Online Test

PGT Biology Old Question Paper

PGT Biology Old Question Paper

जिस उम्मीदवार का सपना  बनने का है ,उसे लेक्चरर बनने से पहले PGT का पेपर देना पड़ता है जैसे की हिंदी, अंग्रेजी ,विज्ञान इत्यादि .उम्मीदवार को इसके लिए किसी एक विषय में परीक्षा देनी पड़ती है .जो उम्मीदवार PGT विज्ञान की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें Biology के बारे में जानकारी होना भुत जरूरी है है .इसलिए जो उम्मीदवार PGT Biology के प्रश्न ढूढ़ रहे है उन्हें इस पोस्ट में पीजीटी बायोलॉजी पुराना प्रश्न पत्र दे रहे है .यहाँ हमने पीछे PGT की परीक्षा में बायोलॉजी के पूछे गए प्रश्न उत्तर दे रहे है. इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से पढ़े .यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी रहेगे .

वायु में सल्फर डाइऑक्साइड द्वारा प्रदूषण का सूचक है।
• लाइकेन
• फर्न
• काला फफूद
• मॉस

Answer
लाइकेन
हमारे शरीर में वसा का निर्माण होता है जब
• शरीर में ग्लाइकोजन की मात्रा कम होती है
• रक्त शर्करा का स्तर स्थाई हो जाता है
• यकृत तथा मांसपेशियों में ग्लाइकोजन का भंडारण पूर्ण हो जाता है
• जब प्रोटीन का अंतर्ग्रहण अधिक होता है

Answer
यकृत तथा मांसपेशियों में ग्लाइकोजन का भंडारण पूर्ण हो जाता है
वाहिका, वाहिनिका से भिन्न होती हैं।
• जीवित होने में
• एक ही कोशिका से व्युत्पन्न होने में
• अनुलम्ब कोशिका पंक्ति रहने में, जिसमें पास की भित्ति घुल जाती है
• क्योंकि यह जल संवहन करती है

Answer
क्योंकि यह जल संवहन करती है
वर्णक तन्त्र-1 में समस्त ऊर्जा संग्रहित होती है।
• ATP में
• कार्बोहाइड्रेट में
• NADH – में
• P – 700 में

Answer
P – 700 में
‘स्पीसीज’ शब्द का चयन किया
• जॉन रे ने
• मेयर ने
• जे, रक्सले ने
• सी. लिनीयस ने

Answer
सी. लिनीयस ने
अम्ल वर्षा वास्तव में मिश्रण है।
• सल्फ्यूरिक अम्ल व नाइट्रिक अम्ल का
• हेक्सेन व मीथेन का
• एसिटिक अम्ल का व ब्रोमीन का
• एस्कार्बिक अम्ल व सिट्रिक अम्ल का

Answer
सल्फ्यूरिक अम्ल व नाइट्रिक अम्ल का
बेलांचली जन्तु पाए जाते हैं।
• स्वच्छ जल में
• समुद्री जल में किनारों की ओर
• गहरे समुद्र में
• समुद्र की तली पर

Answer
स्वच्छ जल में
दुर्लभ संकर पादपों को बचाया जा सकता है।
• पराग कण संवर्धन द्वारा
• भ्रूण संवर्धन द्वारा
• जैवद्रव्यक संवर्धन द्वारा
• इनमें से कोई नहीं

Answer
पराग कण संवर्धन द्वारा
पीतक झिल्ली पाई जाती है।
• पक्षियों में
• कंचुकियों में
• मछलियों में
• स्तनधारियों में

Answer
पक्षियों में
स्पंजों में कंटिकायें बनती हैं।
• रंध्र कोशिकाओं द्वारा
• सपाट कोशिकाओं द्वारा
• कंकजन-कोशिकाओं द्वारा
• संचयाणुओं द्वारा

Answer
कंकजन-कोशिकाओं द्वारा
तारपीन का तेल प्राप्त होता है?
• कोयला से
• पेट्रोलियम से
• सिडाखुड से
• पाइनस से

Answer
पाइनस से
स्तनधारियों में कोशिकाओं के ठोस द्रव्यमान में निर्माण में जो विदलन होता है उसे कहते हैं।
• कोरक
• कन्दुक
• ‘तूतक
• न्यूरुला

Answer
‘तूतक
‘चतुर्थ मलेरिया’ का कारण है।
• प्लाज्मोडियम वाइवैक्स
• प्लाज्मोडियम मलेरिआई
• प्लाज्मोडियम ओवेल
• प्लाज्मोडियम फैल्सीपेरम

Answer
प्लाज्मोडियम मलेरिआई
पक्षी का अंडा श्वेतक का सबसे भीतरी स्तर कहलाता है।
• भीतरी पतले श्वेतक
• विटेलिन दिल्ली
• घन श्वेतक
• श्वेतकरज्जुधारी स्तर

Answer
घन श्वेतक
F1 कण पायी जाती है।
• लाइसोसोम में
• माइटोकॉन्ड्रिया में
• गॉल्जीकाय में
• अंतर्द्रव्यजालिका में

Answer
माइटोकॉन्ड्रिया में
पाइनस है?
• वृक्ष
• झाड़ी
• शाक
• इनमें से कोई नहीं

Answer
वृक्ष
ऊर्जा का पिरामिड होता है।
• सदैव प्रतिलोमित
• सदैव ऊर्ध्वाधर
• कभी प्रतिलमित कभी ऊर्ध्वाधर
• इनमें से कोई नहीं

Answer
सदैव ऊर्ध्वाधर
मार्सिलिया में रेफी पाया जाता है।
• मादा युग्मकोभिद में
• बीजाणुफलिका में
• बीजाणुभिद में
• नर युग्मकोभिद

Answer
बीजाणुफलिका में
ज्वाला कोशिका संबंधित है।
• उत्सर्जन तंत्र के साथ
• पाचन तंत्र के साथ
• परिसंचरण तंत्र के साथ
• श्वास तंत्र के साथ

Answer
उत्सर्जन तंत्र के साथ
ए टी पी है।
• एक एन्जाइम जिसके द्वारा आक्सीकरण होता है
• एक हार्मोन
• उच्च ऊर्जा सहित फास्फेट बन्ध का एक अणु
• एक प्रोटीन

Answer
उच्च ऊर्जा सहित फास्फेट बन्ध का एक अणु
तारककेन्द्र पाया जाता है।
• प्राणी कोष में
• लाल शैवाल में
• प्रोकेरियोट में
• पुष्पित पौधों में

Answer
प्राणी कोष में
एक पादप हार्मोन है।
• प्राकृतिक उत्पाद
• संश्लेषित पदार्थ
• (A) तथा (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं

Answer
(a) तथा (b) दोनों
वृक्क एक जैव प्रमुख अंग है, क्योंकि वह सहायक है?
• शरीर में द्रव के नियमन में
• अम्ल-क्षार संतुलन के नियमन में
• उपापचयी अपशिष्टों के निष्कासन में
• इनमें से सभी कार्यों में

Answer
इनमें से सभी कार्यों में
राइबोसोम केन्द्र है।
• प्रोटीन संश्लेषण के
• प्रकाश संश्लेषण के
• वसा संश्लेषण के
• ‘श्वसन के

Answer
प्रोटीन संश्लेषण के
यूनिओ का ग्लॉचिडियम लार्वा
• स्वतंत्र रूप से तैरता है
• मछली पर बाह्य परजीवी है
• मछली पर अंतः परजीवी
• निचले तल में रहता है

Answer
मछली पर बाह्य परजीवी है

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button