Online Test

Indian Navy Ssr Previous Year Question Paper In Hindi

Indian Navy Ssr Previous Year Question Paper In Hindi

Indian Navy Ssr के लाखों उम्मीदवार हर साल तैयारी करते है .उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के पेपरों से करनी चाहिए .इससे उम्मीदावर की तैयारी अच्छे से हो जाती है .और इस से उम्मीदवार को पता चल जाता है कि इस एग्जाम में पिछली बार कैसे प्रश्न पूछे गए थे .इसलिए Indian Navy Ssr की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Indian Navy Ssr परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .इन्हें आप अच्छे से याद करे.यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे.

 सामान्य ज्ञान एवं तर्कशक्ति

1. X, U,-,0, L, I,-,C में रिक्त स्थानों को भरें?

· T, M
· S, E
· R, F
· Q,G
उत्तर. R, F

2. थर्माइट प्रक्रम द्वारा किस धातु का निष्कर्षण किया जाता है?

· निकेल
· जस्ता
· लोहा
· सीसा
उत्तर. लोहा

3. WTO का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

· वियाना
· जेनेवा
· दहेग
· वाशिगंटन
उत्तर. जेनेवा

4. आँख : रतौंधी : : दांत. : ?

· पायरिया
· मुंह
· गला
· रक्त
उत्तर. पायरिया

5. जिस प्रकार शहद, मधुमक्खी से संबंधित है, उसी प्रकार दूध किससे संबंधित है?

· गाय
· पानी
· मक्खन
· पनीर
उत्तर. गाय

6. सरहिन्द का युद्ध कब लड़ा गया ?

· 1707 ई.
· 1710 ई.
· 1712 ई.
· 1714 ई.
उत्तर. 1710 ई.

7. ‘नेचर क्योर’ के रचनाकार कौन हैं?

· शरतचन्द्र
· आर. के. नारायण
· मोरारजी देसाई
· वी. एस. नायपॉल
उत्तर. मोरारजी देसाई

8. कौनसा शब्द ‘EXACTLY” शब्द से नहीं बन सकता?

· LATE
· LACE
· CLEAT
· LAKE
उत्तर. LAKE

9. AAMLAIR से बना शब्द किस क्षेत्र को निरूपित करेगा?

· रोग
· खेल
· दौड़
· व्यायाम
उत्तर. रोग

10. विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर कौन-सा है?

· Tianhe – I
· Tianhe – II
· Param
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. Tianhe – II

11. OPEC का पूर्ण रूप क्या है?

· ऑयल प्रोडक्शन यूरोपियन कंट्रीज
· ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द पेट्रोलियम एक्सपोर्टिग कंट्रीज
· ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द पेट्रोलियम एक्सपोसिंग कंट्रीज
· ऑयल प्रोडक्शन एक्सपोर्टिग कंट्रीज
उत्तर. ऑर्गेनाइजेशन ऑफ द पेट्रोलियम एक्सपोर्टिग कंट्रीज

12. ‘कितने पाकिस्तान’ पुस्तक किसने लिखी?

· इकबाल
· भीष्म साहनी
· यशपाल
· कमलेश्वर
उत्तर. कमलेश्वर

13. निम्न में बेमेल शब्द युग्म छांटें

· वन-वृक्ष
· कक्षा-छात्र
· समय-घड़ी
· पुस्तक-पेज
उत्तर. समय-घड़ी

14. रवीन्द्रनाथ टैगोर को नोबेल पुरस्कार कब मिला?

· 1911 ई.
· 1912 ई.
· 1913 ई.
· 1914 ई.
उत्तर. 1913 ई.

15. भारत में किस स्थान पर सबसे कम वर्षा होती है?

· मौसिनराम
· लद्दाख
· जैसलमेर
· कन्याकुमारी
उत्तर. लद्दाख

16. 7, 26, 63, 124, ? में (?) के स्थान पर क्या होगा?

· 225
· 215
· 220
· 217
उत्तर. 215

17. मोहन, प्रबीर से बड़ा है। सुरेश, प्रबीर से छोटा है। मिहिर, सुरेश से बड़ा है परन्तु प्रबीर से छोटा है। इनमें सबसे छोटा कौन है?

· प्रबीर
· मिहिर
· मोहन
· सुरेश
उत्तर. सुरेश

18. भारत में सबसे अधिक समय तक कौन-से प्रधानमंत्री कार्यरत रहे थे?

· लाल बहादुर शास्त्री
· अटल बिहारी वाजपेयी
· इंदिरा गांधी
· जवाहर लाल नेहरु
उत्तर. जवाहर लाल नेहरु

19. यूरो कप-2016 का विजेता कौन है?

· पुर्तकाल
· जर्मनी
· जर्मनी
· ईटली
उत्तर. पुर्तकाल

20. 84, 66, 50, 38, 24, 14, 6 इस श्रृंखला में गलत का चयन करे?

· 50
· 14
· 24
· 38
उत्तर. 38

21. NASA का पूरा नाम क्या है?

· नेशनल एयरोनॉटिकल एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन
· नेशनल एजेंसी ऑफ स्पेस एयरोनॉटिकल
· नेशनल असेंबली ऑफ सेक्युरिटी एजेंसी
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. नेशनल एयरोनॉटिकल एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन

22. मोहित ने नीलम से कहा, ‘तुम्हारे इकलौते भाई का बेटा मेरी पत्नी का भाई है।’ नीलम का मोहित की पत्नी से क्या संबंध है?

· बुआ
· सास
· बहन
· निश्चित नहीं किया जा सकता है।
उत्तर. बुआ

23. वायुमंडल में अक्रिय गैस का प्रतिशत क्या है?

· 0.9%
· 0.3%
· 0.94%
· 0.32%
उत्तर. 0.94%

24. मंदिरों का नगर कहा जाता है?

· बनारस
· इलाहाबाद
· मदुरै
· कांचीपुरम्
उत्तर. बनारस

सामान्य विज्ञान

25. किस अम्ल के मांसपेशी में जमाव होने से थकान महसूस होती है?

· हाइड्रोक्लोरिक एसिड
· नाइट्रिक एसिड
· लैक्टिक एसिड
· फॉर्मिक एसिड
उत्तर. लैक्टिक एसिड

26. प्रकाश कैसा तरंग है?

· अनुप्रस्थ
· अनुदैर्घ्य
· वैद्युत चुम्बकीय
· (A) तथा (C) दोनों
उत्तर. (A) तथा (C) दोनों

27. प्रकाश विद्युत प्रभाव किसके संरक्षण सिद्धान्त पर आधारित है?

· आवेश संरक्षण
· ऊर्जा संरक्षण
· संवेग संरक्षण
· आयतन संरक्षण
उत्तर. ऊर्जा संरक्षण

28. फल को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला रसायन है?

· कैल्शियम कर्बाइड
· सल्फ्यूरिक अम्ल
· यूरिया
· नाइट्रिक अम्ल
उत्तर. कैल्शियम कर्बाइड

29. माध्यम में ध्वनी किस विधी से संचरित होती है?

· समताप
· रूद्धोष्म
· (A) तथा (B) दोनों
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. रूद्धोष्म

30. एक ग्रह के द्रव्यमान एवं व्यास पृथ्वी से दोगुने है। पृथ्वी पर जो सेकेंडरी लोलक है, उसका इस ग्रह पर आवर्तकाल होगा?

· 1.8 Sec
· 2 Sec
· 3.8 Sec
· 2.8 Sec
उत्तर. 2.8 Sec

31. किसी चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण M तथा ध्रुवीय प्रबलता Pm है। इसे इसके अक्ष के अनुदिश दो समान भाग में कोट दिया गया है, तो प्रत्येक भाग का चुम्बकीय आघूर्ण होगा?

· M
· 2 M
· M/2
· 3 M
उत्तर. M/2

32. बंद परिपथ में प्रेरित-धारा की दिशा किस नियम से ज्ञात की जाती है?

· फैराडे नियम
· लेंज नियम
· फ्लेमिंग वाम हस्त नियम
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. लेंज नियम

33. किसी साबुन के बुलबुले को धनावेशित करने पर इसके आकार पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

· बढ़ेगा
· घटेगा
· नियत
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. घटेगा

34. सरल आवर्त गति कर रहे कण का महत्तम विस्थापन पर वेग बतादें?

· महत्तम्
· न्यूनतम
· एक
· शून्य
उत्तर. न्यूनतम

35. निम्न में से किसकी भेदन क्षमता अधिक होती है?

· Α- कण
· Β- कण
· Γ – कण
· उपर्युक्त सभी
उत्तर. Γ – कण

36. सूर्य से हमें ऊष्मा किस विधि द्वारा मिलती है?

· संचालन
· सर्वहन
· विकिरण
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. विकिरण

37. रक्त का PH मान होता है ?

· 6.4
· 8.4
· 7
· 7.4
उत्तर. 7.4

38. वैद्युत बल रेखा का प्रतिपादन किसने किया?

· न्यूटन ने
· कूलंब ने
· गॉस ने
· फैराडे ने
उत्तर. फैराडे ने

39. यूरिया का निर्माण कहां होता है?

· किडनी में
· लीवर में
· छोटी आंत में
· बड़ी आंत में
उत्तर. लीवर में

40. किसकी वेधन क्षमता न्यूनतम होती है?

· Α- कण
· Β- कण
· Γ – कण
· Δ – किरण
उत्तर. Α- कण

English

Directions: Choose The Correct Alternative Out Of The Four

41. The Three Classic Languages The World Are Sanskrit, Hebrew And Greek.

· In
· For
· To
· Of
Answer. Of

42. If The Damaged Bridge Is Opened To Traffic, It . . . . .

· Collapses
· Shall Collapse
· Collapsed
· Will Collapse
Answer.Will Collapse

43. The Train Started Moving Fast. But We Managed . . . . . . Get Into One . . . . . . The Compartments At The Back

· For; Of
· To; Of
· To; For
· Of; For
Answer. To; Of

44. He Was . . . . . . .Punished By His Parents, In Such A Manner That He Hated Them.

· Always, Mild
· Much; Severe
· Often; Severe
· Never; Kind
Answer. Often; Severe

45. Every Year, Crores Of Rupees . . . . . . By Drought Or Fire.

· Are Lost
· Are Being Lost
· Are Losing
· Will Be Lost
Answer. Are Lost

46. The Electrical Parts Of The Railway Coaches . . . . . . . Partly By BHEL, Bhopal

· Can Supply
· Are Supplied
· Is Supplied
· Are Supply
Answer. Are Supplied
Directions: Choose The Alternative Which Best Expresses The Meaning Of The Idiom/Phrase

47. In The Wee Hours Of The Day :

· At Dawn
· After Midnight
· At Noon
· Afternoon
Answer. At Dawn

48. To Throw Dust Into Someone’s Eyes –

· To Abuse
· To Cheat
· To Hurt
· To Terrify
· Answer. To Cheat
Directions: Choose The One Which Can Be Substituted For The Underlined Words/Sentence

49. Nehrus Speeches Were Always Without Preparation

· Oratory
· Extempore
· Eloquent
· Debate
Answer. Extempore

50. Person Who Looks Upon The Bright Side Of Things

· Sadist
· Racist
· Pessimist
· Optimist
Answer. Optimist
Instructions Choose The Word Which Best Expresses (Synonyms) The Meaning Of The Given Capital

51. REMOTE

· Automatic
· Near
· Distant
· Mean
Answer. Distant

52. KIN

· Enemy
· Relative
· Elder
· Friend
Answer. Relative

53. TIMID

· Fast
· Slow
· Medium
· Shy
Answer. Shy

गणित

54. एक थैले में 4 लाल एवं 3 सफेद गेंद है उसमें से 3 गेंद निकालने पर 2 लाल एवं 1 सफेद आने की प्रायिकता निकालें-

· 18
· 35
· 18/35
· 35/18
उत्तर. 18/35

55. 3x – 4y – 12 = 0 द्वारा Y -अक्ष पर काटा गया अंतःखंड निम्नलिखित में कौन है ?

· 3
· -2
· -3
· 1
उत्तर. -3

56. एक पासे फेंकने से Head आने की प्रायिकता क्या है?

· 1
· ½
· ⅓
· ¼
उत्तर. ½

Indian Navy Ssr परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Indian Navy Sailor Model Paper SSR Exam Practice Papers Indian Navy Sailor Previous Old Question Papers Indian Navy SSR Question Paper Download Pdf Navy SSR exam Question papers indian navy ssr sample paper indian navy ssr test paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button