Online Test

PGT की परीक्षा में पूछे गए बायोलॉजी के प्रश्न

PGT की परीक्षा में पूछे गए बायोलॉजी के प्रश्न

PGT Biology तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को एक खास विषय पर परीक्षा देनी पड़ती है. तो जो उम्मीदवार PGT Biology की परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी जानकारी दी गई है और आज इस पोस्ट में आपको PGT Biology परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं .यह प्रश्न उत्तर पहले भी PGT की  परीक्षा में आ चुके है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपकी PGT Biology परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे .

गैनॉयड शल्क पाए जाते है?
• लेबियों में
• एन्गुइला में
• एमिया में
• लेपिडोस्टीयस में
Answer
लेपिडोस्टीयस में
कवकों में ‘हेटरोथैलिज्म’ के खोजकर्ता थे?
• पोन्टेकार्यों एवं रोपर
• ए.एफ. ब्लैकस्ली
• डी. बैरी
• के.सी. मेहता
Answer
ए.एफ. ब्लैकस्ली
पादप जगत के उभयचर है।
• ब्रायोफाइट्स
• टेरिडोफाइट्स
• जिम्नोस्पर्मुस
• ऐन्जियोस्पर्मुस
Answer
ब्रायोफाइट्स
‘डॉग लाइकेन’ किसका सामान्य नाम है?
• क्लेडोनिया
• पेल्टीजेरा
• सिटरेरिया
• रोसेला
Answer
पेल्टीजेरा
फील्ड कैपेसिटी वह क्षमता है जो मृदा रख सकती है।
• गुरूत्वीय जल
• केशिकीय जल
• आर्द्रता जल
• केशिकीय तथा आर्द्रता जल
Answer
केशिकीय तथा आर्द्रता जल
संरचण ऊतक पाया जाता है।
• साइकस के पत्रक में
• पाइनस की निडिल में
• यूकलिप्टस की पत्ती में
• इनमें से कोई नहीं
Answer
साइकस के पत्रक में
प्राणी जो ऊपरी जबड़ा हिला सकता है, हैं।
• हाथी
• मगरमच्छ
• क्लेरियस
• मेढ़क
Answer
मगरमच्छ
जब दोनों जनक रूधिर वर्ग AB के हो तो उनके बच्चे में हो सकता है।
• A, B, AB तथा O रूधिर वर्ग
• A, B, तथा AB रूधिर वर्ग
• A तथा B रूधिर वर्ग
• A, B तथा O रूधिर व
Answer
A, B, तथा AB रूधिर वर्ग
निम्नलिखित में से कौन नाइट्रोजनेज का एक घटक है?
• Mg
• Mo
• K
• Mn
Answer
Mo
निम्नलिखित में से कौन सल्फर डाइऑक्साइड प्रदूषण के सर्वोत्तम सूचक होते है?
• ब्रायोफाइट्स
• शैवाल
• फर्न
• लाइकेन्स
Answer
लाइकेन्स
फोरोमेन आफ पेनाइजी किसके हृदय में पाया जाता है?
• मेढ़क
• कबूतर
• मगरमच्छ
• खरगोश
Answer
मगरमच्छ
मोती उद्योग के लिए कौन-सा स्पंज हानिकारक होता है?
• साइकन
• यूस्पॉन्जिया
• ग्लास स्पंज
• क्लिओना
Answer
क्लिओना
स्कर्वी रोग किसकी कमी से होता है?
• विटामिन ए
• विटामिन बी कॉम्प्लेक्स
• विटामिन सी
• विटामिन डी
Answer
विटामिन सी
माइटोकॉण्डूिया रहित कोशा है।
• कोएनोसाइट
• शुक्राणु
• अण्डा
• हिपेटिक कोशा
Answer
अण्डा
रक्त में 1 ग्राम हीमोग्लोबिन द्वारा कितनी ऑक्सीजन का संवहन होता है?
• 20 Ml/मिली
• 10 Ml/मिली
• 2.34 M/मिली
• 1.34 Ml/मिली
Answer
1.34 ml/मिली
मधुमक्खी समाज में श्रमिक होते है।
• जनदलीन मादा
• जनदहीन नर
• बन्ध्य मादा
• बन्ध्य नर
Answer
बन्ध्य मादा
‘क्राउन गाल’ रोग होता है।
• माइकोबैक्टीरियम
• एग्रोबैक्टीरियम
• अरवीनिया
• इनमें से कोई नहीं
Answer
एग्रोबैक्टीरियम
लीमर इड़ी-इड़ी पाया जाता है।
• भारत में
• श्रीलंका में
• मडागास्कर
• नेपाल में
Answer
मडागास्कर
तिलचट्टे के पैर का सबसे अधिक फूला हुआ खण्ड है।
• कॉक्सा
• फीमर
• ट्राकैन्टर
• टारसस
Answer
कॉक्सा
जिराफ में ग्रीवा कशेरुकाओं की संख्या होती है।
• 17
• 7
• 27
• 37
Answer
7
पेसमेकर क्या कार्य करता है।
• हृदय स्पन्दन बढ़ाना
• हृदय स्पन्दन घटाना
• हृदय स्पन्दन आरम्भ करना
• हृदय में रक्त प्रवाह को नियंत्रित करना
Answer
हृदय स्पन्दन आरम्भ करना
निम्नलिखित में से कौन एक ‘वाकिंग फर्न’ है?
• टेरिस
• एडिएन्टम
• नेफ्रोलेप्सिस
• इक्वीसीटम
Answer
एडिएन्टम
मरूस्थल में पाए जाने वाले सर्प मुख्यतया होते है।
• अमीनोटेलिक
• यूरियोटेलिक
• अमोनोटेलिक
• यूरिकोटेलिक
Answer
यूरिकोटेलिक
ऐम्फीवेसल संवहन पूल किसमें पाए जाते है?
• ड्रेसीना
• लाइकोपोडियम
• पाइनस
• कुकरबिटा
Answer
लाइकोपोडियम
निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा कुल है?
• लिलिएसी
• सोलेनेसी
• कुकुरबिटेसी
• एस्टरेसी
Answer
एस्टरेसी

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button