Online Test

MP Police Constable Solved Question Paper In Hindi

MP Police Constable Solved Question Paper In Hindi

एमपी पुलिस कांस्टेबल सॉल्व्ड क्वेश्चन पेपर – MP Vyapam द्वारा Police Constable के लिए भर्ती हर साल निकाली जाती है . जिसके लिए लाखों उम्मीदवार हर साल भर्ती के लिए तैयार रहते है . लेकिन हर उम्मीदवार को नौकरी नही मिलती . जिसका कारण यह है की वह पेपर अच्छे अंक प्राप्त नही कर पाते .इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अधिक से अधिक MP Police Constable Solved Paper को देखना चाहिए .जिससे उनकी तैयारी अच्छे से हो जाएँ .इसलिए नीचे हमने इस पोस्ट में HMP Police Constable Previous Year Question Paper ,MP Police Constable  Solved Paper दिया गया है जिसे आप खुद करके भी देख सकते है .इसलिए इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़े ,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) किस शहर में स्थित है? .
(A) मुम्बई
(B) पुणे
(C) दिल्ली
(D) देहरादून

Answer
देहरादून
भारत की पहली मैपिंग सैटेलाइट का नाम बताइए
(A) कार्टोसेट
(B) भास्कर
(C) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(D) इन्सेट IC

Answer
कार्टोसेट
पेंच हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना किन दो देशों की संयुक्त परियोजना है?
(A) मध्य प्रदेश एवं राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़

Answer
मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र
उमरिया में स्थित अभयारण्य …….. अभयारण्य है।
(A) बाँधवगढ़
(B) सोन
(C) घटीगाओं
(D) कान्हा

Answer
बाँधवगढ़
अशोक स्तम्भ, जिसका शेर, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में अपनाया गया, यहाँ स्थित है
(A) सारनाथ
(B) गया
(C) पुरी
(D) वाराणसी

Answer
सारनाथ
राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किसके द्वारा . की जा सकती है?
(A) संसद
(B) कानूनमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री

Answer
राष्ट्रपति
शिवपुरी में माधव राष्ट्रीय पार्क को इस वर्ष में स्थापित किया गया था :
(A) 1978
(B) 1958
(C), 2008
(D) 1998

Answer
1958
भोपाल में पैदा हुए भारत के नौवें राष्ट्रपति का नाम ……… है।
(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) शंकर दयाल शर्मा
(D) कैलाश नाथ काटजू

Answer
शंकर दयाल शर्मा
हॉकी इंडिया का अध्यक्ष कौन है?
(A) पी.आर. श्रीजेश
(B) मरियाम्मा कोशी
(C) नरीन्दर बत्रा
(D) परगट सिंह

Answer
मरियाम्मा कोशी
यदि GATE को HBUF से कोडित किया जाता है, तो DEGREE को कैसे कोडित किया .. जायेगा?
(A) EFHSFF
(B) EEHTFE
(C) EEHTFF
(D) EFHTFE

Answer
EFHSFF
निम्नलिखित भारतीय संगीतकारों में से किसे भारत रत्न प्राप्त नहीं हुआ है?
(A) रविशंकर
(B) लता मंगेशकर
(C) भीमसेन जोशी
(D) मोहम्मद रफी

Answer
मोहम्मद रफी
पचमढ़ी किस जिले में स्थित है?
(A) शाहपुरा
(B) होशंगाबाद
(C) भोजपुर
(D) अनूपपुर

Answer
होशंगाबाद
निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति नहीं रहे हैं?
(A) जाकिर हुसैन
(B) एन. संजीवा रेड्डी
(C) वी. वी. गिरी
(D) सी. राजगोपालाचारी

Answer
सी. राजगोपालाचारी
राज्यसभा का उपाध्यक्ष कौन है?
(A) सुमित्रा महाजन
(B) हामिद अंसारी
(C) पी.जे. कुरियन
(D) अरुण जेटली

Answer
पी.जे. कुरियन
भारत में सबसे लम्बी सड़क सुरंग …… है।
(A) जवाहर सुरंग
(B) चेनानी-नैशरी सुरंग
(C) भटन सुरंग
(D) नाटूवाड़ी सुरंग

Answer
चेनानी-नैशरी सुरंग
एक विषम ज्ञात कीजिए ? 11, 22, 33, 44, 55, 65, 77
(A) 77
(B) 22
(C) 65
(D) 33

Answer
65
निम्नलिखित में से कौन प्रथम भुगतान बैंक है जो भारत में परिचालन आरम्भ करेगा?
(A) पेटीएम
(B) उज्जीवान फाइनेंस
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) एयरटेल पेमेंट्स बैंक

Answer
एयरटेल पेमेंट्स बैंक
वर्ष-2016 के आईसीसी क्रिकेटर थे
(A) आर. अश्विन
(B) एम. एस. धोनी
(C) विराट कोहली
(D) चेतेश्वर पुजारा

Answer
आर. अश्विन
भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ……. को मनाया जाता है।
(A) 30 जनवरी
(B) 28 फरवरी
(C) 25 दिसम्बर
(D) 1 दिसम्बर

Answer
28 फरवरी
प्रथम कुलदीप नायर पत्रकारिता पुरस्कार …. ……… को प्रदत्त किया गया।
(A) मृणाल पांडे
(B) रघु राय
(C) रविश कुमार
(D) प्रभाष जोशी

Answer
रविश कुमार
भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति कौन थे?
(A) एस. राधाकृष्णन
(B) जाकिर हुसैन
(C) वी. वी. गिरी
(D) बी. डी. जट्टी

Answer
एस. राधाकृष्णन
…….. को ज्ञानपीठ पुरस्कार-2016 से सम्मानित किया गया था।
(A) गिरीश कर्नाड
(B) बिष्णु डे
(C) शंख घोष
(D) नामवर सिंह

Answer
शंख घोष
लुप्त संख्या चुनकर शृंखला को पूरा कीजिए 2, 4, 6, 8, ………
(A) 10
(B) 11
(C) 9
(D) 12

Answer
10
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 3, 6, 9, …….., 15
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13

Answer
12
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 3, 9, 27, …….., 243
(A) 72
(B) 81
(C) 90
(D) 75

Answer
81
यदि HAND को ICQH से कोडित किया जाता है, तो ZIPPER को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) AJSTFS
(B) AJQQJX
(C) AJQQFS
(D) AKSTJX

Answer
AKSTJX
लुप्त अक्षर/अक्षरों को चुनकर शृंखला को पूरा कीजिए a_bbc_aab_cca_bbcc
(A) b, a, c, b
(B) a, c, b, a
(C) c,a, b, a
(D) a, b, b, a

Answer
a, c, b, a
एक खास कोड भाषा में, accept my offer का अर्थ septa fok cofon; pay my bill का अर्थ doka fok toda तथा pay by cash का अर्थ zoda toda foda होता है। इस कोड भाषा में bill के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है?
(A) doka
(B) foda
(C) fok
(D) septa

Answer
doka
एक खास कोड भाषा में, dada nana papa का अर्थ sell and buy; nana nina nona का अर्थ buy good shirt तथा sida dada noda का अर्थ play and enjoy होता है। इस कोड भाषा में papa के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है?
(A) buy
(B) sell
(C) and
(D) shirt

Answer
sell
निम्न प्रश्न में अक्षरों के कुछ समूह दिए गए हैं, जिनमें से एक को छोड़कर, शेष सभी एक समानता प्रदर्शित करते हैं, जबकि एक उनसे भिन्न है। एक विषम ज्ञात कीजिए
(A) NML
(B) XWV
(C) OPQ
(D) HGF

Answer
OPQ

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button