Online Test

Indian Navy Science Free Online Mock Test

Indian Navy Science Free Online Mock Test

Indian Navy की परीक्षा के लिए Science से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं इसीलिए Indian Navy परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को Science से संबंधित जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. Indian Navy की तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन फ्री टेस्ट दिए जाएंगे और इस परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण नोट्स प्रश्न उत्तर के रूप में दिए जाएंगे आज के इस पोस्ट में भी आपको Indian Navy से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर नीचे दिए गए हैं जो कि पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं लेकिन यहां पर हमने सभी प्रशन एक लाइन में दिए हैं ताकि है आपको आसानी से याद हो सके.

कैची कौन-से प्रकार का लीवर है।
• तृतीय
• द्वितीय
• प्रथम
• इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रथम
न्सुलिन हार्मोन किस अंग से स्त्रावित होता है।
• यकृत
• गुर्दा
• फेफड़े
• अग्नाशय
Answer
अग्नाशय
किसी तत्व का परमाणु क्रमांक बराबर है
• प्रोटोन की संख्या के
• इलैक्ट्रॉनों की संख्या के
• न्यूट्रॉनों की संख्या के
• इलैक्ट्रॉनों और प्रोटॉन के
Answer
इलैक्ट्रॉनों और प्रोटॉन के
मुक्त आकाश की परावैद्युतता (∈०) का मात्रक है-
• C-1 N-1 M-2
• C2 N-1 M-2
• C2NM-2
• CN-1m-1
Answer
C2 N-1 m-2
यदि किसी उत्तल लेंस के ऊपर का आधा भाग काले रंग से रंग दिया जाए तो उसके द्वारा बनने प्रतिबिम्ब का/की-
• तीव्रता कम होगी
• आकार बढ़ेगा
• आकार घटेगा
• तीव्रता बढ़ेगी
Answer
तीव्रता कम होगी
खट्टे फलों में कौन-सा विटामिन होता है?
• A
• B
• C
• D
Answer
C
लोहे की कमी से रोग होता है।
• क्वासियारकोर
• एनिमियां
• पायरिया
• टीबी
Answer
एनिमियां
100 वॉट का बल्ब 220 वोल्ट की बैटरी से 6 घण्टे में कितनी ऊर्जा व्यय करेगा।
• .6 Kwh
• 6 Kwh
• 2 Kwh
• .3 Kwh
Answer
.6 kwh
पार्थिक दूरबीन द्वारा बना हुआ प्रतिबिम्ब है-
• अवास्तविक और उल्टा
• वास्तविक और उल्टा
• अवास्तविक और सीधा
• वास्तविक और सीधा
Answer
अवास्तविक और सीधा
चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक है –
• हेनरी/न्यूटन
• टेस्ला
• एम्पियर मी०
• जूल-से०
Answer
टेस्ला
लोहा का अयस्क है।
• क्यूपराइट
• हेमेटाइट
• बॉक्साइट
• डोलेमाइट
Answer
हेमेटाइट
किस रंग के लिए तरंगा द्वर्घ्यअधिकतम होती है।
• पीला
• लाल
• बैगनी
• हरा
Answer
लाल
प्रकाश का प्रकीर्णन किस सिध्दांत पर निर्भर करता है
• परावर्तन
• अपवर्तन
• विवर्तन
• विक्षेपण
Answer
विक्षेपण
पार्थिक दूरबीन द्वारा बना हुआ प्रतिबिम्ब है-
• वास्तविक और सीधा
• वास्तविक और उल्टा
• अवास्तविक और सीधा
• अवास्तविक और उल्टा
Answer
अवास्तविक और सीधा
10 सेमी० त्रिज्या वाले अनावेशित गोले को 1200 वोल्ट तक विभवान्तर पर आवेशित कर 20 सेमी० की त्रिज्या वाले अनावेशित गोले से जोड़ दिया जाता है, तो आवेश का क्षय होगा-
• 2.69 × 10-5 जूल
• 5.33 × 10-6 जूल
• 1.66 × 10-15जूल
• इनमें से कोई नहीं
Answer
5.33 × 10-6 जूल
वायु में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत होती है।
• .01
• .03
• 21
• 78
Answer
78
ताँबे का अयस्क है।
• बॉक्साइट
• लिग्नाइट
• क्यूपराइट
• हेमेटाइट
Answer
क्यूपराइट
बोर मॉडल के अनुसार इलेक्ट्रॉन केवल उन्हीं कक्षाओं में घूमता है जहाँ H/Π का पूर्णांक गुणज किसके बराबर होता है
• सम्पूर्ण ऊर्जा
• संवेग
• वेग
• त्वरण
Answer
संवेग
शैथिल्य (Hysteresis) प्रदर्शित करते हैं-
• अनुचुम्बकीय पदार्थ
• प्रतिचुम्बकीय पदार्थ
• लौह चुम्बकीय पदार्थ
• उपरोक्त सभी
Answer
लौह चुम्बकीय पदार्थ
एक फोटोन का तरंगदैर्घ्य 4000 Ẳ हैं। इसकी ऊर्जा इलैक्ट्रॉन वोल्ट (EV) में क्या होगी यदि H = 6.6 × 10-34 Js तथा प्रकाश का वेग C = 3 × 108 M/S है?
• 1.69 EV
• 6.69 EV
• 3.093 EV
• 9.96 EV
Answer
3.093 eV
ट्रेकोमा रोग सम्बन्धित है –
• कान से
• आँखों से
• नाक से
• गले से
Answer
आँखों से
घरों में कितने वोल्ट की विद्युत आपूर्ति दी जाती है।
• 220 वोल्ट
• 440 वोल्ट
• 200 वोल्ट
• 180 वोल्ट
Answer
220 वोल्ट
एटम बम्ब का सिध्दांत क्या है
• कोई नहीं
• नाभिकीय संलयन
• नाभिकीय विखण्डन
• दोनों
Answer
नाभिकीय विखण्डन
सोने के परमाणु के नाभिक पर विभव की गणना करें यदि सोने की परमाणु संख्या 79, एवं नाभिक की त्रिज्या 6.6 × 10-15 मी० है। दिया गया है कि प्रोटॉन का आवेश 1.6 × 10-19 C है।
• 3.4 × 107 वोल्ट
• 4.17 × 10-5 वोल्ट
• 1.7 × 107 वोल्ट
• इनमें से कोई नहीं
Answer
4.17 × 10-5 वोल्ट
200 Am2 चुम्बकीय आघूर्ण वाले एक चुम्बक को 0.36 × 10-6 T के समरूप चुम्बकीय क्षेत्र से 60° विस्थापित करने में किया गया कार्य है –
• 0.36 × 10-4 J
• 1.39 × 10-5 J
• 1.69 × 10-6 J
• 2.25 × 10–5J
Answer
0.36 × 10-4 J

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button