Online Test

Indian Navy Science Questions and Answer

Indian Navy Science Questions and Answer

कोई भी परीक्षा हो उसमे Science के प्रश्न जरुर पूछे जाते है .इसलिए परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को उस परीक्षा के Science के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है . आज हम इस पोस्ट में इंडियन नेवी Science के प्रश्नों के बारे में बताएँगे . जो उम्मीदवार Indian Navy के एग्जाम की तैयारी कर रहे है ,उनके लिए यह प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण है . क्योंकि यह प्रश्न इंडियन नेवी की परीक्षा में हर बार पूछे जाते है .इसलिए नीचे आपको Indian Navy Science Questions दिए गए है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .

1. सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है।

· बुद्ध
· बृहस्पति
· पृथ्वी
· शनि
उत्तर. बृहस्पति

2. जल (H,O) के अणु में परमाणु किस बन्ध द्वारा जुड़े हुए होते हैं?

· सह संयोजी बन्ध
· उप-सहयोजी बन्ध
· विद्युत संयोजक बन्ध
· विषम इलेक्टन बन्ध
उत्तर. उप-सहयोजी बन्ध

3. बिना उपग्रहों वाले ग्रह हैं?

· बुद्ध व शनि
· बुद्ध व शुक्र
· बुद्ध व मंगल
· मंगल व शुक्र
उत्तर. बुद्ध व शुक्र

4. फ्युज तार किस धातु का बना होता है?

· नाइक्रोम का
· टंगस्टन का
· गन मैटल का
· ताम्बे का
उत्तर. नाइक्रोम का

5. प्रक्रिया जिसमें निकाय से न उष्मा ली जाती और न दी जाती है कहलाती है?

· रुदोष्म
· समतापीय
· उष्मा गतिज
· ऐन्ट्रोपी
उत्तर. रुदोष्म

6. 100°C का एक ग्राम पानी उसी ताप पर भाप में बदला जाता है, आवश्यक ऊष्मा की मात्रा होगी लगभग-

· शून्य
· 336 जूल
· 540 जूल
· 2257 जूल
उत्तर. 2257 जूल

7. निम्न में से सबसे भारी परमाणु है?

· Ra
· Pb
· U
· H2
उत्तर. U

8. एक O -कण बना होता है?

· दो प्रोटॉन्स तथा दो न्यूट्रॉन्स से
· चार प्रोटॉन्स से
· दो प्रोटॉन्स तथा इलैक्ट्रॉन्स से
· केवल दो प्रोटॉन्स से
उत्तर. दो प्रोटॉन्स तथा दो न्यूट्रॉन्स से

9. एक उपग्रह पृथ्वी के चतुर्दिक घूम रहा है, उसके अन्दर एक जार में पारी रखा है। जार के पानी में एक कार्क को धकेल दिया जाता है और फिर छोड़ दिया जाता है। कार्क

· पानी के पृष्ठ तक आ जाएगा।
· जार की तली में डूब जाएगा
· धकेली हुई स्थिति में ही बना रहेगा
· जार की दीवाल से चिपक जाएगा
उत्तर. जार की दीवाल से चिपक जाएगा

10. दीर्घ दृष्टि दोष के निवारण हेतु कौन – सा लैन्स उपयोग में लेते हैं?

· अवतल लैन्स
· उत्तल लैन्स
· बेलनाकार लैन्स
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. उत्तल लैन्स

11. सूर्य हमें सूर्योदय के कुछ पहले से एवं सूर्यास्त के कुछ देर बाद तक दिखाई देता है, कारण है?

· विवर्तान (Diffraction)
· परावर्तान
· अपवर्तान
· प्रकीर्णन
उत्तर. अपवर्तान

12. सूर्य हमें सूर्योदय के कुछ पहले से एवं सूर्यास्त के कुछ देर बाद तक दिखाई देता है, कारण है?

· विवर्तान (Diffraction)
· परावर्तान
· अपवर्तान
· प्रकीर्णन
उत्तर. अपवर्तान

13. निम्न में कौन-सी घटना ध्वनि तरंगों में नहीं हो सकती?

· ध्रुवण
· विवर्तन
· परावर्तन
· व्यतिकरण
उत्तर. ध्रुवण

14. रात में तारों के टिमटिमाने का कारण है?

· परावर्तन
· अपवर्तन
· विवर्तन
· उनके द्वारा ऊर्जा उत्सर्जन
उत्तर. अपवर्तन

15. मांसपेशियाँ थकान अनुभव करती है क्योंकि उनमें जमाव हो जाता है?

· HCI
· यूरिक अम्ल
· सिट्रिक अम्ल
· लैक्टिक अम्ल
उत्तर. लैक्टिक अम्ल

16. सबसे भारी कण है?

· एल्फा
· इलैक्ट्रॉन
· प्रोटॉन
· न्यूट्रान
उत्तर. एल्फा

17. न्यूट्रोन एवं प्रोटोन का योग कहलाता है?

· परमाणु क्रमांक
· परमाणु द्रव्यमान
· न्यूट्रोनों की संख्या
· अणु द्रव्यमान
उत्तर. परमाणु द्रव्यमान

18. हाइड्रोजन बम्ब का मूल सिद्धान्त है?

· नाभिकीय विखण्डन
· नाभिकीय संलयन
· दोनों
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. नाभिकीय संलयन

19. 25, 40 तथा 60 वाट के तीन बल्ब में किसका प्रतिरोध सबसे कम होगा?

· 25वॉट के बल्ब का
· 40 वॉट के बल्ब का
· 60वॉट के बल्ब का
· सभी के समान
उत्तर. 60वॉट के बल्ब का

20. रामू की वर्तमान आयु उसके पिता की आयु की आधी है तो 10 वर्ष पहले रामू की आयु, पिता की आयु से तिहाई थी तो रामू की वर्तमान आयु क्या है?

· 20
· 10
· 15
· 25
उत्तर. 20

21. वाट किस का मात्रक है?

· शक्ति का
· ऊर्जा का
· कार्य का
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. शक्ति का

22. पीतल (ब्रास) किन-किन धातुओं के मिश्रण से बना है?

· तांबा व टिन
· ताम्बा व जस्ता
· तांबा व चांदी
· एस्बेस्टास
उत्तर. ताम्बा व जस्ता

23. रक्त का दबाव मापने में काम आता है?

· इलैक्ट्रोकार्डियोग्राम
· स्टेथोस्कोप
· स्फिग्मो मैनोमीटर
· नाड़ी दर
उत्तर. स्फिग्मो मैनोमीटर

24. एक वस्तु का द्रव्यमान 5 किग्रा है तथा वेग 0.5 मी./सेकिण्ड है, तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी?

· 0.625 जूल
· 1.25 जूल
· 125 जूल
· 62.5 जूल
उत्तर. 0.625 जूल

25. निम्नलिखित में से प्रोटीन का सर्वप्रमुख स्त्रोत है?

· काला चना
· बंगाल चना
· मटर (Pea)
· सोयाबीन
उत्तर. सोयाबीन

26. एटम बम्ब का सिद्धांत क्या है।

· नाभिकीय संलयन
· नाभिकीय विखण्डन
· दोनों
· कोई नहीं
उत्तर. नाभिकीय विखण्डन

27. एक पिता अपने पुत्र की आयु से 5 गुणा बड़ा है, 4 वर्ष बाद उनकी आयु का योग 44 वर्ष हो जायेगा पुत्र की वर्तमान आयु है?

· 5 वर्ष
· 6 वर्ष
· 7 वर्ष
· 10 वर्ष
उत्तर. 6 वर्ष

28. किसी वस्तु का भार पर्याप्त रूप से बढ़ जाएगा यदि इसे ले जाया जाए?

· ध्रुवों से विषुवत रेखा की ओर
· विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर
· पहाड़ की चोटी तक
· पृथ्वी के केन्द्र तक
उत्तर. विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर

29. प्रकाश का प्रकीर्णन किस सिद्धांत पर निर्भर करता है।

· अपवर्तन
· परावर्तन
· विक्षेपण
· विवर्तन
उत्तर. विक्षेपण

30. किसी वस्तु का पलायन वेग चन्द्रमा पर होता है?

· 2.4 किमी./से.
· 5 किमी./से.
· 10 किमी./से.
· 11.2 किमी./से.
उत्तर. 2.4 किमी./से.

31. रात में तारों के टिमटिमाने का कारण है?

· परावर्तन
· अपवर्तन
· विवर्तन
· उनके द्वारा ऊर्जा उत्सर्जन
उत्तर. अपवर्तन

32. विद्युत धारा का मात्रक है?

· एम्पीयर
· वोल्ट
· हेनरी
· टेसला
उत्तर. एम्पीयर

33. नाइट्रोजन परमाणु में 7 प्रोटॉन तथा 7 इलैक्ट्रॉन है, तो नाइट्राइट आयन में होते हैं?

· 4 प्रोटॉन तथा 7 इलैक्ट्रॉन
· 7 प्रोटॉन तथा 10 इलैक्ट्रॉन
· 4 प्रोटॉन तथा 10 इलैक्ट्रॉन
· 10 प्रोटॉन तथा 7 इलैक्ट्रॉन
उत्तर. 7 प्रोटॉन तथा 10 इलैक्ट्रॉन

34. राकेट ……. संरक्षण के सिद्धान्त पर कार्य करता है।

· द्रव्यमान
· कोणीय संवेग
· ऊर्जा
· रेखीय संवेग
उत्तर. रेखीय संवेग

35. 100 वॉट का बल्ब 220 वोल्ट की बैटरी से 6 घण्टे में कितनी ऊर्जा व्यय करेगा?

· 6kwh
· 6kwh
· 3 Kwh
· 2kwh
उत्तर. 6kwh

36. न्यूटन की गति का प्रथम नियम कहलाता है?

· संवेग संरक्षण का नियम
· जड़त्व का नियम
· गति शीलता का नियम
· बल का नियम
उत्तर. जड़त्व का नियम

37. सबसे कठोर पदार्थ कौन-स्म है?

· ग्रेफाइट
· लोहा
· सोना
· हीरा
उत्तर. हीरा

38. अश्रु गैस के रूप में प्रयुक्त गैस है।

· NO2
· CCI3 N2O
· N2O
· N2O
उत्तर. CCI3 N2O

39. रेफ्रीजरेटर किस प्रकार का इन्जिन है?

· विपरीत दिशा में कार्यरत ऊष्मा इंजन
· ऊष्मा इंजन
· वायु कूलर
· उपरोक्त सभी
उत्तर. विपरीत दिशा में कार्यरत ऊष्मा इंजन

40. प्रेशर कुकर खाना पकाने का समय घटाता है, क्योंकि

· जल का क्वथनांक भीतर बढ़ जाता है।
· ताप का अधिक समानता से वितरण होता है।
· उच्च दाब भोजन को नर्म कर देता है।
· जल का घनत्व बढ़ जाता है।
उत्तर. जल का क्वथनांक भीतर बढ़ जाता है।

41. निकट दृष्टि दोष के निवारण हेतु उपयोग किया जाता है?

· अवतलोतव लैंस
· उत्ताल लैंस
· गोलीय बेलनाकार
· अवतल लैंस
उत्तर. अवतल लैंस

42. आवेश है?

· इलैक्ट्रोनों का प्रवाह
· प्रोटोनों का प्रवाह
· न्यूट्रोनों का प्रवाह
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. इलैक्ट्रोनों का प्रवाह

43. मीनार के पाद से 30 मीटर दूर मीनार के ऊपरी सिरे का उन्यन कोण 60° है तो मीनार की ऊचाई है।

· 30 मी०
· 10√3 मी०
· 30√3 मी०
· 120 मी०
उत्तर. 30√3 मी०

44. पानी में छड़ मुड़ी हुई दिखाई देती है?

· अपवर्तन के कारण
· परावर्तन के कारण
· विक्षेपण के कारण
· पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
उत्तर. अपवर्तन के कारण

45. माइक्रोफोन बदलता है?

· ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
· विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
· विद्युत ऊर्जा को कम्पन ऊर्जा में
· कम्पन ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा मे
उत्तर. ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

46. किसी दूरदर्शी की आवर्धन क्षमता बढ़ा सकते हैं?

· नेत्रिका की फोकस दूरी घटाकर
· अभिदृश्यक का व्यास बढ़ाकर
· अभिदृश्यक की फोकस दूरी घटाकर
· नेत्रिका का व्यास बढ़ाकर
उत्तर. नेत्रिका की फोकस दूरी घटाकर

47. किसी तत्व का परमाणु क्रमांक बराबर है?

· इलेक्ट्रोनों की संख्या के
· प्रौटोन की संख्या के
· न्यूट्रोनों की संख्या के
· इलैक्ट्रोनों और प्रोटोनों के
उत्तर. इलैक्ट्रोनों और प्रोटोनों के

48. पारा किससे निकाला जाता है?

· हिंगुल से
· बाक्साइट से
· हेमेटाइट
· डोलोमाइट
उत्तर. हिंगुल से

49. फ्यूज के लिए महत्वहीन है?

· इसका विशिष्ट प्रतिरोध
· इसकी त्रिज्या
· इसकी लम्बाई
· इसमें प्रवाहित धारा
उत्तर. इसकी लम्बाई

50. विद्युत शक्ति का मात्रक है?

· वाट
· एम्पीयर
· कूलान
· वोल्ट
उत्तर. वाट

51. रक्त का दबाव मापने में काम आता है?

· इलैक्ट्रोकार्डियोग्राम
· स्टेथोस्कोप
· स्फिग्मो मैनोमीटर
· नाड़ी दर
उत्तर. स्फिग्मो मैनोमीटर

52. 100 वॉट का बल्ब 220 वोल्ट की बैटरी से 6 घण्टे में कितनी ऊर्जा व्यय करेगा?

· 6kwh
· 6kwh
· 3 Kwh
· 2kwh
उत्तर. 6kwh

53. अनु चुम्बकीय पदार्थ होते हैं?

· ठोस
· द्रव
· गैस
· ये सभी
उत्तर. ये सभी

54. 4 और 8 का तृतीयानुपात है?

· 6
· 16
· 24
· 8
उत्तर. 16

55. रक्त का दबाव मापने में काम आता है?

· इलैक्ट्रोकार्डियोग्राम
· स्टेथोस्कोप
· स्फिग्मो मैनोमीटर
· नाड़ी दर
उत्तर. स्फिग्मो मैनोमीटर

56. फ्यूज तार के लिए कौन-सा कथन सत्य है।

· प्रतिरोध कम तथा गलनांक अधिक
· प्रतिरोध अधिक तथा गलनांक कम
· प्रतिरोध कम तथा गलनांक कम
· प्रतिरोध अधिक तथा गलनांक अधिक
उत्तर. प्रतिरोध कम तथा गलनांक कम

57. एक व्यक्ति एक घंटे में 4 कि.मी. उत्तर की ओर चलता है और अगले घण्टे में 3 कि.मी. पूर्व की ओर, उसका औसत वेग है?

· 3.5 कि.मी./घंटा
· 2.5 कि.मी./घंटा
· 5 कि.मी./घंटा
· 7 कि.मी./घंटा
उत्तर. 2.5 कि.मी./घंटा

58. रेडियो एक्टिविटी की खोज किसने की?

· माइकल फैराडे
· हेनरी बेकुरल
· विलियम पार्किन
· वोल्टा
उत्तर. हेनरी बेकुरल

59. पृथ्वी पर निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?

· नाइट्रोजन
· हाइड्रोजन
· ऑक्सीजन
· सिलिकॉन
उत्तर. ऑक्सीजन

60. कैथोड किरणों पर आवेश होता है?

· घनात्मक
· ऋणात्मक
· दोनों आवेश
· न्यूटरल
उत्तर. ऋणात्मक

इस पोस्ट में Indian Navy SSC Officers General Science Question Paper indian navy interview questions for computer science Indian Navy MR Exam Science Questions navy science question in hindi इंडियन नेवी विज्ञान प्रश्न इंडियन नेवी विज्ञान मॉडल पेपर इंडियन नेवी विज्ञान पेपर indian navy science exam paper pdf Indian Navy Science Exam Model Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button