Online Test

Maths Important Questions For CTET Exam In Hindi

Maths Important Questions For CTET Exam In Hindi

CTET एग्जाम के लिए गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न – केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाती है. CTET के एग्जाम में Math से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए CTET की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को Maths सब्जेक्ट के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है .इसलिए आज इस पोस्ट में CTET Maths Questions, गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न पहले भी CTET के एग्जाम में आ चुके है .इसलिए नीचे दिए गए question को आप ध्यान से करे .यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे.हमारी वेबसाइट पर CTET के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है .जहाँ से आप अपनी CTET परीक्षा की तैयारी को बहेतर बना सकते है.

संख्याओं 5.02, 5.15, 5.18. 5.12, 5.007 और 5.018 के माध्य और माध्यिका का योगफल है
(A) 10.73
(B) 10.71
(C) 10.89
(D) 10.089

Answer
10.089
प्रेक्षणों 6, 6, 9, 14, 8, 9, 9, 8, के माध्यांक (median) बहुलक (mode) तथा परास का माध्य है
(A) 8.8
(B) 10.3
(C) 10.5
(D) 8.5

Answer
8.5
प्राप्तांक 8, 6, 10, 12, 1, 5, 6 तथा 6 के लिए समानान्तर माध्य होगा?
(A) 6.85
(B) 6.75
(C) 7
(D) इनमें से कोई नहीं गणित

Answer
6.75
एक गाँव में 20 परिवार के सदस्यों की संख्या निम्नानुसार है- 6, 8, 6, 3, 2, 5, 7, 8, 6,5 5, 7, 7, 8, 6, 6, 7, 7, 8, 6, 6, 7, 7, 6,4. ऐसे परिवारों की जिनमें 06 सदस्य हैं, आवृत्ति है
(A) 7
(B) 5
(C) 6
(D) 4

Answer
6
20 संख्याओं का माध्य 59 है। यदि प्रत्येक संख्या में 3 जोड़ दिया जाता है, तब नया माध्य होगा
(A) 56
(B) 62
(C) 177
(D) 196

Answer
62
संख्याएँ 6, 6, 9, 14, 8, 9, 9, 8 की माध्यिका, बहुलक और पारस का माध्य
(A) 8.5
(B) 10.5
(C) 8.8
(D) 10.3

Answer
8.5
100 प्रेक्षणों का समान्तर माध्य 50 ज्ञात किया गया। यदि त्रुटिवश दो वस्तुओं की 3 और 92 के स्थान पर 30 और 29 मानकर गणना कर दी गयी हो, तो सही समान्तर माध्य है
(A) 50.20
(B) 50.36
(C) 51.15
(D) 51.45

Answer
51.15
यदि किसी सारणी के सभी पदों का समान्तर माध्य 40 और माध्यिका 50 हो, तो उस सारणी के पदों का बहलक हो सकता है
(A) 40
(B) 50
(C) 60
(D) 70

Answer
70
संख्याओं 1, 4, 5, 7, 8, 10, 12, 13, 15, 17 के समुच्चय का मानक विचलन 4.85 है। यदि प्रत्येक संख्या में 10 जोड दिया जाए, तो नये समुच्चय का मानक विचलन होगा
(A) 48.50
(B) 4.85
(C) 0.485
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
4.85
कक्षा में, 15-18, 19-22, 23-26 …., वर्गान्तर 19-22 की निम्न सीमा है
(A) 19
(B) 20.5
(C) 18.5
(D) 22.5

Answer
18.5
9 संख्याओं का माध्य 50 पाया गया। बाद । में, ज्ञात हुआ कि संख्या 72 के स्थान पर र गलती से 27 लिख दिया गया था। तब । संख्याओं का सही माध्य है
(A) 53
(B) 55
(C) 58
(D) 59

Answer
55
संख्याएँ 41, 39, 48, 52, 46, 62, 54, 40, 96, 52, 98, 40, 42, 60 की माध्यिका है
(A) 48
(B) 49
(C) 50
(D) 51

Answer
50
समंकों 15, 20, 12, 18, 15, का अंकगणितीय माध्य होगा
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17

Answer
16
सारणी 3.5, 4.5, 6.5, 3.5, 7.5, 3.5, 8.5 में बहुलक होगा?
(A) 4.5
(B) 3.5
(C) 6.5
(D) 8.5

Answer
3.5
तीन व्यक्तियों की औसत आयु 123 वर्ष है तथा अन्य तीन व्यक्तियों की औसत आयु 96 वर्ष है, तो उन सभी व्यक्तियों की औसत आयु कितने वर्ष होगी?
(A) 41 वर्ष
(B) 100 वर्ष
(C) 109.5 वर्ष
(D) 108 वर्ष

Answer
109.5 वर्ष
राम और रहीम के चार विषयों के प्राप्तांक क्रमशः 75, 45, 63, 70 एवं 65, 70, 40, 45 हैं, तो किसके औसत अंक कितने ज्यादा हैं?
(A) 8 राम के
(B) 9 रहीम के
(C) 8.25 रहीम के
(D) 8.25 राम के

Answer
8.25 राम के
संख्याओं 15, 8, 26, 25, 24, 15, 18, 20, 24, 15, 19, 15 का बहुलक है
(A) 15
(B) 24
(C) 25
(D) 26

Answer
15
9 संख्याओं का माध्य 25 है। यदि पहली पाँच संख्याओं का माध्य 26 है और अन्तिम पाँच संख्याओं का माध्य 23 है, तो पाँचवीं संख्या होगी
(A) 26
(B) 25.5
(C) 24.5
(D) 20

Answer
20
सात विद्यार्थियों की ऊँचाई निम्नलिखित तालिका द्वारा प्रकट की गई है। 140, 142, 144, 145, 147, 149, 151
(A) 142
(B) 145
(C) 151
(D) 140

Answer
145
5 छात्राओं के सांख्यिकी में प्राप्त अंक हैं 20, 35, 25, 30, 15 इनका परास (Range) ज्ञात कीजिए।
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 35

Answer
20
इस तालिका में से परास ज्ञात करें 8, 6, 10, 12, 1, 3, 4, 4
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11

Answer
11
किसी कक्षा में 30 विद्यार्थी हैं, पहले 10 विद्यार्थियों की औसत आयु 12.5 वर्ष है, बाकी 20 विद्यार्थियों की औसत आयु 13.1 वर्ष है, पूरी कक्षा के विद्यार्थियों की औसत आयु है
(A) 12.5
(B) 12.7
(C) 12.8
(D) 12.9

Answer
12.9
एक फर्म के मजदूरों की प्रति महीने आय निम्नलिखित है,-50, 60, 225, 250, 400, 70, 85,525, इनकी आय का परास ज्ञात कीजिए
(A) 425
(B) 450
(C) 475
(D) 480

Answer
475
यदि किसी कक्षा के 7 विद्यार्थियों का भार किग्रा. में निम्न हो- 44, 52, 56, 45, 47, 60, 53 हो, तो उनके भारों का माध्य होगा?
(A) 51
(B) 41
(C) 61
(D) 71

Answer
51
दिये हुए आँकड़ों 6, 15, 50, 120, 80, 100, 15, 10, 10, 8, 15 का माध्य, बहुलक और माध्यिका क्रमशः है –
(A) 39, 15, 17
(B) 15, 15, 39
(C) 39, 15, 15
(D) 37, 15, 15

Answer
39, 15, 15
यदि Y-अक्ष पर ग्राफीय रूप से प्रदर्शित किए जाने वाले ऑकड़े लाख में 1.5, 2.1, 2.7 तथा 3.3 हैं, तो एक इकाई को प्रदर्शित करने के लिए उपयुक्त माप (स्केल) कौन-सा होगा?
(A) ₹ 50 हजार
(B) ₹30 हजार
(C) ₹ 40 हजार
(D) ₹ 60 हजार

Answer
₹ 50 हजार
आँकड़ों को लेखाचित्र द्वारा प्रदर्शित करने की वह विधि जिसमें आँकड़े उन आयतों द्वारा प्रदर्शित किये जाते हैं जिनका आधार X-अक्ष हो, जिनके आधार बराबर चौडाई के हों तथा दो आयतों के बीच में छोड़ा गया स्थान बराबर हो, कहलाता है।
(A) आयतचित्र (हिस्टोग्राम)
(B) बारम्बारता बहुभुज
(C) स्तंभ ग्राफ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
बारम्बारता बहुभुज
प्रथम पाँच सम संख्याओं का औसत क्या होगा?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

Answer
6
सात व्यक्तियों की औसत आयु 49 वर्ष है तथा अन्य चार व्यक्तियों की औसत आयु 48 वर्ष है, तो उन सभी व्यक्तियों की औसत आयु कितने वर्ष होगी?
(A) 48
(B) 48.6
(C) 47
(D) 49.6

Answer
48.6
सुरेश और नितिन के तीन विषयों के प्राप्तांक क्रमशः 75, 45, 63 एवं 65, 70, 40 हैं, तो किसके औसत अंक कितने ज्यादा हैं?
(A) 9 नितिन के
(B) 3 सुरेश के
(C) 2.67 सुरेश के
(D) 5 नितिन के

Answer
2.67 सुरेश के
प्रथम 10 सम संख्याओं तथा प्रथम 10 विषम संख्याओं के योगफल का अन्तर क्या है?
(A) 12
(B) 5
(C) 25
(D) 10

Answer
10
पाँच लड़कों की औसत उम्र 20 वर्ष है। एक शिक्षक के आने से उन लड़कों की औसत उम्र 2 वर्ष बढ़ जाती है, तो शिक्षक की उम्र क्या होगी?
(A) 32 वर्ष
(B) 22 वर्ष
(C) 26 वर्ष
(D) 38 वर्ष

Answer
32 वर्ष
किसी 15 व्यक्तियों के समूह की औसत आयु 29 वर्ष है। उनमें से दो व्यक्तियों की औसत आयु 55 वर्ष है। बाकी 13 व्यक्तियों की आयु का औसत है
(A) 29 वर्ष
(B) 27 वर्ष
(C) 26 वर्ष
(D) 25 वर्ष

Answer
25 वर्ष
यदि किसी कक्षा के 8 विद्यार्थियों का भार किग्रा. में निम्न हो- 40, 45, 35, 48, 57, 56, 42, 50 तो उनके भारों का माध्य होगा
(A) 45
(B) 46.62
(C) 47
(D) 47.62

Answer
46.62
10 लड़कों के वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों का औसत 640 है। यदि उनमें से एक लड़का जिसका प्राप्तांक 760 है, चला जाता है, तो शेष लड़कों के औसत अंक कितने होंगे?
(A) 628.89
(B) 629.87
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
8 मजदूरों की आय: 42, 42, 30, 36, 46, 54, 62, 64 हो, तो इनका समांतर माध्य होगा
(A) 40
(B) 41
(C) 47
(D) 43

Answer
47
25.26.27.32.20.19.35 की माध्यिका होगी?
(A) 32
(B) 26
(C) 19
(D) 35

Answer
26
इस तालिका में परास (Range) क्या होगा 26, 78, 82, 100, 18, 35, 40
(A) 82
(B) 28
(C) 73
(D) 75

Answer
82
दस विद्यार्थियों का प्रति महीने का जेब खर्च निम्नलिखित है: 15, 20, 30, 22, 25, 18, 40, 50, 55, 65 तो इनका समांतर माध्य ज्ञात कीजिए।
(A) 30
(B) 31
(C) 32
(D) 34

Answer
34
एक मोहल्ले के आठ परिवारों की मासिक आय ₹ में निम्नलिखित है : 70, 10, 500, 75, 13, 250, 8 42, तो समांतर माध्य ज्ञात कीजिए।
(A) ₹ 120
(B) ₹ 135
(C) ₹ 121
(D) ₹ 125

Answer
₹ 121
मान लीजिए 5 पदों का माध्य ₹ 30 है। पहले चार पद क्रमशः 10, 15, 30, 35 हैं। पांचवें पद का मूल्य मालूम कीजिए।
(A) 50
(B) 60
(C) 70
(D) 80

Answer
60
किसी गाँव के 20 परिवारों के सदस्यों की संख्या है 6, 8, 6, 3, 2, 5, 7, 8, 6, 5, 5, 7, 7, 8, 6, 6, 7, 7, 6, 5 इनकी औसत होगी।
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 3

Answer
6
11 वीं कक्षा के ‘A’ सेक्शन के 60 विद्यार्थियों के अर्थशास्त्र के पर्चे में 40 माध्य अंक हैं तथा ‘B’ सेक्शन के 40 विद्यार्थियों के अर्थशास्त्र के पर्चे में 35 माध्य अंक हैं। 11 वीं कक्षा के सभी 100 विद्यार्थियों के अर्थशास्त्र के पर्चे में सामूहिक माध्य अंक निकालिए।
(A) 38
(B) 39
(C) 40
(D) 37

Answer
38

इस पोस्ट में आपको CTET MATH Question Answer Math Questions from CTET CTET Maths Preparation Paper ctet maths questions in hindi ctet math question in hindi pdf ctet maths question paper pdf ctet maths paper 1 in hindi medium ctet maths question paper 2 CTET के लिए गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न,गणित सीटेट में हर बार पूछे जाने वाले प्रश्न CTET Exam 2021 Maths Sample Paper  से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button