Samanya Gyan

Modern Indian History Quiz in Hindi

Modern Indian History Quiz in Hindi

आधुनिक भारतीय इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी – अगर आप सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यहाँ आधुनिक भारतीय इतिहास से जुड़े बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .क्योंकि सरकारी नौकरियों में आधुनिक भारतीय इतिहास से रिलेटिड काफी प्रश्न उत्तर पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार आधुनिक भारतीय इतिहास के प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है .उन्हें इस पोस्ट में modern history Questions and Answers ,modern history questions in hindi आधुनिक भारतीय इतिहास से रिलेटिड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए .जहाँ से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते है .

1. “वापस वेदों की ओर” का आह्वान किया गया था
(a) स्वामी विवेकानंद द्वारा
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा
(c) अरविंद घोष द्वारा
(d) राजा राम मोहन राय द्वारा

Answer
स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा
2. निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘सती प्रथा’ पर रोक लगाई गई थी?
(a) वारन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(d) लार्ड डलहौजी

Answer
लॉर्ड विलियम बैंटिक
3. निम्नलिखित में से कौन-से गवर्नर जनरल ने भारत में अंग्रेजी को शिक्षा का माध्यम बनाने का निर्णय लिया?
(a) लॉर्ड वेलेजली
(b)लॉर्ड हार्डिंग
(c) लॉर्ड डलहौज़ी
(d)लॉर्ड विलियम बेन्टिंक

Answer
लॉर्ड विलियम बेन्टिंक
4. ब्रिटिश क्राउन ने ईस्ट इंडिया कंपनी से भारत पर प्रभुसत्ता किस वर्ष में प्राप्त की?
(a) 1857
(b) 1858
(c) 1859
(d) 1860

Answer
1858
5. ‘द्वैध शासन’ किस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट द्वारा लागू किया गया था?
(a) 1909 के
(b) 1919 के
(c) 1935 के
(d) उपर्युक्त में से किसी से भी नहीं

Answer
1919 के
6. कौन-से चार्टर अधिनियम (ऍक्ट) द्वारा भारत के विदेश व्यापार में ईस्ट इंडिया कंपनी के एकाधि कार की समाप्ति की गई?
(a) 1853 का चार्टर अधिनियम
(b) 1793 का चार्टर अधिनियम
(c) 1813 का चार्टर अधिनियम
(d) 1833 का चार्टर अधिनियम

Answer
1813 का चार्टर अधिनियम
7. राजा राममोहन राय ने किसके विरुद्ध एक ऐतिहासिक आंदोलन का आयोजन किया था?
(a)जाति प्रथा
(b) सती की कुप्रथा
(c) समाज में महिलाओं की अपमानजनक स्थिति
(d) व्यर्थ के धार्मिक अनुष्ठानों का पालन

Answer
सती की कुप्रथा
8. ‘ब्रह्म समाज’ के संस्थापक थे:
(a) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(b) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(c) राजा राममोहन राय
(d) स्वामी विवेकानन्द

Answer
राजा राममोहन राय
9. लॉर्ड कार्नवालिस को के लिए जाना जाता है।
(a) बंगाल की स्थायी राजस्व व्यवस्था
(b) जाति व्यवस्था पर प्रहार
(c) संयुक्त राज्य की भू-राजस्व व्यवस्था
(d) मद्रास की रैयतवाड़ी व्यवस्था

Answer
बंगाल की स्थायी राजस्व व्यवस्था
10. निम्नलिखित में से कौन 19वीं शताब्दी के भारत में सामाजिक सुधार आन्दोलनों का अग्रगामी था?
(a)अरविन्द घोष
(b)राजा राममोहन राय
(c) देवेन्द्र नाथ टैगोर
(d) केशव चन्द्र सेन

Answer
राजा राममोहन राय
11. निम्नलिखित में से पहली भारतीय महिला कौन थीं जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनी थी?
(a) एनी बेसेंट
(b) विजयलक्ष्मी पंडित
(c) कस्तूरबा गाँधी
(d) सरोजिनी नायडू

Answer
सरोजिनी नायडू
12. निम्नोक्त में से किसने ‘राज्य-अपहरण नीति’ को क्रियान्वित किया?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) लॉर्ड हेस्टिगज
(d) लॉर्ड रिपन

Answer
लॉर्ड डलहौजी
13. स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था
(a) अभि शंकर
(b) गौरी शंकर
(c) दया शंकर
(d) मूल शंकर

Answer
मूल शंकर
14. कलकत्ता विश्वविद्यालय किस शैक्षिक रिपोर्ट के माध्यम से अस्तित्व में आया था?
(a) मैकॉले का कार्यवृत्त
(b)हंटर आयोग
(c) चार्टर अधिनियम
(d)वुड का डिस्पैच

Answer
वुड का डिस्पैच
15. ‘सर्वेन्ट्स ऑफ इन्डिया सोसाइटी’ के संस्थापक कौन थे?
(a) जी.के. गोखले
(b) एम.जी. रानाडे
(c) बी.जी. तिलक
(d) बिपन चन्द्र पाल

Answer
जी.के. गोखले
16. लॉर्ड क्लाइव ने सिराजुद्दौला को किस युद्ध में हराया था?
(a) प्लासी का युद्ध
(b) बक्सर का युद्ध
(c) पानीपत का युद्ध
(d) हल्दीघाटी का युद्ध

Answer
प्लासी का युद्ध
17. श्रीरंगपट्टनम की संधि के अनुसार, निम्नलिखित में से किसे ब्रिटिश को सौंप दिया गया था?
(a) मैसूर
(b) हम्पी
(c) कन्नूर
(d) मालाबार

Answer
मालाबार
18. 1757 में प्लासी के युद्ध में सिराज-उद-दौला के साथ किसने विश्वासघात किया था?
(a) हैदरअली
(b) मीर कासिम
(c) मीर जाफर
(d) अवध के नवाब

Answer
मीर कासिम
19.वीं शताब्दी में भारतीय हस्तशिल्प उद्योग के पतन का कारण बताया गया था :
(a) केवल ब्रिटिश निर्माण उद्योगों से प्रतिस्पर्धा
(b) केवल भारतीय रियासतों का समाप्त हो जाना
(c) केवल विदेशी शासन की स्थापना
(d) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
20. पेशवा प्रथा ब्रिटिश द्वारा किस पेशवा के काल में समाप्त की गई थी?
(a) रघुनाथ राव
(b) नारायण राव
(c) माधव राव II
(d) बाजी राव II

Answer
बाजी राव II
21. निम्नलिखित में से किस एक्ट ने मुसलमानों के लिए अलग मतदाताओं (सामुदायिक प्रतिरूप) की पेशकश की?
(a) 1892 एक्ट
(b) एक्ट ऑफ 1909
(c) 1919 का संशोधन
(d) 1935 का भारत सरकार एक्ट

Answer
एक्ट ऑफ 1909
22. भूमि की पट्टेदारी की रैयतवाड़ी प्रणाली से किस स्थिति का सन्दर्भ है?
(a) रैयत वह भूस्वामी है जो अपने कब्जे की भूमि का निर्धारित लगान स्वयं ही सरकार को अदा करता है।
(b) रैयत वह दखली काश्तकार है जो अपने कब्जे की भूमि का लगान जमींदार को अदा करता है।
(c) वह व्यक्ति जो जमींदार द्वारा पट्टे पर प्राप्त भूमि पर काश्त करता है और उसके बदले में जमींदार को किराया देता है।
(d) भूमि का स्वामित्व सामूहिक होता है और उस पर सहकारी आधार पर काश्त की जाती है।

Answer
. रैयत वह भूस्वामी है जो अपने कब्जे की भूमि का निर्धारित लगान स्वयं ही सरकार को अदा करता है।
23. प्लासी की जंग के बाद सिराजुद्दौला को मार दिया गया और को नवाब बनाया गया।
(a) मीर जाफर
(b) मीर कासिम
(c) हैदर अली
(d) टीपू सुल्तान

Answer
मीर जाफर
24. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन काल में सदर-दीवानी-अदालत की स्थापना किसने की थी?
(a)वेल्सले
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) डलहौजी
(d)कॉर्नवालिस

Answer
वारेन हेस्टिंग्स
25.भारत कोकिला’ किसे कहा जाता है ?
(a) विजयलक्ष्मी पंडित
(b) सरोजिनी नायडू
(c) अरुणा आसफ अली
(d) सुचेता कृपलानी

Answer
सरोजिनी नायडू
26. बक्सर की लड़ाई वर्ष में लड़ी गई थी।
(a) 1576
(b) 1526
(c) 1764
(d) 1857

Answer
1764
27. किस गवर्नर जनरल के समय में सिंध का विलय ब्रिटिश राज्य में किया गया?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(c) लॉर्ड एलनबरो
(d) लॉर्ड हेस्टिंग्स

Answer
लॉर्ड एलनबरो
28. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच प्लासी की लड़ाई कब लड़ी गई थी?
(a) 1750 ई.
(b) 1754 ई.
(c) 1757 ई.
(d) 1761 ई.

Answer
1757 ई.
29. भारतीय सिविल सेवा किस गवर्नर जनरल/वायसराय के शासन के दौरान आरंभ की गई थी?
(a) डलहौजी
(b) कर्जन
(c) बेन्टिक
(d) कॉर्नवालिस

Answer
कॉर्नवालिस
30. निम्नलिखित में से किसके द्वारा बंगाल का स्थायी मालगुजारी बंदोबस्त शुरू किया गया था?
(a) क्लाइव
(b) हेस्टिंग्स
(c) वेलेजली
(d) कॉर्नवालिस

Answer
कॉर्नवालिस
31. किस भारतीय राज्य पर कब्जा करने के लिए राज्य अपहरण नीति लागू की गई थी?
(a) सतारा
(b) नागपुर
(c) झांसी
(d) पंजाब

Answer
पंजाब
32. प्लासी की लड़ाई किनके बीच लड़ी गई थी?
(a) ईस्ट इंडिया कंपनी और शाह आलम
(b) ईस्ट इंडिया कंपनी और शुजाउद्दौला
(c) ईस्ट इंडिया कंपनी और सिराजुद्दौला
(d) ईस्ट इंडिया कंपनी और अनवरुद्दीन

Answer
ईस्ट इंडिया कंपनी और सिराजुद्दौला
33. ‘करो या मरो’ का प्रसिद्ध नारा किसने दिया था ? .
(a) महात्मा गाँधी
(b) बल्लभ भाई पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) राजीव गाँधी

Answer
महात्मा गाँधी
34. पाकिस्तान का विचार सबसे पहले किसके मन में आया था?
(a) मुहम्मद इकबाल
(b) एम. ए. जिन्ना
(c)शौकत अली
(d) आगा खाँ

Answer
मुहम्मद इकबाल
35. बारदोली सत्याग्रह के बाद बल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की पदवी दी गई थी
(a) जवाहर लाल नेहरू द्वारा
(b) मोतीलाल नेहरू द्वारा
(c) महात्मा गांधी द्वारा
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा

Answer
महात्मा गांधी द्वारा
36. किसी समय महात्मा गांधी के सहयोगी रह चुके, पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आन्दोलन जिसका नाम ‘आत्म-सम्मान आन्दोलन’ था, चलाने वाले कौन थे?
(a) पी. त्यागराज शेट्टी
(b) छत्रपति महाराज
(c) ई. वी. रामास्वामी नायकर
(d) ज्योतिराव गोविन्दराव फुले

Answer
ई. वी. रामास्वामी नायकर
37. निम्नोक्त आन्दोलनों में से किसमें महात्मा गांधी ने भूख हड़ताल को एक हथियार के रूप में प्रयोग किया?
(a) 1920-22 का असहयोग आन्दोलन
(b) 1919 का रौलेट सत्याग्रह ।
(c) 1918 की अहमदाबाद वाली हड़ताल
(d) बारदोली सत्याग्रह

Answer
1918 की अहमदाबाद वाली हड़ताल
38. भारत में सबसे पुराना मजदूर संघ संगठन कौन-सा है?
(a) भारतीय राष्ट्रीय मजदूर संघ काँग्रेस (INTUC)
(b) भारतीय मजदूर संघ केंद्र (CITU)
(c) अखिल भारतीय मजदूर संघ काँग्रेस (AITUC)
(d) भारतीय मजदूर संघ (BMS)

Answer
अखिल भारतीय मजदूर संघ काँग्रेस (AITUC)
39.यह किसने कहा था, “इस समय मध्य-रात्रि होते ही
(a) नेताजी सुभाषचंद्र बोस
(b) महात्मा गांधी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सी. राजगोपालाचारी

Answer
जवाहरलाल नेहरू
40. नमक सत्याग्रह किस वर्ष में हुआ था?
(a) 1929
(b) 1930
(c) 1931
(d) 1932

Answer
1930
41. गाँधीजी खादी को किसका प्रतीक मानते थे?
(a) औद्योगीकरण का
(b) आर्थिक स्वतंत्रता का
(c) आर्थिक वृद्धि का
(d) नैतिक पवित्रता का

Answer
आर्थिक स्वतंत्रता का
42. आधुनिक भारत में स्थानीय स्वशासन का अगुआ सामान्यतया किसे माना जाता है?
(a) रिपन
(b) मेंयो
(c) लिटन
(d) कर्जन

Answer
रिपन
43. “वर्षों पहले हमने नियति के साथ एक वादा किया था और अब वह वादा पूरा करने का समय आ गया है……” ये शब्द 14 अगस्त, 1947 की रात को किसने कहे थे?
(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

Answer
जवाहरलाल नेहरू
44. बिहार में किसान सभा की स्थापना किनके द्वारा की गई?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) सहजानंद सरस्वती
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) स्वामी अग्निवेश

Answer
सहजानंद सरस्वती
45. जब स्वतंत्रता की माउंटबेटन योजना स्वीकार की गई, उस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) मौलाना आजाद
(d) आचार्य जे. बी. कृपलानी

Answer
आचार्य जे. बी. कृपलानी
46. अगस्त, 1942 को शुरू होने वाले भारत छोड़ो आंदोलन के अलावा स्वतंत्रता सेनानियों की अन्य कौन सी सनसनीखेज कार्रवाई 09अगस्त को की गई थी?
(a) नमक सत्याग्रह
(b) साइमन कमीशन का बहिष्कार
(c) चंपारण सत्याग्रह
(d) काकोरी गाड़ी की “लूट”

Answer
काकोरी गाड़ी की “लूट”
48. मोतीलाल नेहरू और चित्तरंजन दास संस्थापक सदस्य थे।
(a) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के
(b) फार्वर्ड ब्लॉक के
(c) समाजवादी स्वराजवादी पार्टी के
(d) स्वराज्य पार्टी के

Answer
स्वराज्य पार्टी के
49. कांग्रेस छोड़ने के बाद, 1939 में सुभाष चन्द्र बोस ने अपनी अलग पार्टी बना ली, जिसका नाम था :
(a) सोशलिस्ट ब्लॉक
(b) रेवोल्यूशनरी सोशलिस्ट ब्लॉक
(c) फॉर्वर्ड ब्लॉक
(d) सोशलिस्ट कांग्रेस ब्लॉक

Answer
फॉर्वर्ड ब्लॉक
50. लॉर्ड माउन्टबेटन द्वारा 15अगस्त के दिन भारत को सत्ता हस्तान्तरण का क्या आधार था?
(a) इस दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘पूर्ण स्वराज’ की माँग रखी थी
(b) इस दिन महात्मा गाँधी ने ‘भारत छोड़ो आन्दोलन की घोषणा की थी
(c) अन्तरिम सरकार बनने की वर्षगाँठ
(d) एडमिरल माउण्टबेटेन के समक्ष जापानी सेना के समर्पण की वर्षगाँठ

Answer
एडमिरल माउण्टबेटेन के समक्ष जापानी सेना के समर्पण की वर्षगाँठ  

इस पोस्ट में आपको  modern indian history mcq pdf for upsc ,Modern Indian History GK Questions and Answers,आधुनिक इतिहास सवाल और जवाब ,आधुनिक भारत का इतिहास Objective type,आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्नोत्तरी PDF ,आधुनिक भारत के महत्वपूर्ण प्रश्न ,Modern Indian History Online Quiz ,modern history online test in hindi ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button