Online Test

MP Police Question Paper With Solution In Hindi

MP Police में होने वाली परीक्षा व इंटरव्यू के लिए अति महत्वपूर्ण बिहार सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को हम यहां आपके लिए प्रस्तुत कर रहे है। आसानी से याद करने व नोट्स बनाने के लिए सभी प्रश्नों को एक सरल तरीके के रूप में दिया जा रहा है तो आप भी इन प्रश्नों की तैयारी अच्छे से कर सकते है ताकि आगामी परीक्षाओं में आप आसानी से सफलता प्राप्त कर सके और दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें|

यदि BDFH को IKMO से कोडित किया जाता है, तो LNPR को कैसे कोडित किया जायेगा ?
(A) SUWY
(B) QOSU
(C) RPNL
(D) SUQO
Answer
SUWY
एक विषम ज्ञात कीजिए-
(A) चाय तथा कॉफी
(B) साइकिल तथा स्कूटर
(C) राइफल तथा तलवार
(D) कमीज तथा दर्जी
Answer
कमीज तथा दर्जी
एक विषम ज्ञात कीजिए
1, 11, 20, 28, 34, 41, 46
(A) 28
(B) 11
(C) 34
(D) 41
Answer
34
एक कार्यालय में निम्न पद हैं: निम्नलिखित में से कौन सुधीर के अधीन उत्पादन प्रबंधक है ?
(A) श्री प्रदीप
(B) श्री रणित
(C) श्री दिनेश
(D) श्री जहीर
Answer
श्री प्रदीप
एक खास कोड भाषा में, zep zap zik का अर्थ catch the ball; zik tik lik Cht 372f the blue. shirt होता है। इस कोड भाषा में the के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है ?
(A) lek
(B) zik
(C) zap
(D) zep
Answer
zik
एक खास कोड भाषा में, Talk to me का अर्थ Tu Nam Pit; Give me that का अर्थ su Ram Nam तथा Give to him का अर्थ Pi Tu Su होता है। इस कोड भाषा में Give to me के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है ?
(A) Pi Tu Su
(B) Pi Tu Ram
(C) Nam Ram Su
(D) Su Tu Nam
Answer
Su Tu Nam
यदि ANSWER को BMUUHO से कोडित किया जाता है, तो QUESTION को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) RTFRUHPM
(B) RTGQWFSJ
(C) RTGQFWSJ
(D) RTGQFWJS
Answer
RTGQWFSJ
यदि BANGALORE को NABLAGERO से कोडित किया जाता है, तो HYDERABAD को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) HYDERADAB
(B) HYDAREBAD
(C) DYHERABAD
(D) DYHAREDAB
Answer
DYHAREDAB
टीकमगढ़ में उद्गम हुई एक नदी जिसे पुष्पावती नाम से जाना जाता है। उस नदी का नाम है
(A) पानबती
(B) केन
(C) चंबल
(D) पहुज
Answer
पहुज
केरल के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं ?
(A) ओमेन चंडी
(B) ए, के. एंटनी
(C) पिनाराई विजयन
(D) वी. एस. अच्युतानंदन
Answer
पिनाराई विजयन
किस तारीख को मोदी सरकार ने विमुद्रीकरण की घोषणा की थी ?
(A) 31 अक्टूबर, 2016
(B) 15 नवम्बर, 2016
(C) 8 नवम्बर, 2016
(D) 9 नवम्बर, 2016
Answer
8 नवम्बर, 2016
निम्न समझौतों में किस एक ने हिंदू-मुसलमान मत भेदों को हल करने की मांग की थी ?
(A) लाहौर समझौता
(B) गांधी-इरविन समझौता
(C) पूना समझौता
(D) लखनऊ समझौता
Answer
लखनऊ समझौता
कौन-सा दुर्ग रामायण से संबंधित बताया गया
(A) गोहद दुर्ग
(B) बाँधवगढ़ दुर्ग
(C) मालवा दुर्ग
(D) नरवार दुर्ग
Answer
बाँधवगढ़ दुर्ग
निम्न में से भारत का 28वां राज्य कौन सा है ?
(A) गोरखालैंड
(B) झारखंड
(C) उत्तराखंड
(D) छत्तीसगढ़
Answer
झारखंड
निम्न में से कौन सा बैंक जन धन योजना के तहत खाते खोलने के लिए अधिकृत नहीं है ?
(A) एचएसबीसी बैंक
(B) आईडीबीआई बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Answer
एचएसबीसी बैंक
राष्ट्रगान के पूर्ण संस्करण का वादन काल लगभग…………..सेकण्ड होता है
(A) 58
(B) 52
(C) 68
(D) 75
Answer
52
ग्वालियर में गूजरी महल और ग्वालियर महल इनके द्वारा बनाये गये थे
(A) मान सिंह तोमर
(B) राजा भोज
(C) राजा दुमाना
(D) सिंधिया देवी
Answer
मान सिंह तोमर
स्वांग एक प्रकार का क्या है ?
(A) परंपरागत भोजन
(B) भाषा
(C) लोक संगीत
(D) लोक नृत्य रंगशाला
Answer
लोक नृत्य रंगशाला
अमजद अली खाँ इसके मशहूर प्रतिपादक हैं
(A) सितार
(B) वीणा
(C) तबला
(D) सरोद
Answer
सरोद
निम्न में से कौन अर्जुन पुरस्कार 2015 के प्राप्तकर्ताओं में से एक नहीं है ?
(A) दीपा कर्मकार (व्यायाम विद्या)
(B) जीतू राय (निशानेबाजी)
(C) पी. आर. श्रीजेश (हॉकी)
(D) अनूप सिंह (कुश्तीबाजी)
Answer
अनूप सिंह (कुश्तीबाजी)
पंडित रवि शंकर इस क्षेत्र में अपनी महारत के लिए प्रसिद्ध थे
(A) सितार
(B) वायलिन
(C) बांसुरी
(D) सरोद
Answer
सितार
“तीर्थराज” नाम इसे दिया गया है
(A) अमरकंटक
(B) ओरछा कस्बा
(C) खजुराहो
(D) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
Answer
अमरकंटक
1984 में भोपाल गैस त्रासदी में रिसने वाली गैस थी
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) मिथाइल क्लोराइड
(D) मिथाइल आइसोसाइनेट
Answer
मिथाइल आइसोसाइनेट
देवधर ट्रॉफी किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) क्रिकेट
(B) वॉलीबॉल
(C) फुटबॉल
(D) टेनिस
Answer
क्रिकेट
24वाँ संशोधन इससे संबंधित है
(A) राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया
(B) अनुसूचित जातियाँ और जनजातियाँ
(C) मूलभूत अधिकार
(D) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
Answer
मूलभूत अधिकार
गोपाल कृष्ण गोखले ने इसकी स्थापना की
(A) बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन
(B) भारतीय समाज के सेवक
(C) पूना सार्वजनिक सभा
(D) लैंडहोल्डर्स सोसाइटी
Answer
भारतीय समाज के सेवक
मूलभूत अधिकारों को भारत के संविधान के किस भाग में शामिल किया गया है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 8
Answer
3
भारत राज्य वन रिपोर्ट-2015 के अनुसार देश के किस राज्य में सबसे अधिक वन आच्छादन
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) नागालैंड
Answer
मध्य प्रदेश
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित हैं। गलत संयोजन पहचानिए 6, 17,39,72, 116, 171,237,314,402,500
(A) 72
(B) 314
(C) 237
(D) 500
Answer
500
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए
11, 13, 17, 23, 31……..
(A) 47
(B) 41
(C) 35
(D) 39
Answer
41
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए
3645, 405, 135, 15,..
(A) 3
(B) 10
(C) 5
(D) 1
Answer
5
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित है। गलत संयोजन पहचानिए
11, 2, 21, 3, 32, 4, 41, 5, 51, 6
(A) 11
(B) 51
(C) 21
(D) 32
Answer
32
दो पाइप एक टैंक को क्रमशः 10 घंटे और 20 घंटे में भर सकते हैं। यदि वे पाइप टैंक को एक साभ भरें, तो टैंक भरने में कितना समय लगेगा ?
(A) 6 घंटे 35 मिनट
(B) 6 घंटे 30 मिनट
(C) 6 घंटे 40 मिनट
(D) 6 घंटे 45 मिनट
Answer
6 घंटे 40 मिनट
एक व्यक्ति की वर्तमान आयु उसके लड़के की आयु के चार गुने से 2 वर्ष अधिक है। 4 वर्ष बाद, उस व्यक्ति की आयु उसके लड़के की आयु के दोगुने से 16 वर्ष अधिक होगी। उस व्यक्ति की वर्तमान आय ज्ञात कीजिए-
(A) 40
(B) 36
(C) 38
(D) 30
Answer
38
चाय के व्यापारी को चाय ₹ 40 प्रति किग्रा बेचने पर, 10% हानि होती है। यदि उसकी कुल हानि ₹ 80 हो, तो उसके द्वारा बेची गई चाय की मात्रा की गणना कीजिए
(A) 19 किग्रा.
(B) 20 किग्रा.
(C) 18 किग्रा.
(D) 17 किग्रा.
Answer
18 किग्रा.
2079 को 189 द्वारा कितनी बार विभाजित किया जा सकता है, जिससे शेषफल 189 से कम बचे?
(A) 12
(B) 10
(C) 11
(D) 13
Answer
11
150 मी. लंबी उस रेलगाड़ी की गति क्या है, जो एक खंभे को 5 से. में पार करती है?
(A) 110 किमी. प्रति घंटा
(B) 111 किमी. प्रति घंटा
(C) 108 किमी. प्रति घंटा
(D) 100 किमी. प्रति घंटा
Answer
108 किमी. प्रति घंटा
5 अंकों वाली सबसे छोटी संख्या तथा 3 अंकों वाली सबसे बड़ी संख्या का अंतर कितना होगा?
(A) 9999
(B) 9000
(C) 9001
(D) 10000
Answer
9001
दो व्यक्ति X.तथा Y एक मशीन को 12 दिन में असेम्बल करते हैं। यदि Y अकेले इस मशीन को 48 दिनों में असेंम्बल कर सकता है, तो X अकेले इसे कितने दिनों में असेम्बल कर सकता है?
(A) 40 दिनों
(B) 24 दिनों
(C) 16 दिनों
(D) 20 दिनों
Answer
16 दिनों
यदि शाहिद ने एक मेज ₹ 200 में खरीदी और ₹ 250 में बेच दी, तो उसका लाभ प्रतिशत क्या
(A) 45%
(B) 25%
(C) 35%
(D) 15%
Answer
25%
5, 6, और 10 से विभाजित होने वाली सबसे छोटी पूर्ण वर्ग संख्या निम्न है
(A) 1600
(B) 600
(C) 900
(D) 300
Answer
900
यदि 50, 60 तथा 70 विद्यार्थियों वाले तीन बैचों के प्राप्तांकों का औसत क्रमशः 65, 50 और 80 है, तो सभी विद्यार्थियों के औसत प्राप्तांक निम्न हैं
(A) 66
(B) 55
(C) 62
(D) 60
Answer
66
यदि एक आयत का विकर्ण 10 सेमी है और उसकी चौड़ाई का दोगुना है, तो इसका क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) 25/3 वर्ग सेमी
(B) 10/3 वर्ग सेमी
(C) 12.5/3 वर्ग सेमी
(D) 25 वर्ग सेमी
Answer
25/3 वर्ग सेमी
जब एक धनराशि को A, B, और C के मध्य 3: 2 : 5 के अनुपात में बांटा जाता है, तो A को रे 33 प्राप्त होते हैं। धनराशि का योग क्या होगा?
(A) 99
B) 111
(C) 110
(D) 121
Answer
110
एक व्यक्ति अपने वेतन का 75% खर्च करता है। यदि उसके वेतन में 20% की वृद्धि हो जाए, और वह अपने खर्च में 10% की वृद्धि कर ले, तो उसकी बचत का प्रतिशत ज्ञात कीजिए |
(A) 30%
(B) 60%
(C) 40%
(D) 50%
Answer
50%
रानी की आयु उसके पिता की आयु की 2/5 है। 8 वर्षों के बाद, वह अपने पिता की आयु की आधी हो जाएगी। उसके पिता की वर्तमान आयु कितनी है?
(A) 40 वर्ष
(B) 32 वर्ष
(C) 48 वर्ष
(D) 36 वर्ष
Answer
40 वर्ष
यदि एक खिलौने को ₹ 10.80 प्रति पीस से बेचा जाता है, तो 10% हानि होती है। इसे 20% का लाभ प्राप्त करने के लिए किस मूल्य पर बेचा जाना चाहिए ?
(A) ₹ 12.00
(B) ₹ 13.20
(C) ₹14.40
(D) ₹ 12.96
Answer
₹14.40
शिवा की आयु स्नेहा की आयु की दोगुनी है। स्नेहा की आयु उसके पिता, श्रीराम की आयु की एक-तिहाई है। यदि श्रीराम की आयु 36 वर्ष है, तो शिवा की आयु कितनी है ?
(A) 24 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 48 वर्ष
(D) 36 वर्ष
Answer
24 वर्ष
एक 50 लीटर कैन में, दूध और पानी 3 : 1 के अनुपात में हैं। यदि इस अनुपात को 1 : 3 किया जाना है, तो कैन में मिलाए जाने वाले जल की अतिरिक्त मात्रा निम्न होगी |
(A) 120 लीटर
(B) 100 लीटर
(C) 80 लीटर
(D) 90 लीटर
Answer
100 लीटर
एक विद्यालय में 65% विद्यार्थी लड़कियाँ हैं। सभी विद्यार्थी सामाजिक कार्य के लिए धनराशि एकत्र करने में योगदान करते हैं। सभी लड़कियों ने कुल धनराशि के 40% का योगदान किया। यदि एकत्र की जाने वाली कुल धनराशि ₹ 18, 550 है, और प्रत्येक लड़के का योगदान ₹265 है, तो प्रत्येक लड़की का योगदान निम्न होगा |
(A) ₹ 85.31
(B) ₹ 88.22
(C) ₹95.13
(D) ₹ 90.26
Answer
₹95.13
एक डिजिटल कैलकुलेटर में अंक 2, 5, 8 तथा 4 कार्य नहीं कर रहे हैं। यदि यह 6 अंक वाला कैलकुलेटर है, तो इस केलकुलेटर का उपयोग करते हुए 2 संख्याओं (दोनों संख्याएं 0 से बड़े अंकों से बनी हैं और इनमें अंकों को दोहराया नहीं गया है) के मध्य अधिकतम कितना अंतर हो सकता है?
(A) 976310
(B) 872631
(C) 772631
(D) 171631
Answer
872631
35 संख्याओं का समांतर माध्य 75 है। यदि प्रत्येक संख्या में 6 की वृद्धि हो जाए, तो नई संख्या का माध्य निम्न होगा |
(A) 41
(B) 6
(C) 55
(D) 81
Answer
81
एक मिश्रधातु में तांबा तथा जस्ता 8 : 3 के अनुपात में है। यदि मिश्रण में 18 किग्रा. जस्ता है, तो तांबे की मात्रा निम्न होगी
(A) 58 किग्रा.
(B) 48 किग्रा.
(C) 28 किग्रा.
(D) 68 किग्रा.
Answer
48 किग्रा.
यदि पीटर 6 लोगों को 11 दिन के लिए काम पर रखता है और उन्हे $462 का भुगतान करता है। यदि उसके पास $420 हैं और उसे 15 दिनों के लिए लोगों को काम पर रखने की आवश्यकता है, तो वह कितने लोगों को काम पर रख सकता है?
(A) 4
(B) 7
(C) 5
(D) 8
Answer
4
राम ने एक आईफोन ₹ 75,000 का, मैक बुक ₹ 95,000, आइपैड ₹ 30,000 में खरीदा और इन सारी वस्तुओं को ₹ 70,000 के औसत मूल्य पर श्याम को बेच दिया । राम ने इस सौदे से कितना लाभ अर्जित किया?
(A) ₹ 11,000
(B) ₹12,000
(C) ₹10,000
(D) ₹ 10,500
Answer
₹10,000
एक 120 मी. लम्बाई वाली रेलगाड़ी 65 किमी. प्रति घंटा की गति से चल रही है। यह रेलगाड़ी 5 किमी. प्रति घंटा की चाल से रेलगाड़ी की दिशा में दौड़ने वाले एक व्यक्ति को कितने समय में पार कर लेगी?
(A) 5.8 से.
(B) 6.6 से.
(C) 8.4 से.
(D) 7.2 से.
Answer
7.2 से.
औसत निकालिये
31, 41, 51, 61, 71 & 81 .
(A) 56
(B) 58
(C) 53
(D) 60
Answer
56
एक ऐसा प्रतिबिंब जिसे परदे पर प्राप्त नहीं किया जा सकता,………….कहलाता है
(A) ऊर्ध्व शीर्षी प्रतिबिंब
(B) आभासी प्रतिबिंब
(C) वास्तविक प्रतिबिंब
(D) अधोशीर्षी प्रतिबिंब
Answer
आभासी प्रतिबिंब
दीप और राकेश के पास कुल 160 स्टैंप हैं। दीप के पास राकेश की तुलना में 10 अधिक स्टैंप हैं। दीप के पास कितने स्टैंप हैं ?
(A) 95
(B) 100
(C) 85
(D)75
Answer
85
एक लड़के ने अपनी टोपी ₹ 24. में बेच दी और अंकीय रूप से लागत मूल्य के बराबर प्रतिशत लाभ प्राप्त किया। टोपी का लागत मूल्य निम्न है
(A) ₹ 20
(B) ₹ 18
(C) ₹15
(D) ₹ 22
Answer
₹ 20
वर्गाकार प्लॉट का क्षेत्रफल 6050 वर्ग सेमी. है। इसके विकर्ण की लम्बाई निम्न होगी |
(A) 55/2m
(B) 55 m
(C) 110 m
(D) 100 m
Answer
110 m
निम्न में से कौन सी संख्या पूर्ण धन है ?
(A) 270
(B) 2700
(C) 256
(D) 216
Answer
216
निम्न में से कौन सा एक बैक्टीरिया के कारण होने वाला पादप रोग है
(A) भिंडी का पीला शिरा मोजेक
(B) गेहूं का किट्ट
(C) सिट्रस कैंकर
(D) आलू शीर्णता
Answer
सिट्रस कैंकर
दो समकोण वृत्तीय बेलनों की त्रिज्याएं 3:4 के अनुपात में हैं और उनकी ऊँचाईयां 4 : 5 के अनुपात में हैं। उनके वक्र पृष्ठ क्षेत्रफल का अनुपात निम्न है
(A) 3 :5
(B) 2:5
(C) 2 : 3
(D) 1 : 3
Answer
3 :5
एक कोण का माप इसके पूरक से पांच गुना है। कोण का माप निम्न है
(A) 80°
(B) 75°
(C) 30°
(D) 15°
Answer
75°
भिन्न भिन्न बैंकों से ₹ 8000 पर 2 वर्ष में प्राप्त साधारण ब्याज में अंतर ₹ 20 है। दो बैंकों की ब्याज दर में प्रतिशत में अंतर निम्न है |
(A) 2%
(B) 0.5%
(C) 0.125%
(D) 5%
Answer
0.125%
एक नियमित बहुभुज का बाह्य कोण इसके आंतरिक कोण का एक-तिहाई है। बहुभुज की भुजाओं की संख्या निम्न होगी
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Answer
8
छात्रों की अधिकतम संख्या क्या है जिनमें 175 केले तथा 105 संतरे बराबर-बराबर बांटे जा सकते हैं ?
(A) 140
(B) 5
(C) 105
(D) 35
Answer
35
किस छोटी से छोटी संख्या से 16562 को विभाजित किया जाए कि परिणामी संख्या पूर्ण वर्ग हो,?
(A) 3
(B) 2
(C) 91
(D) 31
Answer
3
तेल तथा वसा की विकृत गंधिता से …….के उपयोग द्वारा बचा जा सकता है |
(A) प्रतिऑक्सीकारक (एंटीऑक्सीडेंट)
(B) प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक)
(C) रंग कारक
(D) परिरक्षक
Answer
प्रतिऑक्सीकारक (एंटीऑक्सीडेंट)
रोग का निदान कैसे किया जाता है ?
(A) रोग के चिह्न, लक्षणों का आधार निर्धारित करेंगे
(B) रोग के चिह्न और लक्षण
(C) लक्षण रोग का संकेत कर सकते हैं
(D) शरीर प्रणाली बिगड़ जाएगी
Answer
रोग के चिह्न, लक्षणों का आधार निर्धारित करेंगे
निम्न में से क्या जीव समुदाय का अवयव नहीं है ?
(A) अपघटक
(B) उपभोक्ता
(C) मृदा
(D) प्रक्रियाएं
Answer
मृदा
किंगफिशर, प्राणिप्लवक, मछली, एवं पादप प्लवक से बनी जलीय खाद्य श्रृंखला में कौन से एक जीव में हानिकारक रासायनिक डीडीटी की अधिकतम सांद्रता होने की संभावना होगी?
(A) प्राणिप्लवक
(B) पादप प्लवक
(C) किंगफिशर
(D) मछली
Answer
किंगफिशर
पृथ्वी पर जल की कुल मात्रा को इसके द्वारा बनाये रखा जाता है
(A) वर्षा
(B) संघनन
(C) वाष्पन
(D) जल चक्र
Answer
जल चक्र
हरित ऊतक क्या हैं ?
(A) यह श्लेषोतक युक्त हरितलवक है
(B) यह मृदूतक युक्त वायु है ।
(C) यह मृदूतक युक्त हरितलवक है
(D) यह दृढ़ोतक युक्त हरितलवक है
Answer
यह मृदूतक युक्त हरितलवक है
पुंयुग्मक या शुक्राणु (गेमेट्स या स्पर्म) इसमें निर्मित होते हैं |
(A) अंडाशय
(B) शिश्न
(C) वृषण
(D) शुक्र वाहिनी
Answer
वृषण
इनमें से कौन खाद्य श्रृंखला को निरूपित करता
(A) मेंढक → गरूड → कीड़े → घास → सांप
(B) घास → कीड़े → मेंढक → सांप → गरूड़
(C) घास → मेंढक → कीड़े → गरूड़ → सांप
(D) मेंढक → सांप → कीड़े → घास → गरूड़
Answer
घास → कीड़े → मेंढक → सांप → गरूड़
वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरित करने वाली एक डिवाइस निम्न होती है
(A) विद्युत जनरेटर
(B) विद्युत ट्रांसफॉर्मर
(C) विद्युत चालक
(D) विद्युत मोटर
Answer
विद्युत मोटर
वह विकार जिसके कारण व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देखने में असमर्थ होता है. ……………..कहलाता हैं
(A) दूर दृष्टिदोष
(B) कॉर्निया
(C) निकट दृष्टिदोष
(D) मोतियाबिंद
Answer
निकट दृष्टिदोष
किस फाइलम में ऊतक, शरीर धारक रोम रहित पशु होते हैं?
(A) मोलस्का
(B) पोरीफेरा
(C) सिन्डेरियन
(D) एकाइनोडर्माटा
Answer
पोरीफेरा
नारियल का छिलका……………ऊतकों से बना होता है
(A) श्लेषोतक
(B) जाइलम तथा फ्लोएम
(C) स्केरिड
(D) दृढ़ोतक
Answer
दृढ़ोतक
वाहनों में ट्रेडेडं टायर होते हैं ताकि
(A) घर्षण घटे
(B) गति कम हो
(C) गति अधिक हो
(D) घर्षण बढ़े
Answer
घर्षण बढ़े

आज की इस पोस्ट में हमने आपको MP Police Question Paper With Solution In Hindi mp police question paper in hindi pdf 2018 mp police question answer mp si question paper in hindi mp police head constable previous year question paper mp police maths question hindi mp police paper 2017 cut off mp police paper 2017 maths question police constable 2016 paper pdf download के बारे में सब कुछ बताया है अगर अब भी आपका कोई कमेंट या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर पूछे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button