Online Test

Online RPF Constable Exam Practice Test In Hindi

Online RPF Constable Exam Practice Test In Hindi

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार आरपीएफ परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं आरपीएफ कांस्टेबल की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.

निम्नलिखित में से कौन-सा दक्षिण भारत का हिल स्टेशन है?
• ऊटी
• खण्डाला
• नैनीताल
• मसूरी
Answer
ऊटी
भारत संघ में कितने राज्य हैं
• 28
• 29
• 30
• 31
Answer
29
कोयला भंडार का प्रायः 50% किसके पास है
• चीन. भारत और रूस
• चीन ,भारत, अमेरिका
• भारत , रूस और अमेरिका
• अमेरिका . रूस और चीन
Answer
अमेरिका . रूस और चीन
कब भारत ने अपना पहला आम चुनाव् किया था?
• 1949
• 1951
• 1947
• 1950
Answer
1951
एक स्कूटर का मूल्य ₹50000 है 1 वर्ष बाद इसके कीमत में 12% कमी आती है तो 2 वर्ष बाद इसकी कीमत कितनी होगी
• 38720
• 37208
• 35278
• 24476
Answer
38720
देश में मुद्रा की आपूर्ति को नियंत्रित करता है
• भारतीय रिजर्व बैंक
• स्टेट बैंक ऑफ
• इंडिया व्यापारिक बैंक
• राष्ट्रीय आवास बैंक
Answer
भारतीय रिजर्व बैंक
संविधान के किस अनुच्छेद में संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार प्रदान किया गया है?
• अनु० 368
• अनु० 370
• अनु० 376
• अनु० 390
Answer
अनु० 368
एक अधिकोणीय त्रिभुज के परिकेंद्र की अवधि क्या है
• यह त्रिभुज के अंदर होता है
• यह सबसे लंबे पाश्वर् का मध्य बिंदु है
• यह त्रिभुज के बाहर होता है
• सबसे बड़े पाश्वर् के विपरीत शीर्ष है
Answer
यह त्रिभुज के बाहर होता है
अमेरिका ने किस देश में मिसाइल रक्षा प्रणाली थाड (थाड) तैनात की है?
• चीन
• भारत
• दक्षिण कोरिया
• जापान
Answer
दक्षिण कोरिया
एक इंजन का 20 डेसीमीटर परिधि वाला पहिया 4 सेकंड में 16 चक्कर लगाता है. पहिये की गति किलो मीटर में ज्ञात कीजिए
• 28.8
• 14.4
• 1.44
• 2.28
Answer
28.8
NaCHO3 ……….. का रासायनिक सूत्र है
• बोरेक्स
• सिरका
• चुना
• बेकिंग सोडा
Answer
बेकिंग सोडा
कलिंग युद्ध किस वर्ष में हुआ था?
• 263 इसा पूर्व
• 261 ईसा पूर्व
• 240 ईसा पूर्व
• 232 ईसा पूर्व
Answer
261 ईसा पूर्व
सभोग किस का संयोजन है
• हवा और जल वाष्प
• पानी और धुआं
• आग और पानी
• धुँआ और कोहरा
Answer
धुँआ और कोहरा
भारत का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित हवाई अड्डा है
• धर्मशाला हवाई
• चंडीगढ़ हवाई
• लेह अड्डा हवाई
• देहरादून हवाई अड्डा
Answer
लेह अड्डा हवाई
दो चालक समांतर तारे विपरीत दिशा में धारा को वहन कर रही है वे
• एक दूसरे के प्रति प्रतिकर्षित करेंगे
• एक दूसरे को आकर्षित करें
• आपस में किसी बल का अनुभव नहीं करेंगे
• एक दूसरे के अनुपम पूर्ण करेगी
Answer
एक दूसरे के प्रति आकर्षित करेंगे
यदि 18,X और 50 वितत्त समानुपात में है तो X का मान ज्ञात करो
• 30
• 3
• 5
• 32
Answer
30
”मैं ही राज्य हूँ मेरे शब्द ही कानून हैं” कथन, किस देश के शासक लुई चौदहवें का है?
• ब्रिटेन
• रूस
• प्रशा
• फ्रांस
Answer
फ्रांस
बजट 2017-18 में किस वर्ष गाँवों के 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य रखा गया है?
• 2018
• 2019
• 2020
• 2022
Answer
2018
सबके लिए सतत ऊर्जा दशक पहल है
• संयुक्त राष्ट्र संघ
• भारत का
• जर्मनी का
• विश्व बैंक का
Answer
संयुक्त राष्ट्र संघ
तमिलनाडु दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि के दौरान सूखा रहता है
• क्योंकि वह विशिष्ट छाया क्षेत्र में स्थित है
• पूर्वी घाट की मौजूदगी के कारण
• पालघाट और वालघाट दरों के कारण
• अधिक चौड़े तटीय मैदानों के कारण
Answer
क्योंकि वह विशिष्ट छाया क्षेत्र में स्थित है
इनमें से कौन-सा आधि वर्ष है?
• 1980 ई०
• 1998 ई०
• 1986 ई०
• 1906 ई०
Answer
1980 ई०
2.50 रु प्रति पेंसिल की दर से पेंसिल बेचने पर विनोद को 110 का लाभ होता है. तथा 1.75 की दर से बेचने पर ₹55 हानि होती है विनोद के पास कुल कितनी पेंसिल थी
• 220
• 240
• 200
• इनमें से कोई नहीं
Answer
220
एनीमोमीटर किसका माप करता है
• प्रकाश की गति का
• वायु की गति का
• जल धारा की गति का
• उपग्रह की गति का
Answer
वायु की गति का
3 से प्रारंभ होने वाली है और 5 से समाप्त होने वाली चार अंको की महत्तम लघुत्तम संख्या के बीच का अंतर होगा
• 990
• 900
• 909
• 999
Answer
990
असहयोग आंदोलन को किसके कारण स्थगित किया गया था
• जलियांवाला बाग त्रासदी
• चौरी – चौरा पटना
• पूना समझौता
• गांधी इरविन समझौता
Answer
चौरी – चौरा पटना

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button