Online Test

MPPSC Pre Exam Solved Paper in Hindi

MPPSC Pre Exam Solved Paper in Hindi

MPPSC प्री प्रीवियस ईयर साल्व्ड पेपर इन हिंदी – मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के द्वारा हर साल Prelims and Mains की परीक्षा करवाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा देते है .लेकिन बहुत से उम्मीदवार  हर साल तैयारी भी करते है लेकिन वह पेपर में अछे अंक प्राप्त नही कर पाते .इसलिए उमीदवार को बतादे की MPPSC Pre की तैयारी करने वाले वाले उम्मीदवारों को पिछले Solved Question Paper को देख तैयारी करनी चाहिए .इससे उनको पेपर का पता चल जाता है की पेपर में किस तरह के प्रश्न आते है .इसलिए नीचे आपको mppsc pre old question paper ,MPPSC Pre Question Paper दिया गया .जिससे आप खुद भी सॉल्व करके देख सकते है . 

 1. न्यूरो नूअर एक आधार पुस्तक होती है

(A) ऑनलाइन के लिए
(B) वीडियो मेल के लिए
(C) साइबर स्पेस के लिए
(D) वायरस के लिए

Answer
ऑनलाइन के लिए
2. महावीर की मृत्यु के बाद जैन संघ का मुखिया (Cheif) किसे कहा जाता है?

(A) जम्बु
(B) भद्रबाहु
(C) स्थूलभद्र
(D) सुधर्मण

Answer
सुधर्मण
3. मध्य प्रदेश विधान सभा में प्रतिपक्ष का नेता कौन है?

(A) आर. के. पचौरी
(B) श्यामा देवी
(C) जमुना देवी
(D) एन. के. सिंह

Answer
जमुना देवी
4. रमेश अजय से लम्बा है, विजय सुरेश तथा रमेश से लम्बा है, इनमें से सबसे छोटा कौन है?

(A) रमेश
(B) सुरेश
(C) अजय
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Answer
निर्धारित नहीं किया जा सकता
5. क्षेत्रीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल से कौन विभूषित (Decorated) हुआ है?

(A) अनिल कुम्बले
(B) कपिल देव
(C) सचिन तेन्दुलकर
(D) सुनील गावस्कर

Answer
कपिल देव
6. यदि ‘वर्षा’ को ‘जल’ कहा जाता है, जल’ को ‘सड़क तथा ‘सड़क’ को ‘बादल’ कहा जाता है, ‘बादल’ को ‘आकाश’ और ‘आकाश’ को समुद्र तथा समुद्र को ‘रास्ता’ तो एक हवाई जहाज कहां उड़ता है?

(A) आकाश (Sky) में
(B) समुद्र (Sea) में
(C) रास्ता (Path) में
(D) बादल (Cloud) में

Answer
समुद्र (Sea) में
7. डब्बावाला स्थापित है।

(A) भोपाल में
(B) नई दिल्ली में
(C) कोलकाता में
(D) मुम्बई में

Answer
मुम्बई में
8. मध्य प्रदेश में कौन-सा खेल ‘राज्य खेल’ घोषित किया गया है?

(A) कबड्डी
(B) खो-खो
(C) मलखंब
(D) वॉलीबाल

Answer
मलखंब
9. लीज्ड कनेक्शन माना जाता है

(A) स्तर एक कनेक्शन
(B) स्तर दो कनेक्शन
(C) स्तर तीन कनेक्शन
(D) स्तर चार कनेक्शन

Answer
स्तर तीन कनेक्शन
10. आभ्यन्तरिक प्रकार (Mediterranean Type) का मौसम पाया जाता है

(A) फ्लोरिडा में
(B) कैलिफोर्निया में
(C) मध्य चीन में
(D) हंगरी में

Answer
कैलिफोर्निया में
11. डेटाबेस सॉफ्टवेयर में निम्नलिखित सम्मिलित है

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Answer
5
12. अमरकंटक स्थित है

(A) छत्तीसगढ़ में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) महाराष्ट्र में
(D) मध्य प्रदेश में

Answer
मध्य प्रदेश में
13. हिरोशिमा पर एटम बम गिराया गया था

(A) 6 अगस्त, 1945 को
(B) 11 अगस्त, 1945 को
(C) 9 अगस्त, 1945 को
(D) 14 अगस्त, 1945 को

Answer
6 अगस्त, 1945 को
14. कौन-से पौधों में नाइट्रोजन स्थायीकरण (Nitrogen Fixing) की क्षमता होती है?

(A) चावल एवं गेहूं
(B) मक्का एवं गन्ना
(C) चना एवं अन्य दलहन
(D) जूट एवं चावल

Answer
चना एवं अन्य दलहन
15. तुलबुल परियोजना निम्नलिखित नदी से सम्बन्धित है

(A) ब्यास
(B) रावी
(C) झेलम
(D) सतलुज

Answer
झेलम
16. अन्तिम जनगणना सर्वेक्षण के अनुसार मध्य प्रदेश में साक्षरता दर (Literacy Rate) है

(A) 63.2 प्रतिशत
(B) 63.7 प्रतिशत
(C) 63.3 प्रतिशत
(D) 63.5 प्रतिशत

Answer
63.7 प्रतिशत
17. मध्य प्रदेश में खुला विश्वविद्यालय (Open University) स्थित है

(A) सतना में
(B) इन्दौर में
(C) जबलपुर में
(D) भोपाल में

Answer
भोपाल में
18. प्रोलॉग भाषा विकसित हुई

(A) 1972 में
(B) 1970 में
(C) 1975 में
(D) 1973 में

Answer
1972 में
19. सर एलेक्स फर्गुसन निम्नलिखित खेल से सम्बन्धित है

(A) क्रिकेट
(B) फुटबाल
(C) हॉकी
(D) वॉलीबाल

Answer
फुटबाल
20. संवेदी सूचकांक में निम्नलिखित प्रतिभूतियां (Securities) होती हैं

(A) 25
(B) 40
(C) 30
(D) 35

Answer
30
21. सीमा तथा मीना * 25,000 को क्रमशः 3 : 2 के अनुपात में बांटती हैं, यदि उन दोनों के अंश में ३ 5,000 जोड दिए जाएं, तो कौन-सा नया अनुपात बनेगा?

(A) 2 : 3
(B) 3 : 4
(C) 5:4
(D) 4 : 3

Answer
4 : 3
22. सबसे बढ़िया कोककारी कोयला (Coking Coal) प्राप्त किया जाता है

(A) नेवेली से
(B) रानीगंज से
(C) सिंगरौली से
(D) झरिया से

Answer
झरिया से
23. निम्नलिखित में से किस राज्य में राष्ट्रीय औसत की तुलना में साक्षरता दर (Literacy Rate) कम है?

(A) कर्नाटक
(B) पश्चिमी बंगाल
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Answer
आन्ध्र प्रदेश
24. वाकहार्ड किस उत्पादन में सम्मिलित है?

(A) ऑटोमोबाइल्स
(B) दवाइयां
(C) मोबाइल्स
(D) केमिकल्स

Answer
दवाइयां
26. निम्नलिखित में से कौन-सी नोबल गैस वातावरण में नहीं पाई जाती है?

(A) आर्गन
(B) क्रिप्टॉन
(C) रेडॉन
(D) जीनॉन

Answer
आर्गन
27. श्री एस. के. रूगटा सम्बन्धित हैं

(A) मारुति उद्योग लिमिटेड से
(B) सेल (SAIL) से
(C) भेल (BHEL) से
(D) गेल (GAIL) से

Answer
सेल (SAIL) से
28. भारत में सबसे बड़ा इन्डोर स्टेडियम कहां है?

(A) इन्दिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम, नई दिल्ली
(B) नेताजी इन्डोर स्टेडियम, नई दिल्ली
(C) जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
इन्दिरा गांधी इन्डोर स्टेडियम, नई दिल्ली
29. बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग का प्रस्तावित स्तर

(A) 76 प्रतिशत
(B) 51 प्रतिशत
(C) 49 प्रतिशत
(D) 26 प्रतिशत

Answer
26 प्रतिशत
30. सी-बैण्ड प्रेषण में प्रयोग की आवश्यकता होती है

(A) 3 गीगा हर्ट्ज
(B) 4 गीगा हर्ट्ज
(C) 5 गीगाहर्ट्ज
(D) 6 गीगा हज

Answer
4 गीगा हर्ट्ज
31. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व्यवस्था के महत्वपूर्ण वर्गीकरण में सम्मिलित होते हैं

(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2

Answer
3
32. दिवान-ए-मुश्तखरज किसने स्थापित किया था?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) रजिया
(C) बलवन
(D) अलाउद्दीन खिलजी

Answer
अलाउद्दीन खिलजी
33. भारत में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है?

(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश

Answer
मध्य प्रदेश
34. इतिहासकार अबुल फजल का कत्ल किया था

(A) हेमू ने
(B) बैरम खां ने
(C) उदय सिंह ने
(D) वीर सिंह देव बुन्देला ने

Answer
वीर सिंह देव बुन्देला ने
35. कृषि विश्वविद्यालय स्थित है

(A) इन्दौर में
(B) भोपाल में
(C) जबलपुर में
(D) सागर में

Answer
जबलपुर में
36. वेब अस्तित्व में आया

(A) अमरीका में
(B) भारत में
(C) स्विट्जरलैण्ड में
(D) जापान में

Answer
अमरीका में
37. पश्चिमी घाट है

(A) पर्वत (Mountains)
(B) पठारों के कगार (Escarpment Of Plateaus)
(C) पठार (Plateaus)
(D) पहाड़ियां (Hills)

Answer
पठारों के कगार (Escarpment Of Plateaus)
38. अन्तिम जनगणना सर्वेक्षण के अनुसार मध्य प्रदेश में लिंग अनुपात (Sex Ratio) है

(A) 919 महिला प्रति 1000 पुरुष
(B) 920 महिला प्रति 1000 पुरुष
(C) 918 महिला प्रति 1000 पुरुष
(D) 921 महिला प्रति 1000 पुरुष

Answer
919 महिला प्रति 1000 पुरुष
39. 141, 40वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से पुरस्कृत किए गए।

(A) अरुंधति राय
(B) रहमान राही
(C) आई. एस. ढिल्लो
(D) यमुना देवी

Answer
रहमान राही
40. चेचाई जल-प्रपात (Waterfall) स्थित है

(A) जबलपुर में
(B) रीवा में
(C) इन्दौर में
(D) नरसिंहपुर में

Answer
रीवा में
41. मध्यान्ह भोजन योजना सम्बन्धित नहीं है

(A) शैक्षिक उन्नतीकरण (EducationalAdvancement)
(B) सामाजिक समता (Social Equity) से
(C) भोजन का अधिकार (Right To Food) से
(D) शिशु पोषण (Child Nutrition) से

Answer
भोजन का अधिकार (Right To Food) से
42. मैदानों में पर्यावरण सन्तुलन को बनाए रखने के लिए न्यूनतम जंगली क्षेत्र चाहिए

(A) 50 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 25 प्रतिशत

Answer
33 प्रतिशत
43. कौन-सा ‘बाघ राज्य’ (Tiger State) कहा जाता है?

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर

Answer
मध्य प्रदेश
44. ब्राउजर प्रयोग किया जाता है

(A) तकनीकी लोगों के लिए
(B) गैर-तकनीकी लोगों के लिए
(C) ऐसे लोग जिन्हें कमाण्ड याद रखने की जरूरत है
(D) साक्षर लोगों (Literate People) के लिए

Answer
साक्षर लोगों (Literate People) के लिए
45. रक्षा गाड़ी कारखाना (Defence Vehicle Factory) स्थित है

(A) इटारसी में
(B) छिन्दवाड़ा में
(C) खजुराहों में
(D) जबलपुर में

Answer
जबलपुर में
46. सह्यादी क्षेत्र (श्रृंखला) के नाम से निम्नलिखित में से कौन-सा जाना जाता है?

(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) शिवालिक
(D) विन्ध्य

Answer
पश्चिमी घाट
47. डॉ. डी. सुब्बाराव वर्तमान में सम्बन्धित हैं

(A) सार्वजनिक जीवन (Public Life) से
(B) बैंकिंग (Banking) से
(C) चिकित्सीय पेशा (Medical Profession) से
(D) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (U.G.C.) से ,

Answer
बैंकिंग (Banking) से
48. मानवीय महिलाओं के प्रजननीय (अण्डाणु उत्पादन) में कौन-सा हॉर्मोन तेजी से वृद्धि करता है?

(A) ल्यूटीनाइजिंग हॉर्मोन
(B) एस्ट्रोजन
(C) फॉलिकल स्टिमुलेटिंग हॉर्मोन
(D) प्रोजेस्टेरोनी

Answer
एस्ट्रोजन
49. देशान्तरीय दूरी (Longitudinal Distance) एक घण्टे के समयान्तराल के बराबर होती है

(A) 15 डिग्री
(B) 30 डिग्री
(C) 45 डिग्री
(D) 60 डिग्री

Answer
15 डिग्री
50. वारेन बफेट हैं एक–

(A) निवेशक (Investor)
(B) उद्योगपति (Industrialist)
(C) प्रमोटर (Promoter)
(D) राजनीतिज्ञ (Politician)

Answer
निवेशक (Investor)
51. प्रकाश वर्ष (Light Year) होता है

(A) एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की जाने वाली दूरी
(B) पृथ्वी और सूर्य के बीच में औसत दूरी
(C) पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच में औसत दूरी
(D) सूर्य तथा किसी ग्रह के बीच में औसत दूरी

Answer
एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की जाने वाली दूरी
52. निम्नलिखित में से अलग को चुनिए

(A) पुनरुत्पादन (Regeneration)
(B) बडिंग (Budding)
(C) गैमीट्स (Gametes)
(D) फिशन (Fission)

Answer
गैमीट्स (Gametes)
53. अमोनियम क्लोराइड का घोल है

(A) एसिडिक
(B) अल्कलीन
(C) न्यूट्रल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
एसिडिक
54. पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला (Bubble) किस तरह बर्ताव करता है

(A) एक उत्तल (Convex) लेंस
(B) एक अवतल (Concave) लेंस
(C) एक समतल प्लेट (Flat Plate)
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
एक अवतल (Concave) लेंस
55. वह धातु, जो एसिड एवं एल्कली के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकालती है, है

(A) जिंक
(B) सोडियम
(C) पोटेशियम
(D) कैल्सियम

Answer
जिंक
56. ड्यू पॉन्ट कहां है?

(A) चीन
(B) जापान
(C) भारत
(D) अमरीका

Answer
जापान
57. वन अनुसंधान (शोध) संस्थान (Forest Research Institute) स्थित है

(A) मैसूर में
(B) देहरादून में
(C) नागपुर में
(D) अर्नाकुलम में

Answer
देहरादून में
58. विश्व का सबसे व्यस्त समुद्री रास्ता (Busiest Ocean Route) कौन-सा है?

(A) हिन्द महासागर
(B) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(C) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
(D) प्रशांत महासागर

Answer
उत्तरी अटलांटिक महासागर
59. ईरानी ट्रॉफी-2008 को जीतने वाला कौन है?

(A) शेष भारत
(B) दिल्ली
(C) इस्लामाबाद
(D) काबुल

Answer
शेष भारत
60. समान वर्षा होने वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा कही जाती है

(A) आइसोबार
(B) आइसोहाइट
(C) आइसोथर्म
(D) आइसोहेलाइन

Answer
आइसोहाइट
61. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने राजा राममोहन राय को दूत बनाकर लंदन भेजा था?

(A) आलमगीर द्वितीय
(B) शाह आलम द्वितीय
(C) अकबर द्वितीय
(D) बहादुरशाह द्वितीय

Answer
अकबर द्वितीय
62. एक खगोलीय (Astronomical) इकाई निम्नलिखित के बीच की औसत दूरी है

(A) पृथ्वी और सूर्य
(B) पृथ्वी और चन्द्रमा
(C) बृहस्पति और सूर्य
(D) प्लूटो और सूर्य

Answer
पृथ्वी और सूर्य
63. किस वायसराय के काल में सफेद विद्रोह हुआ था?

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड मिन्टो
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड हार्डिंग

Answer
लॉर्ड रिपन
64. लैटेराइट मिट्टी महत्वपूर्ण रूप से पायी जाती है

(A) मालावार तटीय क्षेत्र में
(B) कोरोमण्डल तटीय क्षेत्र में
(C) बुन्देलखण्ड में
(D) बघेलखण्ड में

Answer
मालावार तटीय क्षेत्र में
65. सूर्य की सबसे धीरे परिक्रमा कौन-सा ग्रह लगाता है?

(A) प्लूटो (Pluto)
(B) बृहस्पति (Jupiter)
(C) मार्स (Mars)
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
66. सुभाषचन्द्र बोस के पूर्व आई.एन.ए. का कमाण्डर कौन था?

(A) ग्यानी प्रीतम सिंह
(B) कैप्टन मोहन सिंह
(C) मेजर फुजीहारा
(D) कैप्टन सूरज मल

Answer
कैप्टन मोहन सिंह
67. मोहन भूटिया सम्बन्धित हैं

(A) फुटबाल (Football) से
(B) शूटिंग (Shooting) से
(C) कुश्ती (Wrestling) से
(D) शतरंज (Chess) से

Answer
फुटबाल (Football) से
68. चीन के प्रधानमंत्री है

(A) वेन जियाबाओ
(B) हू जिन्ताओ
(C) मू फिन्डूई
(D) चाउ सोनियो

Answer
वेन जियाबाओ
69. भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन-सी है?

(A) हिमालय
(B) नीलगिरि
(C) विन्ध्य
(D) अरावली पहाड़ियां

Answer
अरावली पहाड़ियां
70. ‘सी ऑफ पॉपीज’ के लेखक हैं

(A) नमिता गोखले
(B) शशी थरूर
(C) अमिताव घोष
(D) इन्द्रजीत हजरा

Answer
अमिताव घोष
71. निम्नलिखित में ऑनलाइन सेवाओं से कौन सम्बन्धित नहीं है?

(A) कम्प्यू टर सर्व
(B) सैम सिस्टम
(C) अमरीका ऑनलाइन
(D) प्रोडिजी

Answer
सैम सिस्टम
72. सतना स्थित सीमेंट कारखाना स्थापित किया गया है

(A) अल्ट्रा टेक द्वारा
(B) बिरला कॉर्पोरेशन द्वारा
(C) जे.पी. सीमेंट द्वारा
(D) ए.सी.सी. द्वारा

Answer
बिरला कॉर्पोरेशन द्वारा
73. मध्य प्रदेश में एकमात्र आदिवासी खेलकूद विद्यालय (Only Tribal Sports School) कहां स्थित है?

(A) सीहोर
(B) झाबुआ
(C) अलीराजपुर
(D) पेटलावद

Answer
अलीराजपुर
74. भूमि लगान के एकत्रीकरण के लिए दिए जाने वाले ठेके का नाम है

(A) ठेका
(B) इजरा
(C) जब्ती
(D) कनकुट

Answer
इजरा
75. मध्य प्रदेश का जनसंख्या घनत्व है

(A) 201 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(B) 196 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(C) 198 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(D) 199 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी

Answer
196 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
76. रमन पश्चिम की ओर चलना शुरू करता है, 10 मीटरचलने के बाद वह उत्तर की ओर मुड़ता है, 20 मीटर चलने के बाद वह पूर्व की ओर मुड़ता है और 10 मीटर चलता है, वह अपने मूल बिन्दु से कितनी दूर है तथा किस दिशा में है?

(A) 10 मीटर दक्षिण
(B) 20 मीटर दक्षिण
(C) 20 मीटर उत्तर
(D) 10 मीटर उत्तर

Answer
20 मीटर उत्तर
77. अगर किसी वस्तु का फोकस अवतल दर्पण पर पड़ता है, तो उसकी छाया कैसी बनेगी?

(A) फोकस एवं सेन्टर ऑफ कर्वेचर के मध्य
(B) फोकस एवं पोल ऑफ कॉन्केव मिरर के मध्य
(C) अनगिनत (Infinity)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
अनगिनत (Infinity)
78. वह काल्पनिक रेखा जो फोकस एवं पोल से गुजरते हुए गोलकार दर्पण पर पड़ती है, वह कहलाती है

(A) फोकल लेंथ
(B) प्रिंसिपल अक्ष
(C) एपरचर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्रिंसिपल अक्ष
79. शरीर रचना के किस वर्गीकरण में लॉबस्टर सम्बद्ध होता है?

(A) एरैक्निड्स
(B) क्रस्टेशियन्स
(C) कीड़े-मकोड़े
(D) माइरियोपॉड्स

Answer
क्रस्टेशियन्स
80. अन्तिम जनगणना सर्वेक्षण के अनुसार मध्य प्रदेश की नगरीय जनसंख्या है

(A) 1.60 करोड़
(B) 1.70 करोड़
(C) 1.50 करोड़
(D) 1.80 करोड़

Answer
1.60 करोड़
81. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है?

(A) डाव जोंस
(B) याहू
(C) लाइकोस
(D) मेटा ग्रावलर

Answer
मेटा ग्रावलर
82. बेंगुला धारा (Benguela Current) है।

(A) गर्म महासागरीय धारा
(B) तीव्र गर्म महासागरीय धारा
(C) ठंडी महासागरीय धारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ठंडी महासागरीय धारा
83. जूल सम्बन्धित है ‘ऊर्जा’ से उसी तरह से ‘पास्कल’ सम्बन्धित है

(A) मात्रा (Volume) से
(B) दबाव (Pressure) से
(C) घनत्व (Density) से
(D) शुद्धता (Purity) से

Answer
दबाव (Pressure) से
84. मध्य प्रदेश का कौन-सा शहर ‘ऊर्जा राजधानी’ (Energy Capital) के नाम से जाना जाता है।

(A) रीवा
(B) सतना
(C) सीधी
(D) कटनी

Answer
सीधी
85. पछुआ हवाएं (Westerlies) वे हवाएं हैं, जो बहती हैं

(A) ध्रुवीय क्षेत्रों (Polar Regions) के ऊपर
(B) रात्रि में पृथ्वी से समुद्र की ओर तथा दिन में समुद्र से पृथ्वी की ओर
(C) मौसम पर निर्भर होकर विभिन्न दिशाओं में
(D) भूमध्य रेखा से 30° -60° उत्तर दक्षिण अक्षांश रेखाओं के मध्य

Answer
भूमध्य रेखा से 30° -60° उत्तर दक्षिण अक्षांश रेखाओं के मध्य
86. उच्चीकृत शोध परियोजना अभिकरण (ARPA) निम्नलिखित के विकास के लिए उत्तरदायी है

(A) वेबसाइट
(B) ऑनलाइन
(C) ई-मेल
(D) इन्टरनेट

Answer
इन्टरनेट
87. भारत ने अभी तक कितने चैम्पियन पैदा किए हैं, जो विश्व शतरंज पदक देश में लाए हैं?

(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
15
88. मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या है

(A) 48
(B) 50
(C) 46
(D) 49

Answer
50
89. वैक्सीन सॉफ्टवेयर का प्रयोग निम्नलिखित के नियन्त्रण के लिए किया जाता है

(A) मल्टीमीडिया की कमियाँ
(B) ई-मेल की कमियां
(C) हैकिंग की कमियां
(D) वायरस की कमियां

Answer
वायरस की कमियां
90. शीतलीकरण (Coolant) में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व ऑक्साइड है?

(A) सिलिकॉन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन
(D) फॉस्फोरस

Answer
नाइट्रोजन
91. / = तथा = हो, तो ,” का मान क्या होगा

(A) 8/9
(B) 9/8
(C) ⅗
(D) 5/3

Answer
9/8
92. सहायक संधि (Subsidiary Alliance) व्यवस्था को स्वीकार करने वाले प्रथम भारतीय देशी शासक कौन थे?

(A) ग्वालियर के सिंधिया
(B) हैदराबाद के निजाम
(C) पंजाब के दलीप सिंह
(D) बड़ौदा के गायकवाड

Answer
हैदराबाद के निजाम
93. विजेन्दर सम्बन्धित हैं

(A) क्रिकेट से
(B) कबड्डी से
(C) वॉक्सिग से
(D) हॉकी से

Answer
वॉक्सिग से
94. रानी दुर्गावती सम्बन्धित है

(A) रीवा से
(B) ग्वालियर से
(C) पन्ना से
(D) जबलपुर से

Answer
जबलपुर से
95. किस प्रकार के मौसम में नुकीली पत्ती वाले वन (Coniferous Forests) पाए जाते हैं?

(A) सवाना
(B) आभ्यन्तरिक (Mediterranean)
(C) साइबेरियन
(D) गर्म मरुस्थल (Hot Desert)

Answer
साइबेरियन
96. मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल क्या है?

(A) 380506 वर्ग किलोमीटर
(B) 398207 वर्ग किलोमीटर
(C) 308252 वर्ग किलोमीटर
(D) 308595 वर्ग किलोमीटर

Answer
308252 वर्ग किलोमीटर
97. चन्द्रयान-I का मिशन निदेशक कौन है?

(A) जी. माधवन
(B) के. राधाकृष्णन
(C) टी. के. एलेक्स
(D) एम. अन्नादुरई

Answer
एम. अन्नादुरई
98. चम्बल घाटी के निर्माण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा अपरदन (Erosion) उत्तरदायी है?

(A) स्प्लै श
(B) शीट
(C) रिल
(D) गली

Answer
गली
99. 92.73 की कक्षा में अनुज का स्थान ऊपर से 23वां है, उसकी नीचे से स्थिति क्या होगी?

(A) 48
(B) 49
(C) 50
(D) 51

Answer
51
100. स्टेनलेस स्टील को बनाने में लौह के साथ कौन-सी महत्वपूर्ण धातु का प्रयोग किया जाता है?

(A) ऐलुमिनियम
(B) क्रोमियम
(C) टिन
(D) कार्बन

Answer
क्रोमियम
101. निम्नलिखित में से कौन-सा शासक वर्णव्यवस्था का रक्षक (Protector Of Varna System) कहा जाता है?

(A) पुष्यमित्र शुंग
(B) खारवेल
(C) गौतमीपुत्र सातकर्णि
(D) वासुदेव

Answer
खारवेल
102. 131, बीजिंग ओलम्पिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक किसने प्राप्त किया?

(A) सुशील कुमार
(B) विजेन्द्र कुमार
(C) अभिनव बिन्द्रा
(D) राज्यवर्धन सिंह राठौड़

Answer
अभिनव बिन्द्रा
103. नवरत्न स्टेटस सम्बन्धित है

(A) संयुक्त उद्यम कम्पनी से
(B) निजी कम्पनी से
(C) सार्वजनिक कम्पनी से
(D) पॉवर सेक्टर कम्पनी से

Answer
सार्वजनिक कम्पनी से
104. नौकायन (Yachting) के क्षेत्र में मध्य प्रदेश से सम्बन्धित अर्जुन अवार्ड प्राप्तकर्ता कौन है?

(A) जी. एल. यादव
(B) शिवेन्द्र सिंह
(C) सुनील कीर
(D) रूपसिंह मल्लाह

Answer
जी. एल. यादव
105. ओंकारेश्वर जलविद्युत् संयंत्र से ऊर्जा उत्पन्न होती है

(A) 450 में. वा.
(B) 520 में. वा.
(C) 670 में. वा.
(D) 1000 में. वा.

Answer
520 में. वा.
106. लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट स्टेडियम स्थित है

(A) नई दिल्ली में
(B) चेन्नई में
(C) हैदराबाद में
(D) मुम्बई में

Answer
हैदराबाद में
107. हड़प्पावालों को निम्नलिखित में से किसका ज्ञान नहीं था?

(A) कुओं (Wells) का निर्माण
(B) खम्भों (Pillars) का निर्माण
(C) नालियों (Drains) का निर्माण
(D) मेहराव (Arches) का निर्माण

Answer
मेहराव (Arches) का निर्माण
108. एक समतल शीशे के सामने 1 मीटर की दूरी पर एक बालक खड़ा है, बालक तथा उसकी छाया की दूरी होगी

(A) 2 मीटर
(B) 2.5 मीटर
(C) 3 मीटर
(D) 3.5 मीटर

Answer
2 मीटर
109. सायना नेहवाल सम्बन्धित हैं

(A) ब्रिज से
(B) गोल्फ से
(C) टेनिस से
(D) बैडमिन्टन से

Answer
बैडमिन्टन से
110. भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority Of India) का अध्यक्ष कौन है?

(A) शरद पवार
(B) एम. एस. गिल
(C) सुनील गावस्कर
(D) राजीव शुक्ला

Answer
एम. एस. गिल
111. श्री राजीव चन्द्रा शेखर सम्बन्धित हैं

(A) सी. आई. आई. से
(B) आसोचाम से
(C) फिक्की से
(D) आई. एम. सी. से

Answer
फिक्की से
112. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान कम बादल वाला है?

(A) शिरोकुमुलश
(B) पक्षाभ परतीले
(C) कुन्तल कपासी
(D) वर्षीले परतीले

Answer
शिरोकुमुलश
113. इण्डियन ग्रीन सम्बन्धित है

(A) संतोष ट्रॉफी से
(B) चैलेंजर ट्रॉफी से
(C) राबो बैंक ट्रॉफी से
(D) रणजी ट्राफी से

Answer
चैलेंजर ट्रॉफी से
114. वैज्ञानिक समाज (Scientific Society) की स्थापना की। थी

(A) विल्टन कम्पनी ने
(B) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(C) सर सैय्यद अहमद खान ने
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सर सैय्यद अहमद खान ने
115. ऊन (Wool) का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है?

(A) चीन
(B) अमरीका
(C) आस्ट्रेलिया
(D) ब्रिटेन

Answer
आस्ट्रेलिया
116. इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है?

(A) गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण
(B) विशिष्ट गुरुत्व
(C) दबाव (Pressure)
(D) घनत्व (Density)

Answer
विशिष्ट गुरुत्व
117. 1.हड़प्पा के काल में तांबे के रथ की खोज हुई थी

(A) कुनाल में
(B) राखी गढ़ी में
(C) दैमाबाद में
(D) बनवाली में

Answer
दैमाबाद में
118. 195वाँ स्वतन्त्र देश है।

(A) बोलीविया
(B) पूर्वी तिमोर
(C) तिब्बत
(D) कोसोवो

Answer
कोसोवो
119. ‘पंखा’ पत्तियों से उसी प्रकार सम्बन्धित है जैसे ‘पहिया’ सम्बन्धित है

(A) चक्कर (Round) से
(B) कार (Cars) से
(C) ताड़ियां (Spokes) से
(D) आगे चलना से

Answer
ताड़ियां (Spokes) से
120. भारतीय असन्तोष के पिता के रूप में बाल गंगाधर तिलक को किसने कहा था?

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) विन्सेंट स्मिथ
(C) वेलेन्टाइल शिरॉल
(D) हेनरी कॉटन

Answer
वेलेन्टाइल शिरॉल
121. ई-कॉमर्स में निम्नलिखित संख्या में अवयवों (Components) की आवश्यकता होती है

(A) 8
(B) 6
(C) 5
(D) 7

Answer
5
122. अमरनाथ लगभग कितनी ऊंचाई पर स्थित है?

(A) 4054 मीटर
(B) 4785 मीटर
(C) 5320 मीटर
(D) 6100 मीटर

Answer
4054 मीटर
123. अमरीका में फिलाडेल्फिया इनक्वायरर है एक

(A) दैनिक समाचार-पत्र
(B) साप्ताहिक पत्रिका
(C) मासिक पत्रिका
(D) वार्षिक रिपोर्ट

Answer
दैनिक समाचार-पत्र
124. राजगृही का राजकीय चिकित्सक जीवक को जिसे गणिका के पुत्र के रूप में माना जाता है उसका नाम

(A) सलावती
(B) रमनिया
(C) बसंतसेना
(D) आम्रपाली

Answer
सलावती
125. श्री डोमिनिक स्ट्रॉस खान सम्बन्धित हैं

(A) बैंक ऑफ अमरीका से
(B) विश्व बैंक से
(C) बैंक ऑफ इंग्लैण्ड से
(D) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से

Answer
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से
126. भारत के किस राज्य में वन क्षेत्र सबसे अधिक हैं?

(A) असम
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

Answer
मध्य प्रदेश
127. क्रोनर मुद्रा है

(A) फ्रांस की
(B) डेनमार्क की
(C) स्वीडन की
(D) नॉर्वे की

Answer
नॉर्वे की
128. मध्य प्रदेश राज्य का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?

(A) डिंडोरी
(B) धार
(C) हरदा
(D) उमरिया

Answer
हरदा
129. ऊपर से विजय सातवें स्थान पर है और नीचे से 28वें स्थान पर है, उसकी कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?

(A) 33
(B) 34
(C) 32
(D) 35

Answer
34
130. पॉल ऋगमैन हैं एक

(A) वैज्ञानिक (Scientist)
(B) खिलाड़ी (Sportsman)
(C) बैंकर (Banker)
(D) अर्थशास्त्री (Economist)

Answer
अर्थशास्त्री (Economist)
131. फरवेज महरूफ एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं

(A) बांग्लादेश को
(B) पाकिस्तान का
(C) श्रीलंका का
(D) इण्डोनेशिया का

Answer
श्रीलंका का
132. भारत प्रमुखतः एक उष्णकटिबन्धीय देश (Tropical Country) कहलाता है, निम्नलिखित के कारण

(A) अक्षांशीय विस्तार (Lantitudinal Extent)
(B) देशांतरीय विस्तार (Longitudinal Extent)
(C) क्षेत्रीय आकार (Areal Size)
(D) उष्णकटिबन्धीय मानसूनी जलवायु

Answer
अक्षांशीय विस्तार (Lantitudinal Extent)
133. तृतीय कॉमनवेल्थ युवा खेल, 2008 में कितने राष्ट्रों ने भाग लिया था?

(A) 69
(B) 71
(C) 73
(D) 75

Answer
71
134. भारत के विधि आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

(A) पी. वी. रेड्डी
(B) वेंकटरमन
(C) रंगनाथन
(D) आर. सी. लाहोटी

Answer
पी. वी. रेड्डी
135. विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है

(A) 1 जून
(B) 5 जून
(C) 15 जून
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
5 जून
136. अभी हाल में सागर समाचार में आया था

(A) भारतीय प्रबन्ध संस्थान के कारण
(B) भारतीय टेक्नोलॉजी संस्थान के कारण
(C) केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कारण
(D) तकनीकी विश्वविद्यालय के कारण

Answer
केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कारण
137. सम्पूर्ण देश में विज्ञान साक्षरता दशक वर्ष …….. में मनाया जाएगा।

(A) 2008-2017
(B) 2010-2019
(C) 2009-2018
(D) 2007-2016

Answer
2009-2018
138. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का कॉफी पोर्ट कहलाता है?

(A) साओ पालो
(B) सन्टोस
(C) रिओ डी जेनरी
(D) व्यूनस आयर्स

Answer
सन्टोस
139. बैकबोन सम्बन्धित है

(A) हार्डवेयर से
(B) सॉफ्टवेयर से
(C) साइबर क्राइम से
(D) इन्टरनेट से

Answer
इन्टरनेट से
140. गोफर उपयोगी होता है

(A) विभिन्न सूचनाओं के एकत्रीकरण (Collecting) में
(B) सूचना के लिए केन्द्रीकरण (Centralising) करने में
(C) सूचना के स्थानीकृत (Locating) करने में
(D) सूचना के विविधीकरण (Diversifying) करने में

Answer
सूचना के स्थानीकृत (Locating) करने में
141. विद्युत् करेन्ट है

(A) चार्ज X समय
(B) समय : चार्ज
(C) चार्ज – समय
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
चार्ज – समय
142. भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority Of India) की मध्य क्षेत्रीय परिषद् स्थित है

(A) इन्दौर में
(B) जबलपुर में
(C) ग्वालियर में
(D) भोपाल में

Answer
भोपाल में
143. निम्नलिखित में से किस राज्य में सवरीमाला स्थित है?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक

Answer
केरल
144. यदि एक संख्या के एक-तिहाई का 1/7 भाग 5 है, तो संख्या के 400 का 25 प्रतिशत क्या होगा?

(A) 21
(B) 100
(C) 115
(D) 105

Answer
105
145. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर चल रही है?

(A) ताप्ती
(B) गोदावरी
(C) नर्मदा
(D) कृष्णा

Answer
नर्मदा
146. एक जलती हुई माचिस की तीली को जब हाइड्रोजन गैस के सम्पर्क में लाया जाता है, तो

(A) माचिस की तीली लगातार तेजी से जलती है।
(B) माचिस की तीली लगातार धीमे नीली लौ के साथ जलती है
(C) माचिस की तीली बुझ जाती है एवं गैस ‘पॉप ध्वनि के साथ जल जाती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं |

Answer
माचिस की तीली बुझ जाती है एवं गैस ‘पॉप ध्वनि के साथ जल जाती है।
147. यदि विजय कहता है कि ‘विजू की मां मेरी मां की एकमात्र पुत्री है, तो किस प्रकार विजय विजू से सम्बन्धित है?

(A) भाई (Brother)
(B) दादा/नाना (Grand Father)
(C) पिता (Father)
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
148. किस खेल में सुमनबाला ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

(A) शतरंज
(B) महिला हॉकी
(C) शॉट-पुट
(D) महिला क्रिकेट

Answer
महिला हॉकी
149. एक संख्या 3 से अधिक है, लेकिन 8 से कम है, यह 6 से अधिक है, लेकिन 10 से कम है, ऐसी संख्या है।

(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

Answer
7
150. वर्ष 2009 में मध्य प्रदेश में कितनी नई बाल विकास परियोजनाएँ स्वीकृत की गई हैं?

(A) 84
(B) 85
(C) 86
(D) 87

Answer
86

इस पोस्ट आपको में MPPSC Prelims and Mains Previous Year Papers in Hindi PDF ,MPPSC Previous Year Solved Paper in Hindi, MPPSC Pre Previous Year Question Papers with Answers , MPPSC प्रे प्रीवियस ईयर साल्व्ड पेपर्स 2020 mppsc pre question paper 2019 pdf download ,MPPSC Preliminary (Pre) Exam solved papers ,mppsc प्रे एग्जाम मॉडल पेपर डाउनलोड ,mppsc papers solved paper in hindi ,mppsc साधन हिंदी पीडीएफ में पेपर हल ,MPPSC Pre Test Series PDF, म्पप्सक क्वेश्चन पेपर २०१८ इन हिंदी ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button