारे में जानकारी होना जरूरी है .इसलिए जो उम्मीदवार PGT Biology के प्रश्न ढूढ़ रहे है उन्हें इस पोस्ट में पीजीटी बायोलॉजी पिछले प्रश्न पत्र दे रहे है .यहाँ हमने पीछे PGT की परीक्षा में बायोलॉजी के पूछे गए प्रश्न उत्तर दे रहे है. इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी रहेगे

वर्तमान मानव का सम्भावित सीधा प्रागैतिहासिक पूर्वज हो सकता है?
• निएण्डरथल
• क्रो-मैगनन
• जावा कपि मानव
• हेमो इरेक्टस पकियन्सिस
Answer
क्रो-मैगनन
मरुस्थली पौधों में जड़ तन्त्र अत्यधिक विकसित होता है?
• मिट्टी में बढ़ा हुआ तापमान जड़ की वृद्धि प्रोत्साहित करता है
• रात्रि के समय कम तापक्रम जड़ की वृद्धि प्रोत्साहित करता है
• मरुस्थलीय पौधों में अत्यधिक जड़ तन्त्र विकास प्रक्रिया अनुकूलन के कारण होती है, ताकि वह व जीवित रह सकें
• जड़ों में वृद्धि जल की खोज करने के लिये होती है
Answer
जड़ों में वृद्धि जल की खोज करने के लिये होती है
चमगादड़, टिडे एवं कबूतर के पंख होते हैं?
• समजात आंग
• समरूप अंग
• अवशेषी अंग
• बाह्मकंकालीय आंग
Answer
समरूप अंग
पारिस्थितिक तन्त्र का महत्व है?
• कुछ तत्वों एवं गैसों का चक्रीकरण में
• ऊर्जा का प्रवाह में
• उपर्युक्त दोनों में
• किसी में नहीं
Answer
उपर्युक्त दोनों में
विषमजालिकता सर्वप्रथम किस कवक में ज्ञात हुई
• म्यूकर
• एस्परजिलस
• पसीनिया
• अलव्यूगो
Answer
म्यूकर
क्लेम्प कनेक्शन सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक द्वारा देखा गया
• ब्लेकसली
• स्पैरो
• सकोड
• हाफमैन
Answer
हाफमैन
म्यूटेशन की क्रिया विषाणुओं में सर्वप्रथम देखी-गयी
• डेलबुक
• डेलबुक एण्ड लेरिया
• पाश्चर
• प्लोट्ज़
Answer
डेलबुक
ग्लाइकोलिसिस का अन्तिम उत्पाद है?
• साइट्रिक एसिड
• फ्रक्टोज
• पाइरुविका एसिड
• अमीनो एसिड
Answer
पाइरुविका एसिड
निम्न में से किन पौधों में स्पेडिक्स’ बहुत से ‘स्पेथ’ से घिरे रहते हैं?
• प्लानटेन
• मक्का
• लिली
• अदरक
Answer
मक्का
कार्बोहाइड्रेट पाचन के अन्तिम उत्पाद हैं?
• ग्लूकोज, फ्रक्टोज एवं गैलेक्टोज
• माल्टोज, ग्लूकोज एवं लैक्टोज
• फ्रक्टोज, ग्लूकोज एवं लैक्टोज
• ग्लूकोज, सुक्रोज एवं फ्रक्टोज
Answer
ग्लूकोज, फ्रक्टोज एवं गैलेक्टोज
इलेक्ट्रॉन ट्रान्सपोर्ट तन्त्र में अपचयित कोएन्जाइम का पुनः उत्पादन किस प्रकार होता है?
• हाइड्रोजन,के ह्रास के कारण
• इलेक्ट्रान्स के ह्रास के कारण
• ऑक्सीजन के जुड़ने से
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
हाइड्रोजन,के ह्रास के कारण
स्तनियों में पायी जाने वाली सबसे छोटी अस्थि –
• पटेला
• स्टेपीज
• एटलस
• मुक्त पसलियाँ
Answer
स्टेपीज
मनुष्य में निद्रा रोग का कारण है?
• ट्रिपैनोसोम
• लीशमैनिया
• प्लाज्मोडियम
• एन्टेमीबा
Answer
ट्रिपैनोसोम
कलागहन को श्रवणों का सन्तुलन अंग भी कहते है, क्योंकि इसका कार्य है?
• सुनना
• संतुलन में सहायता करना
• दोनों
• ध्वनि उत्पादन
Answer
दोनों
ऊँट की गर्दन लम्बी होने का कारण
• ग्रीवा कशेरुकाओं के बीच-बीच में अतिरिक्त अस्थिरप्लेटों का विकास
• ग्रीवा कशेरुकाओं की अधिक संख्या
• ग्रीवा कशेरुकाओं की अधिक लम्बाई
• ग्रीवा कशेरुकाओं के बीच-बीच में पेशीय गद्दियों केविकास
Answer
ग्रीवा कशेरुकाओं की अधिक लम्बाई
मेंढक की आदर्श काशेरुका का सेन्ट्रम होता है?
• आगर्ती
• आग्रगर्ती
• द्विर्ती
• उभयपट्टित
Answer
आग्रगर्ती
फेवेसी कुल में बीजाण्ड प्रायः निम्न प्रकार के होते हैं?
• एनाटोपस, बाइटेग्मिक
• कैम्पाइलाट्रोपस बाइटग्मिक
• एनाट्टोपस, यूनीटेग्मिक
• कैम्पाइलोट्रोपस, यूनीटग्मिक
Answer
कैम्पाइलाट्रोपस बाइटग्मिक
यूलोथ्रिक्स की वह कोशिका जिसके द्वारा वह भूमीय आधार से जुड़ा होता है, कही जाती है?
• राइज्वाएड्स
• होल्डफास्ट
• ट्राइकोमस
• रूट (जड़)
Answer
होल्डफास्ट
वायरस का खोल बना होता है?
• सेल्यूलोज
• प्रोटीन
• म्यूको प्रोटीन
• स्टार्च
Answer
प्रोटीन
कवक की कोशिका में नहीं पाया जाता है?
• राइबोसोम्स
• गोल्गी काम्प्लेक्स
• इ.आर.
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
इक्टोकारपस के शीर्ष कोशिका की संरचना होती है?
• गुम्बजाकार
• संमुड
• नुकीली
• पालीवत्
Answer
नुकीली
मानव के लिये प्लाज्मोडियम की संक्रमण प्रावस्था कौन सी है?
• स्पोरोज्वाइट्स
• मीरो ज्वाएट्स
• गैमीटोसाइट्स
• ट्रोफोज्वाइट्स
Answer
स्पोरोज्वाइट्स
प्लाज्मिड हैं?
• नये प्रकार के सूक्ष्मजीव
• जीवाणुओं में गुण सूत्रों के अतिरिक्त पाया जाने वालाआनुवांशिक पदार्थ
• बैक्टीरिया का आनुवांशिक पदार्थ
• विषाणु के प्रकार
Answer
जीवाणुओं में गुण सूत्रों के अतिरिक्त पाया जाने वालाआनुवांशिक पदार्थ
कवक पेनीसिलयम की जैवप्रतिजीवी क्रियाशीलता को प्रथम चार बताया गया
• डी. बरी द्वारा
• प्लमिंग द्वारा
• ब्लक्सिली द्वारा
• वॉकर द्वारा
Answer
प्लमिंग द्वारा
नास्टाक कोशिका की सबसे भीतरी पर्त बनी होती है?
• म्यूकोपिपटाइड
• सेल्यूलोज
• सेल्यूलोज और पेक्टोज
• केवल पेक्टोज की
Answer
म्यूकोपिपटाइड
अमीबीय शुक्राणु पाये जाते हैं?
• हाइड्रा में
• ल्यूकोसोलेनिया में
• घोंघा में
• एस्कैरिस में
Answer
एस्कैरिस में
सीनोमेगास्पोर का अर्थ होता है?
• गुरुबीजाणु मातृ कोशिका
• माइक्रोपायलर डायड
• चालेजल डायड
• चार आगुणित केन्द्रकों सहित कोशिका
Answer
चार आगुणित केन्द्रकों सहित कोशिका

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button