Online Test

JNVST Online Practice Test 2020 in Hindi

JNVST Online Practice Test 2020 In Hindi
जेएनवीएसटी ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट 2020 – Jawahar Navodaya Vidyalaya की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार Navodaya Vidyalaya Class 9 की तैयारी कर रहा है उसके लिए हमारी इस पोस्ट में JNVST Class 9 परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी JNVST Class 9 की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.हमारी वेबसाइट पर Navodaya Vidyalaya के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

अनुभाग हिन्दी

1. निम्नलिखित शब्दों में किसकी वर्तनी शुद्ध है?
• भ्रश्टाचार
• भ्रष्टाचार
• भ्रिष्टाचार
• भृष्टाचार

Answer
भ्रष्टाचार

2. एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है उपर्युक्त वाक्य में ऊँचाई पद की व्याकरणिक कोटि (पदभेद) क्या है?

• संज्ञा
• सर्वनाम
• विशेषण
• क्रिया-विशेषण
Answer
संज्ञा

3. ‘जो पत्रिका हर पन्द्रह दिन बाद प्रकाशित होती है’ उसे कहेंगे

• द्विसाप्ताहिक
• अर्द्धमासिक
• पन्द्रहदैनिक
• पाक्षिक
Answer
पाक्षिक

4. इस वर्ष सेब बहुत सस्ता बिक रहा है. उपर्युक्त वाक्य में काले छपे अंश के लिए सबसे उपयुक्त मुहावरा होगा?

• घास के भाव
• रेत के भाव
• मिट्टी के भाव
• सोने के भाव
Answer
मिट्टी के भाव

5. निम्नलिखित में कौनसा शब्द ‘लिखना’ क्रिया से निर्मित भाववाचक संज्ञा नहीं है?

• लेखक
• लेख
• लिखाई
• लिखावट
Answer
लेखक

6. ‘व्याघ्र’ का तद्भव शब्द है?

• व्याधि
• बाधा
• बाघ
• बाग
Answer
बाघ
7. प्रातःकाल खूब व्यायाम और योगासन करने के बाद आपको नाश्ते में दो केले मिले. ऐसी स्थिति में आप किस लोकोक्ति का प्रयोग करेंगे?
• अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता
• एक अनार सौ बीमार
• जैसी करनी वैसी भरनी
• ऊँट के मुँह में जीरा
Answer
ऊँट के मुँह में जीरा

निर्देश- निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर अन्त में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर का चयन कीजिए.मुझे तो पहाड़ों की याद तब आती है जब मैं अखबारों में हिमपात की खबरें पढ़ता हूँ. मेरा मन हिमपात का रोमांचकारी दृश्य देखने को बेचैन हो उठता है. याद आता है हिमपात से पूर्व ही हवा का थम-सा जाना, रुई के फाहों जैसी बर्फ का तैरते हुए नीचे गिरना, अपनी ही साँस की भाप देखना, देखते-ही-देखते धरती के सातों रंगों का सफेद रंग में बदल जाना ! हिमपात के समय भीगने का डर भी नहीं रहता. हिम की सफेद चादर सारी विषमताएँ मिटा देती है, यहाँ तक कि सड़क पर गड्ढों टीलों का भेद भी नहीं दिखाई पड़ता. आप समतल समझकर कदम बढ़ाएँ और सम्भव है आपका कदम छह फुट गहरे गड्ढे में पड़े.

8. ”सातों रंगों का सफेद रंग में बदल जाना” कथन का आशय है?

• सब रंग सफेदी में परिवर्तित हो जाते हैं
• सफेदी सब रंगों को ढंक लेती है
• इन्द्रधनुष के सातों रंग बदल जाते हैं
• सूर्य का प्रकाश न होने से कोई रंग नहीं रहता

Answer
सफेदी सब रंगों को ढंक लेती है

9. ‘रोमांचकारी’ शब्द का अर्थ है?

• रोंगटे खड़े कर देने वाला
• ठिठुराने वाला
• सर्दियों में आँच देने वाला
• प्यार बढ़ाने वाला
Answer
रोंगटे खड़े कर देने वाला

10. हिमपात के समय क्या नहीं होता?

• हवा का धीरे बहना
• रुई के तैरते फाहों सी बर्फ पड़ना
• भीगने का डर
• चारों ओर सफेदी
Answer
भीगने का डर

11. लेखक को पहाड़ों की याद क्यों आती है?

• उसे पहाड़ अच्छे लगते हैं
• पहाड़ों का सौन्दर्य मोहक होता है
• उसे हिमपात देखना अच्छा लगता है
• उसे हिमपात के समाचार अच्छे लगते हैं
Answer
उसे हिमपात देखना अच्छा लगता है
अनुभाग – गणित

12. X3 – 9yx2 + 27y2x – 27y2 का मान, जबकि X = 5.6 तथा Y = 1.2 हो, तो

• (9.2)3 है
• (6.8)3 है
• (2)3 है
• (4.4)3 है
Answer
(2)3 है

13. एक समकोण त्रिभुज, जिसका आधार 1.2 मीटर तथा कर्ण 3.7 मीटर है, का क्षेत्रफल है-

• 2.22 वर्ग मीटर
• 2.1 वर्ग मीटर
• 12.25 वर्ग मीटर
• 4.44 वर्ग मीटर

Answer
2.1 वर्ग मीटर

14. 1.06 X 1.06 – 2 X 1.06 X 0.06 + 0.06 X 0.06 का मान है?

• 1.2544
• 1
• 4.24
• 1.12
Answer
1

15. 1 – X2 + 2xy – Y2 के गुणनखण्ड हैं?

• (1 – X + Y) (1 – X – Y)
• (1 + X – Y) (1 + X – Y)
• (X – Y – 1) (Y – X + 1)
• (1 + X – Y) (1 – X + Y)
Answer
(1 + X – Y) (1 – X + Y)

16. एक वर्ग, जिसका क्षेत्रफल 16200 वर्ग मीटर है, का विकर्ण है?

• 124.5 मीटर
• 180 मीटर
• 360 मीटर
• 90 मीटर
Answer
180 मीटर

17. एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 119 वर्ग सेमी तथा उसका परिमाप 56 सेमी है. उसकी ऊँचाई है?

• 8.5 सेमी
• 17 सेमी
• 34 सेमी
• 4.25 सेमी
Answer
8.5 सेमी

18. दो अंकों की एक संख्या के अंकों का योग 7 है. यदि इकाई का अंक X हो, तो संख्या है?

• 9x + 7
• 70 – 9x
• 7 – 2x
• 7x – X2
Answer
70 – 9x

19. एक आयत की भुजाएँ 98 मीटर X 18 मीटर हैं. इसका क्षेत्रफल एक वर्ग के क्षेत्रफल के समान है. इस वर्ग की भुजा की लम्बाई है?

• 21 मीटर
• 14 मीटर
• 42 मीटर
• 28 मीटर
Answer
42 मीटर

20. एक गेंद का आयतन 4851 घन सेमी है. इसका व्यास है –

• 10.5 सेमी
• 21 सेमी
• 42 सेमी
• 15 सेमी
Answer
21 सेमी

21. एक समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल 352 वर्ग सेमी है. इसकी समान्तर भुजाओं में दूरी 16 सेमी है. यदि समान्तर भुजाओं में एक की लम्बाई 25 सेमी हो, तो दूसरी भुजा की लम्बाई है?

• 38 सेमी
• 7 सेमी
• 19 सेमी
• 14 सेमी

Answer
19 सेमी

22. एक समान्तर चतुर्भुज का परिमाप 140 सेमी है. यदि इसकी एक भुजा दूसरी भुजा से 10 सेमी बड़ी हो, तो समान्तर चतुर्भुज की छोटी भुजा की लम्बाई है?

• 20 सेमी
• 35 सेमी
• 25 सेमी
• 30 सेमी
Answer
30 सेमी

23. एक चतुर्भुज के कोण (3x)°, (3x + 40)°, (2x)° तथा (110 – X)° हैं. X का मान है?

• 40°
• 50°
• 30°
• 25°
Answer
30°

24. X2 – 5x – 6 के गुणनखण्ड हैं?

• (X – 3) (X – 2)
• (X + 6) (X – 1)
• (X – 6) (X + 1)
• (X – 3) (X + 2)
Answer
(X – 6) (X + 1)

25. 22 सेमी X 12 सेमी के एक कागज के आयताकार टुकड़े को लम्बाई के अनुदिश मोड़कर एक बेलन बनाया गया. इस प्रकार बने बेलन का आयतन है?

• 362 घन सेमी
• 924 घन सेमी
• 462 घन सेमी
• 231 घन सेमी
Answer
462 घन सेमी

26. यदि X2 + 1/X2 = 47, तो X +1/X का मान है –

• 7
• √45
• 5
• √51
Answer
7

27. एक आयताकार पार्क की भुजाओं का अनुपात 4:3 है. यदि इसका क्षेत्रफल 1728 वर्ग मीटर है, तो इसका परिमाप है?

• 84 मीटर
• 168 मीटर
• 244 मीटर
• 126 मीटर

Answer
168 मीटर

28. एक घन का घनफल 4.096 घन सेमी है. इस घन की भुजा की लम्बाई है?

• 2.14 सेमी
• 2.06 सेमी
• 0.16 सेमी
• 1.6 सेमी
Answer
1.6 सेमी

29. 0.001331 का घनमूल है –

• 0.11
• 0.011
• 1.11
• 0.0011
Answer
0.11

30. एक लकड़ी के आयताकार ब्लाक की विमाएँ 10 सेमी X 2 सेमी X 5सेमी हैं. इसमें से 3 सेमी त्रिज्या तथा 7 सेमी ऊँचाई का एक शंकु काटा गया. बेकार हुई लकड़ी का प्रतिशत है?

• 34
• 38
• 44
• 42
Answer
34

31. एक दिन 5 सेमी वर्षा हुई. एक 2 हैक्टेयर वाले खेत में पानी का आयतन होगा?

• 5000 घनमीटर
• 500 घनमीटर
• 1000 घनमीटर
• 200 घनमीटर
Answer
1000 घनमीटर

32. यदि एक घन के प्रत्येक किनारे को दोगुना कर दिया जाए, तो इस (नये) घन का आयतन पहले घन के आयतन का –

• 3 गुना है
• 6 गुना है
• 9 गुना है
• 8 गुना है
Answer
8 गुना है
अनुभाग – सामान्य विज्ञान

33. निम्नलिखित में कौनसी जीवन आधार प्रणाली नहीं है?

• भूमि
• पौधा
• जल
• वायु
Answer
पौधा

34. निम्नलिखित में किस धातु की अभिक्रियाशीलता न्यूनतम है?

• Cu
• K
• Ag
• Pt
Answer
Pt

35. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया द्वारा किसी चुम्बक के चुम्बकीय गुण नष्ट नहीं होंगे?

• कई बार हथौड़ा मारने पर
• फर्श पर गिराने से
• चुम्बकों के युग्म को विपरीत ध्रुवों के साथ कच्चे लोहे के छोटे टुकड़ों से जोड़कर रखने पर
• गर्म करने पर

Answer
फर्श पर गिराने से

36. कॉपर के सल्फाइड अयस्क का सांद्रण किस विधि से किया जाता है?

• विद्युत् चुम्बकीय पृथक्करण प्रक्रम
• द्रवचालित धुलाई
• फेन-प्लवन प्रक्रम
• गुरुत्वीय पृथक्करण
Answer
फेन-प्लवन प्रक्रम

37. वायु दाब का एकाएक गिरना क्या दर्शाता है?

• शुष्क मौसम
• सुहावना मौसम
• वर्षा या तूफान का शीघ्र आगमन
• बादलों की आकाश में अनुपस्थिति
Answer
वर्षा या तूफान का शीघ्र आगमन

38. वह प्रक्रम जिसके द्वारा किसी अयस्क को उसके द्रवणांक के नीचे वायू की अधिकता में गरम करते हैं, क्या कहलाता है?

• भर्जन
• निस्तापन
• प्रगलन
• ऊर्ध्वापातन
Answer
भर्जन

39. जब प्रकाश की कोई किरण, विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तब अपवर्तित किरण

• अभिलम्ब की ओर झुक जाती है
• अभिलम्ब के सहारे गुजर जाती है
• सीधे गुजर जाती है
• अभिलम्ब से दूर गुजर जाती है
Answer
अभिलम्ब की ओर झुक जाती है

40. निम्नलिखित में कौनसा भविष्य का बलवान (Potential) वैकल्पिक ऊर्जा का स्रोत नहीं है?

• सौर ऊर्जा
• नाभिकीय ऊर्जा
• ऊष्मीय ऊर्जा
• पवन ऊर्जा
Answer
ऊष्मीय ऊर्जा

41. निम्नलिखित में से कौनसी गेहूँ की अच्छी फसल देने वाली किस्म है?

• सोनालिका
• बाला
• मुक्तावेशी
• रंजीत

Answer
सोनालिका

42. चारकोल अपने किस गुण के कारण फिल्टरों के बनाने में एक उत्तम पदार्थ का कार्य करता है?

• रंग
• अक्रिस्टलीय संरचना
• अक्रियाशीलता
• सरंध्र प्रकृति
Answer
सरंध्र प्रकृति

43. हेमेटाइट अयस्क से आयरन के निष्कर्षण में किस गालक का उपयोग किया जाता है?

• चूना पत्थर
• सिलिका
• कोक
• फेलस्पार
Answer
चूना पत्थर

44. निम्नलिखित में से कौनसा तत्व एक चुम्बकीय पदार्थ

• निकिल
• एल्युमीनियम
• कॉपर
• जिंक
Answer
निकिल

45. निम्नलिखित में कौनसा यौगिक के लिए सत्य नहीं है?

• अपने घटकों के गुण का प्रदर्शन
• घटक नियत अनुपात में उपस्थित होते हैं
• घटकों को सरल साधनों से पृथक् नहीं किया जा सकता
• घटकों को रासायनिक विधियों से एक साथ जोड़ा जाता है
Answer
अपने घटकों के गुण का प्रदर्शन

46. किसी चुम्बक में अधिकतम चुम्बकत्व कहाँ होता है?

• उसके सिरों पर
• मध्य में
• केन्द्रीय ऊर्ध्वाधर रेखा पर
• चुम्बकीय अक्ष के समानान्तर क्षैतिज रेखा पर
Answer
उसके सिरों पर

47. गैसोलीन का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

• गैस ईंधन
• प्रकाशीय ईंधन
• मोटरों का ईंधन
• स्नेहक के रूप में

Answer
मोटरों का ईंधन

48. एक उत्तल लेन्स द्वारा बना प्रतिबिम्ब हो सकता है?

• आभासी तथा बड़ा
• आभासी तथा छोटा
• आभासी तथा समान आकार का
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
आभासी तथा बड़ा

49. ऐसी विधि को क्या कहते हैं, जिसमें एक ही पदार्थ के छोटे अणु संयोग करके एक अधिक अणु द्रव्यमान का अणु बनाते हैं?

• संघनन
• बहुलीकरण
• शृंखलन
• इनमें से कोई नहीं
Answer
संघनन

50. किसी अभिनेत्र लेन्स की फोकस दूरी में परिवर्तन विभिन्न स्थानों पर स्थित पिण्डों के प्रतिबिम्ब को स्पष्ट देखने के लिए किसके द्वारा किया जाता है?

• रेटिना
• पक्ष्मायी पेशियाँ
• कॉर्निया
• पुतली
Answer
पक्ष्मायी पेशियाँ

51. विद्युत् धारा का एकांक है –

• ऐम्पीयर सेकण्ड
• कूलॉम
• ऐम्पीयर
• ओह्म
Answer
ऐम्पीयर

52. फ्यूज तार को किससे जोड़ना चाहिए?

• केवल भू-तार से
• केवल उदासीन तार से
• केवल जीवित तार से
• उपर्युक्त किसी तार से
Answer
केवल जीवित तार से

53. ग्रेफाइट का वह गुण कौनसा है जिसके कारण उसका उपयोग धातुओं पर पेन्ट करने वाले पदार्थ के रूप में होता है?

• यह काला होता है
• सामान्य ताप पर यह अक्रियाशील है
• यह सतह को भली प्रकार ढक लेता है
• यह एक स्नेहक के रूप में कार्य करता है

Answer
यह एक स्नेहक के रूप में कार्य करता है

54. निम्नलिखित में कौनसा ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत नहीं

• जल
• पवन
• अपशिष्ट पदार्थ
• लकड़ी
Answer
लकड़ी

55. प्लास्टिक की बोतलें तथा बाल्टियाँ बनी होती हैं?

• पोलिथीन की
• नाइलॉन की
• पोलीविनाइल क्लोराइड की
• फिनॉल फॉर्मेल्डिहाइड रेजिन की
Answer
पोलीविनाइल क्लोराइड की

56. निम्नलिखित में से कौनसा पशु विकास में एक कड़ी का काम करता है?

• खरगोश
• दरियाई घोड़ा
• गेंडा
• आर्किओप्टेरिक्स
Answer
आर्किओप्टेरिक्स

57. इकाई क्षेत्रफल पर पड़ने वाले प्रणोद को क्या कहते हैं?

• बल
• कार्य
• ऊर्जा
• दाब
Answer
दाब

58. निम्नलिखित में तत्व कौनसा है?

• मार्बल
• ग्रेफाइट
• धावन सोडा
• पत्थर

Answer
ग्रेफाइट

59. निम्नलिखित में कौनसा मिश्रण नहीं है?

• वायु
• आसुत जल
• सागरीय जल
• मृदा
Answer
आसुत जल

60. इनमें से कौनसा वायु दाब के प्रयोग में आने वाला उपयोग नहीं है?

• गुब्बारों का भरा जाना
• फाउन्टेन पेन में स्याही भरना
• एक तुला पर किसी पिंड का भार ज्ञात करना
• किसी नली द्वारा शीतल पेय को घुट-घुट कर पीना
Answer
एक तुला पर किसी पिंड का भार ज्ञात करना

61. यदि किसी वस्तु को उत्तल लेन्स के फोकस पर रख दिया जाए, तो प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा?

• दूसरी ओर फोकस पर
• दूसरी ओर F और C के बीच में
• दूसरी ओर असीमता पर
• फोकस तथा लेन्स के बीच उसी ओर
Answer
दूसरी ओर असीमता पर

62. निम्नलिखित में कौन एल्युमीनियम का अयस्क है?

• हेमेटाइट
• मेलाकाइट
• बॉक्साइट
• मैग्नेटाइट
Answer
बॉक्साइट

63. बैकिंग ग्लास के बर्तन बने होते हैं

• हार्ड ग्लास के
• पाइरेक्स ग्लास के
• फाइबर ग्लास के
• सोडा ग्लास के
Answer
पाइरेक्स ग्लास के

64. कार्बन अत्यधिक ताप तथा वायु की अनुपस्थिति में –

• पिघल जाता है
• क्रिस्टलीय हो जाता है
• ऊर्ध्वपतित हो जाता है
• काजल बनाता है
Answer
क्रिस्टलीय हो जाता है

65. अरहर (तूर) है –

• मिलेट फसल
• रेशेदार फसल
• जड़दार फसल
• कन्द वाली फसल
Answer
मिलेट फसल

66. टेरिलीन है एक –

• पोलिथीन
• पोलिएस्टर
• लम्बी श्रृंखला का हाइड्रोकार्बन
• पोलीएमाइड
Answer
पोलिएस्टर

इस पोस्ट में आपको Jawahar Navodaya Vidyalaya Question Paper 2020 JNVST Online Quiz In Hindi JNVST Sample Papers PDF जवाहर नवोदय विद्यालय मॉक टेस्ट JNVST Online Test Series नवोदय विद्यालय फ्री ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी नवोदय मॉडल पेपर इन हिंदी जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम मॉडल पेपर इन हिंदी Jawahar Navodaya Vidyalaya Model Question Paper In Hindi Pdf JNVST Class VI Entrance Exam Online Mock Test Series से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button