Samanya Gyan

Navodaya Vidyalaya 9th Class Question Paper with Answer Key 2020

Navodaya Vidyalaya 9th Class Question Paper with Answer Key 2020

Navodaya Vidyalaya 9th Class Answer Key 2020 { 8th Feb घोषित } JNVST Answer Sheet/ Question Paper Solution – Jawahar Navodaya Vidyalaya ने Class 9th की परीक्षा 08 February 2020 को सफलतापुर्वक आयोजित की है. जिन उम्मीदवारों ने 08 फरवरी 2020 को Navodaya Vidyalaya 9th Class परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से अपने उत्तर कुंजी कि जाचं कर सकते है.

जेएनवीएसटी क्लास 9 आंसर की 08 फरवरी 2020 साल्व्ड पेपर

Name of Exam Authority Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS)
Examination JNVST Exam 2020 for Class VI (6th)
Exam Type Entrance Test
Academic Year 2020-21
Class 9 Exam Date Phase 1st Exam – 8th February 2020
Answer Key Release Date Unofficial – Available Here
Official Answer Key – Available Soon
Article Category Answer Sheet
Official Website www.navodaya.gov.in, www.nvsadmissionclasssix.in

 

नवोदय विद्यालय क्लास 9th के 8 फरवरी 2020 की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Hindi

1. ‘स्वतंत्र’ का विलोम है:

(A) गुलाम
(B) परतंत्र
(C) आजाद
(D) अधीन
उत्तर. (A) गुलाम

2. नीचे दिए गए शब्दो में से कौन सा अनेकार्थी है?

(A) घर
(B) तन
(C) सांझ
(D) कल
उत्तर. (A) घर

3. नीचे दिए गए शब्दों में से कौन सा शब्द ‘आँख’ का पर्यायवाची नहीं है?

(A) नैन
(B) चक्षु
(C) नयन
(D) मीन
उत्तर. (A) नैन

4. ‘विचार ‘ शब्द में ‘इक’ जोड़ने पर शब्द बनेगा:

(A) विचारिक
(B) वैचरिक
(C) वैचारिक
(D) विचारीक
उत्तर. (C) वैचारिक

5. ‘ईमानदारी’ शब्द ___________ संज्ञा है

(A) भाववाचक
(B) गुणवाचक
(C) समूहवाचक
(D) जातिवाचक
उत्तर. (A) भाववाचक

6. ‘रोजी-रोटी’ शब्द __________ है.

(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) शब्द युग्म
(D) विशेषण
उत्तर. (C) शब्द युग्म

7. ‘फल’ शब्द का बहूवचन है:

(A) फल
(B) फलों
(C) फलन
(D) फलां
उत्तर. (A) फल

8. “ढाँढस बांधना ” का अर्थ है:

(A) आशीर्वाद देना
(B) तसल्ली देना
(C) आज्ञा देना
(D) निवेदन करना
उत्तर. (B) तसल्ली देना

9. ‘आग लगने पर कुआँ खोदना’ मुहावरे का अर्थ है:

(A) अवसरवादी होना
(B) पाखंडी होना
(C) पहले से सावधान न होना
(D) समय देखकर तत्पर होना
उत्तर. (C) पहले से सावधान न होना

10. शुद्ध रूप छांटिए

(A) सहीष्णुता
(B) सहिश्णुता
(C) सहीस्नूता
(D) सहिष्णुता
उत्तर. (D) सहिष्णुता

निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए:
सांझ होने लगी थी, धुप की सुनहरी परछाईयाँ सिंदूरी सांझ की बाहों में समा गयी. मैं सांख को अपने तन की आँखों से देखता हूँ और मन की आँखों से उस दादी की छवि को जो मांस पटल पर उभर आई है. तन की आँख सिर्फ आज दिखती है जबकि मन की आँख तमाम बीते हुए कल. मन की इसी आँख ने मुझे अपनी दिवंगत दादी की याद दिला दी जो बचपन में हमें सांझ के समय घर के बाहर जाने से रोकती और कहती थी ‘संजा बिरया घर के बाहर नयी जानो बीटा, दिया बत्ती के टेम घर रेनो’. तर्क देती थी की गोधुलि बेला में जब गएँ भी अपने घर लौटती है अपने बछड़े के पास तो फिर तुम क्यों घर के बाहर जाते हो? बह कहती रही थी और हम थोड़ी देर उनकी गोद में बैठकर घर लौटती गायों को देखते, उनकी आँख बचाकर घर के बाहर भाग जाया करते थे. यह सिलसिला बचपन से चलता रहा. बचपन की दहलीज लांघी, जीवन संघर्ष में यौवन उलझा और अब वार्धक्य में स्मृतियों के भावर में घूम रहे है. इस संध्या बेला में सांझ खूब याद आती है. ऐसी जाने कितनी सांझें याद आई और बीत गुई लेकिन दादी की संजा बिरया बीतती रही. सोचता हूँ तो बार बार लगता है की वह संध्या के समय घर के बाहर न जाने की मनुहार करते जन गईं की गोधुलि बेला में अपने अपने घर लौटने का उदाहरण देती थी तो क्या यह उनकी समझ थी या उनका संस्कार?

11. अनुच्छेद में सांझ को सिंदूर इसलिए कहा गया है, क्योंकि –

(A) सांझ बहुत गहरे लाल रंग की होती है.
(B) शाम के समय आकाश में लालिमा होती है
(C) शाम को लोग जी भरकर मौज मस्ती करते है.
(D) सांझ के समय लोग रंग का प्रयोग करते है.
उत्तर. (B) शाम के समय आकाश में लालिमा होती है

12. ‘……. लेकिन दादी की ‘संज्ञा बिरयां’ बीतती ही नहीं’ का अर्थ है-

(A) दादी के जीवन में साँझ हमेशा रही.
(B) दादी की सांझ वाली बात कभी खत्म नहीं होती
(C) दादी की सांझ वाली बात हमेशा याद रहती है.
(D) दादी की सांझ वाली बात का अर्थ आज समझ आया
उत्तर. (C) दादी की सांझ वाली बात हमेशा याद रहती है.

13. मन की आँखों को पुल का पर्याय क्यों कहाँ गया है?

(A) वे अतीत और भविष्य को जोड़ती है.
(B) वे अतीत और भविष्य को डूबने से बचाती है.
(C) वे आजकल आज को ही देखती है.
(D) वे पुल की तरह दिखती है.
उत्तर. (A) वे अतीत और भविष्य को जोड़ती है.

14. इस अनुच्छेद में ” सांध्य बेला ” का अर्थ है-

(A) शाम का समय
(B) उम्र का एक पड़ाव
(C) सुखद समय
(D) दुखद शाम
उत्तर. (A) शाम का समय

15. अनुच्छेद में लेखक ने ————— के बहाने दादी, बचपन गोधूलि से जुड़ी यादों को साझा किया है.

(A) मन
(B) आँखों
(C) सांझ
(D) गायों
उत्तर. (D) गायों

General Science

Q. लेक्टोबैसिलस एक _____________ है.

(A) जीवाणु
(B) शैवाल
(C) प्रोटोजोआ
(D) कवक
उत्तर. (A) जीवाणु

Q. __________ बीज बोने में उपयोगी है.

(A) हंसिया
(B) कुदाली
(C) सीड ड्रिल
(D) स्प्रिंकलर
उत्तर. (C) सीड ड्रिल

Q. मानव में इंफ्लुएंजा रोग __________ के कारण उत्पन्न होता है.

(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) अमीबा
(D) फफूंदी
उत्तर. (B) विषाणु

Q. छोटी माता के लिए वैक्सीन की खोज ____________ ने की

(A) लुई पाश्चर
(B) रॉबर्ट कोच
(C) एडवर्ड जेनर
(D) फ्लेमिंग
उत्तर. (A) लुई पाश्चर

Q. निम्न में से थर्मोसेटिंग प्लास्टिक कौन सी है?

(A) नाइलोन
(B) पीवीसी
(C) रबड़
(D) बैकेलाईट
उत्तर. (D) बैकेलाईट

Q. निम्नलिखित में से किसकी ठंडे जल से तीव्र अभिक्रिया होती है?

(A) सोडियम
(B) कार्बन
(C) एल्युमिनियम
(D) मैग्रीशियम
उत्तर. (A) सोडियम

Q. काँपर के किस गुण का उपयोग विद्युत् तार बनाने में उपयोग किया जाता है?

(A) तन्यता
(B) अच्छे सुचालक
(C) कुचालक
(D) ठोस होना
उत्तर. (B) अच्छे सुचालक

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा पेट्रोलियम का अवयव नहीं है?

(A) पैराफिन मोम
(B) स्नेहक तेल
(C) कोक
(D)पेट्रोल
उत्तर. (A) पैराफिन मोम

Q. निम्न में से कौन-सा प्राकृतिक संसाधन नही है?

(A) जल
(B) खनिज
(C) मृदा
(D) रेयान
उत्तर. (D) रेयान

Q. अप्रिय गंध वाला गाढ़ा द्रव ————- कहलाता है.

(A) कैरोसिन
(B) कोलतार
(C) पेट्रोल
(D) कोक
उत्तर. (B) कोलतार

Q. स्पीशीज एकमात्र रूप से एक विशिष्टीकृत पर्यावास में पाई जाती है.

(A) स्थानिक
(B) विलुप्त
(C) संकटापन्न
(D) प्राणिजात
उत्तर. (A) स्थानिक

Q. बड़े भूखंडों को खेती करने के लिए साफ करने का पर्यावरण पर निम्न प्रभाव पड़ता है.

(A) मृदा प्रदूषण
(B) मृदा उर्वरता
(C) मृदा अपरदन
(D) मृदा संरक्षण
उत्तर. (B) मृदा उर्वरता

Q. पत्तियाँ ———– के कारण हरी होती है.

(A) राइबोसोम
(B) माइटोकांड्रिया
(C) हरितलवक
(D) पर्णहरित
उत्तर. (C) हरितलवक

Q. निम्न में से क्या पादप , जन्तु एवं जीवाणु की कोशिका में पाया जाता है?

(A) हरितलवक
(B) कोशिका झिल्ली
(C) केन्द्रक
(D)कोशिका भित्ति
उत्तर. (B) कोशिका झिल्ली

Q. मुर्गी ————– है.

(A) बाह्य निषेचक
(B) अंडप्रजक
(C) सजीवप्रजक
(D) आंतरिक निषेचक
उत्तर. (B) अंडप्रजक

Q. अमीबा में —————— द्वारा जन्न होता है.

(A) बाह्य निषेचक
(B) आन्तरिक निषेचक
(C) मुकुलन
(D) द्विविभाजन
उत्तर. (D) द्विविभाजन

इस पोस्ट में आपको जेएनवीएसटी कक्षा 9 उत्तर कुंजी 2020 , JNVST Class 9 Answer Key 2020 Navodaya Vidyalaya Question paper 8th February Solution ,Navodaya Vidyalaya 9th Class Answer Key 08 Feb 2020, Navodaya Vidyalaya Answer Key 2020 9th Class Download, JNVST Answer Key 2020 Class 9: Download JNVST Answer Key 2020 for class 9 ,navodaya answer key 2020 class 9 JNVST Class 9th Entrance Test Answer Key PDF Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 9th Entrance Test Answer Key 2020,  JNV class 9 answer key 2020 नवोदय विद्यालय कक्षा 9 उत्तर कुंजी 2020 ,के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button