Samanya Gyan

MP Police Constable Old Paper in Hindi PDF

नीचे दी गई शृखंला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित है। गलत संयोजन पहचानिए 121, 143, 166, 187, 209
(A) 187
(B) 209
(C) 166
(D) 121

Answer
166
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित है। गलत संयोजन पहचानिए 5, 17, 37, 65, 100, 145
(A) 100
(B) 145
(C) 17
(D) 65

Answer
100
मैकमोहन रेखा, ………….. एवं ………….. सीमा को विभाजित करती है। . .
(A) भारत एवं पाकिस्तान
(B) भारत एवं चीन
(C) भारत एवं नेपाल
(D) भारत एवं बांग्लादेश

Answer
भारत एवं चीन
विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना …….. में की
(A) कन्याकुमारी
(B) बेलूर
(C) हावड़ा
(D) शिकागो

Answer
बेलूर
लुप्त अक्षर/अक्षरों को चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए a_bbc_aab_cca_bbcc
(A) b, a, c, b,
(B) a, c, b, a
(C) c, a, b, a
(D) a, b, b, a .

Answer
a, c, b, a
किन्हें ‘श्वेत क्रांति के जनक’ एवं ‘मिल्कमैन ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है?
(A) एम. एस. स्वामीनाथन
(B) एच. एम. दलाया
(C) त्रिभुवनदास पटेल
(D) वर्गीस कुरियन

Answer
वर्गीस कुरियन
सरदार सरोवर बाँध की परिकल्पना इन्होंने की थी.
(A) इंदिरा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मेनका गाँधी
(D) मेधा पाटकर

Answer
जवाहरलाल नेहरू
एक विषम शब्द समूह ज्ञात कीजिए
(A) खूबसूरत और मनोहर
(B) फिक्र और चिंता
(C) ठंडा और शीतल
(D) टालना और खोजना

Answer
टालना और खोजना
एक खास कोड भाषा में, lik lomb lyns का 37ef that great poet 3IT vomb lomb fomb का अर्थ god is great होता है। इस कोड भाषा में lomb के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है?
(A) great
(B) that
(C) poet
(D) god

Answer
great
एक खास कोड भाषा में Friends are good को gont hop feka लिखा जाता है और Good bye doctor को fip hop sek लिखा जाता है तो good को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) fip
(B) hop
(C) sek
(D) feka

Answer
hop
यदि HPMEFO को GOLDEN से कोडित किया जाता है, तो GOLDEN को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) FNKDCM
(B) FNKCDM
(C) FNKCDO
(D) FNJCDM

Answer
FNKCDM
तीन वर्ष पूर्व किसी परिवार के 5 सदस्यों की औसत आयु 27 वर्ष थी। परिवार में एक बच्चा और बढ़ जाने से उनकी औसत आयु अब भी 27 वर्ष ही है। बच्चे की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 24 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 20 वर्ष

Answer
12 वर्ष
A, B और C तीन मित्र क्रमशः ₹ 20,000 ₹ 18,000 और ₹ 14,000 लगाकर एक व्यापार .. शुरू करते हैं। यदि वर्ष के अंत में उन्हें ₹7,800 का लाभ प्राप्त होता है तो B का हिस्सा होगा
(A) ₹ 4,200
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) ₹ 2,700
(D) ₹ 3,700

Answer
₹ 2,700
A और B की वर्तमान आयु क्रमशः 20 और 50 वर्ष है। कितने वर्ष बाद A की आयु B की आयु की आधी होगी?
(A) 10
(B) 20
(C) 5
(D) 30

Answer
10
250 का 40% + 280 का 25% = 240 का 50% + ?
(A) 100
(B) 80
(C) 50
(D) 75

Answer
50
नल A एक टैंक को 12 घंटे में भरता है, जबकि नल B उसी टैंक को 20 घंटे में खाली कर पाता है। यदि दोनों नल एक साथ खुले हों, तो टैंक भरने में लगा समय होगा
(A) 36 घंटे 24 मि.
(B) 24 घंटे 45 मि.
(C) 20 घंटे
(D) 30 घंटे

Answer
30 घंटे
आज चन्दन की आयु अपनी सबसे बड़ी बहन की एक तिहाई है, पर आज से 5 साल बाद उसकी आयु अपनी बहन की आयु की आधी होगी। चन्दन की बहन की आयु कितनी है ?
(A) 15 वर्ष
(B) 5 वर्ष . ..
(C) 15 वर्ष
(D) 10 वर्ष

Answer
15 वर्ष
एक पम्प, एक टैंक में 1200 लीटर पानी भरता है, जिसके बाद वह 60% खाली रह जाता है। इसे पूरा भरने के लिए कितना पानी और आवश्यक होगा?
(A) 1,800 लीटर
(B) 1,200 लीटर
(C) 3,000 लीटर
(D) 2,000 लीटर

Answer
1,800 लीटर
A और B एक साथ किसी काम को 10 दिन में ‘पूरा करते हैं। B अकेला उस काम को 15 दिन में पूरा कर पाता है। A अकेला उस काम को कितने दिन में कर पायेगा?
(A) 25 दिन
(B) 15 दिन
(C) 20 दिन
(D) 30 दिन

Answer
30 दिन
दो गोलों के सतह क्षेत्रफलों का अनुपात 9 : 16 है। उनके आयतनों का अनुपात कितना होगा ? . . .
(A) 3 : 4
(B)9 : 16
(C) 16 : 6
(D) 27 : 64

Answer
27 : 64
राजू 5% के लाभ पर एक कुर्सी बेचता है। यदि वह इसे ₹ 9 कम में बेचता, तो उसे 7% की हानि होती कुर्सी का लागत मूल्य कितना है?
(A) ₹ 75
(B) ₹ 55
(C) ₹ 45
(D) ₹ 85

Answer
₹ 75
10 संख्याओं का औसत 6 है। यदि प्रत्येक संख्या को 13 से गुणा कर दिया जाए, तो अंकों के नए समुच्चय का औसत होगा
(A) 58
(B) 78
(C) 55
(D) 69

Answer
78
100 तक की सभी विषम संख्याओं का औसत कितना होगा?
(A) 40
(B) 50
(C) 70
(D) 60

Answer
50
एक वस्तु ₹ 250 में खरीदकर 5% की हानि पर बेची जाती है। विक्रय मूल्य कितना है?
(A) ₹ 238.50
(B) ₹ 237.50
(C) ₹ 239.50
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
₹ 237.50
240 मी. लम्बी एक ट्रेन जिसकी गति 72 किमी/घंटा है एक सुरंग को एक मिनट में पार करती है। सुरंग की लम्बाई कितनी है?
(A) 780 मी.
(B) 820 मी.
(C) 960 मी.
(D) 1000 मी.

Answer
960 मी.
विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक को एक ट्रेन 9 से. में पार करती है। यदि ट्रक तथा ट्रेन की गति 90 किमी/घण्टा है, तो ट्रेन की लम्बाई कितनी है ?
(A) 330 मी.
(B) 450 मी.
(C) 430 मी.
(D) 300 मी.

Answer
450 मी.
यदि X का 20% = Y का 30%, तो X : Y = ?
(A) 3 : 2
(B) 2 : 3
(C) 1 : 2
(D) 2 : 1

Answer
3 : 2
सोने का औसत मूल्य किसी वर्ष ₹ 1,120 प्रति ग्राम है। प्रथम 5 महीनों का औसत ₹ 1,105 है। अगले तीन महीने का औसत ₹ 1,125 है। शेष महीनों का औसत मूल्य क्या होगा?
(A) ₹ 1,135
(B) ₹ 1,140
(C) ₹ 1,137.50
(D) ₹ 1,130

Answer
₹ 1,135
30 पुस्तकों का मूल्य ₹ 150 है। यदि 50 से अधिक पुस्तकें खरीदी जाती हैं, तो उन पर 10% की छूट मिलती है। 70 पुस्तकों का मूल्य कितना होगा ?
(A) ₹ 300
(B) ₹ 315
(C) ₹ 350
(D) ₹ 335

Answer
₹ 315
6 वर्ष पूर्व नताशा की आयु मनसा की आयु की तीन गुनी थी। 6 वर्ष बाद नताशा की आयु मनसा की आयु की 5/3 होगी। मनसा की वर्तमान आयु कितनी है ?
(A) 12
(B) 11
(C) 13
(D) 14

Answer
12
राम को परीक्षा में 100 में से विभिन्न विषयों में निम्न अंक प्राप्त हुए
अंग्रेजी : 85
हिंदी : 75
गणित : 92
विज्ञान : 88
सामाजिक विज्ञान : 85
पाँचों विषयों में राम द्वारा प्राप्त किए गए औसत अंक ज्ञात कीजिए –
(A) 83
(B) 82
(C) 87
(D) 85

Answer
85

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button