Online Test

MP Police की परीक्षा में आने वाले क्वेश्चन

MP Police की परीक्षा में आने वाले क्वेश्चन

MP Police Important Questions with Answer – जो उम्मीदवार मध्यप्रदेश पुलिस में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे MP Police परीक्षाओं के पिछले पेपरों से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार MP Police एग्जाम की तैयारी कर रहे उन्हें इस पोस्ट में  mp police question paper MP Police Study Material से रिलेटिड प्रश्न उत्तर दिए है इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढ़े क्योंकि यह प्रश्न MP Police परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.जो छात्र MP Police परीक्षा की तैयारी कर हें .उन्हें हमारी वेबसाइट पर एमपी पुलिस कांस्टेबल पेपर के प्रश्न उत्तर दिए गए है. ताकि छात्र आसानी से अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सके .

मध्यप्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण नदी द्वीप है
(A) ओंकारेश्वर
(B) नौरादेही
(C) कालभैरव
(D) वैनगंगा

Answer
ओंकारेश्वर
यदि GJIH को DGFE से कोडित किया जाता – है, तो BEDC को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) YBAZ
(B) ONPM
(C) NOPM
(D) MNOP

Answer
YBAZ
……… को संविधान सभा का उपाध्यक्ष चुना गया था।
(A) एस राधाकृष्णन
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) बी आर अम्बेडकर
(D) एच सी मुखर्जी

Answer
एच सी मुखर्जी
ओरछा एक शाही कस्बा है जो …….. नदी किनारे स्थित है।
(A) तवा
(B) सोन
(C) बरना
(D) बेतवा

Answer
बेतवा
श्री सिंगाजी ऊष्मीय शक्ति परियोजना यहाँ स्थित है
(A) खाण्डवा
(B) कटनी
(C) सिवनी
(D) आगर मालवा

Answer
खाण्डवा
कलाक्षेत्र फाउंडेशन किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल

Answer
तमिलनाडु
क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
उपर्युक्त में से कोई नहीं
मध्य प्रदेश से गुजरने वाली महत्वपूर्ण अक्षांश है
(A) मकर रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) आर्कटिक वृत्त
(D) भूमध्य रेखा

Answer
कर्क रेखा
तेलंगाना निम्न वर्ष में भारत का 29वाँ राज्य बना –
(A) 2013
(B) 2014
(C) 2012
(D) 2011

Answer
2014
दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2014 में, निम्न कलाकारों में से किसे लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था
(A) आशा भोंसले
(B) मनोज कुमार
(C) लता मंगेशकर
(D) अमिताभ बच्चन

Answer
आशा भोंसले
ओडिसी, इस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) केरल

Answer
ओडिशा
निम्न में से कौन दूसरे प्रशासनिक सुधार आयोग का अध्यक्ष था?
(A) वीरप्पा मोइली
(B) नटवर सिंह
(C) एम.एस. गिल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
वीरप्पा मोइली
एक धावक को एक दौड़ पूरी करने के लिए दो बाधाओं को पार करना होगा। किसी भी बाधा को पार करने की प्रायिकता 80% है। क्या प्रायिकता है कि धावक दौड़ को पूरा करने में सक्षम नहीं होगा?
(A) 36%
(B) 16%
(C) 40%
(D) 4%

Answer
36%
भारतीय वायु सेना के प्रमुख कौन हैं?
(A) एयर चीफ मार्शल अरूप राहा
(B) एयर चीफ मार्शल अनिल कुमार ब्राउन
(C) एयर चीफ मार्शल प्रदीप नाइक
(D) एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ

Answer
एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सूट जिसमें उनके नाम की सोने के महीन फीते से कशीदाकारी की गई थी, निम्नलिखित शहरों में से किसमें नीलाम किया गया था?
(A) नई दिल्ली,
(B) मुम्बई
(C) वाराणसी
(D) सूरत

Answer
सूरत
भारत में राष्ट्रीय दूध दिवस इस दिन मनाया जाता है
(A) 9 सितम्बर
(B) 26 नवम्बर
(C) 23 जनवरी
(D) 5 जून

Answer
26 नवम्बर
मध्य प्रदेश का राज्य पक्षी है
(A) फ्लाईकैचर
(B) पीफॉक्स
(C) हॉर्नबिल
(D) उमरिया

Answer
फ्लाईकैचर
30. मेघनाद साहा एक ………. थे।
(A) अर्थशास्त्री
(B) भौतिक विज्ञानी
(C) इतिहास
(D) चित्रकार

Answer
भौतिक विज्ञानी
भोपाल की ‘जामा मस्जिद’ इनके द्वारा बनवायी गयी थी –
(A) शाह जहाँ बेगम
(B) दोस्त मोहम्मद
(C) कदीसिया बेगम
(D) बकी मोहम्मद खान

Answer
कदीसिया बेगम
एक विषम ज्ञात कीजिए
(A) छात्र तथा शिक्षक
(B) अपराधी तथा कारावास
(C) रोगी तथा अस्पताल
(D) पक्षी तथा घोंसला

Answer
छात्र तथा शिक्षक
एक विषम ज्ञात कीजिए 1, 2, 6, 21, 89, 445
(A) 89
(B) 6
(C) 21
(D) 445

Answer
89
शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय कैलेंडर का प्रथम महीना कौन-सा है?
(A) श्रावण
(B) फाल्गुन
(C) चैत्र
(D) माघ

Answer
चैत्र
निम्न में से कौन-सा शहर ऑटोमोबाइल उद्योग से सम्बन्धित नहीं है?
(A) चेन्नई
(B) पुणे
(C) पीथमपुर
(D) ईटानगर

Answer
ईटानगर
लुप्त अक्षर/अक्षरों को चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए C, X, E, V, G ……..
(A) T
(B) R
(C) U
(D) L

Answer
T
यदि POWER को REWOP से कोडित किया जाता है, तो KNOWLEDGE को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) EGDEWLONK
(B) EGDELWONK
(C) EGDELWON
(D) EGDELWNOK

Answer
EGDELWONK
एक खास कोड भाषा में, fil wil til का अर्थ tell them now; wil skel feil CT 372f now and then होता है। इस कोड भाषा में wil के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है?
(A) tell
(B) now
(C) then
(D) them

Answer
now
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थिति है। गलत संयोजन पहचानिए- . 1, 5, 14, 30, 55, 91, 141, 180, 344
(A) 141
(B) 344
(C) 91
(D) 180

Answer
141
एक खास कोड भाषा में, boja deja aja का अर्थ green fresh grass तथा kaja soja deja का अर्थ fresh lime soda होता है। इस कोड भाषा में fresh के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है?
(A) boja
(B) aja
(C) deja
(D) soja

Answer
deja
आर.के.लक्ष्मण, जिनका हाल ही में निधन हो चुका है, एक ……….. थे। .
(A) संगीतकार
(B) कवि
(C) नर्तक
(D) कार्टूनिस्ट

Answer
कार्टूनिस्ट
तीन आदमी x, y तथा एक साथ मिलकर एक काम को 8 दिनों में कर सकते हैं, जबकि x तथा z उसी काम को 12 दिन में कर सकते हैं। अकेले इस काम को कितने दिन में पूरा कर लेगा?
(A) 28 दिन
(B) 24 दिन
(C) 16 दिन
(D) 20 दिन

Answer
24 दिन

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button