Samanya Gyan

ITI Turner Model Question Paper in Hindi

ITI Turner Model Question Paper In Hindi

आईटीआई टर्नर मॉडल प्रश्न पत्र – हर साल लाखों विद्यार्थी Turner ट्रेड से आईटीआई करते हैं लेकिन सभी विद्यार्थियों के अच्छे अंक नहीं आते हैं जिसके कारण उनकी आईटीआई का डिप्लोमा अच्छे अंको से पास नहीं होता है तो जो विद्यार्थी टर्नर ट्रेड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहता है उन विद्यार्थियों के लिए इस पोस्ट में आईटीआई टर्नर ट्रेड मॉडल पेपर से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जिन्हें याद करके आप टर्नर ट्रेड पेपर की तैयारी कर सकते हैं. हमारी साईट पर ITI Turner के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

1. स्नेहकों को किस प्रकार वर्गीकृत किया गया है?
• द्रवीय
• अर्द्धठोसीय
• ठोस
• ये सभी
Answer
ये सभी

2. निम्न में से किस टेपर की विशेषता है कि सभी नम्बरों के छोटे सिरे के व्यास समान होते हैं?

• जानों टेपर
• स्टैण्डर्ड पिन टेपर
• ब्राउन एवं शार्प टेपर
• मोर्स टेपर
Answer
ब्राउन एवं शार्प टेपर

3. जिन कार्यखण्डों की बाह्य सतह असमान हो, उन्हें सपोर्ट देने के लिए निम्न प्रयोग करते हैं।

• स्टैडी रैस्ट का
• स्टैडी फॉलोअर का
• मात्र कैट हैड का
• कैट हैड के साथ स्टडी रैस्ट का
Answer
कैट हैड के साथ स्टडी रैस्ट का

4. पाइपनुमा खोखले जॉब को सपोर्ट देने के लिए निम्न में से किस सेन्टर का प्रयोग करते हैं?

• रिवॉल्विंग सेन्टर
• इन्वर्स सेन्टर
• हाफ सेन्टर
• पाइप सेन्टर
Answer
पाइप सेन्टर

5. धनात्मक शून्य त्रुटि में थिम्बल की शून्य रेखा डेटम लाइन के

• आगे होती है
• पीछे रहती है।
• कहीं भी हो सकती है
• इनमें से कोई नहीं
Answer
पीछे रहती है।

6. CNC मशीन में निम्न में से क्या उपलब्ध रहता है?

• लीड स्क्रू
• बॉल लीड स्क्रू
• ‘A’ और ‘B’ दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
बॉल लीड स्क्रू

7. ”कुछ चूड़ियों की आकृति त्रिभुजाकार होती है, जिसमें एक ओर का कोण 90° या 85° एवं दूसरी ओर का कोण 45° का बनाया जाता है।” ये चूड़ियाँ इनमें से किससे सम्बन्धित होती हैं?

• मीट्रिक चूड़ियों से
• बटरैस चूड़ियों से
• एक्मी चूड़ियों से
• नकल चूड़ियों से
Answer
बटरैस चूड़ियों से

8. स्क्वायर शोल्डर बनाने का उद्देश्य निम्न है।

• मिलने वाले पार्स ठीक से शोल्डर पर मिल सकें
• कार्यखण्ड के कोने तथा एजेज धारदार (Sharp) न रहे
• शोल्डर को अधिक सामर्थ्य प्रदान करने के लिए।
• शोल्डर को कमजोर करने के लिए।
Answer
मिलने वाले पार्स ठीक से शोल्डर पर मिल सकें

9. टॉलरेन्स की दो होल बेसिस सिस्टम में

• होल पर टॉलरेन्स दी जाती है।
• शाफ्ट का साइज स्थिर रखा जाता है।
• होल का साइज स्थिर रखा जाता है।
• होल व शाफ्ट दोनों पर टॉलरेन्स दी जाती है।
Answer
होल का साइज स्थिर रखा जाता है।

10. वर्नियर कैलीपर की अल्पतम माप क्या होती है?

• 0.01 मिमी
• 0.02 मिमी
• 0.05 मिमी
• इनमें से कोई नहीं
Answer
0.02 मिमी

11. हाई स्पीड स्टील की हार्डनिंग के पश्चात् पुनः 400°C से अधिक तापमान पर गर्म करने व ठण्डा करने से

• अनीलिंग होती है तथा कठोरता कम होती है।
• कठोरता कम होती है ।
• कठोरता समान रहती है।
• कठोरता बढ़ती है, इसे सेकण्डरी हार्डनिंग कहते हैं।
Answer
कठोरता बढ़ती है, इसे सेकण्डरी हार्डनिंग कहते हैं।

12. पार्टिंग ऑफ करने के लिए टूल को निम्न में से किस स्थिति में सेट करते हैं?

• कटिंग प्वॉइण्ट के ठीक सेन्टर में
• कटिंग प्वॉइण्ट सेन्टर से थोड़ा ऊपर
• कटिंग प्वॉइण्ट सेन्टर से थोड़ा नीचे
• किसी प्रकार भी
Answer
कटिंग प्वॉइण्ट के ठीक सेन्टर में

13. फेस फ्लेट में कार्यखण्डों को केन्द्रों पर घुमाने के लिए ”” की आवश्यकता होती है।

• जबड़ों
• स्विग टूल
• डॉग कैरियर
• वृत्ताकार टूल
Answer
डॉग कैरियर

14. स्व-होल्डिंग टेपर में अधिकतम कोण तक होता है।

• 1°
• 2°
• 3°
• 4°
Answer

15. रीमर के द्वारा कितनी मात्रा में धातु काटी जाती है?

• 0.15 से 0.20 मिमी
• 0.25 से 0.30 मिमी
• 0.02 से 0.15 मिमी
• 0.10 से 0.20 मिमी
Answer
0.02 से 0.15 मिमी

16. पीतल का टाँका लगाना ”””””|•

• सोल्डरिंग कहलाता है।
• ब्रेजिंग कहलाता है।
• वेल्डिंग कहलाता है
• इनमें से कोई नहीं
Answer
ब्रेजिंग कहलाता है।

17. एक स्टील के पार्ट को 730°C के थोड़ा ऊपर गर्म किया जाता है। कुछ देर इसी ताप पर रखकर धीरे-धीरे ठण्डा किया जाता है। इस प्रक्रिया को कहते हैं।

• अनीलिंग
• हार्डनिंग
• नॉर्मलाइजिंग
• टैम्परिंग
Answer
अनीलिंग

18. निम्न में से कौन-से प्रकार की चूड़ी साधारणतः गति को ट्रांसफर करने में प्रयोग की जाती है तथा बनाने में आसान है?

• बटरैस (Buttress)
• एक्मी (Acme)
• स्क्वायर (Square)
• ‘V’ आकार की
Answer
एक्मी (Acme)

19. यन्त्रों की सतहों की फिनिशिंग की सीधा सम्बन्ध निम्न में से किस गुण पर पड़ता है।

• घिसाव
• संक्षारण
• कम्पन्न
• इन सभी पर
Answer
इन सभी पर

20. यदि लीड स्क्रू में 6TPI की चूड़ी हैं तथा डायल के चार भाग किए गए हैं, तो वार्म व्हील में कितने दाँत (Teeth) होंगे?

• 20
• 12
• 24
• 40
Answer
20

21. वर्नियर हाइट गेज निम्न में से किसका मापन करता है?

• ऊँचाई
• चौड़ाई
• क्षैतिज
• ये सभी
Answer
ऊँचाई

22. हाई स्पीड स्टील के लिए हार्डनिंग तापमान क्या है?

• 750°C
• 850°C
• 1050°C
• 1250°C
Answer
1250°C

23. असमान आकार के जॉब को निम्न चक पर पकड़ते हैं।

• श्री-जाँ चक
• फोर-जाँ चक
• किसी चक पर नहीं
• ‘A’ और ‘B’ दोनों
Answer
फोर-जाँ चक

24. फिक्स्ड चक्र को ……….. भी कहते हैं।

• कैन्ड चक्र
• वैन चक्र
• मैन चक्र
• ऑटो चक्र
Answer
कैन्ड चक्र

25. कॉम्बीनेशन सेट का ब्लेड बना होता है?

• स्टेनलेस स्टील का
• ढलवाँ लोहे का
• कॉपर का
• एल्युमीनियम का
Answer
स्टेनलेस स्टील का

26. वर्नियर बेवेल प्रोट्रैक्टर दो अनुरूप स्केलों के अन्तर पर आधारित होता है, जिसमें एक डिस्क स्केल तथा दूसरी ”””””’ स्केल लगी होती है।

• मुख्य
• वर्नियर
• डिस्क
• डायल
Answer
मुख्य

27. की-बोर्ड का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है।

• टूल डेटा में।
• मशीन की गणितीय गणना में
• किसी हिस्से में परिवर्तन के लिये
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

28. खनिज तेल कौन-से होते हैं?

• मिट्टी का तेल
• घुलनशील तेल
• मोबिल ऑयल
• पानी
Answer
मिट्टी का तेल

29. लेथ मशीन पर एक कटिंग टूल के द्वारा ””’ प्रक्रिया की जा सकती है।

• शेपिंग
• ग्राइण्डिग
• टर्निग
• मिलिंग
Answer
शेपिंग

30. किसी सतह की सतह परिष्कृति निम्न में से किस गुण को दर्शाती है?

• सतह पर की गई कटिंग के प्रकार को
• सतह की चमक
• सतह के ऊष्मा उपचार (Heat Treatment)
• सतह के खुरदरापन/चिकनापन को
Answer
सतह के खुरदरापन/चिकनापन को

31. स्टील को गर्म करने पर जब कार्बन घुलकर सॉलिड सोल्यूशन बनाता है, तब उसे कहते हैं।

• पिअरलाइट
• ऑस्टेनाइट
• सीमेन्टाइट
• फैराइट
Answer
ऑस्टेनाइट

32. निम्न में से कौन-सा CNC मशीन का लाभ नहीं है?

• CNC मशीन पर विभिन्न क्रियाएँ की जा सकती हैं।
• निरीक्षण का खर्च कम होता है ।
• माप के अन्तर को ठीक करना कठिन होता है।
• मशीन की कार्य प्रणाली मानवीय प्रचालन कौशल पर निर्भर नहीं करती है।
Answer
माप के अन्तर को ठीक करना कठिन होता है।

33. निम्न में से किस टेपर का कोण कम रखा जाता है?

• क्विक रिलीज टेपर
• स्व-होल्डिग टेपर
• ‘A’ और ‘B’ दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
स्व-होल्डिग टेपर

34. ••••••••••• का प्रयोग, फार्म टर्निंग सोल्डर में जहाँ कट की लम्बाई व्यास से अधिक होती है, वहाँ किया जाता है।

• वृत्ताकार फार्म टूल
• बॉक्स टूल
• स्विंग टूल
• ‘नी’ टूल
Answer
वृत्ताकार फार्म टूल

35. एक अच्छे स्पैल्टर में निम्न में से कौन-सा गुण होना चाहिए?

• बेस मेटल की सतह पर आसानी से फैलने योग्य होना चाहिए
• जोड़ के यान्त्रिक गुण आवश्यकतानुसार होने चाहिए।
• गलनांक आधारक धातु के गलनांक से काफी कम होना चाहिए।गलनांक आधारक धातु के गलनांक से काफी कम होना चाहिए।
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी

36. कौन-से द्रव कटिंग टूल की आयु में वृद्धि करते हैं?

• शीतलक
• स्नेहक
• ‘A’ और ‘B’ दोनों
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
‘a’ और ‘B’ दोनों

37. वह ताप बिन्दु जिस पर तेल वाष्पीकृत होता है, क्या कहलाता है?

• फ्लैश प्वॉइण्ट
• ग्रेविटी फीड
• फ्लैश फीड
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
फ्लैश प्वॉइण्ट

38. यदि खराद पर कार्य करते समय शीतलक फर्श पर बिखर जाए तो

• सुपरवाइजर को बुलाना चाहिए।
• हैल्पर को बुलाना चाहिए।
• अनुदेशक (Instructor) को बताना चाहिए
• अपने आप साफ कर लेना चाहिए।
Answer
अपने आप साफ कर लेना चाहिए।

39. फ्लैंज-एल्बो के फ्लैंज फेस करने के लिए आप निम्न प्रक्रिया अपनाएँगे।

• फ्लैंज एल्बो को सीधे फेस प्लेट पर बाँधकर फेस करेंगे
• चक में बाँधकर फेसिंग कर सकते हैं।
• स्टैडी रैस्ट की सहायता लेकर फेसिंग कर सकते हैं।
• फेस प्लेट पर एंगिल प्लेट बाँधकर उस पर एल्बो को एक फ्लैंज से पकड़कर फेस कर सकते हैं।
Answer
फेस प्लेट पर एंगिल प्लेट बाँधकर उस पर एल्बो को एक फ्लैंज से पकड़कर फेस कर सकते हैं।फेस प्लेट पर एंगिल प्लेट बाँधकर उस पर एल्बो को एक फ्लैंज से पकड़कर फेस कर सकते हैं।

40. टेपर गैंक की इिलों को मशीन स्पिण्डल में सीधे ही पकड़ा जाता है। जब ड्रिल के शैंक का व्यास स्पिण्डल के छिद्र से छोटा हो, तो आप निम्न युक्ति प्रयोग करेंगे।

• सॉकेट (Socket) का प्रयोग करेंगे।
• एक या उससे अधिक स्लीव का प्रयोग करेंगे।
• सॉकेट व स्लीव दोनों का प्रयोग करेंगे
• ड्रिल चक का प्रयोग करेंगे
Answer
एक या उससे अधिक स्लीव का प्रयोग करेंगे।

41. बिना एक्सटेंशन रॉड का प्रयोग किए, डेप्थ माइक्रोमीटर के द्वारा हम अधिक-से-अधिक कितनी गहराई माप सकते हैं?

• 25 मिमी
• 50 मिमी
• 100 मिमी
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
25 मिमी

42. दो अलग-अलग प्रकार की धातुओं को जोड़ने के लिए आप किस विधि का प्रयोग करेंगे?

• ब्रेजिंग
• गैस वेल्डिग
• इलेक्ट्रिक आर्क वेल्डिग
• इनमें से कोई भी
Answer
ब्रेजिंग

43. सतही रूक्षता कितने प्रकार की होती है।

• दो
• तीन
• चार
• पाँच
Answer
दो

44. निम्न में से किस टेपर का कोण अधिक होता है?

• सेल्फ होल्डिग टेपर
• क्विक रिलीजिंग टेपर
• ‘A’ और ‘B’ दोनों
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
क्विक रिलीजिंग टेपर

45. लैपिंग के लिए लैप में एब्रेसिव कण फँसाए जाते हैं, उस प्रक्रिया को कहते हैं।

• रबिंग
• चार्जिंग
• फिक्सिग
• मैण्डिग
Answer
चार्जिंग

46. टेपर शांकवता अंग्रेजी के किस अक्षर से व्यक्त की जाती है?

• K
• M
• T
• Px
Answer
K

47. फीड कार्य हेतु निम्न में से कौन-सा कोड प्रयोग किया जाता है?

• G
• H
• F
• N
Answer
F

48. ड्राइविंग प्लेट निम्न कार्य के लिए प्रयोग की जाती है।

• कार्यखण्डों की फेसिंग करने के लिए।
• बोरिंग, ड्रिलिंग आदि अन्दरूनी प्रक्रियाएँ करने के लिए
• फिक्स्चर तथा कार्यखण्डों को पकड़ने के लिए
• दो केन्द्रकों (Centres) के मध्य लगी शाफ्ट को डॉग द्वारा घुमाने के लिए
Answer
दो केन्द्रकों (Centres) के मध्य लगी शाफ्ट को डॉग द्वारा घुमाने के लिए

49. मीट्रिक चूड़ियों का चूड़ी कोण होता है।

• 30°
• 45°
• 60°
• 90°
Answer
60°

50. निम्न अवयवों का कटिंग स्पीड पर प्रभाव नहीं पड़ता?

• कार्यखण्ड की धातु का
• टूल की धातु का
• वांछित सतह परिष्करण का
• कार्यखण्ड के व्यास का
Answer
कार्यखण्ड के व्यास का

51. स्पैल्टर क्रमशः धातुओं को जोड़ने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाला :::::::::::: है।

• ब्रेजिंग अलॉय
• फिलर धातु
• ‘A’ और ‘B’ दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
ब्रेजिंग अलॉय

52. वर्नियर हाइट गेज किस एलॉय के बने होते हैं?

• पीतल
• ब्रास
• एल्युमीनियम
• ढलवाँ लोहा
Answer
एल्युमीनियम

53. टूल द्वारा कार्यखण्ड के एक चक्कर में चली गई दूरी ••••••••कहलाती है।

• कटिंग स्पीड
• कट की गहराई
• फीड
• टूल स्पीड
Answer
फीड

54. जब बेसिक साइज के एक ओर टालरेन्स दी जाती है, तो उसे कहते हैं।

• बेसिक टॉलरेन्स
• बाइलेटरल टॉलरेन्स
• यूनिलेटरल टॉलरेन्स
• उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
यूनिलेटरल टॉलरेन्स

55. निश्चित लम्बाई में दोनों व्यासों के अन्तर को निम्न में से क्या कहते हैं?

• टेपर कोण
• टेपर कोनीसिटी
• ‘A’ और ‘B’ दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
टेपर कोनीसिटी

56. उत्पादन लागत अधिक होती है।

• टॉलरेन्स अधिक होने से
• टॉलरेन्स कम होने से
• उत्पादन अधिक संख्या में करने से
• उत्पादन कम संख्या में करने से
Answer
टॉलरेन्स कम होने से

57. ट्विस्ट ड्रिल का लिप क्लीयरैन्स कोण निम्न प्रकार का होता है।

• 4° से 89
• 120° से 16°
• 16° से 20°
• 89° से 129°
Answer
89° से 129°

58. स्टैण्डर्ड टेपर पिन में प्रयोग होने वाले टेपर को कहते हैं।

• मीट्रिक टेपरे
• पिन टेपर
• जनों टेपर
• मोर्स टेपर
Answer
पिन टेपर

59. ऊष्मा उपचार करने में एक स्टील का पार्ट फ्रैंक (Crack) हो जाता है। इसका सम्भवतः निम्न कारण है।

• इसे ठीक प्रकार से साफ नहीं किया गया
• इसे अधिक समय तक गर्म किया गया
• इसे हवा में ठण्डा किया गया ।
• इसे बहुत तेजी से ब्राइन में ठण्डा किया गया
Answer
इसे बहुत तेजी से ब्राइन में ठण्डा किया गया

60. इनमें से किस टेपर में होल्डिंग डिवाइस की आवश्यकता होती है?

• स्व-होल्डिग टेपर
• क्विक रिलीज टेपर
• मोर्स टेपर
• जनों टेपर
Answer
क्विक रिलीज टेपर

इस पोस्ट में आपको आईटीआई टर्नर ट्रेड क्वेश्चन पेपर आईटीआई टर्नर थ्योरी मॉडल पेपर Iti Turner Trade Question Paper Pdf Turner Objective Question Paper Pdf Turner Theory Question Paper Pdf Turner Trade Theory Objective Questions Pdf In Hindi Iti Turner Mcq Pdf ITI Turner Model Mock Test Turner Theory Online Test In Hindi Turner Question And Answer Pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button