Online Test

NTSE Biology Question Pdf Download In Hindi

NTSE Biology Question Pdf Download In Hindi

एनटीएसई जीव विज्ञान क्वेश्चन पीडीएफ हिंदी में डाउनलोड : NTSE परीक्षा की तैयारी करते समय आपको इसकी सभी भागों के अलग-अलग नोट्स रखनी चाहिए ताकि आप जिस भी विषय में कमजोर हो उसकी तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए तो आज के इस पोस्ट में हम ntse important questions ntse biology questions pdf  जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दे रहे हैं . जो पहले भी NTSE परीक्षाओं में पूछे जा चुके है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

कोलेरा बैसिलस की खोज की थी
(A) रोनाल्ड रोस ने
(B) लुई पाश्चर ने
(C) जोसफ लिस्टर ने
(D) रॉबर्ट कोच ने

Answer
रॉबर्ट कोच ने
इलेक्ट्रॉन परिवहन तन्त्र निम्नलिखित में से किस कोशिकांग में उपस्थित होते हैं?
(A) सेन्ट्रिओल
(B) न्यूक्लिओलस
(C) माइटोकॉण्ड्रिया
(D) अन्तःप्रद्रव्यी जालिका

Answer
माइटोकॉण्ड्रिया

लाइसोसोम का निर्माण होता है
(A) गॉल्जी उपकरण में
(B) माइटोकॉण्ड्रिया में
(C) केन्द्रक में
(D) अन्तःप्रद्रव्यी जालिका में

Answer
गॉल्जी उपकरण में

निम्नलिखित में से किसको ‘आत्महत्या की थैली’ भी कहा जाता है?
(A) प्लास्टिड को
(B) लाइसोसोम को
(C) राइबोसोम को
(D) केन्द्रक को

Answer
लाइसोसोम को

लाइसोसोम्स की खोज की थी
(A) डी डुवे ने
(B) फ्लेमिंग ने
(C) ब्राउन ने
(D) व्हाइट ने

Answer
डी डुवे ने
स्वतन्त्र जीवित कोशिका की खोज किसने की?
(A) रॉर्बट हुक ने
(B) पुरकिन्जे ने
(C) ल्यूवेनहॉक ने
(D) विरचोव ने

Answer
ल्यूवेनहॉक ने

निम्न में से कौन प्रोकैरियोट्स है?
(A) कवक
(B) वाइरस
(C) बैक्टीरिया
(D) प्रोटोजोअन

Answer
बैक्टीरिया

प्लाज्मा झिल्ली कार्य करती है
(A) एक क्रियाशील सतह के रूप में
(B) सीमान्त झिल्ली के रूप में
(C) ग्राहक प्रोटीन स्थल के रूप में
(D) सभी कार्यों के लिए

Answer
सभी कार्यों के लिए

1 μ बराबर है
(A) 10– 10 मी
(C) 10– 9मी
(B) 10– 3 मी
(D) 10– 6 मी

Answer
10– 10 मी

कॉर्क एधा का उदाहरण है
(A) प्राथमिक विभज्योतक
(B) शीर्षस्थ विभज्योतक
(C) पार्श्व विभज्योतक
(D) अन्तर्विष्ट विभज्योतक

Answer
पार्श्व विभज्योतक
ऊतक, जो कठोर तथा मृतक कोशिकाओं से बने होते हैं तथा पौधे को दृढ़ यान्त्रिक आधार प्रदान करते हैं, क्या कहलाते हैं?
(A) स्थूलकोणोतक
(B) दृढ़ोतक
(C) हरित ऊतक
(D) मृदूतक

Answer
दृढ़ोतक
पैरेन्काइमा: सरल :: फ्लोएमः …..
(A) जटिल
(B) जाइलम
(C) सरल
(D) कौलेन्काइमा

Answer
जटिल
मनुष्य में, त्वचा का सबसे कठोर भाग है
(A) अँगूठे का
(B) जाँघ का
(C) हथेली का
(D) तलवे का

Answer
तलवे का
ऊर्जा का सिक्का (coin of energy) कहलाता है
(A) ADP
(B) ATP
(C) NAD
(D) NADP

Answer
ATP
मनुष्य शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
(A) यकृत
(B) मस्तिष्क
(C) अग्न्याशय
(D) पित्ताशय

Answer
यकृत
प्रजनन का वह लक्षण, जो अमीबा, स्पाइरोगायरा और यीस्ट में समान है।
(A) केवल जनकों के साथ समानता
(B) केवल जनकों के साथ विभिन्नता
(C) न तो समानता और न ही विभिन्नता
(D) जनकों के साथ विभिन्नता और समानता दोनों

Answer
जनकों के साथ विभिन्नता और समानता दोनों

अलैंगिक जनन की सामान्य विधि है
(A) बडिंग
(B) पुनरुदभवन
(C) आर्कीयोसाइट्स
(D) जेम्मा निर्माण

Answer
बडिंग

पुरुष के प्रोस्टेट ग्रन्थि का प्रतिरूप मादा में क्या है?
(A) गर्भाशय
(B) भगशिशन
(C) बारथोलिन ग्रन्थि
(D) कोई नहीं

Answer
कोई नहीं

कीटों का लक्षण है
(A) संयुक्त नेत्र
(B) खण्डयुक्त शरीर
(C) काइटिन युक्त बाह्य कंकाल
(D) तीन जोड़ी पाद

Answer
तीन जोड़ी पाद
पाद नलिकाएँ पायी जाती है
(A) कटल मीन में
(B) तारा मीन में
(C) कैट फिश में
(D) तिलचट्टे में

Answer
तारा मीन में
निम्न में से कौन-सी विशेषता सभी कशेरुकी प्राणियों में मिलती है?
(A) त्रिकोरक शरीर
(B) गिल्स का होना
(C) देहगुहा की उपस्थिति
(D) नोटोकॉर्ड की उपस्थिति

Answer
नोटोकॉर्ड की उपस्थिति
निम्न में से कौन-सा जन्तु पोरीफेरा वर्ग में आता है?
(A) यूग्लीना
(B) स्पांजिला
(C) हाइड्रा
(D) स्टारफिश

Answer
स्पांजिला
निम्न में से कौन-सा कवकों और उच्च पौधों की जड़ों के मध्य लाभदायक कार्यात्मक साहचर्य है?
(A) माइकोराइजा
(B) लाइकेन
(C) जैविक खाद
(D) कोरेलॉइड पौधों की जड़े

Answer
माइकोराइजा
समजात अंगों का उदाहरण है
(A) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत
(B) हमारा हाथ कुते के अग्रपाद
(C) आलू एवं घास के उपरिभूस्तारी
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
आनुवंशिक पदार्थों का स्थानान्तरण किसमें भाग लेता है?
(A) अलैंगिक प्रजनन
(B) वर्धी प्रजनन
(C) मुकुलन
(D) लैंगिक प्रजनन

Answer
लैंगिक प्रजनन
उत्पादक है
(A) एक स्वपोषी
(B) खाद्य श्रृंखला को प्रारम्भ करने वाला
(C) पिरामिड में सबसे नीचे की ओर
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
सबसे लम्बी खाद्य श्रृंखला मिलती है
(A) समुद्र में
(B) वनों में
(C) घास के मैदानों में
(D) मरुस्थल में

Answer
समुद्र में
ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण है।
(A) CO2
(B) CH2
(C) H2
(D) C

Answer
CO2
ओजोन परत मानव की सुरक्षा करती है
(A) UV – किरणों से
(B) X – किरणों से
(C) y – किरणो से
(D) α – किरणों से

Answer
UV – किरणों से
ओजोन छिद्र पाया जाता है
(A) प्रशान्त महासागर के ऊपर
(B) अन्टार्कटिका के ऊपर
(C) बंगाल की खाड़ी के ऊपर
(D) हिन्द महासागर के ऊपर

Answer
अन्टार्कटिका के ऊपर
एक सफल वन संरक्षण व्यूह रचना सम्मिलित होने चाहिए
(A) उच्च पोषी स्तर पर जीवों का बचाव
(B) केवल उपभोक्ताओं का बचाव
(C) केवल उत्पादकों का बचाव
(D) भौतिक और जैविक सभी तत्वों को विस्तृत रूप से समझने के लिए कोई प्रोग्राम

Answer
केवल उपभोक्ताओं का बचाव
‘चिपको आन्दोलन’ के द्वारा कौन-सा संदेश आगे जाता है?
(A) समुदाय में वन-संरक्षण को सम्मिलित करने का प्रयत्न खत्म करना चाहिए
(B) समुदाय में वन-संरक्षण को सम्मिलित न करने का प्रयत्न खत्म करना चाहिए
(C) विकासीय क्रियाओं के लिए वनीय पेड़ों को काट देना
(D) सरकारी कम्पनी वनों में पेड़ों के बनने के लिए बिना प्रश्न करने वाले नियम रखती है

Answer
समुदाय में वन-संरक्षण को सम्मिलित करने का प्रयत्न खत्म करना चाहिए
वन्य जीवन संख्या कम होने का प्रमुख कारण क्या है?
(A) पेय जल की कमी
(B) प्राकृतिक आवास का विनाश
(C) वृक्षों का गिरना
(D) कैटाबोलिज्म

Answer
प्राकृतिक आवास का विनाश
राजा जी नेशनल पार्क स्थित है
(A) कर्नाटक में
(B) तमिलनाडु में
(C) उत्तराखण्ड में
(D) राजस्थान में

Answer
उत्तराखण्ड में
भारत में जैव-विविधता संसद में कब पारित हुई थी?
(A) 1992 में
(B) 1996 में
(C) 2000 में
(D) 2002 में

Answer
2002 में
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ।
(A) 1972 में
(B) 1981 में
(C) 1991 में
(D) 1986 में

Answer
1972 में
निम्न में से कौन-सा रोग संक्रमण द्वारा नहीं फैलता है?
(A) मुँह बन्द
(B) एड्स
(C) गठिया
(D) निद्रा रोग

Answer
गठिया
निम्नलिखित में से किसके कारण सिफिलिस रोग होता है?
(A) कवक
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) प्रोटोजोआ

Answer
जीवाणु
निम्नलिखित में से किसका उपास्थि का बना कंकाल होता है?
(A) ट्यूना
(B) शार्क
(C) रोहू
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
शार्क
ज्वाला कोशिकाएँ पायी जाती हैं
(A) सीलेन्ट्रेटा में
(B) पोरीफेरा में
(C) एस्कैहेल्मिंथीज में
(D) प्लेटिहेल्मिंथीज में

Answer
प्लेटिहेल्मिंथीज में

इस पोस्ट में आपको ntse questions pdf download ntse biology mock test NTSE Biology Solved Sample Paper ,NTSE SAT Quiz ,Biology Important questions for NTSE , एनटीएसई जीव विज्ञान प्रश्न ,जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर PDF , NTSE BIOLOGY Practice Test जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button