Samanya Gyan

MP Police Constable Old Paper in Hindi PDF

नीचे दी गई श्रृंखला में, अक्षरों और संख्याओं का एक क्रम निहित है। गलत संयोजन पहचानिए
(i) news8799wens
(ii) news8799wens
(iii) mews8799wens
(iv) news8799wens
(A) (iv)
(B) (iii)
(C) (ii)
(D) (i)

Answer
(iii)
औसत निकालिये 10, 20, 30, 35, 40 और 45
(A) 24
(B) 26
(C) 32
(D) 30

Answer
30
53 का वर्ग निम्न होगा
(A) 2,809
(B) 2,806
(C) 2,800
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
2,809
17 सेमी त्रिज्या वाले एक वृत्त में, यदि एक जीवा वृत्त के केंद्र से 8 सेमी की दूरी पर है, तब जीवा की लम्बाई है
(A) 24 सेमी
(B) 28 सेमी
(C) 30 सेमी
(D) 20 सेमी

Answer
30 सेमी
2 वर्ष के लिए ₹ 5000 का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात करें, यदि ब्याज दर प्रति वर्ष 10% है
(A) ₹1025
(B)₹ 900
(C) ₹ 1050
(D) ₹ 995

Answer
₹ 1050
एक शहर के लगातार सात दिनों का अधिकतम दैनिक तापमान (डिग्री सेल्सियस में) 33.5, 29.3, 25.7, 24.2, 38.1, 34.3 तथा 31.9 है। दिए गए डाटा का परास है
(A) 10.1°C
(B) 13.9°C
(C) 7.8°C
(D) 12.4°C

Answer
13.9°C
आंत्र पचे हुए खाद्य पदार्थों को अवशोषित करती है। किस प्रकार की उपकला कोशिकाएँ, उस के लिए उत्तरदायी होती हैं?
(A) ग्रंथि उपकला
(B) घनाकार उपकला
(C) स्तंभाकार उपकला
(D) स्तरित शल्की उपकला

Answer
स्तंभाकार उपकला
भारी भार जैसे कि भारी धातुओं, स्टील की धरणी तथा स्क्रैप लोहे की वस्तुओं की लोडिंग व अनलोडिंग उद्देश्यों के लिए उठाने तथा परिवहन हेतु प्रयुक्त होने वाला चुम्बक निम्न कहलाता है
(A) विद्युत चुम्बक
(B) प्रति चुम्बक
(C) स्थाई चुम्बक
(D) अनुचुम्बक

Answer
विद्युत चुम्बक
वाहितमल ताल के किनारे किस प्रकार के वृक्ष लगाए जाते हैं –
(A) सागौन
(B) सिल्वर ओक
(C) पोंगमिआ
(D) यूकेलिप्टस

Answer
यूकेलिप्टस
टायफाइड की रोकथाम के लिए प्रयुक्त होने वाली वैक्सीन (टीका) का नाम बताइए
(A) बीसीजी
(B) मौखिक ड्रॉप
(C) डीपीटी का टीका
(D) टीएबी का टीका

Answer
टीएबी का टीका
लाल रक्त कणिकाओं के लिए दूसरा शब्द बताइए
(A) एरिथ्रोसाइट
(B) ल्यूकोसाइट
(C) कोन्ड्रोसाइट
(D) ऑस्टियोसाइट

Answer
एरिथ्रोसाइट
प्रकार्य जोकि एस्ट्रोजन से प्रभावित नहीं होता है?
(A) अंडाशयों से अंडों का निर्मुक्त होना
(B) शुक्राणुओं का निर्माण
(C) स्तनों का विकास
(D) मासिक चक्र

Answer
शुक्राणुओं का निर्माण
भारत में पहला नाभिकीय रिएक्टर यहाँ स्थापित किया गया था?
(A) राणा प्रताप सागर
(B) ट्रॉम्बे
(C) तारापुर
(D) कलपक्कम

Answer
ट्रॉम्बे
अपशिष्ट जल उपचार के दौरान, प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक तथा डिब्बों आदि जैसी बड़ी वस्तुओं को इसके द्वारा हटाया जाता है?
(A) बार स्क्रीन
(B) निस्पंदन
(C) वातन
(D) क्लोरीनन

Answer
बार स्क्रीन
तारों का वह समूह जो आकाश में एक आकृति बनाता हुआ दिखता है, ……….. कहलाता है।
(A) तारामण्डल
(B) धूमकेतू
(C) क्षुद्रग्रह
(D) उल्का

Answer
तारामण्डल
एक उल्टे गिलास को जलती हुई मोमबत्ती पर रखने पर, कुछ समय बाद मोमबत्ती की लौ बुझ जाती है। इसका कारण यह है
(A) प्रज्वलन-ताप का कम होना
(B) मोमबत्ती में मोम की अनुपलब्धता
(C) कार्बन डाइ-ऑक्साइड की अनुपलब्धता
(D) ऑक्सीजन की अनुपलब्धता

Answer
ऑक्सीजन की अनुपलब्धता
सोनम ने एक गिलास पानी में एक बड़ा चम्मच नमक डालकर इसे मिलाया । नमक गायब हो गया। इसमें होने वाले परिवर्तन के प्रकार की पहचान करें- .
(A) जैविक परिर्वतन
(B) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(C) भौतिक परिवर्तन
(D) रासायनिक परिवर्तन

Answer
भौतिक परिवर्तन
एक पारिस्थितिकी तंत्र में अपघटक
(A) अकार्बनिक पदार्थों को कार्बनिक पदार्थों . में रूपांतरित करते हैं
(B) कार्बनिक पदार्थों को अकार्बनिक पदार्थों में रूपांतरित करते हैं
(C) कार्बनिक पदार्थों को सरल स्वरूपों में रूपांतरित करते हैं
(D) कार्बनिक यौगिकों का भंजन नहीं करते हैं

Answer
कार्बनिक पदार्थों को सरल स्वरूपों में रूपांतरित करते हैं
24 सेमी समान भुजाओं वाले एक समद्विबाहु समकोण त्रिभुज का क्षेत्रफल है
(A) 254 सेमी2
(B) 246 सेमी2
(C) 288 सेमी2
(D) 292 सेमी2

Answer
288 सेमी2
निम्नलिखित में से कौन x2 – 3x – 18 का एक गुणनखण्ड है?
(A) (x + 9)
(B) (x – 6)
(C) (x – 2)
(D) (x – 3)

Answer
(x – 6)
एक शंकु का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 165 सेमी3 है। यदि इसकी तिरछी ऊँचाई 10 सेमी है, तब इसका व्यास है
(A) 9.6 सेमी
(B) 10.5 सेमी
(C) 8.5 सेमी
(D) 12.4 सेमी

Answer
10.5 सेमी
एक घनीय बक्से का आयतन 512 सेमी है। बक्से के एक किनारे की लम्बाई है
(A) 7 सेमी
(B) 8 सेमी
(C) 9 सेमी
(D) 6 सेमी

Answer
8 सेमी
एक समानांतर चतुर्भुत की दो आसन्न भुजाओं की लम्बाई 5 सेमी तथा 8 सेमी है। इसकी परिधि है
(A) 13 सेमी
(B) 18 सेमी
(C) 26 सेमी
(D) 16 सेमी

Answer
26 सेमी
एक दुकानदार एक वस्तु को ₹ 440 में खरीदता है तथा इस पर ₹ 60 ऊपरी खर्च करता है। यदि वह इस वस्तु को ₹ 550 में बेचता है, तो उसका लाभ % है
(A) 8%
(B) 9%
(C) 6%
(D) 10%

Answer
10%
आर्थोपोडा का अर्थ है –
(A) लम्बे स्पर्शक
(B) संधित पैर
(C) संधित शरीर
(D) खंडित शरीर

Answer
संधित पैर
वह हार्मोन जो पुरुषों में गौण लैंगिक लक्षण के विकास को नियंत्रित करता है –
(A) टेस्टोस्टेरॉन
(B) प्रोजेस्टेरॉन
(C) एड्रेनलिन
(D) थायरॉक्सिन

Answer
टेस्टोस्टेरॉन
AB || CD है तथा AB एवं CD पर PQ एक तिर्यक रेखा क्रमशः L एवं M बिन्दु पर काटती है। यदि ∠ALP = 110° है, तब ∠LMD =
(A) 110°
(B) 100°
(C) 70°
(D) 60°

Answer
70°
ABCD एक समान्तर चतुर्भुज है। यदि ∠A = 135° है, तब ∠B+ ∠D =
(A) 90°
(B) 80°
(C) 85°
(D) 75°

Answer
90°
निम्न में से कौन-सा एक संरक्षित क्षेत्र नहीं है?
(A) राष्ट्रीय उद्यान
(B) अभयारण्य
(C) चिड़ियाघर
(D) जैवमण्डल निचय

Answer
चिड़ियाघर

इस पोस्ट में आपको mp police constable study material pdf mp police question paper with solution एमपी पुलिस कांस्टेबल पुराने पेपर Madhya Pradesh Police Constable model question paper मप्र पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर MP Police constable exam previous years Paper MPPEB Police Constable Old Papers PDF MP Police Constable Question Paper in Hindi मप्र पुलिस प्रैक्टिस सेट इन हिंदी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button