Online Test

MPPSC Exam Free Mock Test 2020 In Hindi

MPPSC Exam Free Mock Test 2020 In Hindi

MPPSC 2020 Free Online Test Series – जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार Indian Air Force परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में MPPSC Exam परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं. MPPSC Exam की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.
 1. पिको ड्रैगन’ लघु उपग्रह 4 अगस्त, 2013 को अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए प्रक्षेपित किया गया। इस लघु उपग्रह को किस देश ने तैयार किया है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) वियतनाम

Answer
वियतनाम
2. निम्न में से किस वित्तीय संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक मई, 2013 में भारत में होनी है?
(A) एशियाई विकास बैंक
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(C) विश्व बैंक
(D) डब्ल्यूटीओ

Answer
एशियाई विकास बैंक
3. सुमेलित कीजिएसूची-I (राज्य) सूची-II (जीवमण्डल रिजर्व )A. ओडिशा 1. नीलगिरीB. मध्य प्रदेश 2. मानसC. तमिलनाडु 3. पचमढ़ीD. असम 4. सिमलीपालकूट : A B C D
(A) 4 2 3 1
(B) 4 3 1 2
(C) 3 2 1 4
(D) 2 4 1 3

Answer
4 3 1 2
4. मलेरिया की दवा कुनैन किससे प्राप्त होती है?
(A) यीस्ट से
(B) बैक्टीरिया से
(C) आवृतबीजी पादप से
(D) शैवाल से

Answer
आवृतबीजी पादप से
5. स्वर्ण क्या है?
(A) भैंस के कटड़े का क्लोन
(B) बकरी का क्लोन
(C) बछड़े का क्लोन
(D). भेड़ का क्लोन

Answer
भैंस के कटड़े का क्लोन
6. सेबी की स्थापना कब की गई है?
(A) 12 अप्रैल, 1987
(B) 12 अप्रैल, 1988
(C) 13 अप्रैल, 1988
(D) 14 अप्रैल, 1988

Answer
12 अप्रैल, 1988/su_spoiler] 7. जनसंख्या नियन्त्रण एवं परिवार नियोजन विषय है।
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूर्ची
(D) इनमें से कोई नहीं

9. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत होता है
(A) लघुनाभिकीय रिएक्टर
(B) डायनमो
(C) थर्मोपाइल
(D) सौर सेल

Answer
सौर सेल
10. प्रशांत महासागर में स्थित वह कौन-सा द्वीपीय देश है। जिसने 24 अप्रैल, 2014 को भारत सहित नौ परमाणु संपन्न देशों पर इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में मुकदमा दायर किया है?
(A) सोलोमन द्वीपसमूह
(B) मार्शल आइलैण्ड्स
(C) फॉकलैण्ड
(D) फिजी

Answer
मार्शल आइलैण्ड्स
11. निम्न में से कौन-से विषय ग्यारहवीं अनुसूची में शामिल हैं?
(A) गन्दी बस्ती सुधार
(B) आर्थिक और सामजिक विकास योजना
(C) नगरीय निर्धनता उन्मूलन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं
12. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, 2014 का विषय था।
(A) परमाणु और ऊर्जा
(B) वैज्ञानिक दक्षता का विस्तार
(C) स्वच्छ ऊर्जा विकल्प
(D) स्वच्छ ऊर्जा विकल्प एवं परमाणु सुरक्षा

Answer
वैज्ञानिक दक्षता का विस्तार
13. कंप्यूटर के दिमाग के रूप में जाना जाता है।
(A) सीपीयू
(B) कण्ट्रोल यूनिट
(C) एएलयू
(D) मॉनिटर

Answer
सीपीयू
14. निम्न में से स्थलीय ग्रह है।
(A) गुरु
(B) बुध
(C) शनि
(D) यूरेनस

Answer
बुध
15. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना किस राज्य की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) गुजरात

Answer
मध्य प्रदेश
16. ऋग्वेद में अघन्य का प्रयोग हुआ है।
(A) गाय के लिए
(B) घोड़े के लिए
(C) हाथी के लिए
(D) बकरी के लिए

Answer
गाय के लिए
17. गम्मत’ है।
(A) लोक नाट्य
(B) लोकनृत्य
(C) लोकगीत
(D) लोककला

Answer
लोक नाट्य
18. भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है।
(A) यूरेनियम
(B) इरीडियम
(C) प्लूटोनियम
(D) थोरियम

Answer
थोरियम
19. आइलैण्डिग व्यवस्था सम्बन्धित है।
(A) कृषि से
(B) द्वीप से
(C) समुद्र से
(D) बिजली से

Answer
बिजली से
20. किस संभाग का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखा गया है?
(A) शहडोल
(B) जबलपुर
(C) होशंगाबाद
(D) भोपाल

Answer
होशंगाबाद

21. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसके द्वारा कराया गया?
(A) अकबर के
(B) जहांगीर के
(C) शाहजहाँ के
(D) औरंगजेब के

Answer
औरंगजेब के
22. वीं पंचवर्षीय योजना का विषय है।
(A) व्यापक एवं समावेशी विकास
(B) त्वारित सतत और समावेशी विकास
(C) सामाजिक न्याय और ग्रामीण विकास
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
त्वारित सतत और समावेशी विकास
23. भारत में पंचायती राज प्रणाली का शुभारम्भ हुआ
(A) 2 अक्टूबर, 1959-नागौर-राजस्थान
(B) 2 अक्टूबर, 1959-भोपाल-मध्य प्रदेश
(C) 2 अक्टूबर, 1959-अहमदाबाद-गुजरात
(D) 2 अक्टूबर, 1959-फैजाबाद-उत्तर प्रदेश

Answer
2 अक्टूबर, 1959-नागौर-राजस्थान
24. वर्ष 1920 में लाहौर से लाजपतराय द्वारा उर्दू का कौन-सा समाचार-पत्र प्रारंभ किया गया था?
(A) वन्दे मातरम्
(B) वीर अर्जुन
(C) ट्रिब्यून
(D) पीपल

Answer
वन्दे मातरम्
25. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र सौंपता है।
(A) राष्ट्रपति को
(B) उप-राष्ट्रपति को
(C) प्रधानमंत्री को।
(D) लोकसभा उपाध्यक्ष को

Answer
लोकसभा उपाध्यक्ष को
26. राष्ट्रीय ई-प्रशासन योजना है।
(A) केंद्र सरकार की
(B) राज्य सरकार
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
केंद्र सरकार की
27. मनरेगा अन्य रोजगार कार्यक्रमों से भिन्न है, क्योंकि
(A) यह एक वित्तीय वर्ष में 150 दिन के रोजगार की गारण्टी देता है।
(B) यह शहरी क्षेत्रों में भी लागू होता है।
(C) रोजगार के आवेदन से एक महीने में रोजगार देना होता है।
(D) यह रोजगार की योजना न होकर कानूनी व्यवस्था

Answer
यह रोजगार की योजना न होकर कानूनी व्यवस्था
28. हुमायूँनामा किसके द्वारा लिखा गया है?
(A) जहांआरा
(B) रोशन आरा
(C) गुलबदन बैगम
(D) जेबुन्निसा

Answer
गुलबदन बैगम
29. त्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस है?
(A) आउटपुट
(B) प्रोसेसर
(C) इनपुट
(D) सॉफ्टवेयर

Answer
आउटपुट
30. निम्न में से कौन-सी हरित गृह (ग्रीन हाउस) गैस नहीं
(A) मीथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्सइड

Answer
नाइट्रोजन
31. डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना का शुभारंभ हुआ है।
(A) जनवरी, 2013
(B) दिसम्बर, 2012
(C) नवम्बर, 2012
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
जनवरी, 2013
32. दक्षिण अमेरिका में शीतोष्ण घास स्थलों को क्या कहते
(A) पम्पास
(B) डाउन्स
(C) बेल्डट
(D) प्रेयरीज

Answer
पम्पास
33. कीटाणु कोशिका किस प्रक्रिया द्वारा बनती है?
(A) मिटोसिस
(B) क्रॉसिंग ओवर
(C) मिओसिस
(D) ऑव्युलेशन

Answer
मिओसिस
34. भोजशाला मन्दिर में किसकी मूर्ति है?
(A) सरस्वती
(B) दुर्गा
(C) पार्वती
(D) लक्ष्मी

Answer
सरस्वती
35. गौतम बुद्ध की मां का संबंध किस वंश से था?
(A) कोलिय वंश
(B) शाक्य वंश
(C) लिच्छवी वंश
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
कोलिय वंश
36. टोडा जनजाति का निवास स्थान है।
(A) कैमूर श्रेणी
(B) शिवालिक श्रेणी
(C) अरावली श्रेणी
(D) नीलगिरि श्रेणी

Answer
नीलगिरि श्रेणी
37. निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
1. मध्य प्रदेश के वर्ष 2012-13 के बजट में कुल व्यय रु. 80030.98 करोड़ का प्रावधान है।
2. सिंचाई सुविधा के विकास के लिए कुल रु. 3910 करोड़ का प्रावधान है।
3. गेहूं और मक्का पर अनुसन्धान के लिए जबलपुर में अन्तर्राष्ट्रीय बोरलॉग इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशिया की सहायता से अन्तर्राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 3
(D) 1, 2 और 3

Answer
1, 2 और 3
38. निम्न कथनों पर विचार कीजिए। |
1. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर 74.04% है।
2. सबसे कम जनसंख्या घनत्व अरुणाचल प्रदेश में (20) है।
उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) न तो 1 और न ही 2

Answer
न तो 1 और न ही 2
39. उस्ताद मोबाइल का संबंध है।
(A) संचार से
(B) शिक्षा से
(C) कृषि से
(D) सुरक्षा से

Answer
शिक्षा से
40. वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं।
(A) विजय केलकर
(B) वाईवी रेड्डी
(C) सुमित बोस
(D) सैम पित्रौदा

Answer
वाईवी रेड्डी

41. पार्क-ग्वान-हे किस देश की महिला राष्ट्रपति हैं?
(A) उत्तर कोरिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) जापान
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
दक्षिण कोरिया
42. इंटरनेट है।
(A) कंप्यूटर पर आधारित अन्तर्राष्ट्रीय सूचनाओं का
(B) रेल के डिब्बों का हिसाब रखने वाली पद्धति
(C) समुद्र में मछली पकड़ने का जाल
(D) उपरोक्त सभी

Answer
कंप्यूटर पर आधारित अन्तर्राष्ट्रीय सूचनाओं का
43. एनडीसी सम्बद्ध है।
(A) केन्द्र व राज्य के वित्तीय सम्बन्धों से
(B) ग्राम विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से
(C) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से
(D) विकास परियोजना के निर्माण से

Answer
पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन से
44. वं कान्स फिल्म फेस्टिवल, 2014 का आयोजन 16-25 मई, 2014 के मध्य कान्स (फ्रांस) में किया गया। इस आयोजन में किस फिल्म को प्रतिष्ठित पाल्मे डिओर अवार्ड दिया गया?
(A) द वाण्डर्स,
(B) विण्टर स्लीप
(C) मैप्स ऑफ द स्टार्स
(D) मिस्टर टर्नर

Answer
विण्टर स्लीप
45. नाबार्ड की स्थापना की गई है।
(A) जुलाई, 1980
(B) जुलाई, 1981
(C) जुलाई, 1982
(D) जुलाई, 1983

Answer
विण्टर स्लीप
46. सबसे कम लिंगानुपात किस जिले का है?
(A) मुरैना
(B) भिण्ड
(C) ग्वालियर
(D) दतिया

Answer
भिण्ड
47. वें संविधान संशोधन, 1947 द्वारा निम्न में से कौन-से विषय समवर्ती सूची में शामिल किए गए हैं?
(A) परिवार नियोजन
(B) वन
(C) शिक्षा
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
48. मनुष्य के लिए ध्वनि स्तर है।
(A) 60 डेसीबल
(B) 100 डेसीबल
(C) 120 डेसीबल
(D) 90 डेसीबल

Answer
60 डेसीबल
49. मध्य प्रदेश में अफीम उत्पादक जिला है।
(A) रतलाम
(B) मन्दसौर
(C) शाजापुर
(D) रायगढ़

Answer
मन्दसौर
50. बैंक बीमा है।
(A) अनन्य रूप से बैंक कर्मचारियों के लिए बीमा योजना
(B) समिश्र वित्तीय सेवा जो बैंक और बीमा दोनों के उत्पाद प्रदान करती है।
(C) अन्य रूप से बीमा कंपनी के कर्मचारियों के लिए बैंक जमा योजना
(D) उपरोक्त सभी

Answer
समिश्र वित्तीय सेवा जो बैंक और बीमा दोनों के उत्पाद प्रदान करती है।
51. वर्चुअल मैमोरी का आकार निर्भर करता है।
(A) डाटाबेस पर
(B) एड्रेस लाइन पर
(C) डिस्कस्पेस पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
डिस्कस्पेस पर
52. चिली व पेरू के तट के सहारे चलने वाली शीत धारा का नाम है।
(A) हम्बोल्ट
(B) कैनारी
(C) एलनिनो
(D) अगुलहास

Answer
हम्बोल्ट
53. फरवरी, 2014 में कृषि विस्तार एवं प्रौद्योगिकी मिशन (एनएमएईटी) को 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान क्रियान्वित करने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है। निम्न में इस मिशन के घटकों का चयन कीजिए
1. कृषि विस्तार पर उप-मिशन
2. बीज और पौध सामग्री पर उप-मिशन3. सिंचाई विस्तार पर उप-मिशन4. कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन5. पौध संरक्षण एवं पौध संगरोध पर उप-मिशनकूट :

(A) 1, 2, 3 और 4
(B) 1, 2, 4 और 5
(C) 1, 3, 4 और 5
(D) 1, 2, 3, 4 और 5

Answer
1, 2, 4 और 5
54. एटीएम का पूरा नाम है।
(A) ऑटोमैटिक टैली मशीन
(B) ऑटोमैटिड टैली मशीन
(C) ऑटोमैटिड टेलर मशीन
(D) ऑटोमैटिक टेलर मशीन

Answer
ऑटोमैटिड टेलर मशीन
55. किस वंश के शासकों ने सबसे अधिक समय तक देश पर राज्य किया?
(A) गुलाम वंश
(B) खिलजी वंश
(C) तुगलक वंश
(D) लोदी वंश

Answer
तुगलक वंश
56. संसद में स्थगन प्रस्ताव का उद्देश्य है।
(A) कुछ सदस्यों के अनुचित व्यवहार पर रोक लगाना
(B) सार्वजनिक महत्व के अत्यावश्यक महत्व के मुद्दे पर बहस करना
(C) किसी अनुदान की मांग में कटौती करना
(D) मंत्री से किसी विषय पर सूचना प्राप्त करना

Answer
सार्वजनिक महत्व के अत्यावश्यक महत्व के मुद्दे पर बहस करना
57. निम्न देश इब्सा (IBSA) से संबधित नहीं हैं।
(A) भारत
(B) ब्राजील
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) चीन

Answer
चीन
58. कंप्यूटर प्रोग्रामों के एरर्स को कहा जाता है।
(A) ओवरलुक्ड आइटम
(B) बग्स
(C) ब्लण्डर
(D) गलतियाँ

Answer
बग्स
59. पंच परमेश्वर योजना कहाँ शुरू हुई है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) बिहार
(D) गुजरात

Answer
मध्य प्रदेश
60. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।1. जुवेनाइल जस्टिस अधिनियम की धारा-41 किसी भी धर्म के बच्चे को गोद लेने की अनुमति देती है।2. भारत ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इसकी अनुमति नहीं देता।3. बच्चा गोद लेने के अधिकार से संबधित याचिका समाज सेविका सिमरन हाशमी ने दायर की थी।उपरोक्त में कौन-सा/से कथन असत्य है/है?
(A) 1 और 3
(B) 2 और 3
(C) 1 और 2
(D) केवल 3

Answer
1 और 2

61. घोटुल प्रथा किस जनजाति में पाई जाती है?
(A) बैगा
(B) सहरिया
(C) भील
(D) गोण्ड

Answer
सहरिया
62. निम्न कथनों पर विचार कर सही कथन का चुनाव कीजिए1. वर्ष 2014 के शीतकालीन ओलपिंक खेलों का आयोजन सोची (रूस) में होगा।2. इनमें कुल खेलों की संख्या 98 है।कूट :
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) न तो 1 और न ही 2

Answer
1 और 2
63. भारतीय दलहन शोध संस्थान कहां स्थित है?
(A) भोपाल
(B) कानपुर
(C) दिल्ली
(D) जबलपुर

Answer
कानपुर
64. किस देश के विरुद्ध भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने 219 रनों की पारी खेली?
(A) पाकिस्तान
(B) कीनिया
(C) वेस्टइण्डीज
(D) जिम्बाब्वे

Answer
वेस्टइण्डीज
65. भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति की जाती है।
(A) राज्यों की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए
(B) केन्दीय अनुदान और संघ के राजस्व में राज्यों के अंश निर्धारित करने के लिए
(C) केन्द्र सरकार की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए
(D) केन्द्र सरकार के वित्तीय संसाधन निर्धारित करने के लिए

Answer
केन्दीय अनुदान और संघ के राजस्व में राज्यों के अंश निर्धारित करने के लिए
66. हीलियम के नाभिक में होते हैं ।
(A) दो प्रोटॉन
(B) दो प्रोटॉन व दो न्यूट्रॉन
(C) एक प्रोटॉन
(D) एक प्रोटॉन व दो न्यूट्रॉन

Answer
दो प्रोटॉन व दो न्यूट्रॉन
67. वर्ष 2014 में राष्ट्रमण्डल खेल प्रस्तावित हैं।
(A) मॉण्ट्रियल
(B) ग्लासगो
(C) बीजिंग
(D) क्वीन्सलैण्ड

Answer
ग्लासगो
68. वीं पचवर्षीय योजना का समापन समय है।
(A) 1 वर्ष 2015
(B) 1 वर्ष 2016
(C) 1 वर्ष 2017
(D) 1 वर्ष 2018

Answer
1 वर्ष 2017
69. तेलंगाना राज्य के गठन से जुड़े निम्न कथनों पर विचार कर सत्य कथन का चयन कीजिए।
1. इस राज्य का गठन आंध्र प्रदेश को विभाजित कर किया गया है।
2. इस राज्य में दस जिलों को शामिल किया गया है। तथा हैदराबाद को 10 वर्षों के लिए संयुक्त राजधानी रखा गया है।कूट :

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) न तो 1 और न ही 2

Answer
1 और 2
70. ‘स्मार्ट जैल’ होता है।
(A) एक जैल जो मछली से प्राप्त होता है।
(B) एक जैल जो समुद्री खरपतवार से प्राप्त होता है।
(C) एक पदार्थ जो जीवन तंत्रों की नकल करता है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
1 और 2
71. ‘चिली’ किस खिलाड़ी का उपनाम है?
(A) राज्यवर्द्धन राठौर
(B) जसपाल राठौर
(C) गगन नारंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
राज्यवर्द्धन राठौर
72. एनिमोमीटर से मापते हैं।
(A) वायु दिशा
(B) वायुगति
(C) सापेक्षिक आर्द्रता
(D) कुल विकिरण

Answer
वायुगति
73. खाद्य सुरक्षा विधेयक, 2011 के प्रावधानों के अनुसार लक्ष्य समूह के प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिमाह कितना खाद्यान्न दिया जाना चाहिए?
(A) 10 किग्रा
(B) 5 किग्रा
(C) 7 किग्रा
(D) 20 किग्रा

Answer
7 किग्रा
74. ‘कचली भरना है।
(A) लोकगीत
(B) लोकनृत्य
(C) लोक चित्रकला
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
लोक चित्रकला
75. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था की मूल विशेषता है।
(A) मूल उद्योगों में विशाल उत्पादन
(B) एकाधिकार का अभाव
(C) पूर्ण रोजगार
(D) उत्पादन के साधनों का निजी स्वामित्व

Answer
उत्पादन के साधनों का निजी स्वामित्व
76. ग्लोबल वार्मिंग के परिमाणामस्वरूप1. हिमनद पिघलने लगे2. समय से पूर्व आम के बौर आने लगे3. स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ने लगे4. विश्व से संपर्क बेहतर हो गए।कूट :
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 3 और 4
(D) ये सभी

Answer
1, 2 और 3
77. री सैट-1 का प्रक्षेपण कब हुआ?
(A) 26 मई, 2012
(B) 26 अप्रैल, 2012
(C) 26 जून, 2012
(D) 26 दिसम्बर, 2012

Answer
26 अप्रैल, 2012
78. पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है?
(A) तना
(B) फल
(C) जड़
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
जड़
79. राज्य में 12वीं योजना में सामाजिक सेवा के लिए राशि का प्रावधान है।
(A) र 79820.22 करोड़
(B) * 70820.22 करोड़
(C) * 50755.40 करोड़
(D) र 71510.40 करोड़

Answer
र 79820.22 करोड़
80. निम्न में से राज्यपालों के संबंध में क्रम है।
(A) भगवत दयाल शर्मा, केएम चाण्डी, भाई महावीर रामप्रकाश
(B) सरला ग्रेवाल, भगवत दयाल शर्मा, भाई महावीर, केएच चाण्डी
(C) राम प्रकाश, रामेश्वर ठाकुर, बलराम जाखड़, राम नरेश यादव
(D) राम नरेश यादव, रामेश्वर ठाकुर, बलराम जाखड़, राम प्रकाश

Answer
भगवत दयाल शर्मा, केएम चाण्डी, भाई महावीर रामप्रकाश

81. थायरॉक्सिन है।
(A) एन्जाइम
(B) हार्मोन
(C) विटामिन
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
हार्मोन/su_spoiler] 82. अंग्रेजों द्वारा रैयतवाड़ी बन्दोबस्त लागू किया गया था
(A) बंगाल प्रेजीडेन्सी
(B) मद्रास प्रेजीडेन्सी
(C) बम्बई प्रेजीडेन्सी
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

Answer
‘B’ और ‘C’ दोनों
83. हुशंगशाह का मकबरा स्थित है ।
(A) इन्दौर
(B) शिवपुरी
(C) माण्डू
(D) उज्जैन

Answer
माण्डू
84. नवनियुक्त मुख्यमत्रिमयों के निम्न युग्मों में कौन-सा नहीं है?
(A) जीतन राम मांझी-बिहार
(B) आनन्दीबेन पटेल-गुजरात
(C) के चन्द्रशेखर राव-तेलंगाना
(D) अश्विनी कुमार सिक्किम

Answer
अश्विनी कुमार सिक्किम
85. निम्नलिखित में से किसकी तरंग लंबाई अधिक होती है?
(A) दृष्टिगोचर प्रकाश
(B) एक्स किरणें
(C) रेडियो तरंगें
(D) इन्फ्रारेड

Answer
रेडियो तरंगें
86. कथन (A) केंद्र-राज्य संबंधों पर पुनर्विचार की माँग बढ़ती रही है।कारण (R) राज्यों के पास विकास कार्यों के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं।
कूट :

(A) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(B) A और R दोनों सही हैं परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(C) A सही है, किंतु R गलत है।
(D) A गलत है, किंतु R सही है।

Answer
A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
87. अर्द्ध-चालक की चालकता शून्य डिग्री केल्विन ताप पर होती है।
(A) 10° ओह्म -1
(B) 10 ओह्म ।
(C) 10 ओह्म +1
(D) शून्य

Answer
शून्य
88. राज्य का राजकीय खेल है।
(A) हॉकी
(B) बैडमिण्टन
(C) मलखम्ब
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
मलखम्ब
89. आजकल सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली इनपुट डिवाइस कौन-सी है?
(A) मदर बोर्ड
(B) सीपीयू
(C) सेमीकण्डक्टर
(D) की-बोर्ड

Answer
की-बोर्ड
90. सोनार को अधिकतम प्रयोग में लाया जाता है।
(A) डॉक्टरों द्वारा
(B) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
(C) नौ संचालकों द्वारा
(D) इंजीनियरों द्वारा

Answer
अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
92. निम्न में से किस जिले का लिंगानुपात एक हजार से ज्यादा है?
(A) बालाघाट
(B) अलीराजपुर
(C) मण्डला
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
93. मध्य प्रदेश में पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लागू की गई
(A) 1 वर्ष 2011
(B) 1 वर्ष 2012
(C) 1 वर्ष 2013
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1 वर्ष 2013
94. नीलम किसकी प्रजाति है?
(A) अंगूर की
(B) सेब की
(C) पपीता की
(D) आम की

Answer
आम की
95. बायोसेन्सर क्या है?
(A) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
(B) सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित एक अनुसन्धान केन्द्र
(C) विज्ञान की एक शाखा जिसमें अनुसन्धान एवं विकास हेतु इलेक्ट्रानिक तथा जैव-प्रौद्योगिकी का | संयुक्त रूप से अध्ययन किया जाता है।
(D) एक उपग्रह प्रणाली

Answer
विज्ञान की एक शाखा जिसमें अनुसन्धान एवं विकास हेतु इलेक्ट्रानिक तथा जैव-प्रौद्योगिकी का | संयुक्त रूप से अध्ययन किया जाता है।
96. कथन(A) संसार में उत्तरी अटलाण्टिक नौपरिवहन मार्ग सबसे अधिक व्यस्त समुद्री मार्ग है।कारण (R) वह संसार के दो मुख्य औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ता है।कूट :
(A) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(B) A और R दोनों सही हैं परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(C) A सही है, किंतु R गलत है।
(D) A गलत है, किंतु R सही है।

Answer
A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
97. ग्राम स्वराज को कब प्रारम्भ किया गया है?
(A) 26 जनवरी, 1999
(B) 26 जनवरी, 2000
(C) 26 जनवरी, 2001
(D) 26 जनवरी, 2002

Answer
26 जनवरी, 2001
98. धान के खेत से कौन-सी गैस निकलती है?
(A) CH,
(B) NHS
(C) HIS
(D) CO,

Answer
CH,

इस पोस्ट में आपको mppsc test questions mppsc general aptitude test mppsc free test series in hindi mppsc hindi test series mppsc full length test in hindi mppsc practice test MPPSC 2020 Prelims Mock Test Series , mppsc free online test series 2019 ,एमपीपीएससी परीक्षा मॉक टेस्ट 2020 म्पप्सक मॉक टेस्ट इन हिंदी Mppsc के लिए प्रीमियम मॉक टेस्ट ,mppsc free mock test 2019 mppsc mock test in hindi 2019 mppsc mock test in hindi pdfसे संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button